Sub Inspector Murder in Hisar News
हिसार में बीती रात सब इंस्पेक्टर की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। हमलावर बदमाश एसआई की हत्या ( Sub Inspector Murder ) करने के बाद मौके पर गाड़ी और स्कूटी छोड़कर मौके से फरार हो गए। आप है कि हमलावर युवक शराब के नशे में गली में हुड़दंग कर रहे थे। जब सब इंस्पेक्टर ने रोका तो उन्होंने उन पर लाठी डंडों और ईटों से हमला कर दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस मामले में पांच बदमाशों को राउंड किया है और अन्य के संभावित ठिकानों पर पुलिस की टीम में रात से लगातार छापेमारी कर रही है। ( Breaking News Hisar )

हिसार के ढाणी श्यामलाल कि गलत नंबर तीन में रहने वाले स्थान नंबर चाहिए रमेश कुमार हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे। रमेश कुमार की ड्यूटी पिछले करीब एक दशक से हिसार के एडीजीपी कार्यालय के कंप्लेंट ब्रांच में लगी हुई थी। वीरवार की रात को वह अपने घर पर अपनी पत्नी के साथ आराम कर रहे थे की रात 10:30 बजे कुछ ही वक्त शराब के नशे में धुत होकर गले में हुड़दंग बाजी कर रहे थे।

गली में शोर शराबा सुनकर रमेश कुमार अपने घर से बाहर आए और गली में हुड़दंग कर रहे युवकों को समझा बूझकर भेज दिया कि यहां पर परिवार रहते हैं और यहां पर गाली गलोज करना और हुड़दंग करना अपराध है। उसे समय तो सभी युवक वहां से चले गए लेकिन कुछ समय के बाद वह वापस आए और फिर से गली में रमेश कुमार के मकान के सामने गाली गलौज करने लगे।

रमेश कुमार फिर से अपने मकान से बाहर निकले तो हमलावरों ने उन पर लाठी डंडों और ईटों से हमला कर दिया। झगड़े की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी अपने मकानो से बाहर निकले तो हमलावर मौके से भाग गए। हमलावरों के हमले से सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। Sub Inspector Murder की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इस वारदात की सूचना उच्च अधिकारियों को दी।

सूचना मिलते ही हिसार के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, एडीजीपी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मृतक सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया। मृतक रमेश कुमार तीन बच्चों का पिता था जिनमें से उसकी बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है और छोटी बेटी प्राइवेट जॉब करती है जबकि बेटा मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है। जिस समय Sub Inspector Murder हुआ उस समय घर में सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार और उसकी पत्नी ही मौजूद थे। आसपास के लोगों को आता देख हमलावर घटनास्थल पर ही एक गाड़ी और स्कूटी को छोड़कर फरार हो गए। लोगों ने उनका पीछा करना चाहा लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में कामयाब हो गए।
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन किया और सब इंस्पेक्टर के हत्यारे को पकड़ने की सख्त आदेश दिए। पुलिस की टीमों ने रात भर छापेमारी की और पांच हमलावरों को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि इस मामले में 10 नामजद सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से HR 20BC- 1472 सहित स्कूटी को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। अन्य आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम में लगातार उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है और पकड़े गए आरोपी तो से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रमेश कुमार सैन 1992 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे और उन्होंने 35 वर्ष की अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाई है। जनवरी 2026 में उनकी रिक्वायरमेंट थी लेकिन उससे पहले ही इस वारदात में उनकी मौत हो गई।
ढाणी श्यामलाल क्षेत्र में सब इंस्पेक्टर की हत्या की वारदात में शामिल 5 आरोपी गिरफ्तार

हिसार पुलिस ने गत देर रात ढाणी श्यामलाल, हिसार क्षेत्र में घटित हत्या की वारदात पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है :-
- महेन्द्र उर्फ गब्बर पुत्र रामसिंह निवासी ढाणी श्यामलाल, जिला हिसार (54 वर्ष) ।
- सुभाष उर्फ साहिल उर्फ बुढा पुत्र महेन्द्र सिंह उर्फ गब्बर निवासी गली नं0 1. ढाणी श्यामलाल, जिला हिसार (20 वर्ष) ।
- प्रवीण उर्फ लला पुत्र बनवारीलाल निवासी विनोद नगर गली नं0 5 मीलगेट हिसार (33 वर्ष) ।
- जतीन पुत्र सुभाष निवासी म0न0 181 तिलकनगर नजदीक बाबा बालक नाथ मन्दिर, हिसार (33 वर्ष) ।
- नरेन्द्र पुत्र रमेश निवासी मुल्तानी चौक हिसार (28 वर्ष) ।
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने प्रेस वार्ता में बताया कि दिनांक 06.11.2025 की रात लगभग 10:30 बजे, ढाणी श्यामलाल में कुछ लोग शराब पीये हुए गली में खड़े होकर गाली-गलौच कर रहे थे। SI रमेश कुमार, जो अपने घर पर था के रोकने पर चले गए, लेकिन लगभग 20–30 मिनट बाद पुनः कई अन्य व्यक्तियों के साथ वापस आए और SI रमेश कुमार और उसके भतीजे अमित कुमार पर हमला कर दिया। हमले के दौरान SI रमेश कुमार पुत्र लख्मी चंद पर आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से प्रहार किया। गंभीर रूप से घायल रमेश कुमार को परिजनों ने उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और अमित कुमार को मामूली चोटे आई
घटना की सूचना मिलते ही एडीजीपी हिसार रेंज श्री के.के. राव और पुलिस अधीक्षक हिसार श्री शशांक कुमार सावन पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया ।
मृतक के भतीजे अमित कुमार, जो मोके पर मोजूद था और चश्मदीद गवाह है के बयान पर थाना HTM हिसार में 10 नामजद सहित अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 115, 191(2), 191(3), 333, 351(3) और 61 तहत अभियोग संख्या 729 दिनाक 07.11.2025 अंकित कर उपरोक्त 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त गाड़ी और दो स्कूटी बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन ने कहा है कि मृतक का पोस्टमार्टम अभी बाकी है। लेकिन प्रारंभिक निरीक्षण में एक मुख्य चोट सिर पर है जिसके कारण मृत्यु संभावित है। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को हिरासत में लिया है और उनसे गहन पूछताछ जारी है। पुलिस हिरासत के दोरान आरोपी महेंद्र उर्फ गब्बर ने फरार होने की कोशिश की जिस कारण उसे चोट लगी और उसका हाथ टूट गया और आरोपी नरेंद्र और सुभाष का पैर टूट गया ।
आरोपियों और पीड़ित परिवार के बीच दूर की रिश्तेदारी है और आस पास रहते है। शराब पीने के बाद आपसी विवाद के चलते झगड़ा हुआ। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा विशेष टीमें गठित कर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा, और इस प्रकार की घटनाओं पर कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक महोदय बताया कि मृतक रमेश के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा दो लड़कियां और एक लड़का है। पुलिस विभाग इस दुख को घड़ी में मृतक उप निरीक्षक रमेश के परिवार के साथ है। परिवार की विभाग द्वारा हर संभव मदद की जाएगी।
सब इंस्पेक्टर रमेश की हत्या के बाद पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन का बयान,
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












