ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन फीस बढ़ाना भाजपा सरकार का किसान विरोधी फैसला : दलबीर किरमारा

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Tractor registration fees hike Haryana : लगातार किसान विरोधी फैसले ले रही भाजपा सरकार, दलबीर किरमारा

Hisar News Today : वरिष्ठ इनेलो नेता एवं प्रदेश सचिव दलबीर किरमारा ने राज्य की भाजपा सरकार द्वारा ट्रैक्टर के रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण की फीस 10 गुणा बढ़ाए ( Tractor registration fees hike Haryana ) जाने की कड़ी निंदा करते हुए इसे पूरी तरह से किसान विरोधी फैसला बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लगातार किसान विरोधी फैसले कर रही है जिनका विरोध करने में केवल इनेलो ही सक्षम है।


दलबीर किरमारा ने कहा कि हाल ही में प्रदेश की भाजपा सरकार ने ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण फीस 10 गुणा बढ़ा दी है। पहले ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण फीस 1080 रूपये लगती था लेकिन अब इसे 10 गुणा बढ़ाकर 10 हजार 485 रूपये कर दिया गया है। जो काम पहले लगभग 1100 रुपये में चल जाता था उसे अब 10 हजार से अधिक करके किसान वर्ग पर एकदम बोझ डाल दिया गया है, जो निंदनीय है।

 

dalbir kirmara 42442323797100344620

उन्होंने कहा कि जननायक चौधरी देवीलाल ने
ट्रैक्टर को गाड्डा घोषित करवाया था ताकि किसान ट्रेक्टर से खेती कर सके और उसकी फसल को मंडी तक ले जाने में कोई दिक्कत या परेशानी न हो और न ही किसानों को ट्रेक्टर का इस्तेमाल करने पर कोई टोल या टैक्स देना पड़े। भाजपा सरकार को किसान के हित में यह फैसला सहन नहीं हुआ और अपनी किसान हितैषी मानसिकता का परिचय देते हुए किसान के गाडे पर ही भारी भरकम टैक्स लगा दिया। सरकार को अपने इस फैसले पर फिर से विचार करके इसे किसान हित में वापिस लेना चाहिए।

 


दलबीर किरमारा ने कहा कि किसानों के हित में काम करने का राग अलापने वाली भाजपा लगातार किसान विरोधी फैसले ले रही है। किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद, बीज या कीटनाशक नहीं मिलते, फसल होने के बाद उसका एमएसपी नहीं मिलता और उसका समय पर उठान होकर उसकी पेमेंट समय पर नहीं मिलती। ऐसे अनेक फैसले हैं जो भाजपा सरकार आए दिन किसानों व आम जनता के खिलाफ ले रही है लेकिन मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस इस पर चुप्पी साधे हुए है क्योंकि भाजपा व कांग्रेस सीधे तौर पर मिलीभगत की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में इनेलो ही ऐसे जनविरोधी व किसान विरोधी फैसलों का विरोध करने में सक्षम है।

 

 

उन्होंने कहा कि चौधरी अभय सिंह चौटाला साफ छवि के व स्पष्टवादी नेता है, जो चाहते हैं कि जनता के हित में अधिकारी हर काम करे। ऐसे में कुछ लोग उनकी बेबाकी पर उंगली उठाते हैं लेकिन अभय सिंह चौटाला की कथनी व करनी में कोई अंतर नहीं होता और ऐसा करना हर नेता के वश की बात भी नहीं होती।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Related Posts

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading