सोनीपत

सोनीपत के ताजा समाचार हिंदी में पढ़ें Sonipat News today in Hindi, Sonipat Abtak में स्थानीय राजनीति, अपराध, विकास कार्य, शिक्षा से जुड़ी हर अपडेट सबसे पहले।

Accident near Kamaspur village of Sonipat

Sonipat News : दिल्ली से मुरथल हाइवे पर युवकों की कार को सोनीपत जिले के गांव कुमासपुर के पुल के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

मृतक की पहचान दिल्ली के खेड़ा कलां निवासी कुनाल (26) के रूप में हुई है, जो अपने दोस्त शुभम पारचा और एक अन्य के साथ कार में सवार होकर दिल्ली से सोनीपत के मुरथल जा रहे थे। जब उनकी गाड़ी कामसपुर गांव के पुल पास पहुंचे तो किसी अज्ञात बहन ने उनके कर को टक्कर मार दी। ( Delhi Murthal road accident news )

बहालगढ़ थाना पुलिस को दिए बयान में मृतक के पिता कप्तान ने बताया कि 20 जून की तड़के करीब 3 बजे उनकी कार एक अज्ञात वाहन के अचानक ब्रेक लगाने से उसकी चपेट में आ गई। हादसे में कुनाल और शुभम को गंभीर चोटें आईं। दोनों को जिला नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां कुनाल को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि शुभम की गंभीर हालत में खानपुर कलां मैडिकल कॉलेज रैफर किया गया। ( Kamaspur road accident News )

 

एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। ( Abtak Haryana News )

 

Teenage girl commits suicide in Sonipat Rathdhana village

Sonipat News : सोनीपत जिले के गांव राठधाना में किशोरी ने अपने मामा के घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान प्रियंका (17) के रूप में हुई है, जो पिछले कई वर्षों से राठधाना में अपने नाना नानी के घर में रह रही थी।

घटना के संबंध में किशोरी की मां सुमन ने पुलिस में शिकायत में बताया कि उसकी चचेरी बहन मंजीत (मौसी) और उसके भाई पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा गया है। ( Rathdhana village News )

 

मृतका की मां पति से रहती है अलग 

दिल्ली के कटेवड़ा गांव निवासी सुमन ने बताया कि वह अपने पति जयभगवान से पिछले 6 वर्षों से अलग रह रही है। उनकी 3 संतानें हैं। बड़ी बेटी अंजली (19), मृतका प्रियंका (17) और बेटा वंश (13)। सुमन ने बताया कि प्रियंका बचपन से ही अपनी नानी राजन के पास राठधाना में रह रही थी। डेढ़ वर्ष पहले नानी की मृत्यु के बाद भी प्रियंका वहीं मामा चेतराम के घर पर रहने लगी। ( Haryana girl suicide News in Hindi )

नाना-नानी की मौत के बाद मामा के पास रहती थी मृतका 

मां सुमन का आरोप है कि कुछ समय पहले जब मामा चेतराम किसी मामले में जेल चला गया, तो प्रियंका अपनी मौसी मंजीत (मां की चचेरी बहन) के साथ रहने लगी। इसी दौरान मंजीत और उसका भाई उसे बार-बार मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। ( Sonipat girl suicide News )

 

मामा व मौसी की प्रताड़ना से तंग किशोरी ने लगाया फंदा 

इसी से आहत होकर प्रियंका ने 17 जून को चेतराम के मकान में पंखे से लटककर जान दे दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम डायल 112 के माध्यम से मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (एफ. एस. एल.) की टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और सबूत जुटाए। ( Latest Sonipat News in Hindi )

पुलिस ने मृतका की मां सुमन के बयान पर भारतीय दंड संहिता की धारा 107 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। ( Abtak Haryana News )

 

Sonipat News : नागरिक अस्पताल सोनीपत की आपातकालीन वार्ड में एक बच्चे के गले में पांच रुपये का सिक्का फंस जाने पर इलाज के लिए लाया गया। चिकित्सकों ने उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया, लेकिन पौन घंटे तक एंपुलेंस नहीं मिली तो स्वजन ने कर्मचारी से पूछा। इस पर कर्मचारी ने कहा कि अभी डेढ़ घंटा और लगेगा। इस पर आक्रोशित स्वजन में अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।

Coin stuck in child throat in Sonipat, family members created ruckus when ambulance was not available

परिजनों ने अस्पताल के अधिकारियों व चिकित्सकों पर कार्रवाई की मांग करते हुए नाराजगी जताई। बच्चे का पिता उसे माइक पर ही दूसरे अस्पताल लेकर चल दिए थे। इससे पहले भी टोपी के मरीज एक युवक को दो घंटे तक एंपुलेंस नाहीं मिलने का मामला सामने आया था। एंबुलेंस में आक्सीजन सिलिंडर नहीं था। ( Latest Sonipat News in Hindi)

रविवार दोपहर साढ़े तीन बजे दहिया कालीनों के गुलशन अपने बेटे ईशान को अस्पताल लेकर पहुंचे। बको ने पांच रुपये का सिरकका निगल लिया था। उसे गंभीर अवस्था में नागरिक अस्पताल को इमरजेंसी में लाया गया, जपं डाक्टरों ने प्राथमिक जांच के पाद उसे पीजीआद रोहतक रेफर कर दिया, लेकिन 45 मिनट तक अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। ( Delhi NCR Haryana News Today)

 

उन्होंने डाक्टरों पर इलाज न करने और समय राहते एंबुलेंस उपलब्ध न कराने का आरोप लगाया। इस दौरान लोगों की भीड़ भी इक‌ट्ठा हो गई और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। हंगामे का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया, जिससे स्वास्थ्य विभाग को कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए। बच्चे के याचा अनुराग ने कहा कि यदि समय पर एंबुलेंस मिल जाती तो यच्चे को तुरंत उच्च चिकित्सा सुविधा मिल सकती थी। माचे के स्वजन उसे बाइक पर लेकर यस अड्‌डे पर पहुंचे और वहां से ईको किराये पर रोहतक पीजीआई पहुंचे। वहां पर बच्चे को दखिल करने के बाद डाक्टर उसके आपरेशन की बात कह रहे थे। ( Sonipat latest News in Hindi )

टीबी मरीज को भी नहीं मिली थी एंबुलेंस जिला नागरिक अस्पताल में मुरधार गांव के एक टीबी मरोज को एक सप्ताह पहले एंबुलेंस नहीं मिली थी। जिस एंबुलेंस में उसे रेफर किया गया, उसमें आक्सीजन सिलिंडर नहीं था। जब मरोज के स्वजन ने अधिकारियों से शिकायत की, तो आपातकालीन वार्ड से आक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध कराकर उसे गंभीर हालत में खानपुर मेडिकल कालेज रेफर किया गया। ( Sonipat Hindi News Today )

जिले में कुल 30 एंबुलेंस इनमें से छह खराब

स्वास्थ्य विभाग के पास 30 एंबुलेस और तीन मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) है जिनमें से छह एंबुलेस खराब है। इन्हें वर्कशाप में खड़ा किया गया है। एंबुलेंसी की कमी के कारण गंभीर मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में मुश्किलें आ रही थीं और लोगों को निजी वाहन या प्राइवेट एबुलेंस की महगी सेकाए लेनी पड़ रही थी। हालांकि अब खराब एंबुलेसों को सीएमओ 25 हनार रुपये तक खर्च में ठीक करा सकती है।

बच्ची की मौत के मामले में दर्ज हुआ था केस

गांव रायपुर में पानी में डूबने से एक बच्ची की मौत के बाद उसके पिता ने नागरिक अस्पताल के डाक्टरी पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए सेक्टर-27 थाने में केस दर्ज करवाया था। रोहतक पीजीआई में वेंटिलेटर न मिलने के बाद बच्ची ने दम तोड़ दिया था। इस मामले में सेक्टर-25 थाना प्रभारी ने सिविल सर्जन से रिपोर्ट मांगी थी।

इस तरह का मामला संज्ञान में लिखित शिकायत नहीं मिली है। यदि कोई मामला सामने आता है, तो उसकी गहनता से जांच कराई जाएगी। अस्पताल में मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाता है। ( Abtak Haryana News Today )

  • डा. संदीप लठयाल, विकि

Kurukshetra Shahabad Liquor contractor Shantanu shot dead

 

कुरुक्षेत्र जिले के शाहबाद कस्बे में शुक्रवार रात को शराब ठेकेदार की गोली मारकर हत्या करने की घटना सामने आई है। भारी मार्केट में हुई गोलाबारी के कारण वहां पर मौजूद लोग दहशत में आ गए। हत्या की सूचना मिलती है पुलिस अधीक्षक सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच में जुट गई। बताया जा रहा है कि मृतक ठेकेदार चंडीगढ़ जा रहे था। लोगों के भाई के चलते बदमाश अपनी बाइक मौके परी छोड़कर फरार हो गए।

 

मिली जानकारी के मुताबिक सोनीपत जिले के रहने वाला शांतनु पिछले काफी समय से कुरुक्षेत्र जिले के शाहबाद एरिया में शराब ठेकेदारी का कार्य संभाल रहा था। शुक्रवार की रात को शांतनु कार में सवार होकर चंडीगढ़ जा रहा था। उसने शाहबाद में पहुंचने पर सिगरेट पीने के लिए मीना मार्केट में अपनी कार रोकी थी। जब शांतनु सिगरेट लेकर उसके कष लग रहा था तभी वहां पर दो बाइक सवार बदमाश आए और उन्होंने ठेकेदार पर 7-9 राउंड फायर किए। बदमाशों की गोली लगने के कारण शांतनु गंभीर रूप से घायल हो गया और खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा।

 

मार्केट में अचानक हुई गोलाबारी का कारण अफरा तफरी मच गई। हालांकि लोगों ने बदमाशों को पकड़ने का काफी प्रयास किया और पकड़ भी लिया था। लेकिन बदमाश किसी तरह लोगों के चुंगल से छूटकर बचने के लिए लेकिन अपनी बाइक घटनास्थल पर ही छोड़कर भाग गए। बताया जा रहा है कि बदमाश पिस्टल के बल पर सड़क से जा रहे एक बाइक सवार की बाइक छीनकर घटना स्थल से भागने में कामयाब हो गए।


गोलियां लगने से गंभीर रूप से घायल शराब ठेकेदार शांतनु को मोहड़ी के आदेश अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ठेकेदार की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल, डीसीपी राजकुमार सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच में जुट गया।

 

बताया जा रहा है कि शांतनु ने शाहाबाद क्षेत्र के 18 शराब ठेके लिए हुए थे जिनमें से शाहाबाद कस्बे के दो मैंन शराब ठेके भी शामिल थे। शांतनु के द्वारा लिए गए शराब टेक की कुल बोली 18 करोड रुपए लगी थी और वह हाईवे 44 वाले अपने शराब को शहरी क्षेत्र में शिफ्ट कर रहा था। क्योंकि हाईवे पर शराब ठेके चलाने की अनुमति केवल 12 जून तक ही थी। सोनीपत जिले का रहने वाला शांतनु शाहबाद में एक किराए के मकान में रहता था जबकि वीडियो करेले के पास उसने अपना कार्यालय बनाया हुआ था।

Bike rider was stabbed in the stomach in Gohana

 

Gohana News Today: गोहाना क्षेत्र के गांव रभड़ा से शहर में साथी के साथ मोबाइल लेने आए युवक से मारपीट की और उसके पेट में चाकू घोंप दिया। हमलावरों ने बाइक रुकवाकर घटना को अंजाम दिया। युवक ने शोर मचाया तो हमलावर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।

 

युवक की गंभीर हालत में नागरिक अस्पताल से बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल के लिए रेफर किया गया। शहर थाना में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

सोनीपत जिले के गांव रभड़ा के महेश का खेती करता है। उसने पुलिस को बताया कि वह गांव के साथी जगबीर के साथ बाइक पर गोहाना अपना मोबाइल लेने आया था। दुकान बंद मिली, जिसके बाद वे रोहतक रोड़ से अपने गांव वापस जा रहे थे। जब वे ड्रेन के निकट गुढ़ा मोड़ से आगे पहुंचे तो एक युवक रोड के बीच में खड़ा था।

 

महेश ने बताया कि वो युवक अचानक सामने आया और उनकी बाइक रुकवा ली। वह युवक उससे मारपीट करने लगा। पास में खड़े दो युवक और आए। इसके बाद तीनों ने उससे मारपीट की। एक युवक ने जेब से चाकू निकाल उस पर वार किया। चाकू उसके पेट में जा लगा। जब देनों ने शोर मचाया तो तीनों हमलावर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।

हुसन के जाल में फंसकर हनीट्रैप गिरोह के शिकार हो रहे लोग,

जींद में दुष्कर्म पीड़िता को धमकी, दो साल जेल में रहने के बाद बाहर आए व्यक्ति ने दी धमकी,

करंट लगने से बच्चे की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

 

CM Nayab Saini gave big statement regarding creation of new districts

नए जिलों के गठन को लेकर बनी कमेटी की रिपोर्ट मिलते ही सरकार लेगी निर्णय : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि नए जिलों के गठन को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम नायब सैनी ने कहा कि बनी कमेटी प्राप्त प्रस्तावों पर विचार कर रही है और जैसे ही समिति की रिपोर्ट आएगी, सरकार उस पर निर्णय लेगी। मुख्यमंत्री आज हिसार में महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर हिसार से चंडीगढ़ के लिए फ्लाइट सेवा के शुभारंभ अवसर पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।


मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने देश की सुरक्षा का जिक्र करते हुए कहा कि आज का भारत आतंकवाद के खिलाफ सख्त जवाब देता है। उन्होंने उरी, पुलवामा और हाल ही की पहलगाम जैसी घटनाओं के बाद भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में की गई सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक का उदाहरण देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब भारत आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करता है, जिससे देशवासियों का आत्मविश्वास मजबूत हुआ है।

 

जातिगत सर्वेक्षण से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई रुकावट नहीं है और प्रक्रिया निर्धारित प्रणाली के अनुसार आगे बढ़ रही है। अयोध्या फ्लाइट के दिल्ली डायवर्जन से जुड़ी समस्या पर उन्होंने स्पष्ट किया कि मौसम की गंभीर परिस्थितियों में यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानकर पायलट और एविएशन टीम निर्णय लेती है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा हाल ही के हरियाणा दौरे पर दिए गए ब्यान पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस में केवल लंगड़े घोड़े बचे हैं।

 

उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि बारात का घोड़ा, रेस का घोड़ा और लंगड़ा घोड़ा, इस प्रकार के बयान कांग्रेस के नेतृत्व की स्थिति को दर्शाते हैं और संगठन की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हैं। कांग्रेस ने 55 साल राज किया, लेकिन उन्होंने जनता के लिए कुछ नहीं किया।

Even rich families became poor to get ration, more than 10 thousand BPL ration cards were cancelled

263025 में से अपात्र पाए गए हजारों लाभार्थी, आलीशान कोठी, कार, विदेश से आय के बावजूद उठा रहे थे गरीबों की योजनाओं का लाभ

सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए साधन संपन्न परिवारों ने खुद को ‘गरीब’ दिखा रखा था, तब ताकि गरीबों को मिलने वाला राशन व अन्य सुविधाएं उनको भी मिल सके। लेकिन सच्चाई सामने आने पर अब धीरे-धीरे उनका पर्दाफाश हो रहा है। कुछ परिवार तो ऐसे हैं जिन्होंने अपना सब कुछ एक व्यक्ति के नाम दिखाकर अन्य व्यक्ति अलग राशन कार्ड बनवाकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं।

बी.पी.एल. (गरीबी रेखा से नीचे) सूची में शामिल ऐसे ही 10 हजार से ज्यादा परिवारों के कार्ड जिला प्रशासन द्वारा काट दिए गए हैं। ये कार्ड अपात्र पाए गए हैं क्योंकि जांच में इन परिवारों के पास आलीशान – मकान, चारपहिया वाहन, विदेश से आय या अन्य आर्थिक साधन मिले हैं, जिनके आधार पर वे बीपीएल सूची में आने के पात्र नहीं थे।

जिले में बी. पी.एल. कार्डधारकों की कुल संख्या 2,63,025 है, जो अब घटकर लगभग 2,53,000 रह गई है। इस प्रकार प्रशासन ने लगभग 4 प्रतिशत कार्ड धारकों को सूची से बाहर कर दिया है।

 

समीक्षा में मिला गड़बड़ी का जाल

प्रशासन ने बीपीएल सूची की पुनर्समीक्षा के दौरान पाया कि हजारों लाभार्थी खुद को गरीबी रेखा से नीचे बता रहे थे, लेकिन व्यवहार में वे पूरी तरह साधन संपन्न थे। जांच के बाद करीब 10 हजार कार्डों को रद्द कर दिया गया। अब इन परिवारों से योजनाओं के तहत मिले लाभों की भी वसूली की जा सकती है।

एक साल में 45 हजार कार्डों की समीक्षा

पिछले एक साल में प्रशासन ने करीब 45 हजार बी.पी.एल. कार्डों की समीक्षा की, जिनमें से अनेक कार्ड अपात्र पाए गए। ये वे परिवार थे जिनकी स्थिति आर्थिक रूप से मजबूत पाई गई। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जांच का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा और अपात्र लोगों को सूची से बाहर किया जाएगा।

 

वास्तविक पात्रों को मिलेगा लाभ

खाद्य आपूर्ति विभाग और सामाजिक व्याय विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अब बी. पी. एल. सूची को डिजिटल तरीके से लिंक किया जा रहा है। परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) के जरिए आय, संपत्ति और परिवार की वास्तविक स्थिति का आकलन कर सही लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। जिन लोगों ने गलत जानकारी दी है, उन पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।

परिवारों ने फैमिली आईडी की खामियों को बताया था कारण

जिन परिवारों के बी.पी. एल. कार्ड काटे गए हैं, उनमें से अधिकतर ने परिवार पहचान पत्र में खामियों को जिम्मेदार बताते हुए सरकार की कार्रवाई को खुद के साथ ज्यादती करार दिया है। पिछले दिनों इस संबंधित बहुत से प्रभावित परिवारों ने ए.डी. सी. कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया था और ज्ञापन भी सौंपा था, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई है। जिन परिवारों के कार्ड काटे गए हैं, उनका कहना है कि कागजों में उनके यहां महंगी गाड़ियां दिखाई गई हैं, लेकिन उनके पास बाइक तक नहीं है।

3500 से ज्यादा परिवारों ने दिखाई थी शून्य आय

बीपीएल सर्वे के दौरान 3500 परिवारों ने अपनी सालाना आय शून्य दिखाई थी, लेकिन जब वास्तविक जांच हुई तो इनमें से कई परिवारों के पास महंगी कार, दो मंजिला मकान, और बैंक खातों में जमा राशि मिली। कई लोगों की आय विदेश से आ रही थी, कुछ के नाम पर बिजनैस भी थे। इसके बावजूद ये लोग बी.पी.एल. सूची में शामिल होकर मुफ्त राशन, छात्रवृत्ति, इलाज, उज्ज्वला गैस कनैक्शन जैसी योजनाओं का लाभ उठा रहे थे।

Huge quantity of illegal liquor was found in vehicle in Gohana

गोहाना सिटी थाने की पुलिस ने एक गाड़ी में मिला अवैध शराब जखीरा। गाड़ी से भारी मात्रा में शराब बरामद होने के मामले में पुलिस ने गाड़ी के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी।

गोहाना सिटी थाने के ए.एस.आई. दिनेश कुमार अपनी टीम के साथ नई सब्जी मंडी के निकट गश्त कर रहे थे। तभी एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई जिसके आधार पर सोनीपत रोड पर कृष्णा कॉलोनी की गली नंबर 10 के निकट नाकाबंदी कर दी गई। सूचना के अनुरूप बंद बॉडी की एक गाड़ी सोनीपत की ओर से आते हुए दिखाई दी।

जब इस गाड़ी की तलाशी ली गई, तब अंग्रेजी शराब की 744 बोतल, बीयर की 240 बोतल, अंग्रेजी शराब के 100 अध्धे, 421 पव्वे और 24 केन बीयर बरामद हुई। गाड़ी के ड्राइवर ने अपना नाम अशोक कुमार पुत्र सत्य नारायण बताया। वह जींद जिले के लुदाना गांव का है। वह कोई परमिट या बरामद शराब का लाइसैंस पेश नहीं कर सका।

इस पर शराब और गाड़ी को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर दिया गया। अदालत ने उसे जमानत पर रिहा कर दिया।

Needle hit young man in Kharkhoda, dispute over parking scooter

खरखौदा दिल्ली चौक के पास दुकान के सामने स्कूटी लगाने की मामूली-सी कहासुनी को लेकर दो युवकों में झगड़ा हो गया। इस दौरान एक युवक ने दूसरे युवक को सूआ मारकर घायल कर दिया। कशिश ने बताया कि वह दिल्ली चौक स्थित एक दुकान पर टिक्की, गोलगप्पे बनाने का काम करता है। दोपहर के समय वह अपने साथी संजय के साथ काम कर रहा था।

