Tragic accident in Meham : महम में टायर बदल रहे दो चचेरे भाइयों को कैंटर ने कुचला, मौके पर ही मौत

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
Barwala Accident : खेदड़ गांव में ट्रैक्टर की टक्कर से थर्मल प्लांट कर्मी की मौत
---Advertisement---
Tragic accident in Meham: Two cousins changing tyres were crushed by canter

दिल्ली हिसार NH 9 पर गाड़ी का टायर बदल रहे दो चचेरे भाईयों को कैंटर ने टक्कर मार दी। कैंटर की टक्कर लगने के कारण दोनों युवक गंभीर रूप् से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही महम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली एयर पोर्ट से सामान लोड कर हिसार आ रही दो पिकअप गाड़ियों में से एक गाड़ी का दिल्ली हिसार नेशनल हाइवे 9 पर गांव खरकड़ा के पास टायर पंचर हो गया। दोनों गाड़ियों के चालकों ने अपनी गाड़ियों को रोका और टायर बदलने लगे। इसी दौरान मदीना टोल की तरफ से एक कैंटर ने टायर बदल रहे दोनों युवकों को टक्कर मार दी। जिसके कारण दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस से महम के अस्पताल में लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

हादसे की सूचना मिलते ही महम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों के षवों को कब्जे में लेकर आगामी करवाई शुरू कर दी। दोनों मृतकों की पहचान रोहतक जिले के गांव मकड़ौली निवासी नवीन व दिपांशु के रूप में हुई। हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन मौके पर पहुंचे। दोनों मृतक युवक आपस में चचेरे भाई थे। पुलिस ने मृतक नवीन के पिता ऋषिपाल के ब्यान पर केंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शनिवार को शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों के हवाले कर दिया।

ऋषिपाल ने बताया कि वो और उसका भाई धमेन्द्र पिकअप गाड़ी लिए हुए हैं और किराया करते हैं। मेरे पास पिकअप गाड़ी न. HR 46 F 3960 है व मेरे भाई धमेन्द्र के पास पिकअप डाला गाड़ी न. HR 46 F 1621 है। वो दिनाँक 07-06-2025 को दोनो गाडियाँ दिल्ली ऐयरपोर्ट कारगो Shrimp Seed (झींगा) लोड किया था । गाड़ी न HR 46 F 1621 को दीपान्शु S/O धर्मेन्द्र R/0 मकडौली कला मेरा भतीजा चला रहा था व गाड़ी न HR 46 F 3960 को मेरा बेटा नवीन चला रहा था।

मै भी इसी गाड़ी में अपने बेटे के साथ मे बैठा हुआ था। जब हमारी दोनों गाड़िया समय करीब 1:30 बजे रात मदीना टोल NH-9 हिसार रोड पर बसाना मोड़ के पास गाँव खरकड़ा के नजदीक बाइपास पर हिन्दुस्तानी फुड Point के सामने पहुँचे तो गाड़ी न. HR 46 F 1621 मे टायर पंकचर हो गया। हमने दोनो गाडियाँ आगे पीछे सड़क के समतर मे रोक दी और मेरा लड़का नवीन व भतीजा दीपान्शु गाड़ी का टायर बदलने लगे। मै गाड़ी के साईड में खड़ा था कि मदीना टोल की तऱफ से एक कैन्टर चालक अपनी गाड़ी को तेज speed व लापरवाही से चलाता हुआ आया और मेरे देखते -2 केन्टर के ड्राईवर ने हमारी गाड़ी न HR 46 F 1621 व दीपान्शु व नवीन को सीधी टक्कर मारी जिससे मेरे लड़के नवीन व दीपान्शु को सिर मे गहरी चोटे लगी।

कैन्टर करीब 200 M आगे रुका मैने अपने दोनो बच्चो को संभाला और ACCIDENT करने वाले कैन्टर का देखा तो HR 61 E 7550 मार्का TATA दिखाई दिया। मै अपने बच्चो को AMBULANCE बुलाकर GH MEHAM मे लेकर आया। जहां पर डाक्टर साहब ने मेरे लड़के नवीन व दीपान्शु को मृत घोषित कर दिया। महम थाना पुलिस ने ऋषिपाल के बयान पर कैंटर HR 61 E 7550 चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है ‌ पुलिस ने शनिवार को दोनों भाइयों के शवों का पोस्टमार्टम करवरकर शवों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया। हादसे में दोनों भाइयों की मौत की सूचना मिलते ही मकड़ौली गांव में मातम पसर गया ।


Discover more from Abtak Haryana News - अब तक हरियाणा न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Related Posts

Leave a Comment

Discover more from Abtak Haryana News - अब तक हरियाणा न्यूज़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading