Troubled By Low Marks IN The Exam: परीक्षा में कम अंक आने से परेशान छात्र ने उठाया खौफनाक कदम, 15वीं मंजिल से लगाई छलांग

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Troubled by low marks in the exam, student took horrific step, jumped from the 15th floor

छात्र की मौत से सदमे में हरियाणा के अभिभावक

हाल ही में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ( HBSE Board Bhiwani ) और केंद्रीय शिक्षा बोर्ड ( CBSE Board Delhi ) द्वारा 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित करने के बाद दो दिनों से बड़ी ही खौफनाक खबरें सामने आ रही हैं। छात्र को उम्मीद थी कि उसे 90% अंक आएंगे लेकिन सीबीएसई की परीक्षा में उसे 75% अंक मिले तो छात्र डिप्रेशन में चला गया और उसने छत बालकनी से छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया।

टाटा प्रिमांटी सोसायटी की 15वीं मंजिल से छात्र ने लगाई छलांग 

छात्र ने Tata Primanti Society in Sector 72, Gurugram 15वीं मंजिल से छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया। गत दिवस करनाल में भी एक छात्र द्वारा नहर में कूद कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया था। छात्रों द्वारा आत्महत्या के लिए उठाए जा रहे कदमों से उनके अभिभावक ही नहीं बल्कि अन्य छात्रों के अभिभावक भी चिंतित दिखाई दे रहे हैं।

 

छात्र को 90% आने की थी उम्मीद 

मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक 17 वर्षीय छात्र ने CBSE Board से 12वीं कक्षा की परीक्षा दी थी। परीक्षा देने के बाद से ही वह अपने अंकों को लेकर इतना उत्साहित था कि उसे 90% से अधिक अंक मिलेंगे। लेकिन हाल ही में जारी किए गए केंद्रीय माध्यमिक विद्यालय सीबीएसई द्वारा 12वीं परीक्षा परिणाम में उसके 75% अंक आए। परिजनों ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे को कभी भी पढ़ाई के लिए बाध्य नहीं किया और ना ही उसके 75% अंक आने पर उसे कुछ कहा था। परिजनों ने बताया कि ना ही उनके बेटे ने काम या ज्यादा अंक आने को लेकर अपने अभिभावकों से कोई बात साझा की।

 

कल अंक आने से डिप्रेशन में चला गया था छात्र 

छात्र के परिजनों का कहना है कि वह तो अपने बेटे को इतना प्यार करते थे कि उसे सफलता और असफलता के दोनों पहलुओं के बारे में हमेशा बताते रहते थे। क्योंकि असफलता के पीछे सफलता छिपी होती है। लेकिन उनके बेटे ने अपने कम अंक आने की बात ना ही तो किसी दोस्त के साथ शेयर की और अंदर ही अंदर वह डिप्रेशन में चला गया। अपने बेटे के इस कदम से उसके माता-पिता गहरे सदमे में है और उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि इतना समझदार बेटा होने के बाद उसने ऐसा खौफनाक कम क्यों उठाया।

 

रोते हुए माता-पिता ने अन्य छात्रों से अपील करते हुए कहा कि उनके भविष्य और जीवन के साथ उनके माता-पिता ही नहीं बल्कि पूरे परिवार की भावनाएं जुड़ी हुई है और वह असफल होने पर कभी भी गलत कदम ना उठाएं जिससे उनके माता-पिता का जीवन जीवन नारा है कर नरक से भी गया गुजरा हो जाए। क्योंकि इकलौते बेटे को खोने का सदमा क्या होता है कोई उनसे ही पूछे और वह जिंदगी भर इस सब में से उभर नहीं पाएंगे।

जब छात्रा के पिता ऑफिस गए तो वह टाटा प्रिमांटी सोसायटी के 15 में मंजिल पर पहुंचा और बालकनी में खड़ा होकर नीचे चलांग लगा दी। जमीन पर गिरते ही छात्र के शरीर के चिथड़े उड़ गए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जब आसपास के लोगों ने छात्र के इस कदम को देखा तो उन्होंने तुरंत ही हादसे की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

इस संबंध में गुरुग्राम के एसीपी सुरेंद्र फोगाट से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि एक छात्रा ने 15वीं मंजिल से नीचे चलांग लगाकर सुसाइड कर लिया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आ रहा है कि 12वीं कक्षा में कम अंक आने के कारण छात्र डिप्रेशन में चला गया था। जिसकी वजह से उसने आत्महत्या की है। पुलिस अलग-अलग एंगल से मामले की जांच करने में लगी हुई है। मृतक के शव का आज पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer
https://3nbf4.com/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading