Tosham News Today : खानक पहाड़ पर ओवरलोडिंग से पलटी गाड़ी, चालकों ने खानक में की हड़ताल

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Tosham News Today: Vehicle overturned due to overloading on Khanak mountain, drivers went on strike in Khanak

Haryana News Today :  भिवानी जिले के तोशाम के खानक पहाड़ पर गाड़ियों में पत्थर ओवरलोड करने से पहाड़ से नीचे उतरते समय गत रात को गाड़ी पटल गई। पिछले तीन चार दिनों में दो-तीन गाड़ियां पलट चुकी हैं जिसके कारण गाड़ी चालकों ने रात से ही ओवरलोड बंद करने की मांग को लेकर हड़ताल कर दी। गाड़ी मालिकों व चालकों ने जून में भी लगभग 10 दिनों तक ओवरलोड बंद करने की मांग को लेकर हड़ताल की थी। इसके बाद एसडीएम ने मध्यस्ता करते हुए ओवरलोड न करने को लेकर समझौता हो गया था।

 

खानक पहाड़ पर डंपर चालकों ने बताया कि कुछ दिन बाद एचएसआइआइडीसी के अधिकारी ओवरलोड चलाने के लिए दबाव देने लगे, गाड़ियों में पांच टन से ज्यादा ओवरलोड डालने लगे। रात्रि आठ बजे के लगभग एक गाड़ी पहाड़ से पत्थर लाते समय पलट गई। गाड़ी पलटने के बाद गाड़ी चालकों ने रात में ही ओवरलोड के विरोध में हड़ताल कर दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने चालकों को समझाया लेकिन वे ओवरलोड बंद करते रहे। सात घंटे बाद भी क्षमता से दो से तीन टन ओवरलोड डालने की बात पर हड़ताल खत्म की।

प्रधान पवन वर्मा ने बताया कि खानक पहाड़ में खानक, बागनवाला, सरल, तोशाम, रतेरा, किरावड़, गारनपुरा, पिंजोखरा, कंवारी सहित अन्य आसपास के कई गांव के गाड़ी मालिक व ड्राइवर पिछले चार साल से खानक पहाड़ में पत्थर ढुलाई का कार्य करते हैं। चार साल से एचएसआइआइडीसी गाड़ियों में ओवरलोड पत्थर डलवाती थी। जिससे किसी को कोई परेशानी नहीं थी, परंतु पिछले एक महीने से एचएसआइआइडीसी ने गाड़ियों में जबरदस्ती ओवरलोड पत्थर डालना शुरू कर दिया है। चालकों का कहना है कि वे गाड़ियों में ओवरलोड भरकर नहीं चलेंगे।

चालकों का कहना है कि जब वे सड़क पर ओवरलोड पत्थर भरकर जाएंगे तो सरकारी अधिकारियों का भय होगा। बार-बार मुद्दा उठाए जाने के बाद भी कंपनी बाज नहीं आ रही। चालकों ने बताया कि लगभग 900 फुट की ऊंचाई से उन्हें पत्थर भरकर लाना पड़ता है। इतनी ऊंचाई से ओवरलोड पत्थर भरकर किसी जोखिम से कम नहीं है। एचएसआइआइडीसी के मैनेजर रविन्द्र जाखड़ ने बताया कि इस मामले में जांच करवाई जाएगी किस कारण से हादसा हुआ है। रिपोर्ट मांगी गई है।

हिसार में बुजुर्ग दंपति सहित तीन के साथ मारपीट: बहुओं ने घर में बंधक बनाकर की मारपीट

Hisar News : हिसार में बुजुर्ग दंपति सहित तीन के साथ मारपीट: बहुओं ने घर में बंधक बनाकर की मारपीट, भगाणा गांव का है मामला

अन्य खबरों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और शेयर करें । अब हरियाणा न्यूज के पाठक हरियाणा न्यूज टूडे साइट पर जाकर Amazon se आन-लाइन सामान भी खरीद सकते हैं, आप की खरीददारी पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेगा, बल्कि आपके प्रयास से हमें कुछ मेहनताना मिल जाएगा और हमारी टीम ओर बेहतर कार्य करेगी। निष्पक्ष तरीके से

https://www.haryana-news.in

Haryana Crime News : सोनीपत में युवक का अपहरण कर मारपीट, पुलिस को देख भागे बदमाश

बुआ के घर आए युवक का किया अपहरण

Haryana Crime News : सोनीपत में युवक का अपहरण कर मारपीट, पुलिस को देख भागे बदमाश


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

https://upskittyan.com/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading