सोनीपत

सोनीपत के ताजा समाचार हिंदी में पढ़ें Sonipat News today in Hindi, Sonipat Abtak में स्थानीय राजनीति, अपराध, विकास कार्य, शिक्षा से जुड़ी हर अपडेट सबसे पहले।

Haryana CET Exam 2025 update 26 July : आधी रात के बाद बस स्टैंडों पर परीक्षार्थियों का जमावड़ा, चाय नाश्ते का भी प्रबंध

Haryana CET Exam 2025 update 26 July को लेकर परीक्षार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। परीक्षा देने जाने वाले मुंह अंधेरे ही बस स्टैंड ऊपर पहुंच गए जिसकी वजह से बस स्टैंड ऊपर भारी भीड़ देखने को मिली। रोडवेज प्रशासन की तरफ से परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा के अंदर तक पहुंचाने के लिए उचित व्यवस्था की गई है। परीक्षा केदो पर परीक्षा भारतीयों की पहली शिफ्ट की चेकिंग करने के बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा है। हालांकि सोनीपत में परीक्षार्थियों को बार-बार बस बदलने से परेशान होना पड़ा है वहीं गुरुग्राम में परीक्षा से पहले बारिश ने परीक्षार्थियों की परीक्षा ली। हरियाणा के सभी जिलों में प्रशासन की तरफ से परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए धारा 163 लगाई गई है। इसके मुताबिक कहीं भी पांच या उससे अधिक आदमी इकट्ठे नहीं हो सकते।

 

Haryana CET Exam 2025 update 26 July : आधी रात के बाद बस स्टैंडों पर परीक्षार्थियों का जमावड़ा, चाय नाश्ते का भी प्रबंध
CET Exam Sirsa News,

हांसी, हिसार, नारनौंद, जींद, रोहतक, भिवानी, रेवाड़ी, फतेहाबाद, सिरसा, बरवाला, नरवाना, सोनीपत, गोहाना, पानीपत, करनाल झज्जर, कैथल, गुरुग्राम इत्यादि जिलों में शनिवार की सुबह करीब 3 बजे से पहले ही Haryana CET Exam 2025 update 26 July को परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों की भारी भीड़ बस स्टैंड ऊपर देखने को मिली। परीक्षार्थियों को सही समय पर परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए रोडवेज प्रशासन और जिला प्रशासन की तरफ से बसों की उचित व्यवस्था की गई है। परीक्षार्थियों की भारी भीड़ को देखकर प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और सोनीपत से गुरुग्राम परीक्षा देने जाने वाले परिक्षार्थियों की बार-बार बस बदलवाई गई जिससे परीक्षार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं गुरुग्राम में परीक्षार्थियों की परीक्षा शुरू होने से पहले ही बारिश ने उनकी परीक्षा ली क्योंकि बारिश की वजह से गुरुग्राम बस स्टैंड में पानी भर गया और वहां पर पहुंचे परीक्षार्थियों और उनके विभागों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा।

 

Haryana CET Exam 2025 update 26 July : आधी रात के बाद बस स्टैंडों पर परीक्षार्थियों का जमावड़ा, चाय नाश्ते का भी प्रबंध
Sirsa CET Exam update

हिसार, फतेहाबाद और सिरसा से भी रोडवेज बसें परीक्षार्थियों को लेकर 5 बजे से पहले ही रवाना हो गई। लेकिन Haryana CET Exam 2025 update 26 July के लिए हिसार पुलिस लाइन से शुरू होने वाले सटल बस सेवा को लेकर परीक्षार्थी इधर-उधर भटकते हुए दिखाई दिए। लेकिन कुछ ही देर बाद प्रशासन ने सटल बस सेवा को सुचारू रूप से शुरू कर दिया जिसके बाद परीक्षार्थियों ने राहत की सांस ली। सिरसा बस स्टैंड पर रोडवेज प्रशासन की तरफ से परीक्षार्थियों और उनके साथ आने वाले अभिभावकों के लिए पीने के ठंडे पानी के साथ-साथ चाय नाश्ते का भी प्रबंध किया हुआ है।

 

Haryana CET Exam 2025 update 26 July : आधी रात के बाद बस स्टैंडों पर परीक्षार्थियों का जमावड़ा, चाय नाश्ते का भी प्रबंध
Sonipat CET Exam update News

भिवानी से भी Haryana CET Exam 2025 update 26 July को परीक्षार्थियों को लेकर बसें शनिवार के सुबह ही दूसरे जिलों के लिए रवाना हो गई। वहीं रेवाड़ी जिला प्रशासन की तरफ से रोडवेज बसों के रूट और शटल बस सेवा रूट पहले ही निर्धारित करने की वजह से परीक्षार्थियों को ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा। जींद रोडवेज प्रशासन की तरफ से हर जिले में जाने वाली बसों के लिए अलग-अलग काउंटर लगाए गए हैं ताकि परीक्षार्थी बस स्टैंड से ही सीधे अपने परीक्षा केंद्र के लिए जानकारी हासिल कर उचित वर्ष पकड़ सकें।

Haryana CET Exam 2025 update 26 July : आधी रात के बाद बस स्टैंडों पर परीक्षार्थियों का जमावड़ा, चाय नाश्ते का भी प्रबंध
Hisar CET Exam update News

लेकिन सोनीपत जिला प्रशासन और रोडवेज प्रशासन की तमाम तैयारियां Haryana CET Exam 2025 update 26 July को परीक्षार्थियों के जोश के आगे बोनी नजर आई। करनाल, कैथल, पानीपत प्रशासन की तरफ से भी उचित व्यवस्था करने का दावा किया जा रहा है। वही मौसम विभाग ने 26-27 जुलाई के लिए हरियाणा के 20 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है और अगर बारिश हुई तो प्रशासन के तमाम दावे और परीक्षार्थियों के उत्साह को कमजोर कर सकते हैं। दिन भर दिन भर के अपडेट के लिए हरियाणा न्यूज़ अब तक के साथ बने रहे और पल-पल की अपडेट पाते रहे।

Haryana CET Exam 2025 update 26 July : आधी रात के बाद बस स्टैंडों पर परीक्षार्थियों का जमावड़ा, चाय नाश्ते का भी प्रबंध
DPS Hansi CET Exam update News

 

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें

Gohana madina Narender murder case update

Gohana News : गोहाना क्षेत्र के गांव मदीना में मारपीट की रंजिश में युवक ने साथियों के साथ मिलकर हत्या ( murder) कर दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपित सहित उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है।

 

सोनीपत जिले के गांव मदीना का नरेंद्र खेती बाड़ी करता था। वह 19 जुलाई को रात लगभग 9 बजे घर के बाहर चारपाई पर बैठा हुआ था। उसकी पत्नी का आरोप है कि बोलैरो में आए 6-7 अज्ञात युवकों ने नरेंद्र पर हमला कर दिया।

नरेंद्र जान बचाने के लिए भागा लेकिन उसे हमलावरों ने दूसरी गली में पकड़ कर लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। परिजन नरेंद्र को बचाने के लिए आए तो हमलावर भाग गए। नरेंद्र को उपचार के लिए PGI Rohtak ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया था। पत्नी की शिकायत पर Gohana police ने अज्ञात के खिलाफ murder केस दर्ज किया था।

Gohana CIA Police टीम ने मदीना गांव के अमन व भंडेरी गांव के अजय को गिरफ्तार किया। सी. आई.ए. के निरीक्षक वीरेंद्र ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि नरेंद्र ने लगभग 7-8 साल पहले अमन के चाचा के साथ मारपीट की थी। उसी रंजिश में अमन ने साथियों के साथ मिलकर नरेंद्र की हत्या की। पुलिस ने दोनों आरोपितों को अदालत में पेश करके तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

 

Raksha Bandhan 2025 Shubh Muhurat

रक्षाबंधन 2025 पर्व 9 अगस्त, शनिवार को मनाया जाएगा। इस लेख के द्वारा बहन भाई के इस पावन पर्व पर भाईयों की कलाई पर राखी बांधने के शुभ मुहूर्त के बारे में आचार्य राम अवतार शास्त्री से खास बातचीत में जानेंगे पूरी पूजा विधि के बारे में। इस Raksha Bandhan 2025 पर्व पर खास बात यह है कि इस दिन भद्रा काल नहीं रहेगा। ऐसा संयोग करीब 100 साल बाद बना है जब Raksha Bandhan 2025 पर पूरे दिन भद्रा का प्रभाव नहीं रहेगा। इस कारण बहनें दिन भर भाई की कलाई पर राखी बांध सकेंगी।

 

Raksha Bandhan पर्व 297 साल बाद बन रहा दुर्लभ योग, शनिवार को मनाया जाएगा भाई-बहन के स्नेह का पर्व

Raksha Bandhan 2025 : रक्षाबंधन पर राखी बांधने का सही समय, इस शुभ मुहूर्त में बहनें करें राखी बांधने की तैयारी
आचार्य राम अवतार शास्त्री नारनौंद।

यही नहीं इस दिन एक और दुर्लभ संयोग 297 वर्षों बाद बन रहा है, जिससे यह पर्व और भी शुभ और आध्यात्मिक रूप से फलदायक माना जा रहा है। आचार्य राम अवतार शास्त्री के अनुसार Raksha Bandhan 2025 पर्व श्रावण शुक्ल पूर्णिमा को मनाया जाता है। जब पूर्णिमा तीन मुहूर्त या उससे अधिक व्यापिनी हो और भद्रा नहीं हो तब यह पर्व अपराह्न या प्रदोष काल में मनाना श्रेष्ठ माना जाता है। इस बार पर्व पर भद्रा भूलोक में नहीं रहेगी।

 

Rakhi Bandhne ka Samay 2025

यही कारण है कि बिना किसी भद्रा की चिंता किए दिन भर राखी बांध सकती हैं। इस बार Raksha Bandhan 2025 पर जो ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति बन रही है, वह 1728 के बाद दोबारा बन रही है। 9 अगस्त को सूर्य कर्क राशि में, चंद्रमा मकर में, मंगल कन्या में, बुध कर्क में, गुरु और शुक्र मिथुन में, राहु कुंभ और केतु सिंह राशि में रहेंगे। चंद्रमा मकर राशि में होने से वह शनि के स्वामित्व में रहेगा जबकि नक्षत्र श्रवण का स्वामी भगवान विष्णु हैं। इसी प्रकार सौभाग्य योग के अधिपति ब्रह्मा माने जाते हैं। अतः इस बार का रक्षाबंधन पर्व ब्रह्मा और विष्णु की साक्षी में मनाया जाएगा जिससे इसका आध्यात्मिक महत्व और अधिक बढ़ गया है।

 

8 अगस्त को भद्रा, 9 अगस्त को रहेगा सर्वार्थ सिद्धि योग

आचार्य राम अवतार शास्त्री ने बताया कि Raksha Bandhan 2025 से एक दिन पूर्व 8 अगस्त को दोपहर 2:13 बजे भद्रा शुरू होगी जो रात 1:49 बजे तक रहेगी। वहीं 8 अगस्त को सुबह 5:59 से दोपहर 2:12 बजे तक सूण (रक्षा) मांडने का शुभ मुहूर्त रहेगा। 9 अगस्त को भद्रा नहीं रहेगी ऐसे में इस दिन राखी बांधने के लिए पूरे दिन का समय शुभ रहेगा। साथ ही दोपहर 2:24 बजे तक सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा, जो हर प्रकार के कार्यों के लिए अत्यंत लाभकारी माना जाता है।

 

 

बहनें जलाशयों पर श्रावणी कर्म भी

आचार्य राम अवतार शास्त्री ने बताया कि रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2025 ) के दिन जलाशयों पर विप्रजनों द्वारा श्रावणी कर्म का आयोजन भी किया जाएगा। यह दिन सिर्फ भाई बहन के प्रेम का नहीं बल्कि वैदिक संस्कृति के कई महत्वपूर्ण कर्मों के लिए भी अत्यंत शुभ है।

 

 

सोनीपत डीसी के घर के गेट पर लोगों ने बांधा झोंटा

Haryana के सोनीपत में CM नायब सैनी की ओर से रजिस्ट्री प्रमाण पत्र सौंपे जाने के बावजूद प्लॉटों पर कब्जा नहीं मिलने से ग्रामीण भड़क गए। 1 साल से दफ्तरों के चक्कर काटकर परेशान हुए ग्रामीणों ने सोमवार को रजिस्ट्री की कॉपी भैंसे (झोटा) के गले में लटकाकर डीसी ऑफिस तक मार्च निकाला। ( Haryana Top 5 News

 


DC ऑफिस के गेट के बाहर पहुंचे तो वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया। इससे ग्रामीणों का गुस्सा और बढ़ गया। इस पर उन्होंने भैंसे को डीसी ऑफिस के गेट पर ही बांध दिया और धरना देकर बैठ गए।

 

Shivratri 2025 : जानिए 23-24 जुलाई की शिवरात्रि पूजा व्रत मुहूर्त, पारणा समय और लाभकारी योग

Haryana‌ CET में 25% सवाल हरियाणा से आएंगे:चेयरमैन बोले-OMR शीट पर नाम-रोल नंबर खुद भरने होंगे; कोचिंग सेंटर-यूट्यूबर के पेपर एनालिसिस पर रोक

हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को होने वाले ग्रुप-C के पदों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) को लेकर हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के चेयरमैन हिम्मत सिंह सोशल मीडिया पर लाइव आए। उन्होंने कैंडिडेट्स से बातचीत की और उनके सवालों के जवाब भी दिए। ( Haryana CET Exam update

 


चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया कि पहले OMR शीट पर नाम, पिता का नाम, रोल नंबर पहले से लिखे होते थे, लेकिन इस बार कैंडिडेट्स को यह जानकारी खुद भरनी होगी। एग्जाम हॉल में 24 बुकलेट का एक सेट होगा। जो भी टीचर वहां होंगे, वे आपको दिखाएंगे कि सेट सील बंद है या नहीं। अगर सील ठीक है, तो कमरे में से कोई भी दो कैंडिडेट उस पर साइन करेंगे। अगर सील खुली हुई है, तो उस पर साइन न करें और हमें बताएं, हम कार्रवाई करेंगे।


एग्जाम के पैटर्न पर चेयरमैन ने कहा कि एग्जाम 25 प्रतिशत Haryana से होगा, जिसमें हरियाणा की जीके, हिस्ट्री आदि शामिल होगी। 75% अन्य सब्जेक्ट से आएगा। 75% मार्क्स में कंप्यूटर भी शामिल है। सभी यूट्यूबर और कोचिंग सेंटर चलाने वालों से अनुरोध है कि वे पेपर का एनालिसिस तभी करें जब चारों शिफ्ट के पेपर हो जाएं, उससे पहले नहीं। ( Abtak Haryana News

जींद ब्लाइंड मर्डर केस, मुख्य आरोपित गिरफ्तार, ऐसे हुआ ब्लाइंड मर्डर केस में खुलासा,

 

बहादुरगढ में नकली सिगरेट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

बहादुरगढ में गोल्ड फ्लैक की नकली सिगरेट बनाने वाली फैक्ट्री का भांडाफोड़ हुआ है। फैक्ट्री से करीबन साढ़े 7 लाख नकली सिगरेट पकड़ी गई है। जिनकी कीमत करीबन 52 लाख रुपए आंकी गई है। गोल्डन्स गोल्ड फ्लैक, गोल्डन गोल्ड स्टार, गोल्ड फ्लैक मिंट स्विच और फ्लेयर स्पेशल फ़िल्टर सिगरेट की हजारों डिब्बियां पकड़ी गई है।

गुप्तचर विभाग और सीएम फ़्लाइंग की टीम गोल्ड फ्लैक कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि और कानूनी सलाहकारों के साथ बहादुरगढ के एमआईई की फैक्ट्री नंबर 950 पर पहुंची। उस वक्त फैक्ट्री के दर्जन भर कर्मचारी सिगरेट बनाने और पैकिंग के काम में लगे हुए थे। शहर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिकायत के आधार पर कार्यवाही शुरू कर दी है। एसएचओ दिनकर ने बताया कि गोल्ड फ्लैक ब्रांड की नकली सिगरेट बनाई जा रही थी। शिकायत के आधार पर कार्यवाही की जा रही है। वहीं नकली सिगरेट बनाने में इस्तेमाल हो रहा तम्बाकू भी सवालों के घेरे में है। तम्बाकू की क्वालिटी भी खराब लग रही थी। जिसके कारण नकली सिगरेट स्वास्थ्य के लिए और भी ज्यादा हानिकारक हो सकती है। फिलहाल कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।

 

जींद में एक दिन में 3 शव मिलने से सनसनी,

Haryana के नव नियुक्त राज्यपाल प्रो. अशीम कुमार घोष ने आज राज्य के 19वें राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण 

Haryana Top 5 News : Headlines 22 July ; हरियाणा की बड़ी खबरें

हरियाणा राजभवन में आयोजित समारोह में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री शील नागू ने प्रो. अशीम कुमार घोष को पद एवं निष्ठा की शपथ दिलाई।

राज्यपाल प्रो. अशीम कुमार घोष, एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद और अनुभवी राजनेता हैं, जो लगभग चार दशकों तक कोलकाता के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष रहे।

उन्होंने अकादमिक शोध और राजनीतिक विमर्श में सक्रिय योगदान सहित यूजीसी और आईसीएसएसआर परियोजनाओं पर भी काम किया है और उनके कई लेख प्रमुख प्रकाशनों में प्रकाशित हुए हैं।

Haryana Top 5 News : Headlines 22 July ; हरियाणा की बड़ी खबरें

शपथ ग्रहण समारोह में पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, Haryana CM नायब सिंह सैनी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इनके अलावा, राज्यपाल की धर्मपत्नी मित्रा घोष, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी सुमन सैनी सहित राज्यपाल के परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे।

PANCHKULA

मनसा देवी मंदिर में माथा टेकने के बाद राज्यपाल असीम घोष ने मीडिया से बात की
उन्होंने कहा कि उन्होंने तय किया था कि शपथ ग्रहण के बाद इस क्षेत्र के इस सबसे बड़े मंदिर… श्री माता मनसा देवी मंदिर जहां इतनी बड़ी संख्या में लोग दर्शन के लिए पहुँचते है वहां आऊंगा।

 

Haryana Top 5 News : Headlines 22 July ; हरियाणा की बड़ी खबरें

उन्होंने बताया एक लाख रुपये राजभवन कोष की तरफ से बेहतर प्रबंधन बनाए रखने के लिए दे रहे हैं।

इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री अच्छा काम कर रहे हैं, आम लोगों के जनकल्याण के लिए मुख्यमंत्री अच्छा काम कर रहे हैं।

वहीं पंजाब हरियाणा विधानसभा में Haryana के 40 प्रतिशत शेयर बंटवारे के बाद से न मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आज ही शपथ ग्रहण की है।

राज्यपाल ने कहा कि तमाम चीजों को समझते हुए आने वाले समय मे फीडबैक लेंगे और सबसे बड़े सवैंधानिक पद पर होने के नाते मेरे जो अधिकार हैं उसके तहत काम करेंगे।

 

बलविंद्र हत्याकांड में दोषियों को सुनाई सजा, प्रेम विवाह करने पर गोली मारकर की थी पार्क में हत्या,

Sonipat Civil Hospital toilet has become den of drug addicts

Sonipat Civil Hospital परिसर में स्थित सुलभ शौचालय नशेड़ियों का अड्डा बना हुआ नजर आ रहा है। आलम यह है कि नागरिक अस्पताल के शौचालय के आसपास बड़ी संख्या में नशे के लिए इस्तेमाल की गई सिरिंज और इंजैक्शन बिखरे पड़े हुए हैं। अस्पताल की पार्किंग में खड़े मरीजों और उनके साथ आए परिजनों का कहना है कि यहां अक्सर नशेड़ी खुलेआम नशा करते हैं, जिससे भय का माहौल बना रहता है।

 

Sonipat Civil Hospital का सुलभ शौचालय बना नशेड़ियों का अड्डा
Sonipat civil Hospital

Sonipat Civil Hospital में पुलिस भी नशेड़ियों को लगाम लगाने के लिए गश्त करती है, लेकिन नशेड़ियों पर इसका कोई भी असर नहीं हो रहा है। वहीं दूसरी ओर नागरिक अस्पताल में नशेड़ियों को नशा छुड़वाने के लिए उपचार दिया जाता है लेकिन वह इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। अस्पताल की पार्किंग से वाहन चोरी की घटनाएंघट चुकी हैं। उसके बावजूद भी इन पर नकेल नहीं कही जा रही।

 

जानकारी के अनुसार, पिछले एक महीने में Sonipat Civil Hospital से 2 ई-रिक्शा चोरी हो चुके हैं। अस्पताल में आने वाले लोग खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। खासकर रात के समय यह इलाका पूरी तरह असुरक्षित हो जाता है।

पुलिस प्रशासन की ओर से समय-समय पर कार्रवाई तो की जाती है, लेकिन यह केवल औपचारिकता तक सीमित नजर आती है। नागरिक अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थान पर इस तरह की गतिविधियां प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े करती हैं।

Sonipat Civil Hospital में आने वाले मरीजों ने प्रशासन से मांग की है कि सुलभ शौचालय और पार्किंग क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए, नियमित गश्त लगाई जाए और नशेड़ियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Sonipat CM Flying Raid in Sethi Dental Clinic

सोनीपत सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग व Sonipat CM Flying Raid करते हुए बिना डिग्री के Sethi Dental Clinic चलाने का भंडाफोड़ किया है। टीम ने मौके से जरूरी दवाइयां व उपकरण बरामद किए है। आरोपित डेंटल क्लीनिक संचालक महज 12वीं पास मिला। वह पंद्रह साल से क्लीनिक चला रहा था। पुलिस ने इस संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

 

मिली जानकारी के अनुसार Sonipat CM Flying Raid टीम में करनाल में तैनात टीम के सदस्य इंस्पेक्टर बिजेंद्र, एसआई राजेश, महावीर ने स्वास्थ्य अधिकारी डा. बिजेंद्र खोखर तैनात दंत सर्जन सीएचसी बढ़खालसा, डा. प्रियंका एमओ यूपीएचसी सुभाष नगर के साथ मिलकर दयाल चौक कुमार गेट पर स्थित सेठी डेंटल क्लीनिक ( Sethi Dental Clinic ) पर छापेमारी की।

 

Sonipat CM Flying Raid के दौरान ललित निवासी मोहनपुरा को काबू किया गया। आरोपित डेंटल चेयर पर काम करते हुए पाया गया। टीम ने पाया कि पीड़ित उषा रानी निवासी ओल्ड डीसी रोड सोनीपत डेंटल चेयर पर लेटी हुई थी। टीम ने छापेमारी के दौरान डिग्री की दिखाने के लिए कहा गया, लेकिन उपचार कर रहा ललित महत 12 वीं पास मिला। टीम को मौके से दवाइया, उपकरण व साथ ही डेंटल चेयर, ऑटोक्लेव बरामद किए। जांच अधिकारी एसआई दलजीत सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Gohana nabalig prem vivah pocso case

Gohana News : गोहाना क्षेत्र में नाबालिग लडक़ी से प्रेम विवाह (nabalig prem vivah ) और उसके गर्भवती होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह खुलासा उस समय हुआ जब 8 जुलाई को गोहाना के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी को लड़की के गर्भधारण की सूचना मिली। युवती यहां इलाज करवाने आई थी। अधिकारी रजनी गुप्ता ने जांच शुरू करवाई और मामला गंभीर कानूनी उल्लंघन में तब्दील हो गया। रजनी गुप्ता ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, जिसके तहत बरोदा थाना पुलिस को पॉक्सो एक्ट व बाल विवाह निषेध अधिनियम में मुकदमा दर्ज करने को पत्र लिखा गया है।

 

 

Nabalig Prem Vivah, गर्भवती हुई तो उजागर हुआ मामला, केस दर्ज

महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी रजनी गुप्ता ने बताया कि 8 जुलाई को गोहाना क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से भेजी सूचना में एक नाबालिग लड़की के  गर्भवती होने की जानकारी मिली थी। उन्होंने इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित पुलिस थाने को अवगत कराया। सदर गोहाना पुलिस ने 16 जुलाई को लड़की, उसकी मां और युवक को संरक्षण अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत किया।

 

 

Nabalig Prem Vivah : 5 माह की गर्भवती हुई नाबालिग लड़की, बाल विवाह व पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज
प्रतिकात्मक फोटो

पूछताछ में सामने आया कि दोनों ने 6 फरवरी को गांव के मंदिर में nabalig prem vivah किया था। उस समय लड़की की आयु 17 वर्ष 4 माह 17 दिन युवक की उम्र 26 वर्ष 6 दिन थी। और चिकित्सकीय जांच में यह भी पुष्टि हुई कि लड़की करीब पांच माह की गर्भवती है। रजनी गुप्ता ने बताया कि लड़की की मां ने अपने बयान में कहा कि उनकी बेटी ने अपनी मर्जी से शादी की थी। जांच में सामने आया कि दोनों परिवारों ने लड़की की उम्र को छिपाया। इस पर संरक्षण अधिकारी ने दोनों के स्कूलों से शैक्षणिक रिकॉर्ड के माध्यम से आयु सत्यापन कराया, जिसमें यह पुष्टि हुई कि विवाह के समय लड़की नाबालिग थी। लड़की ने वर्ष 2024 में दसवीं कक्षा उत्तीर्ण की है।

 

जेसीबी चलाता है युवक, स्कूल जाती थी युवती

जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि शादी करने वाला युवक जोकि 26 साल का है, जेसीबी ऑपरेटर है। वहीं लड़की अपने गांव के पास वाले गांव के स्कूल में पढ़ने के लिये जाती थी। युवक को स्कूल वाले गांव में ही काम मिला हुआ था, जहां पर इसकी दोस्ती लड़की के साथ हो गई। इसी बीच दोनों ने घर से भागकर मंदिर में nabalig prem vivah कर लिया।

 

उच्च अधिकारियों को सूचित किया

यह मामला न केवल कानून का उल्लंघन है बल्कि यह एक बच्ची के बचपन, शिक्षा और भविष्य के साथ गंभीर अन्याय भी है। लड़की की आयु छिपाना, बाल विवाह करना और नाबालिग को गर्भवती करना गंभीर अपराध हैं। एसएचओ बरोदा को पत्र लिखकर इस मामले में पॉक्सो एक्ट, बाल विवाह निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने की सिफारिश की है। साथ ही पुलिस आयुक्त सोनीपत, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला बाल संरक्षण इकाई और अन्य उच्च अधिकारियों को भी सूचित किया गया है।

रजनी गुप्ता, महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी सोनीपत

 

Godhan masala factory Sonipat Rai incident : यादगार तस्वीरें लेते हुए गिरा चौथी मंजिल से 

Sonipat Latest News : Godhan masala factory Sonipat Rai की चौथी मंजिल से गिरने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छात्र पॉलिटेक्निक कर रहा था और 1 महीने की इंटर्नशिप पर सोनीपत की मसाला कंपनी में गया था। 18 जुलाई को उसकी इंटर्नशिप की ट्रेनिंग पूरी होने वाली थी इसी चक्कर में वह कंपनी की चौथी मंगल पर सेल्फी लेने के लिए गया था कि अचानक वह गिर गया और जमीन पर गिरते ही उसकी मौत हो गई। मृतक भिवानी जिले का रहने वाला था और अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। घटना गुरुवार की दोपहर 3 बजे की बताई जा रही है।

 

पॉलिटेक्निक कॉलेज का छात्र 1 महीने की इंटर्नशिप पर गया था Godhan masala factory Sonipat Rai

Godhan Masala Factory Sonipat : सोनीपत में चौथी मंजिल से गिरने भिवानी के युवक की मौत, पॉलिटेक्निक छात्र की लगी थी इंटर्नशिप
Godhan masala factory Sonipat Rai

मिली जानकारी के मुताबिक भिवानी जिले के गांव चांग निवासी साकेत पॉलिटेक्निक कर रहा था और उसकी ट्रेनिंग सोनीपत के राई स्थित औद्योगिक क्षेत्र की Godhan masala factory Sonipat Rai की चौथी मंजिल से गिरने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक पॉलिटेक्निक का छात्र था और 1 महीने की इंटर्नशिप पर सोनीपत की मसाला कंपनी में आया था। साकेत की इंटर्नशिप 18 जुलाई को खत्म होने वाली थी और 19 को वह अपने घर वापस आने वाला था। कंपनी में बताएं एक महीने की यादगार तस्वीरें लेने के लिए साकेत कंपनी के टॉप के मंजिल पर अपने दोस्त आदित्य के साथ पहुंचा। लेकिन आदित्य को ज्यादा ऊंचाई से डर लगने की वजह से आदित्य बीच रास्ते से ही वापस आ गया। लेकिन साकेत सेल्फी लेने के लिए कंपनी के चौथे मंजिल पर जा पहुंचा। पुलिस प्रवक्ता रवींद्र कुमार के मुताबिक सेल्फी लेने के चक्कर में साकेत कंपनी की चौथी मंदिर से जमीन पर गिर गया।

 

 

दोस्त ऊंचाई से कर वापस आया, अकेला सेल्फी लेने पहुंचा Godhan masala factory Sonipat Rai की चौथी मंजिल पर

Godhan Masala Factory Sonipat : सोनीपत में चौथी मंजिल से गिरने भिवानी के युवक की मौत, पॉलिटेक्निक छात्र की लगी थी इंटर्नशिप
गोधन मसाला कंपनी में चौथी मंजिल से जमीन पर गिरा पड़ा साकेत को देखते हुए दो युवक।

इतनी ऊंचाई से जमीन पर गिरते ही साकेत का पहले हाथ और फिर शेर और फिर पेट ज़मीन पर लगा जिसके कारण उसके मौके पर ही मौत हो गई। गेट के पास ही बने सिक्योरिटी गार्ड के रूम से एक व्यक्ति भागा हुआ बाहर आता है और साकेत को संभालने की बजाय कंपनी के अंदर प्रवेश करता है और कुछ ही देर बाद वह वापस अपने कमरे में चला जाता है। वीडियो के मुताबिक इस दौरान कुछ युवक भी वहां पर पहुंचते हैं और दूर से खड़े होकर देखते रहते हैं लेकिन किसी ने भी साकेत को उठाकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने की हिम्मत नहीं दिखाई। इसकी सूचना मिलते ही राई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक साकेत के परिजन भी सोनीपत पहुंचे।

 

पुलिस प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को साथ में कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि साकेत ऊपर से गिरने के बाद कंपनी के छज्जे से टकराया और उसके बाद जमीन पर गिरा है जिसके कारण उसकी मौत हो गई। यह कंपनी सोनीपत के HSIDC फूड पार्क फेस वन में गोधन मसाला फूड लिमिटेड ( GMF) के नाम से है और इसी कंपनी में साकेत की एक महीने की इंटर्नशिप लगी थी। छत से गिरने से पहले साकेत की अपने साथ इंटर्नशिप कर रहे उसके दोस्त बिहार निवासी आदित्य के साथ फोन पर बातचीत भी हुई थी।

 

मृतक छात्र साकेत के पिता बलबीर सिंह ने बताया कि उसका बेटा साकेत पॉलिटेक्निक कर रहा था और उसकी एक महीने की इंटर्नशिप सोनीपत के राई के औद्योगिक क्षेत्र स्थित Godan masala factory Sonipat Rai में लगी थी। उसकी इंटर्नशिप 18 जुलाई को खत्म होने वाली थी और 19 जुलाई को वह वापस अपने घर लौटने वाला था। उसकी ट्रेनिंग पूरी होने से पहले ही उसकी मौत हो गई। साकेत उसका इकलौता बेटा था। इस हादसे की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

 

Godhan Masala Factory Sonipat : सोनीपत में चौथी मंजिल से गिरने भिवानी के युवक की मौत, पॉलिटेक्निक छात्र की लगी थी इंटर्नशिप
Sonipat Rai News

इस संबंध में जांच अधिकारी अशोक कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलती है पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव कंपनी के एंट्री गेट के पास सीढ़ियों के पास पड़ा हुआ था। पुलिस ने कंपनी में लगे सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है और मृतक के परिजनों सहित कंपनी के कर्मचारियों और उसके दोस्तों से पूछताछ अधिकारी है। अभी तक मृतक के परिजनों की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है। परिजनों के बयान और कर्मचारियों के बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।

 

Godhan Masala Factory Sonipat : सोनीपत में चौथी मंजिल से गिरने भिवानी के युवक की मौत, पॉलिटेक्निक छात्र की लगी थी इंटर्नशिप
Godhan Masala Factory Sonipat : सोनीपत में चौथी मंजिल से गिरने भिवानी के युवक की मौत, पॉलिटेक्निक छात्र की लगी थी इंटर्नशिप

Gohana Fake pipe factory of Sera Brand exposed

Gohana News Abtak : मोहाली की RK Associates के Fake pipe factory of Sera Brand के नाम से गोहाना में नकली पाइप फैक्ट्री और बेचने के कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। गोहाना सिटी थाना पुलिस ने कंपनी की अधिकारी के साथ मिलकर दो जगह पर छापेमारी की और दोनों जगह से भारी मात्रा में नकली पाई पकड़े गए। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

 

रचना कपूर पत्नी बबीश कपूर मोहाली की RK Associates में आई.पी. एनफोर्समैंट हैड के रूप में कार्यरत है। रचना कपूर ने बताया कि उनकी कंपनी में सेरा सेनेटरी वेयर लिमिटेड के नाम से पाइप बनाए जाते हैं। जो कि ग्राहकों को काफी लोगों ने को पसंदीदा है। उनकी कंपनी के ब्रांड के नाम से गोहाना में Fake pipe factory of Sera Brand बनाते, सप्लाई करते और बेचते हैं।

 

 

मुद्दई रचना कपूर का आरोप है कि गोहाना में जींद रोड पर स्थित श्री गोपाल पॉलीट्यूब का मालिक अमित गर्ग अपनी फैक्ट्री में Fake pipe factory of Sera Brand के नाम से नकली पाइप तैयार करता है। इसलिए काफी शिकायत है कंपनी के पास पहुंची है और जब उनके द्वारा प्यार किए गए पाइपों की जांच की गई तो उन पर सेरा ब्रांड का लोगो पाया गया। जोकि गैरकानूनी है। उनकी कंपनी को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

 

कंपनी के अधिकारी के मुताबिक इस फैक्ट्री से तैयार किए गए नकली पाइपों को बेचने के लिए भी इनका नेटवर्क कम कर रहा है। उनकी जानकारी के मुताबिक महम रोड स्थित श्री बाला जी इंडस्ट्रीज का मालिक इंद्रजीत अरोड़ा अपनी दुकान पर उन नकली पाइपों को सेरा के असली पाइप बता कर बेचकर ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी कर रहा है।

 

अमित गर्ग के सामने फैक्टरी में रखे माल को चैक किया गया तो सेरा ब्रांड के आधा इंच के पाइप के 63 बंडल, पौना इंच के 32 बंडल और एक इंच के 35 बंडल सहित 130 बंडल बरामद हुए। दूसरे आरोपी इंद्रजीत अरोड़ा के यहां रेड रेड में आधे इंच के 40, पौना इंच के 100, एक इंच के 90 और सवा इंच के 4 बंडल समेत 234 बंडल मिले।

इस पर रचना कपूर के साथ गोहाना सिटी थाने के पी.एस.आई. जीत सिंह और हवलदार प्रदीप ने दोनों आरोपियों पर रेड की।

 

Kharkhauda student death case filed against principal and teacher

Sonipat News Today : खरखौदा के स्कूल में पढ़ने वाले छात्र की वर्ष 2023 में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में मृतक के पिता द्वारा राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग को भेजे गए पत्र के आधार पर आयोग ने प्राचार्य और शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं। खरखौदा थाना पुरिया को इस मामले में कार्रवाई शुरू है।

 

एक नवंबर 2023 को संदिग्ध परिस्थितियों में इलाज के दौरान हुई थी, मंडोरी के छात्र की मौत का मामला 

दलबीर ने आयोग को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी। पत्र में उन्होंने बताया कि उनका बेटा शिवम नौवीं कक्षा का छात्र था, जिसने घर आकर बताया कि शिक्षिका सरिता देवी उसके साथ द्वेष रखती हैं और उसे बिना कारण पीटती हैं। 26 अक्टूबर 2023 को दलबीर ने शिक्षिका से इस विषय में बात की, लेकिन प्राचार्य ने आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसा नहीं होगा। अगले दिन शिवम स्कूल से लौटते समय गंभीर रूप से घायल था।

 

 

उसकी पत्नी ने जब उससे पूछा, तो शिवम ने बताया कि शिक्षिका ने उसे जातिसूचक शब्दों के साथ पीटा है। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और एक नवंबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दलबीर ने शिक्षिका और प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, जिस पर आयोग ने संज्ञान लिया है। अब मामला दर्ज होने पर पुलिस मामले की जांच करेगी।

 

 

 

मामले में प्राचार्य और शिक्षिका पर केस दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

  • प्रेम सिंह, प्रभारी, बाना खरखौदा

 

 

Attempt to rob petrol pump on Gohana-Khanpur Kalan road

गोहाना खानपुर रोड पर स्थित Hindustan petrol pump पर बाइक में पेट्रोल डलवाने के बहाने आए लुटेरों ने सेल्समैन की आंखों में मिर्ची डालकर उससे कैश छीनकर भागने का ( Attempt to rob petrol pump on Gohana-Khanpur Kalan road ) प्रयास किया। लेकिन छीना झपटी में कैश जमीन पर गिर गया और लूटेरे फरार हो गए। गोहाना के पेट्रोल पंप पर हुई इस लूट प्रयास के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ल किया पूरी वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

 

Petrol pump on Gohana-Khanpur Kalan Road : बाइक चालक ने पहन रखा था हैलमेट, पीछे बैठे युवक ने लगाया था मास्क

गोहाना-खानपुर कलां मार्ग पर स्थित हिंदुस्तान पैट्रोलियम के Petrol pump पर रात के 9 बजे गामड़ी गांव की तरफ से एक बाइक पैट्रोल पंप पर आई। बाइक पर 2 युवक सवार थे। ड्राइव कर रहे युवक ने हैलमेट लगाया हुआ था। उसके पीछे बैठे युवक ने चेहरे को मास्क से ढक रखा था। उस समय सेल्समैन बलवान सिंह की ड्यूटी थी।

 

Gohana Hindustan petrol pump owner

पैट्रोल पंप के मालिक नवीन कुमार ने बताया कि आरोपियों ने पहले केवल 50 रुपए का पैट्रोल डलवाया और सेल्समैन बलवान सिंह से पूछा कि क्या इतने तेल में पानीपत पहुंच जाएंगे। सेल्समैन ने कहा कि नहीं पहुंच सकता।

इसके बाद आरोपियों ने घरौंडा जाने की बात कहकर 30 रुपए का पैट्रोल और भरवा लिया। आरोपियों ने सेल्समैन को कैश पेमेंट करते हुए 100 रुपए का नोट पकड़ाया। जब बलवान सिंह बाकी के 20 रुपए लौटाने लगा, उसी बीच उसकी आंखों में मिर्च झोंक दी गई और उसके हाथ से कैश छीन लिया। इस छीना-झपटी में कुछ कैश मौके पर गिर गया।

 

सेल्समैन ने आरोपियों का पीछा भी किया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठा कर दोनों लूट के आरोपित वहां से भाग निकलने में कामयाब हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 Gohana Meham Road Accident:  आहुलाना गांव के पास ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक चालक की मौत

गोहाना-महम मार्ग पर स्थित आहुलाना गांव में हुए सड़क हादसे ( Gohana Meham Road Accident ) में एक ट्रक चालक की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब ट्रक चालक पैट्रोल पंप से बाइक में पैट्रोल भरवा कर घर वापस लौट रहा था। तब उसकी बाइक को एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी।

 

Gohana Meham road Ahulana tractor bike accident

कर्मपाल मलिक (47) पुत्र हवा सिंह मलिक ट्रक ड्राइवर था। वह आहुलाना गांव का रहने वाला था। वह इस गांव में स्थित चौ. देवीलाल सहकारी चीनी मिल के पैट्रोल पंप पर बाइक में पैट्रोल भरवाने के लिए आया। जब वह पैट्रोल पंप से वापस गांव में जा रहा था, तब उसकी बाइक को रास्ते में (Ahulana tractor bike accident) एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी।

कर्मपाल मलिक इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए शहर के नागरिक अस्पताल में लाया गया। वहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।