सोनीपत के ताजा समाचार हिंदी में पढ़ें Sonipat News today in Hindi, Sonipat Abtak में स्थानीय राजनीति, अपराध, विकास कार्य, शिक्षा से जुड़ी हर अपडेट सबसे पहले।
FIR lodged against Vishal trading company in Kharkhoda
Kharkhoda News : खरखौदा अनाज मंडी एसोसिएशन के आढ़तियों ने Vishal trading company और उसके संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि कंपनी ने 2023-24 में आढ़तियों से धान की फसल खरीदी, लेकिन 3 करोड़ 89 लाख रुपए से ज्यादा की राशि का भुगतान नहीं किया।
आढ़ती दिनेश कुमार, जयकुवार, चंद्रभान, जगदीश, दरियाव, राजपाल, सुरेखा रानी, हरीश, हर्षित, बिजेंदर, आशीष, बलवान, जोहरीमल, शिवम, महालक्ष्मी, वीरेंद्र, मोनिका और संदीप दहिया ने आरोप लगाया कि Vishal trading company के संचालक महापुर निवासी पवन कुमार और उनके पुत्र विशाल हैं। जो मंडी के काफी आढ़तियों के खरीदे गए धान की करोड़ों रुपए की राशि नहीं दे रहे हैं। आरोपियों पर धारा 420, 406 व 34 आई.पी.सी. के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
आढ़तियों ने शिकायत में आरोप लगाया है कि Vishal trading company संचालकों ने उन्हें आश्वासन दिया था कि पैसे जल्द ही वापस कर दिए जाएंगे, लेकिन 2 साल बीत जाने के बाद भी कोई भुगतान नहीं किया गया। आढ़तियों का कहना है कि उन्हें अपने पैसे वापस पाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।
Gannaur News : यमुना का जलस्तर उतरने के बाद भी पबनेरा गांव के हालात सुधर नहीं रहे हैं। नदी का पानी खेतों से तो धीरे-धीरे निकल गया, लेकिन भूमि कटाव लगातार जारी है। कटाव होने की वजह से किसानों की उपजाऊ जमीन यमुना में समा रही है। किसानों को अब अपनी उपजाऊ भूमि के यमुना में समा जाने का खतरा मन रहता हुआ दिखाई दे रहा है।
सब्जियों की स्थिति और भी खराब है। लगातार भरे पानी ने टमाटर, भिंडी, हरी मिर्च जैसी फसलों की पूरी तरह से नष्ट कर दिया है। किसान अब केवल खराब हुई फसलों के अवशेषों को देख कर मायूस हो रहे हैं। ( GannaurYamuna nadi flood )
ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। यमुना बांध के अंदर खराब हुई फसलों के मुआवजे को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। यदि मुआवजा न मिला तो उनकी आर्थिक स्थिति और बिगड़ जाएगी। क्योंकि खेतों में भले ही पानी उतर चुका है, लेकिन धान की फसल खराब होने की कगार पर पहुंच गई है, जिन खेतों में धान पर बालियां आ चुकी थीं, वहां सफेद परत जम गई है, जिससे उत्पादन पर सीधा असर पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है।(Yamuna nadi flood )
किसानों ने सरकार व प्रशासन से मांग की है। कि जल्द से जल्द विशेष गिरदावरी करवा कर उनके नुक्सान का सर्वे कराया जाए और उचित मुआवजा दिया जाए।
Kharkhoda News : सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण (एसएमडीए) से जिला नगर योजनाकार अधिकारी नीलम शर्मा की अगुवाई में की गई कार्रवाई के तहत खरखौद सोनीपत मुख्य मार्ग पर बनाई गई दस दुकानों पर पीला पंजा चला कर गिरा दिया गया, इसके साथ ही टीम ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए छह डीपीसी भी उखाड़ दी है।
विभाग की तरफ से Kharkhoda में अवैध निर्माण करने वालों को सीधा संदेश देने का काम किया गया है कि किसी भी सूरत में अवैध निर्माण को पनपने नहीं दिया जाएगा। मंगलवार को एसएमडीए की टीम ने खरखौदा के गांव जिआऊद्दीनपुर की राजस्व भूमि पर राष्ट्रीय राजमार्ग 334-बी के साथ अवैध रूप से बनाई जा रही दुकानों व डीपीसी तक को ध्वस्त किया गया।
एसएमडीए डीटीपी नीलम शर्मा ने कहा कि अवैध कालोनियों में प्लाट न खरीदें। ऐसी कालोनियों में सरकार द्वारा कोई भी मूलभूत सुविधा जैसे सड़क, पानी, सीवरेज या बिजली प्रदान नहीं की जाती। इससे आपकी मेहनत की कमाई जोखिम में पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि प्लाट खरीदने से पूर्व यह सुनिश्चित करें कि संबंधित कालोनी नियमानुसार स्वीकृत है अथवा नहीं। उन्होंने कहा कि नियंत्रित क्षेत्र में किसी भी तरह का निर्माण करने से पूर्व एसएमडीए के सीईओ से अनुमति लेना अनिवार्य है, ऐसा नहीं करने पर एसएमडीए द्वारा अवैध निर्माण का गिराया जाएगा।
Gohana News Today : गोहाना शहर में जींद रोड स्थित चमत्कारी आश्रम की दीवार फांदकर 3 दानपात्रों से करीब सवा लाख रुपए चोरी कर लिए गए। इस घटना को 3 युवकों ने रात के समय अंजाम दिया, जो वहां लगे सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई। इसको लेकर आश्रम के ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष ने शहर थाना में शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।
Gohana City की सहगल कॉलोनी निवासी राजेश गोयल ने बताया कि वह जींद रोड स्थित चमत्कारी संत चैरिटेबल ट्रस्ट आश्रम का कोषाध्यक्ष है। उसे रविवार सुबह करीब 6 बजे ट्रस्ट के पुजारी देवेंद्र शर्मा ने फोन पर सूचना दी की आश्रम के हॉल में रखे 3 दानपात्रों से रुपए चोरी हो गए हैं।
इस पर वह अपने सहयोगियों के साथ Gohana chamatkari आश्रम में आया। वहां चमत्कारी महाराज के दरबार के सामने रखे दानपात्र और हॉल में रखे अन्य 2 दानपात्रों के ताले टूटे हुए मिले।
इस पर उन्होंने आश्रम में लगे सी.सी.टी.वी. की फुटेज देखी तो शनिवार रात करीब 12 बजे 3 युवक दीवार फांदकर Gohana chamatkari आश्रम के अंदर घुसे। उन्होंने मेन गेट का ताला तोड़कर हॉल और दरबार में रखे दानपात्रों से रुपए चोरी किए। इसके बाद वे रुपयों को सफेद कट्टे में डालकर आश्रम के पिछले गेट से जाते हुए दिखाई दिए। इन दानपात्रों से करीब सवा लाख रुपए तक चोरी होने का अनुमान है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Kharkhoda Delhi : रोडवेज महाप्रबंधक संजय कुमार ने खरखौदा-दिल्ली रूट को नए सिरे से अपडेट किया है। दिल्ली रूट पर चलने वाले यात्रियों की शिकायत लगातार आ रही थी और समाधान शिविर में भी यह शिकायत पहुंच चुकी थी। इस रूट पर चलने वाले यात्री सीएम को भी शिकायत देने की चेतावनी दे चुके थे। जैसे ही मामला जीएम संजय कुमार के पास पहुंचा तो उन्होंने तत्काल यात्रियों की मांग को पूरा करके नए सिरे से रूट बना दिया।
इस मामले में 4 कर्मचारियों को इस मामले में सस्पेंड किया जा चुका है। यही नहीं यहां पर इंस्पैक्टर रमेश कुमार को स्पैशल नियुक्त किया है ताकि कोई भी दिक्कत दिल्ली रूट पर चलने यात्रियों को न हो। जिन 4 कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है उनकी नए कर्मचारियों की तैनाती की गई है।
ये शिकायतें आई थी सामने
Kharkhoda Delhi रुट से बसें दिल्ली तो जाती थी, लेकिन वापस नहीं आती थी। वापसी के दौरान यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ता था। कुछ रोडवेज बस चालक बस को बवाना-तरेला जीटी रोड के मध्यम से आई एस बीटी ले जाने लगे थे, जबकि उनका रुट बवाना-रोहिणी की तरफ से होता था। Kharkhoda Delhi रुट पर 5 बस सेवाएं यहां से अपडेट की गई है, जो बसे जाएंगी और वापस भी आएंगी।
ऐसे रहेगी समयसारिणी
पहली बस बिलबिलान से दिल्ली सुबह 510 बजे चलेगी जो खरखौदा 6 बजे पहुंचेगी। दिल्ली से बस की वापसी दोपहर 130 बजे होगी। दूसरी बस फरमाला से दिल्ली सुबह 6 बजे चलेगी जो खरखौदा 6.30 बजे पहुंचेगी। दिल्ली से बस वापसी दोपहर 215 बजे की होगी। तीसरी बस विधलान से सुबह -6.45 बजे चलेगी जो खरखौदा 7 बजे पहुंचेगी। दिल्ली से वापस दोपहर 3 बजे होगी।
चौथी बस गढ़ी सिसाना से सुबह 7 बजे चलेगी जो खरखौदा 7.30 बजे आएगी। दिल्ली से वापस दोपहर 3.30 पर होगी। 5वीं बस जसराणा से सुबह 9.15 बजे चलेगी जो खरखौदा 9.45 बजे पहुंचेगी। दिल्ली से वापस शाम 5 बजे होगी। दिल्ली से शाम 6 बजे बस चलेगी जो शाम 7.30 बजे खरखौदा पहुंचेगीव आगे गोहाना जाएगी।
Gohana Accident News : गोहाना क्षेत्र के गांव बरोदा के एक सिक्योरिटी गार्ड की रात को सड़क हादसे में मौत हो गई। वह दिल्ली के एक बैंक में कार्यरत था। उसकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने इतने जोर से टक्कर मारी कि उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया तथा उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
Gohana Accident में मृतक विक्की पुत्र कुलदीप (29) गांव बरोदा का रहने वाला था। वह दिल्ली स्थित एक बैंक में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में जॉब करता था। वह छुट्टी पर घर आया हुआ था। वह शाम के समय बाइक पर बुटाना गांव में अपने दोस्तों से मिलने के लिए जा रहा था।
उसकी बाइक को रास्ते में किसी अनजान वाहन ने टक्कर मार दी। परिजनों को इस हादसे की सूचना रात के 11 बजे तब मिली जब खेतों में गए किसानों ने विक्की को सड़क पर गिरे हुए देखा। परिजन मौके पर पहुंचे तो विक्की की मौत हो चुकी थी। परिजनों ने फोन पर पुलिस को सूचित किया। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
Haryana News Abtak : भिवानी के लोहारू क्षेत्र के गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी 19 वर्षीय लेडी टीचर मनीष हत्याकांड ( Bhiwani Manisha Murder Case Update ) को लेकर हरियाणा में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। हर कोई अपनी बहन बेटी को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरा हुआ है। भिवानी में छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए भिवानी हांसी मार्ग पर जाम लगा दिया। वहीं हांसी, बरवाला, जींद, रोहतक, पानीपत सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन किया गया और मनीषा के हथियारों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने की मांग की गई। जबकि पुलिस मनीष हत्याकांड की जांच सुसाइड एंगल से भी कर रही है और सोमवार को पुलिस के एक दावे से मनीष हत्याकांड में नया मोड़ दे दिया है।
लेडी टीचर मनीषा हत्याकांड को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए छात्र।
भिवानी की लेडी टीचर मनीषा ( Bhiwani Manisha Murder Case Update ) के शव को बरामद हुए एक सप्ताह का समय बीत चुका है लेकिन अभी तक पुलिस हथियारों को नहीं पकड़ पाई है। मनीषा के परिजनों ने अभी तक शव को नहीं लिया है और रोहतक पीजीआई में भी दो बार पोस्टमार्टम होने के बाद भी परिजन संतुष्ट नहीं दिखाई दिए।
परिजनों का आरोप है कि प्रशासन इस मामले में (Bhiwani Manisha Murder Case Update ) लीपा पोती का काम कर रहा है और जब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती या ठोस वजह सामने नहीं आती तब तक वह सब का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। इस मामले में पूर्व मंत्री पर भी आरोप लगा चुके हैं कि वह इस मामले को दबाना चाहते हैं। आरोप है कि इस मामले में उनके किसी खास पहचान वाले का हाथ हो सकता है। लेकिन पुलिस जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा और पुलिस का दावा है कि वह इस मामले को सुसाइड के एंगल से भी जांच करने में लगी हुई है।
जींद में मनीषा हत्याकांड में आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करते छात्र।
जींद में जाट कॉलेज गवर्नमेंट कॉलेज आईटीआई सहित अन्य शिक्षण संस्थानों के छात्रों ने शहर में अपनी बहन मनीषा को न्याय दिलाने के लिए जोरदार प्रदर्शन किया और वह रानी तालाब से प्रदर्शन करते हुए गोहाना रोड से होते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और वहां पर प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन से ऊपर मनीषा के हत्यारे को फांसी की सजा देने की मांग की। इस दौरान छात्रों ने अपने हाथों में तख्तियां उठाई हुई थी जिन पर लिखा था मनीषा के हत्यारे को सरेआम फांसी दो।
छात्रों के संगठनों ने सोमवार को हांसी, बरवाला, रोहतक सहित अन्य क्षेत्र में भी विरोध प्रदर्शन कर मनीषा को न्याय दिलाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। भिवानी में छात्रों ने हांसी मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही प्रशासन के अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाया , जिसके बाद उन्होंने जाम को खोल दिया।
मनीषा का सुसाइड नोट वायरस
एक न्यूज़पेपर की वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक पुलिस इस मामले में सुसाइड के एंगल से भी जांच करने में लगी हुई है और पुलिस के हाथ मनीषा का इंग्लिश भाषा में रोमन शब्दों में लिखा सुसाइड नोट हुआ है। हालांकि उन्होंने भी इस सुसाइड नोट को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है। पुलिस का कहना है कि मनीष जिस प्ले स्कूल में पढ़ाती थी उसके पास से ही एक दुकान से उसने कीटनाशक खरीदा और सिंघानी गांव के पास नहर किनारे जाकर उसका सेवन कर सुसाइड कर लिया।
पुलिस का कहना है कि एक दो रिपोर्ट आने के बाद पूरी तरह से मामला साफ हो जाएगा और उन्हें रिपोर्ट आने का इंतजार है। सुसाइड नोट में लिखा है कि समाज में तरह-तरह की बातें हो रही थी और उसके मम्मी पापा उसके सबसे बेस्ट मम्मी पापा हैं जिन्होंने उसे कामयाब बनाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सुसाइड नोट में लिखा है सॉरी मम्मी पापा। लेकिन है एक नोटबुक के पन्ने पर लिखा हुआ बताया जा रहा है और इसका ओरिजिनल कॉपी भी अभी तक सामने नहीं आई है यह केवल एक छात्र की कॉपी में लिखा हुआ नोट की फोटो कॉपी है।
पुलिस सुसाइड नोट में लिखो लिखावट और मनीषा की लिखावट की जांच कर रही है। लेकिन पुलिस की तरफ से एक सप्ताह बाद इस तरह का मामले को आगे लेकर आना कहीं ना कहीं पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल किया निशान उठा रहा है। पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट के बारे में मृतक लेडी टीचर मनीषा के परिजनों को भी पता है लेकिन इस बारे में परिजनों की तरफ से भी कुछ नहीं कहा गया।
पुलिस के सामने थ्योरी आ रही है कि गला रेतने, आंख निकालने वाली बात सिर्फ अफवाह हैं, ये स्कूल से निकली, 6 मिनट बाद ही कीटनाशक की दुकान से स्प्रे लिया (सीसीटीवी में कैद), नहर के पास जाकर उसने यह कीटनाशक पिया और मर गई । शव वहीं पड़ा रहा, गीदड़ आए और मृत शरीर को नोच गए। जिस दुकान से कीटनाशक लिया उसको पुलिस ने हिरासत में लिया हुआ है। अब इस पर विश्वास करना सबको थोड़ा मुश्किल लग रहा है।
भिवानी के बहुचर्चित मनीषा हत्या या आत्महत्या मामले में हरियाणा राज्य महिला आयोग का बयान आया सामने।
हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने आज इस घटना पर दुख जताया।
उन्होंने कहा कि पिछले तीन-चार दिन से यह मामला हत्या और शोषण का सामने उभर कर आ रहा था।
लेकिन कल से इस मामले में नया मोड़ आया है।
मृतिका के बैग से सुसाइड नोट मिलने के बाद यह सवाल खड़ा होता है कि यह आत्महत्या है या हत्या।
पर दोनों ही हालातों में यह एक दर्दनाक मामला है।
पुलिस अपनी छानबीन कर रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य महिला आयोग लगातार पुलिस प्रशासन के संपर्क में है और इस मामले में पूरी संवेदनशीलता के साथ अपनी नजर बनाए हुए है।
साथ ही उन्होंने फॉरेंसिक की रिपोर्ट को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि एक रिपोर्ट आ चुकी है जबकि एक रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।
उस रिपोर्ट के आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी की यह हत्या है या आत्महत्या और अगर हत्या है तो किस तरीके से की गई है?
इस मामले में जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, हरियाणा राज्य महिला आयोग और भिवानी पुलिस इस मामले में पूरी सख़्ती से अपनी अपनी कार्रवाई कर रही है।
Bhiwani Manisha Murder Case Update question
अगर मनीषा ने सुसाइड किया था तो इस मामले में पुलिस अधीक्षक से लेकर थाने के स्टाफ और डायल 112 पुलिस टीम को सस्पेंड क्यों किया गया ?
पुलिस ने अब तक सुसाइड के मामले को दबाकर किस वजह से रखा था?
अगर मनीषा ने सुसाइड किया था तो दो दिन तक उसके शव को खेत में पड़े हुए किसी ने क्यों नहीं देखा ?
अगर मनीषा ने सुसाइड किया था तो उसकी गर्दन पर कट के निशान कैसे लगे ?
मनीषा मामले में बिना पुष्टि किए खबर प्रसारित करने बारे
वर्तमान में यह देखने में आया है कि ढाणी लक्षमण लोहारू निवासी मनीषा मामले में जिला पुलिस के द्वारा गहनता से जांच की जा रही है जो इस मामले में अभी तक पुलिस के द्वारा मनीषा मामले से जुड़ी जांच व किसी निष्कर्ष पर कोई भी आधिकारिक टिप्पणी या पुष्टि नहीं की गई है इसके बावजूद अनेक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, यूट्यूब व इंस्टाग्राम पर इनको संचालित करने वाले व्यक्ति स्वयं से बिना किसी आधिकारिक पुष्टि के झूठी खबरों का प्रकाशन कर रहे हैं अतः यह सभी ध्यान दें की जांच पूरी होने तक बिना किसी आधिकारिक पुष्टि के झूठी खबरों का किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर न चलाएं न ही अन्य व्यक्ति उसे फारवर्ड करें ऐसा करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नियम अनुसार कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
