हरियाणा में आंधी ने मचाई तबाही, दो दिन बाद भी सड़कों से नहीं हटाए गए पेड़

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Storm wreaked havoc in Haryana, trees not removed from roads even after two days

बुधवार शाम को हरियाणा में आई आंधी ने पेड़ों व बिजली के पोलों को भारी नुकसान पहुंचाकर खुब तबाही मचाई थी। जिसकी वजह से सड़कों पर जाम लग गया और काफी क्षेत्रों में बिजली भी गुल हो गई। सोनीपत जिले में विभिन्न सड़कों पर गिरे पेड़ 48 घंटे बीतने के बाद पूरी तरह से नहीं हट पाए हैं। इससे वाहन चालकों को परेशानी को हुई। वन विभाग द्वारा सड़कों के बीच में गिरे पेड़ों को काटकर हटाया जा चुका है लेकिन आधे हिस्से या किनारों पर गिरे पेड़ों को हटाने का कार्य जारी है।

screenshot 2025 0521 211715138858919667505062

बुधवार शाम को आंधी ने जिले में खूब तबाही मचाई थी। जिले में वन विभाग द्वारा सड़कों, नहरों और रजवाहों के किनारे पर लगाए गए 2,000 से अधिक पेड़ टूट थे। पेड़ टूट कर सड़कों के बीच व किनारे पर गिर गए थे। इससे वाहनों का आवागमन बंद हो गया था।

कई जगह पेड़ नहरों व रजवाहों में भी गिरे। आंधी रुकने के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने टीमों को मैदान में उतारकर सड़कों के बीच से पेड़ हटाने का काम शुरू कराया।‌रात लगभग दो बजे तक सड़कों पर पूरी तरह से बीच से गिरे पेड़ हटाए गए। गुरुवार को दिन में भी काम चला।

लेकिन 48 घंटे बीत जाने के बावजूद सभी जगह सड़कों से पेड़ पूरी तरह से नहीं हट पाए। कई जगह पेड़ सड़कों पर आधे हिस्से में गिर हैं। शुक्रवार को गोहाना-जुलाना मार्ग पर गांव बरोदा में ड्रेन के निकट सड़क के आधे हिस्से में पेड़ गिरे नजर आए। इससे वाहन चालकों को परेशानी हुई। अधिकारियों ने कर्मियों को सड़कों से पूरी तरह तरह से पेड़ हटाने के निर्देश दिए।

बिजली लाइनों की मरम्मत कराई :

आंधी में गोहाना में 400 खंभे और 30 ट्रांसफार्मर गिर गए थे। कृषि फीडरों की लाइनों पर अधिक नुकसान हुआ। शुक्रवार को बिजली निगम द्वारा लाइनों की मरम्मत कराई गई। अभी मरम्मत कार्य दो-तीन चलेगा। इसके बाद ही जाकर समस्या का पूरी तरह से समाधान हो पाएगा।

कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सड़कों से पूरी तरह से पेड़ हटाए जाएं। अगर कहीं पर सड़क के आधे हिस्से में पेड़ गिरे हैं उनको भी हटाया जाए। टूटे पेड़ों की रिपोर्ट जिला मुख्यालय भेजी जाएगी, जिसके बाद उनको उठवाया जाएगा। – राकेश गुलिया, वन राजिक अधिकारी, गोहाना

हिसार जिले के बरवाला में ऊपर पेड़ गिरने से दो युवकों की मौत,

हरियाणा के स्कूलों में सिखाई जाएगी फ्रेंच भाषा, तैयारी में लगा शिक्षा विभाग,

मुझसे शादी करोगे, शादी का झांसा देकर हनीट्रैप में फंसाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, केस दर्ज,

हरियाणा में आंधी ने मचाई तबाही, 2 दिन बाद भी सड़कों पर पड़े पेड़,

इंटरव्यू देने गए युवक की सड़क हादसे में मौत,  दोस्त गंभीर,


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading