Uchana News Today: Drug trafficking racket busted in Jind
Uchana News Today : जींद जिले के उचाना में चरस तस्करी का भंडाफोड़ पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने चरस के मुख्य तस्कर को दिल्ली से दबोच लिया है। इस मामले में पुलिस पहले ही दो नशा तस्करों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन करने में लगी हुई है।
उचाना थाना प्रभारी उप नि. दिलबाग सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराध शाखा नरवाना की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी दिलबाग उर्फ बागा वासी भडताना एवं रणधीर वासी बडौदा को मोटरसाइकिल सहित काबू किया जिनकी नियमानुसार तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 1 किलो 40 ग्राम चरस बरामद हुई थी। दोनों आरोपियों के खिलाफ उचाना थाना में मुकदमा नंबर 81 दिनांक 04.04.2024 धारा 20(C)/27A-61-85 NDPS Act के तहत मामला दर्ज किया गया।
आरोपियों से पूछताछ के दौरान नशा सप्लायर नरेश वासी अदियाना (पानीपत) का नाम सामने आया था। मामले की गहन जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दिनांक 7.01.2026 आरोपी रामनरेश उर्फ नरेश वासी अदियाना (पानीपत) को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस चरस तस्कर नरेश से पूछताछ करने में लगी हुई है ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जा सके।