Kalayat स्ट्रीट लाइट टैंडर प्रक्रिया को लेकर आई बड़ी अपडेट
Kalayat News : कैथल जिले के कलायत शहर की गलियां भी जगमग होंगी। नगर पालिका कलायत द्वारा करीब 500 नई आधुनिक स्ट्रीट लाइटें लगाने की योजना को अंतिम रूप देने की कार्यवाही जारी है। इस कार्य को टैंडर प्रक्रिया के जरिये पूर्ण किया जाएगा। नगर पालिका कनिष्ठ अभियंता संजीव धीमान ने योजना कार्य से जुड़ी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सचिव व पालिका अभियंता द्वारा तय रूप रेख अनुसार इस योजना पर कार्य आगे बढ़ाया जा रहा है। सरकार की योजना अनुसार शहर की मुख्य व उप-गली में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था की जानी है।
The dark streets of Kalayat will be illuminated with milky light

इससे सौदर्यकरण के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी। यह योजना खासतौर पर उन इलाकों पर केंद्रित होगी जहां पहले रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। योजना को लेकर नगर पालिका जन प्रतिनिधियों और आम जन से बेहतर तालमेल रहेगा। पालिका अधिकारियों के अनुसार यह कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा।
Kalayat नगर पालिका के प्रथम कार्यकाल में मिली थी चौक-चौराहों पर लाइट लगाने की योजना
वर्ष 1987-1988 में कलायत नगर पालिका के पहले प्रधान स्वर्गीय बलबीर सिंह राणा व तत्कालीन पार्षदों के प्रयास से शहर में पहली बार स्ट्रीट लाइट सुविधा चौक-चौराहों पर की गई। नगरपालिका विभाग की यह योजना समय की रफ्तार के साथ गति पकड़ती हुई आगे बढ़ती नजर आ रही है। इसलिए वर्तमान नगर पालिका कार्यकारिणी को मजबूती से इस कार्य को पूर्ण करना होगा क्योंकि शहर के लोगों को नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों से विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की कहीं ज्यादा उम्मीदें हैं।
नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने में लगी सरकार : ढांडा
पूर्व राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने बताया कि भाजपा सरकार ग्रामीण व शहरी क्षेत्र को घर आंगन की तरह सुविधाओं से सु-सज्जित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही। इसके तहत पहले नैशनल हाई-वे और संबंधित मार्गों पर रोशनी की व्यवस्था की गई। सुविधा के दायरे को आगे बढ़ाते हुए अब शहर की गलियों में भी स्ट्रीट लाइट लगेंगी। इसकी जरूरत काफी समय से लोग महसूस कर रहे थे।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.