Students bus pass new rules 2025
अब परिवहन की सुविधा मिलेगी। विद्यार्थी दिन में एक बार ही Students bus pass से आवागमन कर सकेंगे, बसों के परिचालक इसका रिकार्ड भी रखेंगे। रोडवेज प्रबंधन के पास विद्यार्थियों की दिन में एक से अधिक बार आवागमन करने की शिकायतें पहुंचती रहती हैं। अब नए आदेशों से इस प्रकार की शिकायतों पर काफी हद तक रोक लगेगी।
Students bus pass संबंधित रोडवेज महाप्रबंधक या उनके द्वारा नियुक्त अधिकारी द्वारा संबंधित विद्यालयों की तरफ से उपलब्ध कराई गई सूची के अनुसार जारी किए जाएंगे, जिसका रिकार्ड रखा जाएगा। बस पास खोने की स्थिति में एक बार ही निश्शुल्क पास जारी किया जाएगा। डुप्लीकेट पास जारी नहीं किया जाएगा। जिले में 10 राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व 10 पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय है।
विभाग की तरफ से पहले से ही परिवहन योजना के तहत विज्ञान संकाय पढ़ने के लिए क्लस्टर से दूर जाने वाले विद्यार्थियों को परिवहन की सुविधा मिल रही है। जाटूसाना खंड में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर विद्यार्थी सुरक्षा परिवहन योजना चल रही है। इनमें दो हजार से अधिक विद्यार्थी योजना का लाभ उठा रहे हैं। इसके अलावा 600 से अधिक विद्यार्थी साइकिल योजना का लाभ ले रहे हैं। रेवाड़ी जिले में स्थित पीएमश्री और माडल संस्कृति विद्यालयों के विद्यार्थियों को भी
हमने बीईओ के माध्यम से संबंधित विद्यालय के मुखियाओं को विद्यार्थियों के Students bus pass बनवाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इससे न केवल दूर से आने वाले विद्यार्थियों को राहत मिलेगी, बल्कि नए सत्र में विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ाने में भी सहायता मिलेगी। यह विभाग की अच्छी योजना है।
सुभाष चंद्र, जिला शिक्षा अधिकारी रेवाड़ी।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report
Subscribe to get the latest posts sent to your email.















