सोनीपत

सोनीपत के ताजा समाचार हिंदी में पढ़ें Sonipat News today in Hindi, Sonipat Abtak में स्थानीय राजनीति, अपराध, विकास कार्य, शिक्षा से जुड़ी हर अपडेट सबसे पहले।

 

Latest News Hisar: सोनीपत में आयोजित तीन गोत्रों की पंचायत में चुने गए नवनियुक्त प्रधान उम्मेद सिंह कोहाड़ बुधवार को हिसार पहुंचे। यहां पर अनेक स्थान पर शिरकत की। उन्होंने कोहाड़, नांगल, जाट्टान गौत्र के लिए गौत्र के बुद्धिजीवी जीवों के साथ आगामी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की।

 

Latest News Hisar Haryana : Haryana Kohar gotra statement

इस दौरान उन्होंने सिंचाई विभाग में एसडीओ सत्यवीर कोहाड़ राजपुरा, मय्यड़ गांव में शहीद जोगेंद्र कुंडू, भिवानी जिले के झूली गांव के जलबीर नांगल के निधन पर शौक प्रकट करने पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी और इस दुख की घड़ी से उभरने के लिए खाप की तरफ से हर संभव कोशिश और मदद देने का आश्वासन दिया। ‌

 

कोहाड़ नांगल जाट्टान गौत्र के प्रधान उम्मेद सिंह कोहाड़ ने कहा कि खाक के लोगों ने विचार किया है कि हमारे युवाओं को हमारे संस्कृति और सभ्यता के प्रति जागरूक किया जाएगा। साथ ही हमारे तीनों गौत्रों के आपसी भाईचारे और एक होने का पाठ पढ़ाया जाएगा। क्योंकि सुनाने में आया है कि जागरूकता और अज्ञानता के अभाव में अब तो कुछ लोग आपस में रिश्ते कर चुके हैं जो कि समाज के लिए घातक है।

 

उन्होंने कहा कि तीनों गोत्रों के लोगों के साथ-साथ अन्य समाज के लोगों को बेटी बचाने के प्रति भी जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा मरणोपरांत भोज, दहेज प्रथा सहित अनेक समाज कुरीतियों के प्रति गांव गांव जाकर जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। इसके साथ ही युवाओं को पेड़ पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने के फायदे भी बताए जाएंगे ताकि आने वाली पीढ़ियां अपना जीवन स्वस्थ रूप से व्यतीत कर सकें। ‌

उन्होंने कहा कि शादी समारोह सहित अन्य कार्यक्रमों में देर रात तक डीजे बजाना कानूनी रूप से ही नहीं बल्कि शारीरिक रूप से भी हानिकारक है। इसको लेकर भी ख्वाब जल्दी रणनीतिक तय करके लोगों से अपील करेंगे की वह शादी समारोह सहित अन्य कार्यक्रमों में तय समय-सीमा और निर्धारित आवाज में ही डीजे बजा सकते हैं। ताकि अन्य लोगों को इससे कोई परेशानी ना हो। क्योंकि डीजे की आवाज इतनी हानिकारक होती है कि इससे कई लोगों की जान पर भारी पड़ सकती है और पशुओं को भी नुकसान पहुंचता है।

 

 

कोहाड़-नांगल-जाट्टान गौत्र के नवनियुक्त प्रधान उम्मेद सिंह कोहाड़ ने कहा कि युवाओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए हमारे गोत्र के गांव में एक आधुनिक लाइब्रेरी बनाने पर भी विचार विमर्श किया जा रहा है ताकि उस लाइब्रेरी के अंदर हमारे युवा, बेटे-बेटी शिक्षा ग्रहण कर रोजगार की दिशा में आगे बढ़ सकें। इसके साथी नशे से दूर रहने के लिए भी लोगों को जागरूक किया जाएगा।

 

ये समाचार भी पढ़ें :- 

Latest News Haryana : सोनीपत में बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़, एक दो बदमाश काबू, पुलिस पूछताछ में खुलासा

कोहाड़, नागल, जाटान के नव नियुक्त प्रधान उमेद सिंह कोहाड़ दिल्ली से हिसार दुख में शरीक होने मय्यड़ में शहीद जोगेंद्र, नहर कॉलोनी एसडीओ सत्यवीर सिंह कोहाड़ राजपुरा वाले, झूली जिला भिवानी जलबीर सिंह नागल के परिवारों की दुख की घड़ी में शामिल हुए और परिवारों को शांतवना दी।  आस्वस्थ किया प्रधान होने के नाते तीनों गोत्रों परिवार आपके साथ खड़े हैं। 

इस अवसर पर उनके साथ 360 गाँव के प्रधान सोलंकी, रणबीर नागल (बिजला), बलजीत मंगलापुरी दिल्ली, मास्टर सरजीत कोहाड, बलराम नागल, नरेश नागल, प्रदीप कोहाड़ राजली, शमशेर कोहाड़ राजली, गल्लू पुट्ठी, मेवा कोहाड़ ईश्रवाल, सत्यवान कोहाड़ मायड़, जोगेंद्र कोहाड़ किसान नेता, कर्नल हवा सिंह जाटान, राजबीर कोहड़ खानपुर, पीरथी कोहाड़ बधावड़, कुलबीर एडवोकेट, प्रदीप कुहाड़वास, सुभाष कोहाड मायड़ आदि साथ में थे।

 

 

सोनीपत पुलिस एनकाउंटर में एक बदमाश को लगी गोली:  उसका भाई गिरफ्तार

Sonipat Latest News: हरियाणा के सोनीपत जिले के जंगलों में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। चारों तरफ से घिरा हुआ देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाब भी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर गोली चलाई तो एक बदमाश के गोली लग गई और दो बदमाश काबू में आ गए। घर बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

 

Haryana Breaking News Today: Sonipat Latest News

सोनीपत जिले की कुंडली क्राइम यूनिट को सूचना मिली कि मुरथल के जंगलों में दो बदमाश घूम रहे हैं। नेशनल हाईवे 44 के नजदीक जंगलों में दोनों बदमाशों को देखे जाने की सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई। क्राइम ब्रांच कुंडली और स्थानीय पुलिस ने तुरंत मौके पर दबिश दी।

 

पुलिस से घिरा हुआ देख समीर नामक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर। दी। पुलिस की बार-बार चेतावनी के बावजूद भी समीर और उसके भाई ने सरेंडर नहीं किय। पुलिस पर लगातार फायरिंग करते रहे। पुलिस ने अपने बचाव में जब जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर फायरिंग की तो समीर के पांव में गोली लग गई और वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा।

हरियाणा आज के समाचार भी पढ़ें :

खाप प्रधान उम्मेद सिंह कोहाड़ पहुंचे हिसार; खाप की आगामी रणनीति का खुलासा

 

पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर समीर मलिक को काबू किया तो दूसरे बदमाश ने भी अपने भाई को सरेंडर करते देख साजिद ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। गोली लगने से घायल समीर मलिक को तुरंत ही सोनीपत के नागरिक अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

 

इसके अलावा पुलिस ने समीर मलिक के भाई साजिद मलिक को पुलिस हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यह दोनों बदमाश नेशनल हाईवे के पास किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। दोनों के कब्जे से पुलिस ने अवैध हथियारों सहित कुछ अन्य सामान भी बरामद किया है।

 

समीर मलिक का नाम पिछले साल 2025 में हुए ब्लाइंड मर्डर केस में सामने आया था। उसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी। ‌ लेकिन समीर मलिक इतना शातिर था कि वह हर बार पुलिस को चकमा देकर बस निकलता था। सोनीपत पुलिस समीर मलिक और उसके भाई साजिद का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने ने में लगी हुई है।

Sonipat News Today : रायल गार्डन सोनीपत में खाप सम्मेलन


Sonipat News Today : ककरोई रोड़ स्थित रायल गार्डन सोनीपत में रविवार को कोहाड़, नांगल और जाट्टान गोत्रों का भव्य सामूहिक सम्मेलन आरसी कोहाड़ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में तीनों गोत्रों के प्रबुद्धजन, बुजुर्गों के साथ-साथ बड़ी संख्या में युवा साथियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक एकता को मजबूत करना, संगठनात्मक ढांचे को सुदृढ़ करना और खाप नेतृत्व के लिए सर्वसम्मत निर्णय लेना रहा।

 

Kohar Nangal Jattan gotra sammelan

 कोहाड़, नांगल और जाट्टान खाप प्रधान के लिए आयोजित कृष्ण बड़वासनी ने मंच संचालन किया।‌ प्रधान पद को लेकर चयन को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। उपस्थित समाज के लोगों ने पारदर्शी और लोकतांत्रिक प्रक्रिया अपनाते हुए 15 सदस्यीय चयन समिति का गठन किया। ताकि खाप की परंपराओं के अनुसार प्रधान का चयन किया जाए। ‌ क्योंकि खापों की अपनी परंपरा होती है और इस परंपरा के अंदर रहकर ही सामाजिक में फैसला लेने होते हैं।

 

कमेटी में इन लोगों को किया शामिल

कमेटी में रणबीर सिंह नागल, बलराम नांगल, नरेश नांगल, सुभाष नांगल, सुरेंद्र नांगल, सतीश जाट्टान, बलवंत जाट्टान, वजीर जाट्टान, बलजीत जाट्टान, हवा सिंह जाट्टान, संदीप जाट्टान, मास्टर सरजीत कोहाड़, सत्यवान कोहाड़, विजय कोहाड़ (सरपंच छिन्नौली), बीर सिंह कोहाड़ और योगेश कुल्हार कुहाड़वास सहित समाज के अनुभवी लोगों को शामिल किया गया।

 

उम्मेद सिंह कोहाड़ बने सर्वसम्मति से खाप प्रधान

समिति की बैठक और समाज के सभी वर्गों से राय लेने के बाद सर्वसम्मति से उम्मेद सिंह कोहाड़ को कोहाड़ नांगल जाट्टान खाप का कार्यकारी प्रधान चुना गया। तीनों गौत्र का प्रथम प्रधान चुने जाने पर वहां पर मौजूद लोगों ने उन्हें बधाइयां दीं। समाज के वरिष्ठजनों ने उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में खाप सामाजिक समरसता, युवाओं के मार्गदर्शन और समाजहित के कार्यों को नई दिशा देगी। ( Haryana Breaking News Today )

 

गौत्र सम्मेलन में बॉलीवुड स्टार पहुंचे 

अपने गौत्र के सम्मेलन में बॉलीवुड स्टार फिल्म निर्देशक विनय कोहाड़ और फ़िल्म अभिनेता रविन्द्र कोहाड़ भी पहुंचे। उन्होंने इस सम्मेलन में शामिल होकर साबित कर दिया कि इंसान चाहे किसी भी मुकाम पर हो। उसके लिए भाईचारा और अपने गौत्र से लगाव कभी कम नहीं होता। 

आर.सी. कोहाड़ ने कहा कि आज के समय में समाज को संगठित रहना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने युवाओं से शिक्षा, संस्कार और सामाजिक जिम्मेदारियों को प्राथमिकता देने का आह्वान किया। वहीं नव-निर्वाचित कार्यकारी प्रधान उम्मेद सिंह कोहाड़ ने समाज के सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि खाप के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी और किसानों, युवाओं व जरूरतमंदों के हित में ठोस पहल की जाएगी।

सम्मेलन के अंत में समाज की एकता, भाईचारे और परंपराओं को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जिसने यह संदेश दिया कि संगठित समाज ही विकास और सम्मान की राह प्रशस्त करता है।

 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से आर.सी. कुहाड़, सरपंच विकास कोहाड़, किसान नेता जोगेंद्र कुहाड़, किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़, कुलदीप हसनगढ़, नवीन कुहाड़ (मंगलापुरी), सुजीत कोहाड़ (चिटाना), राजेश कोहाड़ राजपुरा, जयपाल को हाड़, प्रधान बबला बड़वासनी, प्रदीप कोहाड़ (राजली), रमेश उर्फ प्रीत,शमशेर कोहाड़ राजली , गल्लू कोहाड़ पुट्ठी, मास्टर सतीश, नवीन एडवोकेट थिलोड, विजय सिसाय, सुंदरदास बड़वासनी,बलजीत मंगलापुरी मौजूद रहे।

सुनील कोहाड़ पत्रकार की पेशकश

 

हरियाणा आज के ताजा समाचार पढ़ें – latest Haryana Breaking News Today

राखी गढ़ी महोत्सव का समापन: खेलों का परिणाम घोषित,

हांसी में पत्नी की हत्या कर युवक फंदे पर लटका, चार और दो साल की मासूम बच्चियों के सिर से उठा माता-पिता का साया ,

खाटूश्याम जा रहे दो युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, दो गंभीर, रेवाड़ी में दिल्ली जयपुर हाइवे पर हुआ हादसा

चरखी दादरी के जीतपुरा धाम में विशाल रक्तदान शिविर और आंखों का फ्री चेकअप कैंप 31 को,

हिसार पुलिस ने बदमाश को दबोचा, सुलझी लूट की वारदात,

रोहतक से लेकर कैथल तक ठगों का आतंक, उचाना पुलिस ने दो दबोचे, पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा,

खुशी नर्सिंग कॉलेज विवाद फिर गहराया, 5 डिग्री सेल्सियस में रात भर खुले आसमान के नीचे डटी रही छात्राएं,

अरावली पहाड़ बचाओ अभियान के तहत सेमिनार आयोजित,

नशीला पदार्थ सुंघाकर नगदी व जेवरात चोरी, हरियाणा पुलिस ने दिल्ली में छापेमारी कर गिरोह के मुखिया को दबोचा,

खरखौदा विकास रैली में मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं का पिटारा,

 

 

Kharkhoda Vikas rally Sonipat Kharkhoda News Today

Kharkhoda News Today : नायब सिंह सैनी ने खरखौदा के कायाकल्प के लिए खजाना खोल दिया। स्टेडियम, पार्क और कूड़ा निस्तारण प्लांट के लिए भारी बजट के साथ-साथ 9 सड़कों के निर्माण को मंजूरी दी।

 

खरखोदा विकास रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नायक सिंह सैनी ने कहा कि खरखौदा के अंदर विकास की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। खरखोदा क्षेत्र 9 सड़कों के निर्माण को मंजूरी सरकार ने दे दी है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि खरखौदा के विकास कार्यों के लिए अलग से 5 करोड़ रुपए देने का भी मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है।

सीएम ने आश्वसत किया कि खरखौदा शहर में पीने के पानी की सप्लाई की मांग को 31 दिसंबर 2026 तक पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि खरखौदा के विकास कार्यों के लिए पैसे की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने मन से कहा कि खरखौदा के विकास कार्यों के लिए अधिकारी जरूरत के मुताबिक सरकार के पास प्रस्ताव भेजे।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि खरखौदा के दिल्ली चौक सहित दो चौकों का सौंदर्यकरण किया जाएगा। इसके अलावा खरखोदा में एक विशेष पार्क का निर्माण कार्य करवाने की मांग को भी मुख्यमंत्री ने पूरा कर दिया। खरखौदा स्टेडियम के लिए मुख्यमंत्री ने 3 करोड रुपए देने की घोषणा की है।

 

खरखोदा शहर में कूड़े करकट के उठान और उसके निदान के लिए 8 करोड रुपए देने की भी मुख्यमंत्री ने घोषणा कर दी है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने युवाओं के लिए एक आधुनिक लाइब्रेरी के निर्माण की भी मंजूरी दे दी। खरखोदा में रेस्ट हाउस बनाने की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर जमीन उपलब्ध करवाई जाएगी तो खरखौदा के अंदर एक ट्रस्ट है उसका निर्माण कार्य भी सरकार करवाएगी।

 

खरखोदा विकास रैली में मुख्यमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि खरखौदा विधानसभा के अंतर्गत आने वाली सभी सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा इसके लिए पैसे की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे यह सड़के पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत हूं या मार्केटिंग बोर्ड के अधीन हो सबका काम करवाया जाएगा ताकि आने-जाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक पवन ने जो 25 किलोमीटर लंबे खेत खलिहान योजना के तहत कच्चे रास्तों को पक्का करने का प्रस्ताव दिया है उसे तो पूरा किया ही जाएगा इसके अलावा जो प्रस्ताव सरकार के पास आएंगे उन्हें भी जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश की जाएगी।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के दौरान हमने घोषणा की थी कि आगामी 5 वर्षों में हम 2 लाख बेरोजगार युवाओं को रोजगार देंगे। हमने 1 साल के कार्यकाल में ही 34 हजार से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का काम बिना पर्ची बिना खर्च किया है। मुख्यमंत्री ने मां से ऐलान किया कि 2026 नव वर्ष के अंदर हरियाणा सरकार नौकरियों का नया रास्ता खोलने वाली है।

डी. फार्मेसी 2022-23 बैच के पंजीकरण प्रमाणपत्र की वैधता बढ़ी!

हरियाणा राज्य फार्मेसी परिषद ने डी. फार्मेसी 2022-23 बैच के छात्रों के हित में एक बड़ा निर्णय लिया है। परिषद ने इस बैच के उम्मीदवारों को जारी किए गए पंजीकरण प्रमाणपत्रों की वैधता को बढ़ाकर अब 31 दिसंबर 2026 कर दिया है। इस कदम से डी. फार्मेसी विद्यार्थियों को परीक्षा एवं व्यावसायिक प्रक्रियाओं में अनावश्यक बाधाओं से राहत मिलेगी।

 

Rohtak News Today in Hindi, Durga Colony Ankit Murder

Rohtak News Today : रोहतक में देर रात अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी। मृतक युवक तीन बहनों का इकलौता भाई था और वह देर रात दिल्ली से फूल लेने के लिए घर से जा रहा था। इसी दौरान गाड़ी की साइड को लेकर उसकी बदमाशों से कहासुनी हो गई और बदमाशों ने चाकू मार कर उसकी घर के पास ही हत्या कर दी।

 

लोगों का कहना है की गाड़ी की साइड देने को लेकर हुए विवाद में दूसरी गाड़ी में सवार बदमाशों ने युवक को पहले गोली मारने का प्रयास किया लेकिन उनकी पिस्टल नहीं चली तो उन्होंने पास में रखे चाकू से उस पर वार कर दिए। चाकू लगने से युवक खून से लथपथ होकर सड़क पर ही गिर गया। यह वारदात उसके घर के पास इस कॉलोनी की बताई जा रही है जहां पर वह है रहता था।

 

युवक पर हमले की सूचना मिलते ही उसके परिजन मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ युवक को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसकी प्राथमिक जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया। हत्या की सूचना मिलती है पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई की मौर्चरी में रखवा दिया।

 

मृतक युवक की पहचान रोहतक की दुर्गा कॉलोनी के रहने वाले 22 वर्षीय अंकित के रूप में हुई है। वो मूल रूप से सोनीपत जिले का रहने वाला है लेकिन पिछले काफी समय से अपने परिवार के साथ रोहतक में रहकर सोनीपत बस स्टैंड के पास फूलों का कारोबार करता था। अंकित देर रात अपनी गाड़ी में सवार होकर दिल्ली से फूल लेने के लिए घर से रवाना हुआ था। जब वह अपने घर से कुछ दूरी पर पहुंचा तो गली में खड़ी दूसरी गाड़ी को साइड में करने को लेकर दो युवकों ने झगड़ा किया और इस झगड़े में अंकित की हत्या कर दी गई।

 

पुलिस को मृतक के परिजनों ने बताया कि जब गाड़ी को साइड में करने को लेकर झगड़ा हुआ तो दोनों उसे पर पहले तो पिस्टल तान दी, लेकिन पिस्टल से गोली नहीं चली। पिस्तौल से गोली नहीं चलने पर दूसरा युवक अपनी गाड़ी की तरफ भाग कर गया और वहां से चाकू उठाकर लाया। ‌ उसने आते ही चाकू से अंकित पर हमला कर दिया और सबको लगने से अंकित गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर ही गिर गया।

 

मृतक अंकित के परिजनों ने बताया कि उसके दोस्त ने अंकित पर हमले की सूचना उन्हें दी तो वह तुरंत ही मौके पर पहुंचे। खून से लथपथ हालत में अंकित को पीजीआई लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। मृतक अंकित तीन बहनों का इकलौता भाई था। बताया जाता है की अंकित हर रोज रात के समय अपने दोस्तों के साथ फूल लेने के लिए दिल्ली जाता था और दिन भर शहर में सोनीपत बस स्टैंड पर फूलों का कारोबार करता था। बुधवार रात को भी दिल्ली जाने के लिए वह अपने दोस्त के घर जा रहा था।

 

इस संबंध में सिविल लाइन थाना रोहतक प्रभारी अंकिता से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि देर रात दुर्गा कॉलोनी में युवक की हत्या की सूचना मिली थी। पुलिस मामले की घटा से जांच करने में लगी हुई है और युवक की हत्या करने वाले दोनों बदमाशों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। अंकित की हत्या का आरोप किलोई के रहने वाले दो युवकों पर लगाया गया है।

क्रिसमस डे पर हरियाणा में बवाल, चर्च के बाहर बजरंग दल का हनुमान चालीसा पाठ,

 

Haryana Winter Vacation 2026 School Holiday

हरियाणा के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों छात्रों के लिए जनवरी 2026 खुशी लेकर आई है। ‌ साल के पहले दिन से ही छात्रों की ( Haryana Winter vacation School Holiday 2026 ) छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। सरकार ने स्कूलों की छुट्टियों की घोषणा प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड और कोहरे की वजह से की है। ताकि छात्र ढूंढ और कड़ाके के मौसम में अपने घरों में सुरक्षित रह सके।

 

नए साल की शुरुआत छुट्टियों के साथ

नया साल आमतौर पर बच्चों के लिए नए लक्ष्य और नई उम्मीदें लेकर आता है। ऐसे में साल की शुरुआत अगर छुट्टियों से हो, तो बच्चों में उत्साह और ऊर्जा दोनों बनी रहती है। परिवार के साथ समय बिताना, रिश्तेदारों से मिलना और खुद को मानसिक रूप से तरोताजा करना भी इन छुट्टियों का अहम हिस्सा है। ( Haryana school holiday 2026 latest update )

हरियाणा सरकार और शिक्षा विभाग की तरफ से जारी किए गए आदेश के मुताबिक 1 जनवरी से 15 जनवरी तक हरियाणा प्रदेश के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों की छुट्टियों की घोषणा की गई है। अगर कोई गैर सरकारी स्कूल इस दौरान सरकारी आदेशों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी। 16 जनवरी से फिर से छात्र नियमित रूप से कक्षाएं लगाने के लिए स्कूल जाएंगे।

 

हरियाणा सरकार के स्कूलों की छुट्टियों के फैसले से अभिभावकों के साथ-साथ छात्रों ने भी राहत की सांस ली है। कड़ाके की ठंड में अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों को सारा दिन परेशान रहना पड़ता था वहीं छात्र भी कड़ाके की ठंड में स्कूल जाने को मजबूर थे।

 

इस फैसले से न केवल स्कूली छात्रों को राहत मिली है, बल्कि अभिभावकों और शिक्षकों ने भी सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है। हर साल जनवरी महीने में हरियाणा में ठंड अपने चरम पर होती है, ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए यह कदम बेहद जरूरी माना जा रहा है।

 

बोर्ड छात्रों के लिए खास सलाह

10वीं और 12वीं के छात्र जिनकी बोर्ड परीक्षाएं नजदीक हैं, उनके लिए यह समय बेहद अहम है। शिक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि छात्र इन 15 दिनों का उपयोग रिवीजन, सैंपल पेपर हल करने और कमजोर विषयों पर फोकस करने में करें। इसके साथ ही विशेषज्ञ यह भी सलाह दे रहे हैं कि छात्र दिनचर्या बनाए रखें और देर रात तक मोबाइल या टीवी देखने से बचें, ताकि पढ़ाई और सेहत दोनों पर सकारात्मक असर पड़े।

हरियाणा शिक्षा विभाग की तरफ से जारी आदेशों के मुताबिक स्कूलों की छुट्टियां प्राइमरी स्कूल, मिडिल स्कूल, हाई स्कूल और सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों के लिए मान्य होंगी। आदेशों के मुताबिक हरियाणा सरकार के सभी सरकारी स्कूल और हरियाणा में चलने वाले सभी प्राइवेट स्कूलों को अपने-अपने स्कूलों में 15 दिन की छुट्टी करनी होगी।

 

क्या बढ़ सकती हैं छुट्टियां?

