नाथूसरी चौपटा में दंपति ने किया सुसाइड
Sirsa News : सिरसा में दंपति ने अज्ञात परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। दंपति की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Sirsa News in Hindi : Nathusari Chopta husband wife death
सिरसा पुलिस के पास एक फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि उसने अपनी पत्नी को जहर देकर मार दिया है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पर एक कमरे में पति-पत्नी बेहोशी की हालत में पड़े हुए थे। पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जबकि उपचार के कुछ देर बाद व्यक्ति की भी मौत हो गई।
पुलिस को फोन कर कहा पत्नी को मार दिया, खुद ने निगला जहर

सिरसा जिले के गांव नाथूसरी चौपटा निवासी रामचंद्र ने डायल 112 पुलिस टीम को फोन कर सूचना दी कि उसने जहर देकर अपनी पत्नी महेंद्रो की हत्या कर दी है। पुलिस को सूचना देने के बाद रामचंद्र ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया। जब डायल 112 पुलिस टीम उनके घर पहुंची तो घर में आवाज देने पर भी कोई नहीं बोला। उसके बाद पुलिसर में जब घर के अंदर एक कमरे में गए तो वहां पर पति-पत्नी दोनों बेहोशी की हालत में पड़े हुए थे।
पुलिस ने तुरंत ही दोनों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच करने पर महिला महिंद्रा को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके पति रामचंद्र की सांसे चल रही थी। डॉक्टर ने उसका उपचार शुरू किया तो कुछ ही देर बाद रामचंद्र की सांसे भी थम गई। पुलिस ने दोनों के समूह को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया है।
पुलिस ने रामचंद्र के घर की बारीकी से जांच की लेकिन वहां पर कोई भी जहरीला पदार्थ या कीटनाशक बरामद नहीं हुई। उधर ग्रामीणों का कहना है कि रामचंद्र की पत्नी महिंद्रा काफी समय से बीमार चल रही थी और सोमवार मंगलवार की रात को दोनों पति-पत्नी की मौत हो गई। रामचंद्र अपनी पत्नी के साथ इस घर में अकेला रहता था जबकि उसका बेटा गांव में ही दूसरे घर में रहता है।
ग्रामीणों ने बताया कि रामचंद्र के चार संताने हैं जिनमें से तीन बेटी और एक बेटा है। सभी बच्चे शादीशुदा हैं। जब डायल 112 पुलिस टीम रामचंद्र के घर पर पहुंची तो उन्होंने देखा कि घर का में दरवाजा बंद है तो उन्होंने रामचंद्र के बेटे धोलू को बुलाया और घर के अंदर प्रवेश किया। जहां पर कमरे में पति-पत्नी पड़े हुए थे। आशंका जताई जा रही है कि पत्नी को जहर देने के बाद रामचंद्र ने भी खुद जहर निकालकर आत्महत्या की है।
Discover more from Abtak Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

