Top Morning News Abtak : Cyclone Asna Alert
अरब सागर में तूफानी आहट से तबाही के आसार
IMD मौसम विभाग की एजैंसियां हैरान बंगाल की खाड़ी में भी खतरे की घंटी
Top Morning News Abtak : 2 से 10 सितंबर और 25 से 30 सितंबर तथा 10 से 17 अक्टूबर के बाद पूरे भारत में भारी से बहुत भारी बारिश होने की 99 प्रतिशत संभावना है। किसानों को सावधान रहने की चेतावनी दी जा रही है।
Cyclone Asna Alert : गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में 3 सितंबर से 16 सितंबर तक 15-20 इंच तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है उसके बाद 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक 20-25 इंच तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। खड़ी फसलों को 60-70 प्रतिशत तक नुकसान हो सकता है।
किसानों को चेतावनी दी जा रही है कि वे अपनी फसलों की देखभाल करें और समय पर उन पर नजर रखें। अगर बारिश कम से कम 30 प्रतिशत या उससे अधिक होती है तो फसल को नुकसान की कोई सीमा नहीं है।
रिटायरमेंट का पैसा मिला तो बाप की छाती पर चढ़ गया एक बेटा, दूसरे ने पैर बांध दिये
Top Morning News Abtak : मध्यप्रदेश के शिवपुरी में रिटायर्ड डीएसपी प्रतिपाल सिंह यादव के साथ उनके ही घर में परिवार ने मारपीट की, पत्नी और दो बेटों ने उन्हें रस्सी से बांधकर पीटा। रिटायरमेंट पर मिले पैसों को लेकर परिवार में विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे छाती पर चढ़ गए और दूसरे ने उनकी पत्नी के साथ मिलकर उनके पैर बांध दिए, वीडियो झकझोर देने वाला है।
हरियाणा के नारनौल में अपने घर से भागकर 11 महीने पहले प्रेम विवाह करने वाली एक युवती ने अपने ससुराल में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। युवती के परिजनों का कहना है कि ससुराल वालों से परेशान होकर उनकी लड़की ने सुसाइड किया है।
रेवाड़ी में नकाबपोश चोर ने 15 मिनट में 8 दुकानों के ताले तोड़कर वहां से करीब 2 लाख रुपए का सामान चोरी कर लिया। खास बात यह है कि चोरी की पूरी वारदात को अकेले व्यक्ति ने अंजाम दिया है। चोरी की घटना CCTV में कैद हो गई है।
गुरुग्राम के सेक्टर-53 में 7 दिन के नवजात शिशु के किडनैप और खरीद- फरोख्त का मामला सामने आया है। पुलिस ने 9 घंटे के अंदर एक किन्नर और उसके साथी को गिरफ्तार कर बच्चे को बरामद कर लिया है। यह वारदात एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा थी।
Top Morning News Abtak : चुनाव आयोग का बड़ा फैसला
अब सरपंच पद के लिए स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री अनिवार्य
ग्राम पंचायत में सरपंच पद हेतु अब वही उम्मीदवार पात्र होंगे, जिनके पास स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री होगी। अंगूठा छाप या केवल पाँचवीं–आठवीं तक पढ़े हुए उम्मीदवार अब सरपंच पद के लिए अयोग्य माने जाएंगे।
अर्थात, सरपंच बनने के लिए न्यूनतम योग्यता ग्रेजुएशन/डिग्री अनिवार्य कर दी गई है।
और ये अनिवार्यता सबसे पहले राजस्थान में होने वाले पंचायत चुनाव में लागू होगी।
भारत में बनने वाली मारुति सुजुकी की ये पहली इलेक्ट्रिक कार जापान सहित 100 से अधिक देशों में निर्यात किया जाएगी. इस नई इलेक्ट्रिक कार से कंपनी को काफी उम्मीदें हैं, बाजार में इसका मुकाबला हालिया लॉन्च Hyundai Creta Electric से होगा.
Maruti e Vitara: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान न केवल मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार ‘Maruti e Vitara’ को हरी झंडी दिखाएंगे, बल्कि वो यहां टीडीएस लिथियम-आयन बैटरी प्लांट में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन का भी उद्घाटन करेंगे.
PM मोदी कल फ्लैग ऑफ करेंगे मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार
- 26 अगस्त को पीएम मोदी गुजरात के हंसलपुर में मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार ‘Maruti e Vitara’ का उद्घाटन करेंगे
- भारत में बनी यह इलेक्ट्रिक SUV जापान सहित 100+ देशों में निर्यात होगी
- कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 500 किमी से ज्यादा ड्राइविंग रेंज देगी
- इसके अलावा इस कार में बतौर स्टैंडर्ड 7 एयरबैग दिया जा रहा है
- इसकी कीमत ₹17 लाख से ₹22.50 लाख तक हो सकती है।
Top Morning News Abtak : राजस्थान के उदयपुर में घर-दुकान बाढ़ में डूबे यूपी के चंदौली में घाघरा नदी पर बना बांध टूटा यमुनोत्री हाईवे लैंडस्लाइड से बंद
मशहूर डॉक्टर ने बताया, खाने की इन 7 चीज़ों में होता है हद से ज़्यादा प्लास्टिक
Top Morning News Abtak USA : अमेरिका में रहने वाले मशहूर हेमेटोलॉजिस्ट व ऑन्कोलॉजिस्ट डॉक्टर रवि गुप्ता ने उन 7 खाने की चीज़ों के नाम बताए हैं जिनमें ‘हद से ज़्यादा प्लास्टिक’ होता है डॉक्टर गुप्ता के मुताबिक, नमक, बीयर, शैलफिश, चावल, बोतलबंद पानी और सेब या गाजर में प्लास्टिक होता है वहीं, डॉक्टर ने इस सूची में सबसे ऊपर टी बैग वाली चाय को रखा।
HTET बायोमेट्रिक REVIEW 👇
● समय: सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक (शाम को उपस्थित सभी का किया जाएगा।)
● बायोमेट्रिक किसी भी ज़िला केंद्र पर किया जा सकता है।
पानीपत में मनचलों की छेड़छाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ।पानीपत पुलिस ने दोनों मनचलों को यूपी से पकड़ा।
हरियाणा की पूर्व IAS अफसर रेणू फुलिया को झटका: मंडल कमिश्नर रहते राजा की जमीन का स्टे हटाया, पति-बेटे ने सौदा किया; अब म्यूटेशन कैंसिल
📢 UIDAI सूचना
आधार कार्ड में C/O (Care Of) विकल्प अब हटा दिया गया है।
➡️ अब एड्रेस अपडेट करते समय माता, पिता या पति का नाम लिखना आवश्यक नहीं है।
➡️ आवेदक केवल अपना पता लिखकर एड्रेस अपडेट कर सकता है।
📢 फसल ब्यौरा पंजीकरण
➤ जिन किसानों ने अभी तक मेरी फसल मेरा ब्यौरा (MFMB) पंजीकरण नहीं करवाया है, वे तुरंत करवाएं।
➤ जो फसल आपने बोई है, उसे दर्ज करवाना अनिवार्य है।
➤ इसी पंजीकरण से ही आपको सभी सरकारी कृषि योजनाओं का लाभ मिलेगा – जैसे:
✅ कृषि यंत्रों पर सब्सिडी
✅ खाद-बीज की स्कीमें
✅ पराली प्रबंधन हेतु ₹1200 प्रति एकड़ सहायता
✅ देशी कपास प्रोत्साहन राशि ₹4000
✅ बाजरा भावांतर स्कीम
✅ DSR धान की स्कीम 4000 rs
✅ बाजरा प्रोत्साहन राशि 3000 rs
👉👉 फसल पंजीकरण बिना किसान को किसी भी योजना का लाभ नहीं मिलता।
⏳ केवल 4–5 दिन शेष हैं – देरी न करें, तुरंत पंजीकरण करवाएं।
- यह परिवर्तन UIDAI द्वारा लागू किया गया है।
अगर शिक्षक को सम्मानजनक वेतन भी नहीं मिल पा रहा है तो फिर ‘गुरुर्ब्रह्मा, गुरुर्विष्णु, गुरुर्देवो महेश्वरा’ गाना ही बेकार है”
◆ गुजरात में कॉन्ट्रैक्चुअल असिस्टेंट प्रोफेसर की कम सैलरी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा।
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया के बाद एक बड़ा फ्रॉड सामने आया है। केरल के एक शख्स ने 22 सांसदों के नकली साइन की बदौलत नामांकन दाखिल कर दिया। हालांकि बाद में सच सामने आ गया और उसका नामांकन रद्द कर दिया गया। जैकब जोसेफ नाम के शख्स ने 22 लोकसभा सांसदों के समर्थन का दावा किया था। बाद में पता चला कि जिन सांसदों के नाम का जिक्र उसने किया है, उन्हें जैकब के बारे में कुछ पता ही नहीं है।
हरियाणा के UER-2 एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू: सिंगल साइड के 235 से 2260 रुपए चुकाने होंगे; मासिक पास 50 हजार रुपए तक का
उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को बंबई उच्च न्यायालय के 2018 के फैसले को बरकरार रखा जिसमें झुग्गी पुनर्वास के लिए मुंबई के कुर्ला इलाके में महाराष्ट्र सरकार द्वारा किए गए भूमि अधिग्रहण को रद्द कर दिया गया था।

न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति एन के सिंह की पीठ ने उच्च न्यायालय के विचारों से सहमति जताते हुए कहा कि महाराष्ट्र स्लम क्षेत्र (सुधार, निकासी और पुनर्विकास) अधिनियम, 1971 के तहत भूस्वामियों को अपनी संपत्ति के पुनर्विकास का अधिमान्य अधिकार प्राप्त है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.