फिलहाल शिक्षा विभाग ने 1 से 15 जनवरी तक ही छुट्टियों की घोषणा की है। हालांकि, मौसम की स्थिति को देखते हुए आगे छुट्टियों में बढ़ोतरी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

यदि तापमान बेहद नीचे चला जाता है या कोहरा लगातार बना रहता है, तो सरकार हालात की समीक्षा कर आगे का फैसला ले सकती है।

सरकारी आदेशों में साफ लिखा हुआ है कि अगर 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों की बोर्ड परीक्षा से संबंधित कोई प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट या अन्य शैक्षणिक कार्य निर्धारित हैं, तो स्कूल आवश्यकतानुसार छात्रों को बुला सकते हैं। इसके लिए पहले से छात्रों और अभिभावकों को सूचना देना अनिवार्य होगा।

 

ठंड बनी छुट्टियों की सबसे बड़ी वजह

हरियाणा में दिसंबर के अंत और जनवरी के पहले पखवाड़े में तापमान तेजी से गिर जाता है। कई जिलों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच जाता है, जबकि घना कोहरा और शीतलहर आम हो जाती है।

सुबह-सुबह स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों पर इसका सीधा असर पड़ता है। ठंड की वजह से सर्दी-जुकाम, बुखार और सांस संबंधी बीमारियों के मामले बढ़ जाते हैं। इन्हीं परिस्थितियों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने यह निर्णय लिया है।

विशेषज्ञों का मानना है कि लंबे समय तक ठंड और कोहरे में बाहर निकलना बच्चों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है, खासकर ग्रामीण इलाकों में जहां परिवहन सुविधाएं सीमित होती हैं।

 

छात्रों में खुशी की लहर, सोशल मीडिया पर ट्रेंड

शीतकालीन छुट्टियों के ऐलान के बाद छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। जैसे ही यह खबर सामने आई, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर #HaryanaWinterVacation, #SchoolHoliday, और #JanuaryHolidays जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे।

कई छात्रों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि उन्हें लंबे समय बाद परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। वहीं कुछ छात्रों ने इसे बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए सुनहरा अवसर बताया।

 

अभिभावकों ने भी जताई संतुष्टि

अभिभावकों का कहना है कि यह फैसला बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जो पूरी तरह सही है। खासकर छोटे बच्चों को सुबह-सुबह ठंड में स्कूल भेजना हर माता-पिता के लिए चिंता का विषय बन जाता है।

एक अभिभावक ने कहा,
“सरकार का यह निर्णय स्वागत योग्य है। बच्चों की पढ़ाई जरूरी है, लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी उनका स्वास्थ्य है।”

 

शिक्षकों की प्रतिक्रिया: पढ़ाई और सेहत में संतुलन

शिक्षकों का मानना है कि शीतकालीन अवकाश से पढ़ाई पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा, बशर्ते छात्र छुट्टियों का सही उपयोग करें। कई स्कूलों ने छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन असाइनमेंट, होमवर्क और रिवीजन टास्क देने की योजना बनाई है।

कुछ निजी स्कूलों ने छात्रों को व्हाट्सऐप या स्कूल ऐप के जरिए स्टडी मटीरियल उपलब्ध कराने की भी तैयारी कर ली है, ताकि पढ़ाई की निरंतरता बनी रहे।

 

बोर्ड छात्रों के लिए खास सलाह

10वीं और 12वीं के छात्र जिनकी बोर्ड परीक्षाएं नजदीक हैं, उनके लिए यह समय बेहद अहम है। शिक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि छात्र इन 15 दिनों का उपयोग रिवीजन, सैंपल पेपर हल करने और कमजोर विषयों पर फोकस करने में करें।

इसके साथ ही विशेषज्ञ यह भी सलाह दे रहे हैं कि छात्र दिनचर्या बनाए रखें और देर रात तक मोबाइल या टीवी देखने से बचें, ताकि पढ़ाई और सेहत दोनों पर सकारात्मक असर पड़े।

 

निजी स्कूलों के लिए दिशा-निर्देश

शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि कोई भी निजी स्कूल छुट्टियों के दौरान नियमित कक्षाएं नहीं लगा सकता। यदि किसी प्रकार की शैक्षणिक गतिविधि आवश्यक है, तो वह पूरी तरह वैकल्पिक और सीमित समय के लिए ही होनी चाहिए।

यदि किसी स्कूल द्वारा आदेशों की अवहेलना की जाती है, तो अभिभावक शिक्षा विभाग में शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

 

हरियाणा में पहले भी बढ़ी हैं छुट्टियां

यह पहली बार नहीं है जब हरियाणा सरकार ने ठंड या मौसम को देखते हुए छुट्टियों का ऐलान किया हो। पिछले वर्षों में भी अत्यधिक ठंड, घना कोहरा और शीतलहर के कारण स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई गई थीं।

कभी-कभी मौसम की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने छुट्टियों की अवधि बढ़ाने का फैसला भी लिया है। ऐसे में यदि ठंड का प्रकोप ज्यादा बढ़ता है, तो शिक्षा विभाग आगे कोई नया निर्णय ले सकता है।

Crime News Today in Hindi, Haryana Big Breaking

सोनीपत से 12वीं कक्षा की छात्रा लापता, हरिद्वार में मिला शव

Latest News Sonipat: सोनीपत से लापता हुई कक्षा 12वीं की छात्रा का शव हरिद्वार की गंग नहर में मिला है। वह देवड़ू रोड़ के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ने के साथ ही सेक्टर 14 के एक संस्थान में कोचिंग ले रही थी। परिजनों ने उसके शव की पहचान कर ली है। हरिद्वार पुलिस फिलहाल मामले को सुसाइड केस मान कर चल रही है। स्थानीय पुलिस भी मामले में जांच में जुटी है।

महेंद्रगढ़ में नाबालिग का अपहरण कर गैंगरेप

Mahendragarh Narnaul News : महेंद्रगढ़ जिले नांगल चौधरी में करीब साल 17 नाबालिग को अगवा कर उसके साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। इस बारे में पीड़िता ने स्कूल के प्राचार्य को बताया। जिसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा।

 


जानकारी के अनुसार, नांगल चौधरी के एक गांव की लड़की रोज की तरह अपने गांव से शहर स्थित शिक्षण संस्थान में पढ़ने जा रही थी। जब वह नरेश वाली गली के पास पहुंची, तभी एक गाड़ी में सवार तीन युवकों ने उसे घेर लिया। आरोप है कि युवकों ने जबरन उसे वाहन में बैठाया और एक सुनसान स्थान पर ले जाकर वारदात को अंजाम दिया।

 

रेवाड़ी में 10 महीने की बच्ची से हैवानियत: खिलहाने के बहाने उठा कर ले गया आरोपी

Latest News Rewari: हरियाणा के रेवाड़ी में 10 महीने की बच्ची के साथ पड़ोस में रहने वाले 40 साल के व्यक्ति ने रेप की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी बच्ची को खिलहाने के बहाने घर से उठा ले गया था। इसके बाद उसे अपने कमरे पर ले गया और वहां उसे खून से लथपथ हालत में बच्ची को छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गया।

वहीं, बच्ची के रोने के आवाज सुनकर परिवार वाले वहां पहुंचे। जिस दौरान उन्होंने बच्ची की हालत देखी तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल ले जाया गया।


जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने उसके साथ रेप होने की पुष्टि की। इसके बाद बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। वहीं, मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिवार वालों के बयानों के आधार पर आरोपी के संभावित ठिकाने पर दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया है। जिसके खिलाफ आगामी कार्रवाई की जा रही है।

 

सरकारी भूमि घोटाले के मामले में तहसीलदार समेत 13 दोषियों को सजा

Latest News karnal: करनाल जिले में बहुचर्चित नीलोखड़ी के अरजाहेडी गांव की सरकारी भूमि घोटाले के मामले में कोर्ट ने तहसीलदार समेत 13 दोषियों को सजा सुनाई है। यह मामला सरकारी जमीन को हड़पने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करने, रिकॉर्ड में हेराफेरी, धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश से जुड़ा है।


मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट खुशबू गोयल की कोर्ट ने अपने आदेश में सुप्रीम कोर्ट के उन फैसलों का जिक्र किया, जिनमें कहा गया है कि भूमि घोटाले विकास को रोकते हैं, निवेशकों और आम लोगों का भरोसा तोड़ते हैं और सामाजिक अस्थिरता पैदा करते हैं। अदालत ने माना कि ऐसे अपराधों पर कठोर दंड ही प्रभावी रोक लगा सकता है।

 

पराली में लगी आग, व्यापारी को लाखों का नुकसान

Narnaund News : नारनौंद हलके के गुराना गांव में कल रात एक खेत में भीषण आग लग गई। इस घटना में करीब 425 एकड़ क्षेत्र की पराली जलकर राख हो गई। यह पराली लगभग दो एकड़ जमीन पर इकट्ठी की हुई थी। आग से किसान सुरेंद्र को लगभग 25 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।

 

 

हैरो(कृषि यंत्र) चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, हैरो बरामद


Hisar chori news : हिसार जिले के थाना अग्रोहा पुलिस ने गईं अग्रोहा के खेत से हैरो (कृषि यंत्र) चोरी के मामले में एक आरोपी हनुमानगढ़ हाल कालीरावण निवासी दिनेश फ़्रोलिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी शुदा हैरो बरामद की है।

 


पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना अग्रोहा में अग्रोहा गांव निवासी सतबीर ने उसके खेत से 27 नवंबर 2025 को हैरो चोरी होने के बारे में शिकायत दी। जिस पर थाना अग्रोहा में सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस में आरोपी से चोरी शुदा हैरो बरामद की है। आरोपी को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

4 Childrens Murder Mystery Haryana News

Murder Mystery Haryana:  हरियाणा के पानीपत और सोनीपत में अपने ही बेटे सहित चार बच्चों की निर्मम तरीके से हत्या करने वाली आरोपित पूनम कोई साइको नहीं है और ना ही वह किसी मनोरोग से ग्रस्त है। क्या काला साया बना इन सब बच्चों की हत्या की वजह। तमाम बातें खुलकर सामने आ रही हैं। पूनम पुलिस पूछताछ में कभी अपने आपको मानसिक बीमारी से पीड़ित बता रही है तो कभी काला साया होने की बात कह रही है। क्या है सच्चाई?

 

पानीपत पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में यह तो सामने आ गया कि वह कोई साइको किलर नहीं है और ना ही वह किसी मनोरोग से पीड़ित है। वह केवल पुलिस की जांच को अपनी दिशा से भटकने के लिए तमाम डकोसले कर रही है। एक बार तो पुलिस भी उसकी बातों में आ गई और उसकी सब बातों को सच्चाई मां बैठी। ( Sonipat children murder mystery )

 

जब पुलिस उसके मनोरोग की जांच करवाने के लिए मनोज चिकित्सा के पास पहुंचे तो डॉक्टर ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि वह है ना ही तो मनोरोग से ग्रस्त है और ना ही उसे कोई भूलने की बीमारी है। क्योंकि कभी वह पुलिस के सामने बीमार महिला होने की बात कह कर सहानुभूति लेने का प्रयास करती है तो कभी वह मनोरोग से ग्रस्त होने का दिखावा कर रही है। ( Panipat children murder mystery )

साइको किलर पूनम की कहानी का सच ?

सोनीपत पुलिस साइको किलर पूनम की मां सुनीता से सवाल जवाब करते हुए।

जांच के दौरान सोनीपत जिले के भर गांव की बहु पूनम बार-बार अपने बयान बदल रही है। जब पुलिस ने गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की तो उसने चारों बच्चों की हत्या का जन्म कबूल लिया। लेकिन उसके तुरंत बाद ही उसने कहा कि उसने तो केवल एक ही बच्चे की हत्या की है बाकी के आप उसे पर निराधार लगाए जा रहे हैं। पुलिस और अदालत भी पूनम की शातिर बातों में उलझ जाते कि इससे पहले मनोरोग विशेषज्ञों ने उसके राज का पर्दाफाश कर दिया।

 

शातिर हत्यारिन पूनम ने शुरू में अपनी ननंद की बेटी और खुद के बेटे को पानी के टब में डुबोकर हत्या कर दी थी। उसके बाद उसने पानीपत जिले के गांव सिवाहा में एक और बच्ची को पानी के टाइम में डुबोकर मार दिया। पूनम के इरादे यहां भी कमजोर नहीं पड़े और वह परिवार के साथ एक शादी समारोह में गई तो वहां पर भी उसने अपने ही परिवार मे जेठ की बेटी को स्टोर रूम में ले जाकर पानी के टब में डुबोकर मार दिया।

 

सोनीपत पुलिस जब प्रोटेक्शन वारंट पर लेकर पूनम को पहुंची तो शुरुआत में तो उसने चारों बच्चों की हत्या कबूल कर ली। लेकिन बाद में कहा कि उसने तो केवल अपने जेठ की बेटी विधि की हत्या की है बाकी की हत्याओं से उसका कोई लेना-देना नहीं है। जबकि पूनम ने अदालत में खुद को असहाय, दुखों की मारी महिला होने का पूरा ढ़ोंग कर रही है।

 

पूनम ने अदालत में अपने केस की पैरवी भी खुद करने की इजाजत मांगी और चारों बच्चों की हत्या की वारदात को भी शुरुआत में ही कबूल कर लिया था। लेकिन बार-बार बयान बदलने और बार-बार हरकतें बदल रही है ताकि कोई उसके इतने बड़े जुर्म करने के बावजूद नजर अंदाज कर उस पर रहम दिखाएं। जब उससे पूछताछ की गई थी दीदी के अलावा तीन बच्चों की मौत कैसे हुई है तो उसने कहा कि उसे नहीं मालूम कि उनकी मौत किसने और कैसे की है?

 

शादी के दौरान साइको किलर पूनम अपने पति नवीन के साथ।

मनोरोग चिकित्सक डॉ संदीप आंतिल की जांच रिपोर्ट में साइको किलर पूनम का सच 

बार बार बयान बदलने और पूरी कहानी को पलट करने से बताने के बाद पुलिस पूनम को लेकर सोनीपत के नागरिक अस्पताल में मनो चिकित्सक डॉ संदीप आंतिल के पास जांच करवाने पहुंची। पुलिस समझ बैठी थी कि पूनम मनोरोग से ग्रस्त है। डॉक्टर के मुताबिक पुलिस ने पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया।

 

मनोरोग चिकित्सक डॉ संदीप आंतिल ने सबसे पहले पुलिस की मौजूदगी में करीब 20 मिनट तक पूनम की मां सुनीता से बातचीत की और उसके बाद पूनम के पति नवीन से इस सिलसिले में पूछताछ की गई। मां और पति से बातचीत करने के बाद पुलिस ने पूनम की जांच करने के लिए डॉक्टर के रूम में ले जाया गया।

 

पुलिस की मौजूदगी में डॉक्टर के सामने पूनम से अनेक सवाल किए गए। पुलिस ने पूनम से हत्या से जुड़े और दूसरे घरेलू कई सवाल जवाब किए। करीब आधे घंटे में पुलिस ने पूनम के सामने 50 सवाल रखें। इस दौरान उसका नजरिया कभी टाल मटोल करने का तो कभी विरोध जताने का रहा।

 

डॉक्टर ने पूनम से साधारण से सवाल किया तो पूनम उनका जवाब भी याद नहीं, भूल गई और कभी कहती पढ़ते समय याद था। मनोरोग चिकित्सक डॉ संदीप आंतिल का मानना है कि पूनम मनोरोग से ग्रस्त नहीं है बल्कि वह जानबूझकर ऐसे जवाब दे रही है।

विधि की हत्या क्यों की का जवाब सुने

पुलिस – विधि की हत्या कैसे की ?

पूनम – पानी में डुबोकर, 5 मिनट तक उसे पानी के में डुबोकर रखा जब तक उसकी सांस नहीं टूट गई।

पुलिस विधि की हत्या क्यों की ?

पूनम – पुलिस का सवाल का कोई ठोस जवाब नहीं दिया और बस टाल-मटोल करने लग गई। न उसके चेहरे पर गुस्सा था और ना ही कोई मजबूरी झलक रही थी। बस पुलिस को गुमराह करने वाली बातें।

 

पूनम ने पानीपत पुलिस के सामने स्वीकार किया था कि उसके बच्चों से सुंदर बच्चे उसे पसंद नहीं है और इसलिए उसने इनकी हत्या कर दी। परंतु सोनीपत पुलिस और मनोरोग डॉक्टर के सामने उसने इस बात को सिरे से नकार दिया। पुलिस ने पूनम से पानीपत और सोनीपत पुलिस द्वारा की गई पूछताछ की डॉक्टर के सामने टेली की तो सामने आया कि पूनम अपनी ही बातें बार-बार जानबूझकर बदल रही है।

 

पुलिस पूछताछ में पूनम ने बताया कि यह काला साया है जो उसके सपनों में आता है कभी पैर पड़कर ले जाता है। कभी मकान में आग लग जाती है। पूनम की इन बातों को सुनकर पुलिस हैरान रह गई। जब काला साया होने, पैर पड़कर ले जाने वाली बात सहित घर में आग लगने की बात की पुलिस ने और मनोरोग डॉक्टर संदीप आंतिल ने जांच की तो इनका कोई ठोस प्रमाण नहीं मिला।

 

पुलिस पूछताछ के दौरान पूनम कभी पछतावा करने की बात करती है तो कभी गुमराह करने वाले बयान पुलिस को दे रही है। पुलिस का मानना है कि पूनम की मां सुनीता की तरफ भी पुलिस के शक की सुई घुमती हुई नजर आ रही है। क्योंकि पुलिस का मानना है कि वह जानबूझकर कुछ बातों को छुपाने का प्रयास कर रही है। 

 

पुलिस पूछताछ में पूनम के पति नवीन ने बताया कि बेटे की मौत के बाद पूनम को चंडीगढ़, जींद सहित अनेक न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर को दिखाया गया। काफी महीना तक उसकी दवाइयां और उपचार जारी रहा लेकिन किसी भी डॉक्टर ने अपनी रिपोर्ट में उसे मनोरोग से ग्रस्त नहीं बताया।

 

पुलिस पूछताछ के दौरान पूनम के पति नवीन ने खुलासा करते हुए बताया कि पूनम अक्सर उसके माता-पिता ( सास ससुर ) के साथ झगड़ा करके अपने मायके चली जाती थी। पूनम कभी 1 महीने में तो कभी दो महीने में वापस आने के लिए राजी होती थी। पूनम की कोई सहेली भी नहीं है और वह फोन पर अक्सर अपनी ही मन से बातचीत करती थी।

 

जब इस बारे में पुलिस ने पूनम की मां सुनीता से सवाल पूछा कि पूनम का व्यवहार शुरुआत से कैसा है। सुनीता ने पुलिस को बताया कि पूनम का व्यवहार अन्य बच्चों की तरह ही है लेकिन वह स्कूल की बातें घर में शानदार नहीं करती थी और ज्यादातर गुमसुम रहती थी। उसने कभी पूनम के अंदर गुस्सा और असमानता जैसा कोई संकेत नहीं देखा।

 

सोनीपत पुलिस पूनम की किसी मानसिक पीड़ा के जाल में ना उलझकर उसके झूठ को पकड़ने और उसके द्वारा की गई हत्याओं के पीछे के इरादे के सच को जानने में अपना फोकस कर चुकी है। पुलिस उसके द्वारा किए गए अपराध को पूरी तरह से उजागर करना चाहती है कि उसके अल इरादे क्या थे और उसने इन चार बच्चों को मौत के घाट क्यों उतार दिया। इस साजिश में कौन-कौन लोग शामिल हैं और किसकी क्या भूमिका रही है।

पुलिस यह पता लगाने का प्रयास भी कर रही है कि विधि की मौत से पहले तीन बच्चों की मौत का रहस्य किन-किन लोगों के सामने उजागर हो चुका था। जिन्होंने इतने बड़े जुर्म को भी छुपा कर पूनम का साथ दिया।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में पूनम ने बताया कि सन् 2023 में उसकी ननंद अपनी बेटी के साथ गंगाना गांव से अपने मायके भावड गांव आई थी। एक दिन घर में वो, उसका बेटा शुभम् और ननंद की बेटी इशिका थी। उसका बेटा शुभम और इसी का खेल रहे थे। घर पर कोई ओर नहीं था। तभी उसने 9 वर्षीय इशिका को पानी में डुबोकर मार दिया। लेकिन उसके बेटे शुभम ने उसे देख लिया। उसे भय हो गया कि कहीं उसका बेटा किसी को ना बता दे कि  उसने बुआ की बेटी को मार डाला। साथ ही किसी को उस पर शक ना हो कि उसने इस हत्या को अंजाम दिया है इसलिए उसने अपने 3 वर्षीय बेटे शुभम को भी पानी में डुबोकर मार दिया। फिर उसने कहानी बनाई की दोनों बच्चे खेलते समय पानी के टब में पहुंच गए और डूबने से उनकी मौत हो गई।

पुलिस जांच में सामने आया कि पूनम अगस्त 2025 में अपने मायके पानीपत जिले के गांव सिवाहा आई हुई थी। तब उसने अपने चचेरे भाई की बेटी जिया को भी पानी में डुबोकर मार दिया। उस समय पूनम पर शक हो गया था लेकिन परिवार की बात होने पर उसके इस जुर्म पर मिट्टी डाल दी गई।

पूनम अभी अपने मायके ही थी कि उसके पति नवीन के मामा सतपाल के लड़के अमन की शादी तय हो गई। इस शादी में पूनम भी 30 नवंबर को पानीपत जिले के गांव नौल्था पहुंच गई। 1 दिसंबर की दोपहर को जैसे ही अमन की बारात रवाना हुई और घर में आए सभी मेहमान बारात में चले गए। पूनम ने देखा कि 6 वर्षीय विधि घर में बने सीढ़ियों के ऊपर चढ़ रही है तो वह उसके पीछे-पीछे छत पर पहुंच गई और बहाने से उसे अपने पास बुला लिया।

 

पुलिस पूछताछ में खुलासा करते हुए बताया कि छत पर स्टोर रूम के बाहर पानी से भरा टब रखा हुआ था। उसने अपने हाथों में पहनी हुई चूड़ियां निकाली ताकि वहां पर कोई सबूत ना रहे। उसने धीरे-धीरे टब को स्टोर रूम के अंदर किया और विधि को पड़कर उसके अंदर डुबो दिया। करीब 5 मिनट तक वह विधि की गर्दन पड़े उसे पानी में डुबोकर रखा जब तक उसकी मौत ना हो गई। उसके बाद वह धीरे से स्टोर रूम की कुंडी लगाकर नीचे आ गई और अन्य लोगों में घुल मिल गई ताकि कोई उसे पर शक ना करें।

चार बच्चों की हत्या करने पर तीन अलग-अलग पुलिस थानों में केस दर्ज

पूनम द्वारा अपने बेटे शुभम और ननंद की बेटी इशिका की हत्या करने का मामला सोनीपत जिले के बरोदा थाने में दर्ज किया गया है। वहीं जिया की हत्या का मामला पानीपत जिले के गांव सिवाहा की घटना है इसलिए यह मामला औद्योगिक थाना सेक्टर-29 पानीपत में दर्ज किया गया। जबकि विधि की हत्या का मामला इसराना पुलिस थाना में दर्ज है।

 

 

Delhi NCR Haryana dense fog alert advisory

दिल्ली NCR हरियाणा में कोहरे का अलर्ट ( Fog Alert ) जारी किया है। कोहरे की मार से बृहस्पतिवार को दिनभर कोहरा छाया रहा और सूर्य देवता के दर्शन तक नहीं हुए। शाम ढलते ढलते कोहरे की चादर ने पूरे एरिया को कर कर लिया। कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया। अनेक जगह पर हादसों की सूचनाओं मिली। सरकार और मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि लोग बिना किसी जरूरी कार्य के घरों से बाहर न निकले। ( Delhi NCR Haryana Fog News Abtak )

हरियाणा मौसम अपडेट

दिसंबर 2025 में ठंड के मौसम में कोहरे ने भी दस्तक दे दी। शुरुआत के 2 दिनों में हरियाणा प्रदेश के कई हाईवे पर सैकड़ो वाहन आपस में टकरा गए। इन हादसों में कई लोगों की जान चली गई तो कई गंभीर रूप से घायल हो गए। मंगलवार बुधवार को दिनभर धूप खिली रही, लेकिन बुधवार के बाद बृहस्पतिवार की सुबह फिर से कोहरा देखने को मिला।

Delhi NCR Haryana Fog Alert

बृहस्पतिवार को दिनभर सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए और पूरे दिन धुंध छाई रही। शाम ढलते ढलते धुंध और बढ़ने लगी और कोहरे की चादर ने विजिबिलिटी को जीरो कर दिया। कोहरे की चादर की वजह से सड़कों पर दौड़ने वाले वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया और वाहन रेंगते हुए नजर आए। समाचार लिखे जाने तक कोई बड़ा हादसा तो सामने नहीं आया, लेकिन छुट मुट हादसों की जानकारी मिलती रही लेकिन कोई पुष्टि नहीं हो पाई।

हरियाणा कोहरा अलर्ट

मौसम विभाग और हरियाणा सरकार ने अलर्ट जारी किया है कि आने वाले कई दिनों तक धुंध का दौर जारी रहेगा। सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के मुताबिक लोगों को बिना किसी ठोस वजह के घरों से बाहर निकलने पर ब्रेक लगाना होगा। सरकार ने लोगों को सलाह दी है कि वह बिना किसी ठोस वजह के अपने घरों से बाहर न निकले। सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों और बुजुर्गों की विशेष देखभाल करने की सलाह दी है।

मौसम पूर्वानुमान
23 दिसंबर तक हरियाणा दिल्ली NCR तथा चंडीगढ़ के कई इलाकों में धुंध व बादल छाने की संभावना है। इस दौरान कहीं कहीं घना या अति घना कोहरा छा सकता है। इसको देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यह मौसम एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण होगा। फिर से लगातार पश्चिमी विक्षोभ आने से 25 दिसंबर के बाद भीषण सर्दी होने का पूर्वानुमान है।

Haryana police Fog advisory

वहीं हरियाणा पुलिस ने भी वाहन चालकों से अपील की है कि वह अपने वाहनों का कम से कम प्रयोग धुंध के मौसम में करें। जरूरत के समय पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें और किसी आपातकालीन स्थिति में खुद के वहां का प्रयोग करते समय अपनी साइड में चलाएं, साथ ही उसकी गति को धीमा रखें। पुलिस ने अपने एडवाइजरी में साफ कहा है कि सामने वाले वहां से उचित दूरी पर रखें ताकि किसी भी परिस्थिति में अपने वहां पर काबू पाया जा सके। वाहन चालक सड़क पर चलते समय फोग लाइट और इंडिकेटर का प्रयोग करें। 

Jhajjar Accident two photographer died in Sonipat

 

Jhajjar Accident : हरियाणा के झज्जर के पास बुधवार को बारातियों की गाड़ी अज्ञात परिस्थितियों में पेड़ से जा टकराई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में दो फोटोग्राफरों की मौत हो गई। मृतक दोनों शादी के कार्यक्रम से लौट रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। ‌

 

जानकारी के मुताबिक सोनीपत से लेकर संदीप और सचिन पिछले 10 सालों से एक साथ फोटोग्राफी का काम कर रहे थे। इन दोनों शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा है और फोटोग्राफरों को शादी समारोह में फोटोग्राफी वीडियोग्राफी करने के लिए दूर दराज के क्षेत्र में भी जाना पड़ता है।

 

सोनीपत के भी इस 10 साल पुरानी फोटोग्राफरों की जोड़ी के पास शादी का कार्यक्रम आया हुआ था। लोहारू शादी समारोह से जब यह वापस कार से लौट रहे थे तो उनके कार झज्जर जिले के छुछकवास गांव के पास बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना भयानक था कि कर के परखच्चे से उड़ गए। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।

 

अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों द्वारा दोनों घायलों की प्राथमिक जांच करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते हैं मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

हादसा देर रात होने की वजह से इसके बारे में रात को किसी को नहीं पता चला। लेकिन जब लोगों ने अगली सुबह सड़क किनारे गाड़ी को पेड़ से टकराया हुआ देख पास गए तो उसमें युवक फंसे हुए थे। राहगीरों ने तुरंत ही हादसे की सूचना पुलिस को दी। आसपास के लोगों से बातचीत करने पर पता चला है कि रात का अंधेरा होने और गाड़ी का रंग काला होने की वजह से रात को हादसे के बारे में पता नहीं चला अगर समय रहते पता चल जाता तो शायद फोन में से किसी एक की जान बच सकती थी।

 

Haryana Rohtak encounter in gangster Mohit

 

Rohtak Encounter : रोहतक जिले के आईएमटी सेक्टर 30 स्थित खरावड़ के पास बुधवार को पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई और बदमाश को गोली लग गई। पुलिस की गोली लगने से घायल बदमाश को घायल अवस्था में पीजीआई के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। पुलिस द्वारा काबू किया गया बदमाश कुख्यात गैंगस्टर दीपक नांदल का सक्रिय गुर्गा है। जो विदेश में रहकर अपनी गैंग को चल रहा है। ‌

रोहतक आईएमटी सेक्टर 30 में बदमाश की पुलिस से मुठभेड़ 

दीपक नांदल गैंग का सक्रिय गुर्गा मोहित उर्फ बाबा किसी वारदात को अंजाम देने के लिए रोहतक जिले के खरावड़ गांव के पास आईएमटी क्षेत्र के सेक्टर 30 में घूम रहा था कि इसकी सूचना पुलिस को लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

 

रोहतक पुलिस ने बदमाश को सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास कर रहा था। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उस पर तीन राउंड फायरिंग किए। जिनमें से एक गोली उसके पांव में लग गई। गोली लगता है बदमाश जमीन पर गिर गया और पुलिस ने उसे काबू कर लिया।

 

 

गोली लगने से घायल हुए बदमाश को उपचार के लिए पुलिस टीम ने तुरंत थी रोहतक की जाएगी ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है। पुलिस मुठभेड़ में काबू किए गए बदमाश की पहचान सोनीपत जिले के गांव कथुरा निवासी मोहित उर्फ बाबा पुत्र जय भगवान के रूप में हुई है।

अल्फा सिटी करनाल में फायरिंग का आरोप 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहित उर्फ बाबा पर करीब 8 अपराधी के मामले दर्ज हैं और वह बोहर के रहने वाले कुख्यात गैंगस्टर दीपक नांदल की गैंग में एक सक्रिय गुर्गा है। हाल ही में इस बदमाश में उन 29 अक्टूबर 2025 को करनाल की अल्फा सिटी के एक दफ्तर में करीब 50 राउंड फायरिंग किए थे और इस वारदात में उसके साथ उसके अन्य साथी भी शामिल थे। लेकिन यह बदमाश इतना शातिर है कि पुलिस को हर बार चकमा देकर भाग निकलता था।

 

रोहतक के आईएमटी थाना पुलिस को बुधवार के शाम को सूचना मिली थी कि मोहित उर्फ बाबा बदमाश खरावड़ गांव के पास किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस ने शाम को करीब 7:45 बजे बदमाश मोहित उर्फ बाबा को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस, दो खाली खोल और एक बाइक बरामद की है।

 

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक बदमाश मोहित उर्फ बाबा पर लूट, हत्या प्रयास, अपहरण, फायरिंग करने अवैध हथियारों की तस्करी करने सहित करीब 8 मामले अलग-अलग पुलिस थानों में दर्ज हैं। ‌जिनमें से कुछ मामलों में सजा भी कट चुका है।

 

इस संबंध में रोहतक एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि बुधवार शाम को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बदमाश आईएमटी क्षेत्र में घूम रहा है। एवीटी स्टाफ टीम ने आरोपी की घेराबंदी कर सरेंडर करने के लिए कहा तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया और उसे काबू कर लिया गया है। गोली लगने से घायल हुए बदमाश को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। बदमाश पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह काफी समय से फरार चल रहा था।

Haryana new Districts sub-committee report 2025

Haryana New Districts : 11 नए जिलों पर चर्चा, कैबिनेट सब-कमेटी ने सीएम को रिपोर्ट भेजी

Haryana New Districts : हरियाणा में पिछले काफी लंबे समय से नए जिले बनाने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। नए जिले, सब तहसील और तहसील बनाने को लेकर बनाई गई कमेटी की बैठक में 62 प्रस्ताव पर गहन मंथन के बाद रिपोर्ट तैयार करके अंतिम मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री के पास भेज दी गई है।

 

सोशल मीडिया और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 16 दिसंबर हिसार जिले का अभिन्न अंग हांसी औपचारिक रूप से नए जिले के रूप में  हरियाणा के 23वें जिले के रूप में आ सकता है और मुख्यमंत्री हांसी रैली के दौरान इसकी घोषणा भी कर सकते हैं। जबकि अन्य जिलों और तहसीलों का गठन भी 31 दिसंबर 2025 से पहले करने की चर्चाएं हैं।

 

हरियाणा में नए जिले और नई तहसील सब तहसील बनाने को लेकर गठित की गई कैबिनेट सब कमेटी की बैठक कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पवार की अध्यक्षता में मंत्री विपुल गोयल के आवास पर हुई। इस कमेटी के पास आए सभी 62 प्रस्ताव पर कमेटी ने विस्तार से चर्चा की और लोगों की प्रतिक्रियाएं ली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कमेटी में हरियाणा में नए 11 जिले बनाने का प्रस्ताव आया हुआ था। जिन पर गहन मंथन किया गया। ( Latest News Haryana Update Today )

 

हिसार जिले के हांसी व सिरसा जिले का डबवाली को पहले ही पुलिस जिला के रूप में विकसित किया जा चुका है और अब केवल यहां पर राजस्व विभाग सहित पूर्ण रूप से जिला बनाने की औपचारिक घोषणा बाकी है। हांसी और डबवाली को जिला बनने पर सरकार को ज्यादा आर्थिक बोझ नहीं पड़ने वाला, जबकि अन्य जिलों के लिए सरकार को बड़ी तैयारी करनी होगी। ( Haryana Abtak )

 

कैबिनेट का सब कमेटी के पास हिसार जिले के बरवाला, हांसी, सिरसा के डबवाली, सोनीपत के गोहाना, जींद के सफीदों, करनाल के असंध सहित मानेसर, पटौदी नारायणगढ़, पिहोवा को जिला बनाने का प्रस्ताव आया था। जबकि हांसी, गोहाना और डबवाली को पिछले काफी सालों से जिला बनाने की मांग उठती रही है। इस बारे में सरकार जो भी निर्णय लेगी वह 31 दिसंबर 2025 से पहले ही लेना होगा। क्योंकि 1 जनवरी 2026 से जनगणना का कार्य शुरू हो जाएगा।

 

नए जिले बनाने को लेकर गठित की गठित कमेटी के पास नए जिलों के साथ-साथ तहसील, सब-तहसील और उपमंडल का दर्जा देने को लेकर भी प्रस्ताव आए हुए हैं। इसके अलावा एक तहसील से दूसरी तहसील में गांव को जोड़ने या हटाने, सिवानी मंडी को भिवानी से हिसार में शामिल करने, कुछ गांव को दूसरे जिले में शामिल करने के संबंध में कुल टोटल 62 प्रस्ताव सब कमेटी को भेजे गए थे। इसके अलावा 73 अन्य प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई।

 

नया जिला बनाने के मापदंड

नया जिला बनाने को लेकर केंद्र सरकार की कोई भूमिका नहीं होती बल्कि इसका निर्णय प्रदेश सरकार को लेना होता है। इसके लिए अलग-अलग सरकारों ने अलग-अलग मापदंड तय किए हुए हैं। हरियाणा सरकार ने जिले के लिए जो मापदंड तैयार किए हैं उनमें नया जिला बनाने के लिए उसमें 125 से 200 गांव को शामिल किया जा सकता है। उसे जिले का क्षेत्रफल 80 हजार हैकटेयर से ज्यादा भू-भाग होना चाहिए, साथ ही जनसंख्या के हिसाब से उसकी आबादी चार लाख से अधिक होनी चाहिए।

 

सब कमेटी की मीटिंग में कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पवार और कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा की मौजूदगी में हुई इस बैठक में सभी प्रस्ताव पर एक-एक करके विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। कमेटी का कहना है कि उन्होंने अपना अंतिम निर्णय लेकर इसकी रिपोर्ट तैयार करके सीएम के पास मंजूरी के लिए भेजी जाएगी। इस रिपोर्ट पर अंतिम फैसला मुख्यमंत्री लेंगे की कहां पर क्या बनाना है और क्या नहीं।

 

मंगलवार दोपहर बाद से सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हो रही है कि 16 दिसंबर को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हांसी में रैली करके हांसी को जिला बनाने की औपचारिक घोषणा कर सकते हैं। बुधवार को हांसी विधायक विनोद भयाणा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए इस को कंफर्म कर दिया कि मुख्यमंत्री हांसी में प्रोग्राम 16 दिसंबर को होने वाला है। जिला बनाने के सवाल पर विधायक विनोद भयाना ने कहा कि यह मुख्यमंत्री के अधिकार क्षेत्र का मामला है और इसका पता 16 दिसंबर को ही चल पाएगा। लेकिन इतना जरूर है कि सरकार जो भी निर्णय लेगी वह निर्णय 31 दिसंबर 2025 से पहले ही लेना होगा।

दो बार जिला बनने से रुका हांसी

हांसी के विधायक विनोद भयाना ने बताया कि हांसी को प्रदेश की भाजपा सरकार ने जिला बनाने के लिए दो बार तैयारी कर ली थी। विधानसभा चुनाव 2024 से पहले मुख्यमंत्री हांसी में रैली करके जिला बनाने की घोषणा करने वाले थे कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से ठीक पहले चुनाव आयोग ने हरियाणा में चुनाव की घोषणा कर दी थी,  जिसे हरियाणा प्रदेश में आचार संहिता लग गई थी। उसके बाद फिर से मुख्यमंत्री ने हंसी को अपना समय दिया और रैली का कार्यक्रम तय कर दिया था ताकि हांसी को जिला बनाने का औपचारिक ऐलान किया जा सके। लेकिन उसे समय अचानक से ऑपरेशन सिंदूर की वजह से इस कार्यक्रम को भी स्थगित कर देना पड़ा था।