तभी कीड़ा नाम का एक युवक दुकान के सामने अपनी स्कूटी लगाने लगा। जब उसके साथी संजय ने स्कूटी लगाने से मना किया तो वह सूआ निकाल कर मारपीट करने लगा। उसने बीच-बचाव करते हुए दोनों

को अलग कर दिया।

थोड़ी देर बाद वह युवक अपने एक और साथी के साथ दोबारा दुकान के अंदर आया और उसने अपने हाथ में लिए सूए से कंधे में वार कर दिया। जब उसने शोर मचाया तो वह उसे जान से मारने की धमकी देकर अपने साथी के साथ फरार हो गया।

घायल अवस्था में उसे खरखौदा के सरकारी अस्पताल इलाज के लिए लाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर उसे पी. जी.आई. रोहतक रैफर कर दिया। पुलिस ने हमलावर युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Strict action against consumers who steal electricity

 

एक महीने में बिजली चोरी करते पकड़े गए 246 उपभोक्ता, 77 लाख का लगाया जुर्माना

 

बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं पर बिजली निगम लगातार शिकंजा कसता जा रहा है, जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गत एक माह में सोनीपत बिजली निगम द्वारा 246 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है, जिन पर विभाग ने 77 लाख 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। बिजली निगम द्वारा पकड़े गए अधिकतर उपभोक्ता खम्भों पर अवैध रूप से कुंडी लगाते हुए पाए गए।

दरअसल, बिजली चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए बिजली निगम द्वारा बिजली की मीटरों को घरों से बाहर निकाला जा रहा है। बिजली के खुले तारों की स्थान पर केबल तार भी बिछाए जा रहे हैं। बावजूद इसके बिजली चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।

ऐसे में बिजली निगम ने टीमों गठन करके लगातार छापेमारी अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत मई माह में 246 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। 6 बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ विशेष टीमों का गठन किया गया है। टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। एक माह में 246 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया है। उपभोक्ताओं का आह्वान है कि वे बिजली चोरी जैसी घटनाओं से बचें।

  • जी.आर. तंवर, एस.ई., सोनीपत बिजली निगम।

सोनीपत जिले में करीब 49 हजार उपभोक्ताओं के कट चुके हैं कनैक्शन

दूसरी तरफ बिजली निगम बिजली का बिल नभरने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ भी कार्रवाई कर रहा है, जिसके अंतर्गत अब तक करीब 49 हजार डिफॉल्टर उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा चुके हैं। सोनीपत जिले में लगभग साढ़े 4 लाख बिजली उपभोक्ता है। इनमें से करीब 60 हजार बिजली उपभोक्ता बिजली निगम की डिफॉल्टर श्रेणी में शामिल हैं।

डिवीजन स्तर पर टीमों का किया गया है गठन

बिजली चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए बिजली निगम द्वारा डिवीजन स्तर पर टीमों का गठन किया गया है। उक्त टीमें रात के समय चैकिंग अभियान चला रही हैं। इस दौरान खम्भों के बाहर लगे मीटरों की विशेष तौर पर जांच की जा रही हैं। बिजली निगम ने उपभोक्ताओं का आह्वान किया है कि बिजली चोरी करने की घटनाओं में शामिल न हो। पकड़े जाने पर उपभोक्ता पर मोटा जुर्माना लगाया जा सकता है। मई माह के बाद जून माह में भी टीमें लगातार जांच में जुटी हुई हैं। गर्मियों के सीजन में बिजली लोड बढ़ जाता है।

Filmy style robbery in Gohana, bike rider robbed

बाइक पर लिफ्ट ले उड़ाए 1 लाख, ऑटो में हुआ फरार

गोहाना शहर में फिल्मी अंदाज में हुई लूट में पहले बाइक पर लिफ्ट ली गई, उसके बाद बाइक चालक की जेब से 1 लाख रुपए निकाल लिए गए। बाद में आरोपी बाइक के पीछे आ रहे ऑटो में फरार हो गया। पीड़ित आढ़ती की शिकायत पर पुलिस ने 2 नामजद आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया।

हरपाल सिंह शहर में सैक्टर-7 में रहता है। उसकी नई अनाज मंडी में आढ़त की दुकान है। उसने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह अपनी बाइक पर घर से दुकान पर नई अनाज मंडी में जा रहा था। वह घर से 1 लाख रुपए लेकर चला। यह रकम उसके कुर्ते की दाईं जेब में डाली थी। जींद फ्लाईओवर के निकट शराब के ठेके के पास एक युवक ने उससे लिफ्ट मांगी। उसने उस युवक को बाइक पर अपने पीछे बैठा लिया।

हरपाल सिंह का कहना है कि जहां उसने बाइक पर लिफ्ट दी, वहीं एक ऑटो खड़ा था। वह ऑटो बाइक के पीछे चलने लगा। बाइक नई अनाज मंडी के निकट पहुंची तो लिफ्ट लेने वाला युवक वहां उतर गया। वह पीछे आ रहे ऑटो पर बैठा।

पहले से ऑटो पर बैठे युवक को उसने ऑटो के पीछे बैठाया तथा स्वयं ऑटो चलाने लगा। पीड़ित आढ़ती के अनुसार उसे उस युवक की हरकतें संदिग्ध लगीं। उसने अपनी जेब टटोली तो 1 लाख रुपए गायब हो चुके थे। ऑटो का पीछा करने की कोशिश की गई। लेकिन आरोपी ऑटो को तेज रफ्तार से भगा कर ले गया। आढ़ती ने ऑटो का नंबर नोट कर लिया।

बाद में उसे पता चला कि ऑटो का चालक रोहतक की कैलाश कॉलोनी का रमेश और उसका साथी जींद का रवींद्र था। आढ़ती हरपाल सिंह ने देवी नगर की पुलिस चौकी को शिकायत की। उसके आधार गोहाना सिटी थाने में दोनों आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया गया।

Sonipat DC Order : Officers who do not complete the development work of villages on time will be punished

 

समीक्षा बैठक में डीसी बोले, बोली में उचित दाम नहीं मिलने पर वन विभाग को दी जाएगी जमीन

 

पंचायत विभाग के सभी एसडीओ व जेई को सोनीपत डीसी ने आदेश दिए हैं कि मुख्यमंत्री घोषणाओं से संबंधित सभी पंचायतों के विकास कार्य समय सीमा के अंदर पूरे किए जाएं। अन्यथा संबंधित अधिकारी व कर्मचारी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। डीसी के सख्त तेवरों से अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।

डीसी डॉ. मनोज की अध्यक्षता में पंचायती विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई । बैठक में उपायुक्त ने सभी प्रगतिशील विकास कार्यों की समीक्षा की व उन्होंने सभी पंचायती विभाग से संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए की सभी विकास कार्य उनकी समय सीमा में संपन्न हो व कार्य की गुणवत्ता में कोई कमी न हो।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाओं से संबंधित सभी विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने बताया कि 30 जून तक सबोली गांव का सचिवालय का कार्य पूरा कर लिया जाएगा व पलड़ी खुर्द का स्टेडियम का कार्य भी पूरा किया जाएगा। पबसरा गांव के सचिवालय का कार्य भी जल्द ही पूरा हो जाएगा।

शाहपुर की व्यायामशाला का कार्य भी जल्द पूरा होगा व आनंदपुर गांव के रोड के साथ लगते पार्क का कार्य भी जल्द ही पूरा होने वाला है। नाहरा गांव के 12 विकास कार्य को जल्दी से पूरा कर लिए जाएगा। जिसमें गंगेसर तालाब का कार्य पूरा हो गया है व सामुदायिक केंद्र, दादा देव वाला तालाब, खेतों के रास्ते व अन्य सभी कार्य जल्द ही पूरे कर लिए जाएंगे।

 

पंचायत बजट का 20 प्रतिशत पैसा महिला सशक्तिकरण व युवाओं को खेलों में बढ़ावा देने पर खर्च किया जाए

उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों में प्रयास करें कि पंचायत बजट का 20 प्रतिशत पैसा महिला सशक्तिकरण व युवाओं को खेलों में बढ़ावा देने पर खर्च किया जाए। गांवों के श्मशानघाट के रास्तों व जोहड़ पर अवैध कब्जे न हों, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

उन्होंने भंडेरी गांव के स्टेडियम की मुरम्मत के आदेश देते हुए संबंधित बी.डी.पी.ओ. को मौके पर जाकर मुआयना करने के भी आदेश दिए। जिस पंचायती जमीन की उचित दामों पर बोली नहीं हो रही है, वो सभी पंचायती जमीन वन विभाग को दी जाएगी।