Sarvhit Youth Organization took an inspiring step towards the conservation of environment and animals – Sudhir Pindara
सर्वहित युवा संगठन द्वारा पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था – अध्यक्ष सुधीर पिंडारा ने दी लोगों को जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा
संगठन के अध्यक्ष सुधीर पिंडारा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान की शुरुआत चार वर्ष पूर्व कोरोना काल के दौरान यह अभियान शुरू हुआ था, जब मानव जीवन के साथ-साथ पशु-पक्षी भी संकट में थे। तब से लेकर आज तक संगठन निरंतर सेवा कार्य में जुटा है। चाहे वह गौ सेवा है, स्वच्छता अभियान या अन्य कोई सामाजिक कार्य, अपने सामर्थ्य के अनुसार वे सेवा कार्य करते है और तभी से ही यह पहल निरंतर जारी रखे हुए है और अब तक लगभग 2000 से अधिक दाना-पानी के पात्र शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों, पार्कों, मंदिरों, चौराहों, मोहल्लों और भवनों में लगाए जा चुके हैं।
इस अवसर पर सुधीर पिंडारा ने कहा, “जीव-जंतुओं की सेवा करना मानवता की सबसे बड़ी पहचान है। गर्मी के मौसम में जब पक्षियों को पानी और भोजन की कमी से जीवन संकट में होता है, ऐसे समय में हमारा छोटा-सा प्रयास भी उनके लिए जीवनदायिनी बन सकता है। यह केवल संगठन की नहीं, हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह अपने आस-पास के जीवों का ध्यान रखे।”
संगठन के स्वयंसेवकों ने कई स्थानों पर दाना पानी के पात्र लगाकर स्थानीय नागरिकों से अनुरोध किया कि वे नियमित रूप से इन पात्रों में दाना और पानी डालते रहें।
संगठन अध्यक्ष ने कहा कि यह अभियान आजीवन जारी रहेगा और भविष्य में और भी अधिक स्थानों पर ऐसे पात्र लगाए जाएंगे और स्कूली बच्चों एवं युवाओं को भी इसमें जोड़ा जाएगा। इस प्रयास का उद्देश्य न केवल पक्षियों की मदद करना है, बल्कि समाज में सह-अस्तित्व की भावना और प्रकृति के प्रति दायित्व को पुनर्जीवित करना भी है।
संगठन से जुड़े संयम भारद्वाज ने आमजन से अपील की है कि वे भी अपने घरों, दुकानों और सार्वजनिक स्थानों पर दाना-पानी रखें और इस अभियान से जुड़ें। सर्वहित युवा संगठन की यह सतत पहल समाज को यह संदेश देती है कि मानवता केवल इंसानों तक सीमित नहीं, बल्कि यह सभी प्राणियों के प्रति दया और सेवा का भाव रखती है। इस अवसर पर शहर के कुछ सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे|
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana
Subscribe to get the latest posts sent to your email.















