Uchana News Today: Jind Crime News in Hindi
Uchana News Today : जींद जिले की उचाना पुलिस ने बुजुर्ग व्यक्ति को बातों में उलझाकर सोने की अंगूठी ठगने के मामले में दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपितों ने खुलासा किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों शातिर बदमाश रोहतक जिले के रहने वाले हैं।
रास्ता पूछने के बहाने बुजुर्ग से ठगी
उचाना थाना प्रभारी उप निरीक्षक दिलबाग सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमदत्त वासी छोटू राम कॉलोनी, उचाना ने शिकायत में बताया कि वह घरेलू सामान खरीदने बाजार गया था। रुपया चौक के पास मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने उसे रास्ता पूछने के बहाने रोका और रजबाहा रोड की ओर चल पड़े। कुछ दूरी पर कन्हैया गैस एजेंसी के पास आरोपियों ने उसको बातों में उलझाकर उसकी हाथ में पहनी सोने की अंगूठी वजन कराने के बहाने ले ली और धोखाधड़ी करते हुए मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए।
कैथल पुलिस कर चुकी है गिरफ्तार
जिसकी शिकायत पर थाना उचाना में मुकदमा नंबर 363 दिनांक 17.11.2025, धारा 316(2), 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना उचाना पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की दौराने तफ्तीश सामने आया कि शहर थाना कैथल में दर्ज मुकदमा में गिरफ्तार आरोपियों शमशेर सिंह व गुरजीत उर्फ मिन्नी वासीयान करतारपुरा (रोहतक) ने उचाना मंडी में सोने कि अगूंठी ठगी कि वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया था।
न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट जारी करवाया और आरोपियों को नियमानुसार शामिल तफ्तीश करके पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपियों के कब्जे से सोने की अंगूठी बेचकर प्राप्त राशि में से आऱोपी शमशेर से 12500 रुपये व आरोपी गुरजित से -₹12,000 रुपये बरामद हुए। दोनो आरोपियों को अदालत में पेश करके जिला जेल भेज दिया गया है ।
Discover more from Abtak Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

