पेट्रोल पंप सेल्समैन से रुपए छीनने के मामले में तीन गिरफ्तार

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Three arrested for snatching money from petrol pump salesman

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!


Hisar Haryana News Today : पुलिस अधीक्षक शंशाक कुमार सावन के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए स्पेशल स्टाफ और थाना सदर की संयुक्त टीम ने बहबलपुर एनर्जी प्वाइंट भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप सेल्समैन से रुपए छीनने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों के कब्जे से 2500 रुपए भी बरामद किए हैं।  पुलिस ने आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।


उप निरीक्षक कुलदीप ने बताया कि बहबलपुर एनर्जी प्वाइंट भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप के सेल्समैन खेड़ी बरकी निवासी प्रवीण कुमार ने स्विफ्ट गाड़ी सवार तीन युवकों द्वारा नकदी छीनने के बारे थाना सदर हिसार में शिकायत दी थी। दी गई शिकायत में प्रवीण कुमार ने बताया कि 26 नवंबर की शाम को पेट्रोल पंप पर स्विफ्ट गाड़ी आई, जिसमें तीन लड़के सवार थे उन्होंने 500 रुपए का तेल डालने के लिए कहा।

तेल डालने के बाद जैसे ही वह टंकी का ढक्कन बंद करने लगा तो एक लड़के ने उसे पीछे से पकड़ लिया और पेंट की जेब से 9/10 हजार रुपए झपटे से छीन कर भाग गए। पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना सदर हिसार में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मुजादपुर निवासी मंजीत, सातरोड निवासी रवि और नवदीप को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयोग गाड़ी और 2500 रुपए बरामद किए है। आरोपियों को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

 

Hansi News : नारनौंद में पिस्तौल दिखाकर गाड़ी व पैसे छीने, हिसार से किराए पर लाए थे दो युवक

Hansi News : नारनौंद में पिस्तौल दिखाकर गाड़ी व पैसे छीने, हिसार से किराए पर लाए थे दो युवक

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link