लड़की के साथ लड़के के दस्तावेजों की हुई जांच, रिस्तेदारों की भूमिका भी संदिग्व पाई गई
Gohana News : गोहाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की की युवक के साथ शादी कराने का मामला सामने आया है। युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष है। लड़की ने पिछले माह पुलिस को कॉल कर सूचना दी। इसके बाद जिला संरक्षण बाल विवाह निषेध अधिकारी ने पूरे मामले और लड़की के साथ लड़कें के दस्तावेजों की जांच कराई। लड़की नाबालिग मिली और उसकी मां के साथ रिश्तेदारों की भूमिका शादी को लेकर संदिग्ध मिली। अधिकारी की शिकायत पर बरोदा थाना में केस दर्ज किया गया।
Gohana क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की की शादी 11 दिसम्बर, 2024 को हिसार के एक गांव के सुरेंद्र के साथ कर दी गई। लड़की ने पिछले माह पुलिस को कॉल करके इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने नाचालिग को हिसार में अस्थायी आश्रय के लिए वन स्टॉप सेंटर भेज दिया।
हिसार बाल संरक्षण एवं बाल-विवाह निषेध अधिकारी द्वारा इस संबंध में सोनीपत के संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी कार्यालय को शिकायत भेजी। इसके बाद अधिकारियों ने नाबालिग की मां से संपर्क किया गया तो उसने कहा कि वह बेटी के साथ भाई के पास रह रही है। बाद में टीम लड़की को उसके मामा के साथ महिला थाना लाया गया, जहां पर लड़की के बयान दर्ज करने के बाद उसे बालग्राम राई भिजवाया गया।
मामा ने बताया कि लड़की की उम्र 16 साल से अधिक है और शादी उसकी बुआ के रिश्तेदार सुरेंद्र से कराई गई थी। अधिकारियों ने लड़की की मां, उसके पति, बुआ के बयान भी दर्ज किए। अधिकारियों ने लड़की की पढ़ाई का रिकॉर्ड निकलवाया तो उनकी जन्मतिथि 4 अगस्त 2008 मिली। सुरेंद्र ने अपनी स्कूल की मार्कशीट पेश की, जिसमें उसकी जन्मतिधि 14 जनवरी 1995 पाई गई।
शादी के समय लड़की की आयु 16 वर्ष 4 माह 7 दिन थी जबकि लड़के की आयु 29 वर्ष 10 माह 27 दिन थी। अभी भी लड़की नाबालिग है। नाबालिग लड़की की शादी करवाने में लड़की की मां, बुआ व अन्य रिश्तेदारों की भूमिका संदिग्ध पाई गई। जिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी रजनी गुप्ता की शिकायत पर Gohana Area के बरोदा थाना में केस दर्ज किया गया।
Barwala News : हिसार जिले के मदन हेड़ी , बडाला और बनभौरी गांव मैं चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला नीरज फरमाना को हिसार पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। पिछले काफी दिनों से आदतन चोर नीरज फरमाना की काफी दहशत देखने और सुनने को मिल रही थी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मुताबिक इसके चोरी करने के तरीके भी अलग-अलग हैं और इस पर विभिन्न पुलिस थानों में अनेकों मामलेदार हैं।
गांव बनभौरी में हुई चोरी का पर्दाफाश
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार एंटी बर्गलरी एंड व्हीकल थेफ्ट टीम (ABVT) प्रभारी उप निरीक्षक धर्मवीर, ASI सुनील कुमार, ASI राकेश, ASI राजकुमार, ASI सुशील, मुख्य सिपाही धर्मवीर और सिपाही अनिल कुमार ने Barwala DSP सुमित कुमार के नेतृत्व में गांव बनभौरी में हुई चोरी के मामले का खुलासा करते हुए आदतन अपराधी नीरज फरमाना, तहसील महम, जिला रोहतक को गिरफ्तार किया है।
हिसार पुलिस की एंटी बर्गलरी एंड व्हीकल थेफ्ट टीम (ABVT) द्वारा आदतन अपराधी गिरफ्तार, लाखों के आभूषण एवं सामान बरामद
बरवाला पुलिस गिरफ्त में चोर नीरज फरवाना।
प्रेस वार्ता में Barwala DSP सुमित कुमार ने बताया कि आरोपी नीरज एक शातिर व आदतन अपराधी है, जिसे निजी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु चोरी की वारदातों को अंजाम देने की आदत है। वह पूर्व में भी कई बार चोरी के मामलों में गिरफ्तार होकर जींद, हिसार एवं सुनारिया (रोहतक) जेल में रह चुका है। जुलाई 2025 में सुनारिया जेल से सजा पूरी कर बाहर आने के बाद, नीरज ने अपने साथी सोनू निवासी किरोड़ी एवं सोनू के भाई संदीप के साथ चोरी की नई योजनाएं बनाई। जब यह जींद जेल में बंद था उस समय इसकी मुलाकात सोनू से हुई। 28/29 जुलाई की रात सोनू ने नीरज को संदीप से मिलवाया। संदीप, सोनू का भाई है।
वारदात का तरीका Barwala DSP ने बताया कि तीनों में संदीप के घर मिल चोरियां करने की योजना बनाई कि वे चोरी की वारदातों में एक दूसरे मदद करेंगे और चोरी का सामान आपस में बांट लेगे। 28/29 जुलाई 2025 की रात, योजना अनुसार संदीप व नीरज मोटरसाइकिल से गांव बनभौरी पहुंचे। नीरज मकान में घुसकर चोरी करता जबकि संदीप बाहर निगरानी करता। इस दौरान उन्होंने तीन अलग-अलग मकानों से सोने-चांदी के आभूषण, नकदी एवं एक मोटरसाइकिल चोरी की और गांव से बाहर जाकर चोरी का सामान आपस में बांट लिया।
पूछताछ में कबूली चोरी की अन्य वारदातें Barwala DSP ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस टीम द्वारा की गई प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी नीरज ने जिला हिसार, रोहतक, जींद, भिवानी, कैथल, दादरी आदि में चोरी की 10 वारदाते कबूल की है। जिनमें नकदी, सोने-चांदी के आभूषण और मोटरसाइकिल चोरी शामिल हैं। कबूली वारदाते :-
माह जुलाई में गाँव फरमाना स्थित एक मकान से 11000 हजार रूपये चोरी किये।
22/23.7.2023 रात को गाँव पुर में एक मकान से सोने के आभुसण व रूपये चोरी किये ।
25.7.2025 को गाँव बास बडाला में एक मकान से 11000 हजार रूपये चोरी किये थे।
27.7.2025 को गाँव जाखोद खेडा से एक मकान से सोने के आभुषन व 12000 हजार रूपये चोरी किये थे
27.7.2025 को गाँव सलेमगढ में एक मकान से 18000 हजार रूपये चोरी किये थे।
27.7.2025 को गाँव किरतान से एक मकान से सोने के आभुषण व एक मोटरसाईकल चोरी की थी।
29.7.2025 को गाँव बनभोरी से एक मकान से सोने चादी के आभुषण व रूपये चोरी किये थे।
29.7.2025 को गाँव बनभौरी से एक मोटरसाईकल चोरी कि थी ।
3.8.2025 को गाँव चिमनी में एक मकान से सोने चादी के आभुषण, रूपये व मोटरसाईकल चोरी की थी।
04-08-25 को गांव रानिला मे मकानो से रुपये व आभुषण चोरी किये थे।
पुलिस ने आरोपी से बरामद किया: Barwala DSP ने बताया कि ABVT पुलिस टीम ने आरोपी द्वारा अलग अलग जगह से चुराए गए लगभग 35 तोले सोने के आभूषण, लगभग 1 किलोग्राम चांदी के आभूषण और चोरीशुदा 2 मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपी पर अंकित आपराधिक रिकॉर्ड पुलिस उप अधीक्षक श्री सुमित कुमार ने बताया कि आरोपी आदतन अपराधी है। आरोपी नीरज पर पूर्व में 37 अभियोग अंकित हैं, जिनमें मुख्यत: चोरी, गृह भेदन, वाहन चोरी एवं पोक्सो एक्ट के तहत विभिन्न जिलों में अभियोग अंकित हैं। आरोपी को आज पेश अदालत किया जाएगा। आरोपी पर अंकित अभियोग :- आरोपी नीरज पुत्र हवासिह वासी फरमाणा खास जिला रोहतक के खिलाफ निम्नलिखित अभियोग अंकित है-
मु0न0 65 दिनांक 04.05.2013 धारा 380 IPC थाना राजोन्द जिला कैथल
मु0न0 392 दिनांक 17.08.2013 धारा 451 IPC थाना नारनौंद जिला हिसार
मु0न0 55 दिनांक 23.02.2014 धारा 380 IPC थाना बवानी खेडा जिला भिवानी
मु0न0 398 दिनांक 27.11.2014 धारा 457,511 IPC थाना सदर जीन्द जिला जीन्द
मु0न0 405 दिनांक 18.09.2014 धारा 323,363,365,34 आईपीसी एवं पोक्सो एक्ट थाना तोशाम जिला भिवानी।
मु0न0 235 दिनांक 23.03.2015 धारा 174A IPC थाना सदर हिसार जिला हिसार
मु0न0 269 दिनांक 20.09.2016 धारा 457,380 IPC थाना जुलाना जिला जीन्द
मु0न0 584 दिनांक 06.10.2016 धारा 379 IPC थाना महम जिला रोहतक
मु0न0 136 दिनांक 20.03.2017 धारा 457,380 IPC थाना महम जिला रोहतक
मु0न0 139 दिनांक 22.03.2017 धारा 457,380 IPC थाना महम जिला रोहतक
मु0न0 140 दिनांक 22.03.2017 धारा 457,380 IPC थाना महम जिला रोहतक
मु0न0 162 दिनांक 13.04.2017 धारा 457.380 IPC थाना महम जिला रोहतक
मु0न0 194 दिनांक 01.05.2017 धारा 457,380 IPC थाना महम जिला रोहतक
मु0न0 440 दिनांक 03.09.2017 धारा 174A IPC थाना सदर दादरी जिला दादरी
मु0न0 273 दिनांक 25.03.2018 धारा 174A IPC थाना सदर हिसार जिला हिसार
मु0न0 292 दिनांक 26.09.2018 धारा 457,380 IPC थाना उचाना जिला जीन्द
मु0न0 220 दिनांक 12.08.2018 धारा 457,380 IPC थाना बवानी खेडा जिला भिवानी
मु0न0 483 दिनांक 30.07.2018 धारा 457,380 IPC थाना सदर दादरी जिला दादरी
मु0न0 206 दिनांक 17.09.2018 धारा 457,380 IPC थाना सिवानी जिला भिवानी
मु0न0 500 दिनांक 25.10.2018 धारा 174A IPC थाना तोशाम जिला भिवानी
मु0न0 435 दिनांक 17.09.2018 धारा 457,380 आईपीसी थाना तोशाम जिला जुगनू
मु0न0 222 दिनांक 14.08.2018 धारा 457,380 IPC थाना बवानी खेडा जिला भिवानी
मु0न0 276 दिनांक 12.08.2018 धारा 457,380 IPC थाना सदर जीन्द जिला जीन्द
मु0न0 688 दिनांक 10.09.2018 धारा 457,380 आई.पी.सी. थाना सदर जुगनू जिला जुगनू
मु0न0 213 दिनांक 20.08.2018 धारा 457,380 IPC थाना जुलाना जिला जीन्द
मु0न0 279 दिनांक 06.10.2018 धारा 379 IPC थाना जुलाना जिला जीन्द
मु0न0 278 दिनांक 05.10.2018 धारा 457,380 IPC थाना जुलाना जिला जीन्द
मु0न0 272 दिनांक 30.09.2018 धारा 457,380 IPC थाना जुलाना जिला जीन्द
मु0न0 203 दिनांक 09.08.2018 धारा 457,380 IPC थाना जुलाना जिला जीन्द
मु0न0 97 दिनांक 27.04.2024 धारा 457,380 IPC थाना बास पुलिस जिला हांसी
मु0न0 151 दिनांक 11.04.2024 धारा 457,380 IPC थाना महम जिला रोहतक
मु0न0 168 दिनांक 17.05.2024 धारा 457,380 IPC थाना अग्रोहा जिला हिसार
मु0न0 130/2024 धारा 457,380 IPC थाना जुलाना जिला जीन्द
मु0न0 151/2024 धारा 457,380 IPC थाना महम जिला रोहतक
मु0न0 168 दिनांक 17.05.2024 धारा 457,380 IPC थाना अग्रोहा जिला हिसार
मु0न0 97/2024 धारा 457,380 IPC थाना बास जिला हिसार पुलिस अपील पुलिस उप अधीक्षक महोदय ने नागरिकों से अपील की है कि अपने घरों की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें, संदेहास्पद गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 पर दें।
Sonipat Gannaur Blind Murder Ka Raj mobile Ne khola
Sonipat News Today : 1 साल पहले एक नाले में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। जिसके हाथ पांव बंदे हुए थे। पुलिस ने मामले की हत्या के एंगल से जांच शुरू कर दी थी लेकिन यह ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी पुलिस के लिए सिर दर्द बन रही थी। 1 साल बाद इस ब्लाइंड मर्डर ( Sonipatgannaur blind Murder ) के राज को मृतक के मोबाइल फोन ने ही खोलकर सबके सामने लाकर रख दिया। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दिल्ली से मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है।
Sonipat News Today : दिल्ली हिस्ट्रीशीटर प्रीतम प्रकाश मर्डर केस में गिरफ्तार उसकी पत्नी और उसका आशिक।
मिली जानकारी के मुताबिक 10 जुलाई 2024 को Sonipat जिले के गन्नौर क्षेत्र के एक नाले से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। जिसके हाथ पांव बंधे हुए थे। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। मृतक की पहचान दिल्ली अलीपुर स्थित दयाल मार्केट निवासी प्रीतम प्रकाश के रूप में हुई थी। सोनीपत पुलिस इस Sonipat Gannaur Blind Murder मामले की जांच करती रही लेकिन इस मामले में एक साल बीत जाने के बाद भी कोई सफलता हासिल नहीं हुई।
Sonipat police से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली निवासी मृतक प्रीतम प्रकाश दिल्ली पुलिस का वांछित अपराधी था और वह हिस्ट्रीशीटर था। पुलिस आरोपित की तलाश में उसके मोबाइल नंबर की लोकेशन लगातार ट्रेस कर रही थी। दिल्ली पुलिस को प्रीतम प्रकाश के मोबाइल फोन की लोकेशन मिली और लोकेशन पर Delhi police पहुंचे तो वहां पर मृतक की पत्नी सोनिया और उसका प्रेमी रोहित मिला। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि रोहित सोनीपत जिले के गन्नौर क्षेत्र के गांव जाजी का रहने वाला है और वह प्रीतम प्रकाश की पत्नी का आशिक है। पुलिस पूछताछ में उन्होंने प्रीतम प्रकाश की हत्या (Sonipat Gannaur Blind Murder ) की वारदात को कबूल किया।
