Toll plaza closed in Jind, now travel will be done without toll tax
जींद गोहाना मार्ग पर टोल प्लाजा बंद, बिना टोल टैक्स दिए निकल सकेंगे वाहन चालक
हरियाणा के जींद गोहाना मार्ग पर गांव लुदाना स्थित टोल प्लाजा को सरकार ने बंद करने का निर्णय लिया है। जींद गोहाना पुराने हाईवे से अब वाहन चालक बिना कोई टोल टैक्स दिए ही अपने गंतव्य की ओर आगे जा सकेंगे। टोल प्लाजा को जींद सोनीपत ग्रीन फील्ड हाईवे पर गांव चाबरी-भिड़ताना के पास शिफ्ट किया गया है। जींद गोहाना हाईवे को सन 2019 में 7 मीटर से बढ़कर 10 मीटर चौड़ा किया गया था जिसके बाद इस हाइवे पर तीन लाइन का टोल प्लाजा लगाया गया था।
सरकार द्वारा जींद से सोनीपत जाने का एक और वैकल्पिक हाईवे तैयार किया गया जिसका नाम ग्रीन फील्ड नेशनल हाईवे के नाम से रखा गया। यह हाईवे कुछ दिन पहले ही बंद कर तैयार हुआ है और इस हाइवे के बनने से जींंद गोहाना और सोनीपत जाने वाले अधिकतर वाहन चालक नए हाईवे से होकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं। जिसकी वजह से पुराने जींद गोहाना मार्ग पर वाहनों की संख्या काफी कम हो गई है। इसके अलावा ग्रीनफील्ड हाईवे और जींद गोहाना पुराने हाईवे एक ही अथॉरिटी के अधीन आते हैं।

दोनों हाईवे की एक ही अथॉरिटी होने के चलते जींद गोहाना पुराने हाईवे पर गांव लुदाना स्थित टोल प्लाजा को बंद कर दिया गया है। अब पुराने हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालक बिना टोल टैक्स दिए ही इस हाइवे पर सफर कर सकेंगे। जबकि जींद सोनीपत ग्रीनफील्ड हाईवे से सफर करने वाले वाहन चालकों को गांव चाबरी भिड़ताना के एरिया में बनाए गए नए टोल प्लाजा पर टोल टैक्स देना होगा। पुराने हाईवे पर कार, जीप और छोटे वाहनों के लिए एक साइड का टोल 60 रुपए वसूला जाता था। जबकि दोनों साइड का 100 रुपए चार्ज लिया जाता था।
सरकार ने जींद से गोहाना सोनीपत के रास्ते दिल्ली जाने के लिए आसान रास्ता तैयार करने का प्लान सन 2020 में तैयार किया था और जींद सोनीपत नए हाईवे पर निर्माण कार्य शुरू हुआ था। यह हाईवे किसी भी गांव के आसपास से नहीं गुजरता बल्कि गांव से दूर खेतों से होकर जाता है जिसकी वजह से इस हाईवे का नाम ग्रीन फील्ड हाईवे रखा गया है। इस हाइवे पर वाहन चालकों को पुराने हाईवे की तुलना में अधिक टोल टैक्स देना होगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी के नियमों के मुताबिक अगर एक शहर से दूसरे शहर को जाने के लिए दो हाईवे हैं तो एक हाईवे पर ही टोल टैक्स वसूलने का नियम है। ऐसे में ग्रीन फील्ड हाईवे पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी को टोल टैक्स लगाने निर्णय लिया गया है।
जींद सोनीपत ग्रीनफील्ड हाईवे पर टोल टैक्स रेट
वाहन का प्रकार. एक साइड दोनों साइड टोल
लाइट व्हीकल. 65 100
कमर्शियल लाइट वाहन 105 160
बस/ट्रक 225 335
3 एक्सल तक का वाहन 245 365
4 से 6 एक्सेल 350 530
तक का वाहन
इस संबंध में रोड सेफ्टी टीम गैर सरकारी सदस्य सुनील वशिष्ठ से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि जींद गोहाना पुराने रोड टोल नाके को बंद कर दिया गया है। इस टोल नाके को बंद कर ग्रीन फील्ड हाईवे पर टोल नाका शुरू करने की पूरी जानकारी जींद डीसी को दे दी गई है। नियमों के मुताबिक नया हाईवे शुरू होने पर पुराने से टोल टैक्स में सुनना बंद कर दिया गया था और अब यह टोल नई ग्रीनफील्ड हाईवे पर शिफ्ट कर दिया गया है।
राखी गाड़ी में मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान, 20 करोड रुपए की परियोजनाओं का किया लोकार्पण,
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से पहले नारनौंद में दो बड़ी वारदात,
जीव जंतुओं के लिए गर्मी के मौसम में मसीहा बनी जींद की यह संस्था,
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.