Two people died in separate road accidents in Jind, one accident happened on Hansi road
हरियाणा न्यूज जींद : जींद-हांसी रोड़ पर एक सड़क हादसे में पिज्जा ब्वॉय की मौत हो गई है। जबकि दूसरा सड़क हादसा बाईपास पर पिंडारा फ्लाईओवर के पास हुआ इस हादसे में भी एक युवक की मौत हो गई। लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
मंगलवार की रात को हांसी रोड़ पर स्थित फ्लाईओवर के नीचे अज्ञात परिस्थितियों में पिज़्ज़ा डिलीवरी करने वाला पिज्जा ब्वॉय सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। किसी ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस टीम को दी तो डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल को पुलिस गाड़ी में लेकर हॉस्पिटल पहुंची, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वही दूसरा सड़क हादसा जिंद गोहाना रोड पर स्थित बाईपास पर बने पिंडरा फ्लाईओवर के पास हुआ इस हादसे में भी एक युवक की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। अभी तक मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है पुलिस मृतक की पहचान के लिए आसपास के पुलिस स्टेशनों में संपर्क साधे हुए है।
मृतक पिज्जा ब्वॉय की पहचान भिवानी रोड जींद आश्रम बस्ती निवासी प्रिंस के रूप में हुई। इसकी पहचान भी नहीं हो पाई थी कि जब प्रिंस देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो उसके भाई ने प्रिंस के मोबाइल पर फोन किया तो पुलिस ने उसका फोन उठाया और उसके परिजनों को हादसे की जानकारी दी। मृतक के भाई परमिंद्र ने बताया कि उसका भाई प्रिंस पिज्जा डिलीवरी का काम नहीं करता था। जब रात 1:30 बजे तक वह घर नहीं पहुंचा तो उन्होंने उसके मोबाइल पर फोन किया तो डायल 112 पुलिस टीम ने उसके फोन को रिसीव किया और हादसे की जानकारी दी तो तुरंत ही अस्पताल पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने प्रिंस को मृत घोषित कर दिया था।
पुलिस ने मृतक प्रिंस के भाई परमिंद्र के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.