Site icon Haryana News Abtak – Latest Update – Crime Report

Social Media पर पुलिस के खिलाफ पोस्ट वायरल : पुलिस के नफरत फैलाने वाला गिरफ्तार

FB IMG 1762445564991 3

Social Media post viral against Haryana police

Social Media पर पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ अभद्र भाषा बोलने, जान से मारने की धमकी देने सहित पुलिस के प्रति घृणा धरना फैलाने के मामले में फतेहाबाद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल कर नफरत और पुलिस कार्रवाई पर टिप्पणी की।

 

पुलिस की छवि खराब करने और धमकी देने पर सख्त कार्रवाई: सोशल मीडिया पर गाली-गलौज करने वाला आरोपी गिरफ्तार

थाना शहर फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र ने बताया कि शिकायतकर्ता सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार 86/फते., पुलिस चौकी बस स्टैंड फतेहाबाद ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी द्वारा Social Media (इंस्टाग्राम) पर अपमानजनक वीडियो डालकर पुलिस प्रशासन के प्रति शत्रुता व घृणा फैलाई जा रही है तथा मुझे वा सहायक उप निरीक्षक रामअवतार 136/फतेहाबाद को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। ( Fatehchand News Today )

ऐसा करके आरोपी ने सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की है। आरोपी की इस हरकत पर मामला नंबर 251/2025 थाना शहर फतेहाबाद में उसके विरुद्ध दर्ज की गई। यह पूरी घटना पुलिस कार्यवाही की रंजिश स्वरूप Social Media post viral की थी, जिसमें निशाने पर शिकायतकर्ता जांघ अधिकारी था। शिकायत के आधार पर थाना शहर फतेहाबाद में मामला संख्या 338/2025 दर्ज किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान सीताराम पुत्र बद्री प्रसाद निवासी ढाणी माजरा, फतेहाबाद के रूप में हुई है।

 

Exit mobile version