Hisar thefts case: Theft in shop by digging tunnel in Hisar, locks of shop broken at Dabda Chowk
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Haryana News Today : हिसार जिले में चोरों के हौंसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और वह चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए आए दिन नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं। हिसार जिले के गांव लाडवा में चोरों ने सुरंग खोदकर दुकान के अंदर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वहीं हिसार के डाबड़ा चौंक के पास एक दुकान के ताले तोड़कर भी दुकान में रखी हजारों रुपए की नगदी चुराकर मौके से फरार हो गए। दोनों ही मामलों में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिसार जिले के गांव लाडवा निवासी रोहतास में पुलिस को डिस्कार्यत में बताया कि उसने दाहिमा रोड पर प्राचीन की दुकान की हुई है। 20 अक्टूबर की रात को करीब 9 बजे वह दुकान को ठीक तरीके से बंद करके अपने घर जाकर सो गया था। जब 21 अक्टूबर को सुबह उठकर दुकान पर पहुंचा तो देखा कि उसकी दुकान के पास सुरंग खोदी हुई है और कोई अज्ञात चोर उसकी दुकान से सामान व नगदी चोरी करके ले गया है।
लाडवा दुकान से ये सामान हुआ चोरी
वारदात को देखने से पता चलता है कि यह वारदात आधी रात को चोरों द्वारा की गई है। अज्ञात चोर उसकी दुकान से 10 किलो चाय पत्ती, 12 लीटर सरसों का तेल, 10 टुडे बिड़ी, 20 पैकेट सिगरेट, तीन किलो देसी घी, 3500 रूपए की नगदी सहित अन्य सामान चोरी करके ले गए। फ्री दुकानदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
अर्बन एस्टेट थाना हिसार में दी शिकायत में राकेश कुमार वासी अर्बन एस्टेट II हिसार ने बताया कि वो डाबड़ा चौक, निरकांरी भवन रोड़ पर किरयाणा की दुकान चलाता है। हर रोज की तरह दिनांक 20.10.24 को समय करीब 7 PM पर मै अपनी दुकान बन्द करके अपने घर चला गया था।
आज दिनांक 21.10.24 को सुबह करीब 7 बजे मै अपनी दुकान खोलने पहुचा तो मैने देखा की मेरी दुकान का शटर खुला हुआ था और दोनो ताले टुटे हुए थे जब मैने अपनी दुकान का शटर खोल कर चैक किया तो दुकान के काउंटर मे बने गल्ले से लगभग 8000/- रुपये वा मेरे पास मे रखे दुसरे काउंटर से लगभग 60000/- रुपये चोरी हुये मिले फिर मैने अपनी दुकान मे लगे हुए CCTV कैमरे चैक किए तो एक नामपता ना मालुम व्यक्ति व एक नामपता नामालुम महिला शटर तोड़ते व व्यक्ति गल्ले से व काउंटर से पैसे निकालता दिखाई दे रहा है। उनके खिलाफ कानुनी कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।
Hisar thefts case: हिसार में सुरंग खोद दुकान में चोरी, डाबड़ा चौंक पर टूटे दुकान के ताले
Latest Hisar News: हांसी से विवाहिता नगदी, जेवरात लेकर फरार, रात के अंधेरे में विवाहिता से भागी
50 हजार रुपए, सोने चांदी के जेवरात व लाखों रुपए जमा बैंक कॉपी सहित अन्य कागजात लेकर हुई फरार