Barwala News: बरवाला में पकड़े गए ट्यूबवेल तार चोर, कबूली 18 वारदातें

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Tubewell wire thieves caught in Barwala News

Barwala News : हिसार जिले सहित हरियाणा भर में खेतों से ट्यूबवेल की तार चोरी करने के मामले में हिसार एबीवीटी टीम ने कार्रवाई करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में चोरों ने ट्यूबवेल से तार चोरी की 18 वारदातें कबूल कर ली हैं। पुलिस इस मामले में गहनता से पूछताछ करने में लगी हुई है।

Barwala News Today : खेतों से ट्यूबवेल की तार चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 18 वारदातों का खुलासा

हिसार पुलिस की एबीवीटी टीम ने बरवाला क्षेत्र में ट्यूबवेल तार चोरी के दो मामलों में कार्रवाई कर रही थी। टीम ने कुछ सबूत हाथ लगने पर दो आरोपितों को काबू कर पूछताछ की। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपितों ने अलग-अलग गांव के खेतों से ट्यूबवेल तार चोरी की 18 वारदात कबूल कर ली हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

  1. मोहित उर्फ सागर निवासी वार्ड नं. 8 बरवाला
  2. संजय निवासी वार्ड नं. 10 बरवाला उप निरीक्षक धर्मवीर ने बताया कि दिनांक 2 जुलाई 2025 को गांव जेवरा निवासी संजय ने शिकायत दी थी कि गांव खेदड़ के पास उसके खेत से 400 फीट लंबी ट्यूबवेल की तार चोरी हो गई है। इस पर थाना बरवाला में मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।
    टीम प्रभारी उप निरीक्षक धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने ट्यूबवेल तार चोरी की कुल 18 वारदातों को स्वीकार किया है।

Barwala चोरी की प्रमुख वारदातें :

12 व 31 जनवरी: बरवाला और गांव बधावड़ के खेतों से ट्यूबवेल तार चोरी।

22 से 30 अप्रैल: खड़खड़ा रोड, सरहेड़ा, बुगाना, हिसार रोड, बधावड़ स्थित के खेतों से ट्यूबवेल तार चोरी।
13, 16, 18, 23 व 24 मई: हसनगढ़, बनभौरी रोड, दौलतपुर रोड के खेतों से ट्यूबवेल तार चोरी।
5, 17, 18, 20 व 27 जून: बरवाला, हसनगढ़, ढाणी प्रेम नगर, बोबुआ के खेतों से ट्यूबवेल तार चोरी।


वारदात की शैली:
आरोपी खेतों में लगे ट्यूबवेल की तारों को चोरी कर, उन्हें जलाकर उनमें से तांबा व सिल्वर निकालते थे और उन्हें राह चलते कबाड़ी को बेचकर पैसा आपस में बांट लेते थे।


अदालती कार्यवाही :
गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले की गहन जांच जारी है और चोरी की अन्य घटनाओं में शामिल सहयोगियों की तलाश भी की जा रही है।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading