सोनीपत में पटवारी का अपहरण, बदमाशों ने मांगी 2 करोड़ की फिरौती, उसी की गाड़ी में अपहरण कर ले गए बदमाश, पटवारियों का फुटा गुस्सा

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

The miscreants kidnapped the Patwari in his own car and demanded a ransom of 2 crores and released him after taking 19 lakh rupees, Sonipat News

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

परिजनों ने आनन-फानन में दिए 19 लाख, बदमाश पटवारी को छोड़ फरार

Haryana News Today : सोनीपत शहर थाना क्षेत्र के गोहाना सड़क रोड़ पर मोहाना व जुआं गांव के पटवारी ओमप्रकाश मलिक का मयूर का दिन दहाड़े अपहरण करने का मामला सामने आया है। अपहरणकर्ताओं ने पटवारी का अपहरण कर दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी, लेकिन परिजनों ने आनन-फानन में 19 लाख रुपए दिए तो बदमाश पटवारी को कार सहित छोड़ कर फरार हो गए। घटना सामने आने के बाद सोनीपत के पटवारी लामबंद हो गए और पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की।

पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वारदात सड़क किनारे दुकान पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने बदमाशों का पता लगाने के लिए टीमों का गठन किया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

मयूर विहार निवासी ओमप्रकाश मलिक ने बताया कि वह मोहाना और जुआं गांव का पटवारी है। वह बुधवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे वह मयूर विहार स्थित अपने घर से कार्यालय के लिए निकला था। वह अपने कार्यालय हैबिटेट क्लब, रेड क्रॉस रोड सोनीपत के लिए करीब 9.40 बजे पर निकला था। गली नं0 19 में थोड़ा चलते ही एक व्यक्ति जिसने पुलिस की आधी ड्रेस खाकी पेन्ट, लाल जूते, लाल रंग की बेल्ट व बेल्ट से पिस्टल टंगी हुई तथा सफेद रंग की शर्ट पहने हुए ने मुझे हाथ का ईशारा करके मेरी गाड़ी को रोकने कि लिए कहा।

गाड़ी रोकने पर उस व्यक्ति ने कहा कि मलिक साहब आप कार्यालय की तरफ जा रहे हो तो मुझे भी उसी तरफ जाना है मुझे लिफ्ट दे दो। उसने उसे लिफ्ट दे दी। वह गोहाना रोड पर मयूर विहार के सामने पहुंचा। उसी दौरान उसने कहा कि मुझे गोहाना रोड़ बड़वासनी गांव की तरफ से कुछ जरूरी कागजात लेकर आने है। उसने कार को बड़वासनी गांव की तरफ चलने की बात कही। जब उसने कार को रोका तो बदमाश ने उसकी गर्दन पकड़ ली। उसके बाद कनपटी पर पिस्तौल लगाते हुए कहा कि वह पुलिस वाला नहीं है, बल्कि बदमाश है।

किसी तरह उसने नीचे उतरने का प्रयास किया, लेकिन व उतर नहीं पाया। उसे पिस्तौल के बल पर पर बवाना नहर की तरफ घुमाते रहे। उसके बाद उससे दो करोड़ की फिरौती मांगी। उसने डर के चलते अलग-अलग जगहों से 19 लाख रुपये का इंतजाम किया।

उसे पुरखास व शेखपुरा के बीच में मेरी कार सहित छोड़कर चले गए। मामले को लेकर पुलिस को अवगत करवाया। पुलिस ने इस संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने

वहीं दूसरी तरफ वीरवार को अपहरण की घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसके अंतर्गत साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि पटवारी अपनी ब्रेजा कार में सडक किनारे खड़ा है, पटवारी की गाड़ी के पीछे एक और गाड़ी खड़ी हुई है।

बदमाशों के इरादों को भापते हुए पटवारी ने गाड़ी से बाहर निकलने का प्रयास भी किया, लेकिन बदमाशों ने जबरदस्ती उन्हीं की गाड़ी में पटवारी को धकेल कर अपहरण कर दिया और वहां से दोनों गाड़ी लेकर फरार हो गए।

दिन-दहाड़े हुई वारदात

वीरवार को घटना का पता लगने के बाद सोनीपत के पटवारी घटना के विरोध में लामबंद होते नजर आए। पटवारियों ने इस संबंध में लघु सचिवालय परिसर में ही प्रेसवार्ता कर वर्क सस्पेंड की घोषणा की। पटवारी एसोसिएशन के प्रधान सन्नी दहिया ने बताया कि इस पूरी घटना से ओमप्रकाश मलिक व उसका परिवार भयभीत है। उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, परिवार को पुलिस की सुरक्षा उपलब्ध नहीं होती और फिरौती में वसूली गई रकम वापस नहीं मिलती, तब तक वर्क सस्पेंड रहेगा।

मामले की जांच चल रही: पटवारी का डयूटी पर जाते समय अपहरण कर 19 लाख रुपये की राशि लेने के आरोप का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि उससे दो करोड़ की फिरौती मांगी गई है। इस संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। – महेश कुमार, प्रभारी शहर थाना

ये भी पढ़ें :-

नारनौंद के दिल में कौन? कौन होगा नारनौंद का विधायक, सफीदों वाले बोले लाकड़ी दे देंगे, पर वोट नहीं देंगे, किसे भेजेंगे जमना पार,

बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने छोड़ी भाजपा सावित्री जिंदल भी उतरी बगावत पर, इन चार नेताओं ने बढ़ाई भाजपा की मुश्किलें,

Haryana assembly election 2024 : भाजपा की पहली सूची जारी, जिंदल परिवार को झटका, जजपा के बागी विधायकों को टिकट, कैप्टन अभिमन्यु पर फिर से दांव, देखें किस विधानसभा सीट पर किसको बनाया उम्मीदवार,

उम्मीदवारों के ऐलान से भाजपा में उठी विरोध की चिंगारी, भाजपा में लगी इस्तीफों की झड़ी, रामकुमार गौतम से लेकर अनूप धानक का विरोध,

हिसार में स्कूल बस ने दो स्कूटी और कार में मारी टक्कर, चलती बस को छोड़कर भागा चालक,

राजकीय कालेज हांसी में प्रधान पद के चुनाव भिड़े दो गुट, कालेज छात्रों में चले लाठी-डंडे,

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link