,

PM Modi Hisar Visit को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, जाने कितने IPS अधिकारियों सहित पुलिस जवान रहेंगे पीएम की सुरक्षा में तैनात

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Tight security arrangements for PM Modi Hisar visit

प्रधानमंत्री के हिसार आगमन पर पुलिस ने सुरक्षा के किए पुख्ता प्रबंध


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi Hisar Visit) का हिसार दौरा 14 अप्रैल 2025 के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। 14 अप्रैल को हिसार में प्रधानमंत्री की रैली स्थल के आसपास ड्रोन व गुब्बारे उड़ाने पर भी पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई गई है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में 11 एसपी रैंक के अधिकारियों सहित करीब ढाई हजार पुलिस जवान तैनात रहेंगे।

 

पीएम के हिसार दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है। सुरक्षा के तहत रैली स्थल के आस पास नाकाबंदी की गई है और रैली में आने वाले आमजन की सुविधा के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है। प्रधानमंत्री के ही कर आने से पहले पुलिस के जवान होटल और धर्मशालाओं में रुकने वाले लोगों के रिकॉर्ड भी खंगालने  में लगी हुई है। इसके अलावा असामाजिक तत्वों पर भी पुलिस की पैंनी नजर है।

 

 


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतीक गहलोत ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए 11 पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारी, 37 डीएसपी सहित लगभग 2500 पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। पंडाल में प्रवेश करने वालो की चेकिंग के लिए डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाए गए है। साथ ही HHMD सहित पुलिस कर्मचारियों की नियुक्ति भी की गई है। जहां हर व्यक्ति की गहनता से जांच की जाएगी।

 


पार्किंग व्यवस्था:-
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  ने कहा है कि कार्यक्रम में आने वाले आगंतुकों के लिए पार्किंग व्यवस्था की गई है। सिरसा, बरवाला और बगला की तरफ से आने वालों के लिए पुलिस लाइन एरिया, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, महिला कॉलेज, वॉटर वर्क्स पर पार्किंग व्यवस्था की गई है। हांसी, रायपुर और मिर्जापुर की तरफ से आने वालो के लिए MG क्लब के पास, HTM मिल की खाली जगह , गवर्मेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज में पार्किंग व्यवस्था की गई है। साथ ही जींद , बरवाला, नरवाना और तलवंडी राणा से होकर आने वाले आगंतुकों के लिए एयरपोर्ट के पीछे पार्किंग व्यवस्था की गई है।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिसार दौरे की तैयारियों हेतु प्रशासनिक अधिकारियों ने किया रैली स्थल का निरीक्षण


Hisar News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 14 अप्रैल को हिसार में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को रैली स्थल पर प्रबंधों का निरीक्षण किया। इस दौरान मंडलायुक्त ए. श्रीनिवासन, उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा, निगम आयुक्त नीरज सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया।  

10diprophoto081875471746849336313
PM Modi Hisar Visit को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

 


मंडलायुक्त ए. श्रीनिवास ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभी विभागों को सामंजस्य स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि रैली स्थल, एयरपोर्ट कार्यक्रम और अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, पार्किंग, बिजली, पानी, शौचालय, चिकित्सा सुविधाओं और मीडिया व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए।  

 


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि एसपीजी द्वारा 11 अप्रैल को एएसएल का आयोजन किया जाएगा। रैली स्थल के आसपास ट्रैफिक और पार्किंग की व्यवस्था को प्रोटोकॉल के अनुसार व्यवस्थित किया जा रहा है। रैली स्थल पर पेयजल, शौचालय, बिजली आपूर्ति और मेडिकल कैंप की सुविधा सुनिश्चित की गई हैं। रैली स्थल पर मंच और बैठने की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अधिकारियों द्वारा स्थल की सफाई और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और आपदा प्रबंधन टीमें तैनात की गई हैं।  प्रशासन द्वारा प्रधानमंत्री के हिसार दौरे को लेकर सभी आवश्यक तैयारियाँ तेजी से पूरी की जा रही हैं। किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए सभी विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।  

10diprophoto053750039327055966154
PM Modi Hisar Visit को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम


पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि कानून-व्यवस्था और सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। रैली स्थल पर बैरिकेडिंग और क्राउड मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।  

 


इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा, हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल, बरवाला एसडीएम डॉ. वेदप्रकाश बेनीवाल, नारनौंद एसडीएम मोहित मेहराणा, हांसी एसडीएम राजेश खोथ, ओएसडी कमिश्नर जगदीप सिंह, सीईओ जिला परिषद हरबीर सिंह, आरटीए संजय बिश्नोई, जीएम रोडवेज डाॅ. मंगल सेन, सीटीएम हरिराम, डीडीपीओ नरेंद्र सिंह, डीआईओ दीपक भारद्वाज, नगर निगम अतिरिक्त कमिश्नर शालिनी चेतल, संयुक्त आयुक्त प्रीतपाल सिंह, पीडब्ल्यूडी एसई अजित सिंह, सिविल सर्जन डाॅ. सपना गहलावत, उप सिविल सर्जन डाॅ. सुभाष खतरेजा, एएमसी प्रदीप कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Related Posts

Leave a Comment

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading