Trouble increased from Pandav Dwar
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!HBN News : सोनीपत गोहाना रोड़ पर निर्माणाधीन पांडव द्वार का निर्माण कार्य से फिलहाल मार्ग वन वे होने के कारण वाहन चालकों की परेशानी बढ़ गई है। स्थानीय लोगों और चालकों का कहना है कि इन दिनों गेहूं की फसल की कटाई का समय है और बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर-ट्रालियों में अनाज लेकर मंडियों की ओर जा रहे हैं।
ऐसे में गोहाना रोड़ पर चल रहा निर्माण कार्य लंबे जाम का कारण बन रहा है। सबसे बड़ी समस्या यह है कि निर्माण स्थल पर कोई दिशासूचक संकेतक (साइन बोर्ड) नहीं लगाए गए हैं, जिससे यातायात बाधित हो रहा है और एक तरह से सड़क वन-वे बन चुकी है।

वाहन चालकों का कहना है कि गोहाना रोड शहर का व्यस्ततम मार्ग है, जहां से प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं। ऐसे में निर्माण कार्य के दौरान उचित ट्रैफिक प्रबंधन न होने से भारी वाहनों को निकालना एक बड़ी चुनौती बन गया है।
उन्होंने निगम प्रशासन से अनुरोध किया है कि पांडव द्वार का निर्माण
कार्य जरूर जारी रखा जाए, लेकिन ट्रैफिक के लिए वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। अजय निराला, कार्यकारी अभियंता, नगर निगम सोनीपत ने कहा कि गोहाना रोड पर पांडव द्वार
का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण कार्य के चलते वाहनों को हो रही परेशानी का मामला संज्ञान में आया है। जल्द ही संबंधित जे.ई. से मौके का मुआयना करवाया जाएगा और समस्या के समाधान हेतु आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।