Uklana doda post smuggler arrested
Uklana News : हिसार पुलिस में गस्त के दौरान केलों की आड़ में नशीले पदार्थों की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। सीआईए पुलिस ने गाड़ी से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ सहित एक व्यक्ति को काबू किया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ उकलाना थाना में मामला दर्ज करके उसे अदालत में पेश किया जहां से उसे 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
नशा माफिया पर हिसार पुलिस का बड़ा प्रहार — 144 किलो 190 ग्राम डोडा पोस्त सहित तस्कर गिरफ्तार, 7 दिन के पुलिस रिमांड पर
कार्रवाई का विवरण
सीआईए स्टाफ हिसार के एएसआई राकेश कुमार अपनी टीम सहित थाना उकलाना क्षेत्र में अपराध पड़ताल एवं गश्त पर थे। इसी दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि एक व्यक्ति कैंटर में केले की आड़ में डोडा पोस्त की बड़ी खेप लेकर Uklana सुरेवाला रोड से टोहाना रोड की ओर किसी ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर त्वरित छापेमारी की। पुलिस को देखकर चालक गाड़ी छोड़कर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे घेराबंदी कर काबू किया गया। आरोपी की पहचान संत नगर मोगा निवासी हरपाल सिंह के रूप में हुई।
कानूनी प्रक्रिया के तहत तलाशी
ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में तलाशी की पेशकश की गई। आरोपी ने लिखित में राजपत्रित अधिकारी के समक्ष तलाशी की इच्छा जताई। सूचना पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार Uklana की मौजूदगी में गाड़ी की तलाशी लेने पर केलों के बीच छुपाए गए 8 प्लास्टिक के कट्टों में कुल 144 किलो 190 ग्राम चूरा डोडा पोस्त बरामद हुआ।
जब्त माल व आगे की कार्रवाई
बरामद सभी 8 कट्टों को विधिवत तौल, सील पुलिस कब्जे में लिया गया, साथ ही कैन्टर गाड़ी को भी जब्त किया गया। आरोपी हरपाल सिंह को मौके पर ही गिरफ्तार कर उसके खिलाफ Uklana Police Station में NDPS act के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ के लिए उसे अदालत में पेश कर 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana
Subscribe to get the latest posts sent to your email.