पुलिस पूछताछ में रोहित और सोनिया ने खुलासा किया कि उन्होंने योजना बनाई और प्रीतम प्रकाश को सोनीपत के गन्नौर में बुला लिया था जहां पर उसने और रोहित ने मिलकर प्रीतम प्रकाश की हत्या कर दी थी। उन्होंने प्रथम प्रकाश के मोबाइल फोन को अपने पास रख लिया था और उसकी हत्या करने के बाद चोरी छुपे रोहित सोनिया के पास दिल्ली के अलीपुर स्थित दयाल मार्केट में रह रहा था और वहीं पर कुछ काम धंधा भी कर लेता था।
1 साल बाद मृतक प्रीतम प्रकाश के मोबाइल फोन को उसकी पत्नी के आशिक रोहित ने ऑन किया तो दिल्ली पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस कर ली और वहां पर छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में जब प्रीतम प्रकाश की हत्या का राज खुला तो दिल्ली पुलिस ने इसकी सूचना सोनीपत पुलिस को दी। इसके बाद सोनीपत पुलिस ने मृतक प्रीतम प्रकाश की पत्नी सोनिया और उसके आशिक रोहित को अदालत में पेश कर प्रोटेक्शन वारंट पर ले लिया। पुलिस ने दोनों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस रिमांड के दौरान दोनों आरोपितों से गहनता से पूछताछ की जाएगी और प्रथम प्रकाश की हत्या में प्रयोग किए गए अन्य सामान को भी पुलिस कब्जे में लेगी।
गन्नौर एएसपी श्रीकांत
इस संबंध में गनौर के एएसपी ऋषिकांत से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि गन्नौर क्षेत्र के गांव अगवानपुर के पास एक साल पहले प्रीतम प्रकाश का शव बरामद हुआ था। Sonipat Gannaur Blind Murder की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस के प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी के गांव जाजी निवासी रोहित के साथ अवैध संबंध थे। अवैध संबंधों के चलते ही उन्होंने प्रीतम प्रकाश को रास्ते से हटाने के प्रेमी रोहित को गिरफ्तार कर लिया है।
Kharkhoda Accident News : IMT Kharkhoda में 2 गाड़ियों की आमने-सामने टक्कर में कई लोग घायल हो गए, जिनमें से 2 को गंभीर हालत के चलते प्राथमिक उपचार देने के बाद पी.जी.आई., रोहतक रैफर किया गया है। पुलिस ने घायल गाड़ी चालक हर्ष की शिकायत पर दूसरी गाड़ी के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
खरखौदा की नेक्सट्रा सिटी में रहने वाले हर्ष का कहना है कि उसके पास एक अर्टिगा गाड़ी है, जिसे उसने ट्रांसपोर्ट में लगाया हुआ है। वह राहुल व धर्मेंद्र को बैठाकर IMT Kharkhoda लेकर जा रहा था, जिसके गेट नंबर 15 के पास पहुंचा तो सामने से एक तेज रफ्तार अर्टिगा गाड़ी आई और सामने की टक्कर उनकी कार में दे मारी। जिससे वह और पीछे बैठे राहुल और धर्मेंद्र घायल हो गए।
उसने सामने वाली गाड़ी के चालक का नाम पूछा तो उसने खुद को भैंसवाल कलां निवासी आशीष बताया। इसके बाद वह राहुल व धर्मेंद्र को लेकर Kharkhoda के सरकारी अस्पताल में पहुंचा, जहां पर उसे तो प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई, जबकि अन्य दोनों को गंभीर हालत के चलते पी.जी. आई, रोहतक रैफर कर दिया गया।
Gannaur News : राजकीय मिडल स्कूल बजाना कलां में छात्र-छात्राओं ( Bajana Kalan Middle School Student ) से पढ़ाई से ज्यादा श्रम कराया जा रहा है।स्कूल में जहां छात्रों से न सिर्फ पेड़ कटवाए जा रहे हैं, बल्कि छात्राओं को झाडू लगाने तक के काम में लगाया गया है। इसका वीडियो इंटरनैट मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।
वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि Bajana Kalan Middle Schoolमें छात्र स्कूल परिसर में झाड़ियों और छोटे पेड़ों को काट रहे हैं, जबकि छात्राएं कमरों और परिसर की सफाई करती नजर आ रही हैं। लोगों में भी इस बात को लेकर नाराजगी है कि स्कूल में पढ़ाई की जगह बच्चों से श्रम कराया जा रहा है। इस संबंध में जब स्कूल इंचार्ज से संपर्क किया गया तो उन्होंने स्वीकार किया कि उनके पास कोई सफाई कर्मी नहीं है।
उन्होंने बताया कि Bajana Kalan Middle School ग्राऊंड में काफी समय से घास और झाड़ियां खड़ी थीं, जिस पर पहले दवाई का छिड़काव किया गया और फिर पीटी पीरियड के समय छात्रों से सफाई कार्य करवाया गया। हालांकि शिक्षा विभाग के नियमानुसार छात्रों से इस प्रकार का कोई श्रम कार्य नहीं कराया जा सकता। अभिभावकों ने मांग की है कि इस मामले की जांच की जाए और स्कूल में सफाईकर्मी की तैनाती की जाए, ताकि बच्चों को इस तरह के कामों में न लगाया जाए।