Uklana Mandi Nakali Computer diploma
Uklana Mandi News : उकलाना मंडी में बस स्टैंड के पास एक कम्प्यूटर संचालक ने विद्यार्थी को असली डिप्लोमा देने के बजाय के नकली डिप्लोमा (Nakali Computer diploma ) दे दिया। जब डिप्लोमा की जांच के लिए अन्य इंस्टीच्यूट में पूछा गया तो वेरीफाई में ये नकली पाया और 200 रुपए में दिल्ली में बनता है।
Nakali Computer diploma की बात जाहिर हुई तो माफी मांग असली डिप्लोमा देने की बात स्वीकार की
विद्यार्थी के पीड़ित पिता ने बताया कि उसके बेटे ने दो साल पहले Uklana Mandi बस स्टैंड के पास एक कम्प्यूटर संचालक से सरकारी डिप्लोमा करने के लिए प्रवेश लिया और सारी फीस को दो बार में दे दी थी। लेकिन उसका बेटा बारहवीं कक्षा पास कर गया और दो वर्ष हो चुके है लेकिन कम्प्यूटर का डिप्लोमा नहीं दिया गया, जब काफी बार
कहा गया तो एक डिप्लोमा दिया और जब उसकी जांच करवाई गई तो वह Nakali Computer diploma पाया गया। जब इस बारे मौजिज लोगों की एक बैठक बुलाई गई और कहा कि यह डिप्लोमा नकली है और इसको लेकर वे कार्रवाई करेंगे तो संचालक ने अपनी गलती स्वीकारी और माफी मांगी। पीड़ित पिता ने बताया कि Uklana Mandi computer centre संचालक ने डिप्लोमा को लेकर और रुपए की मांग की जिससे मौजिज लोगों ने रूपए एकत्रित करके दे दिए।
लेकिन कई महीने पहले हुई बैठक के बाद मई में डिप्लोमा देने का वादा किया था जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है। पीड़ित पिता ने कहा कि Uklana Mandi computer centre संचालक का नाम भी मीडिया के सामने बताएंगे कि इस प्रकार के कम्प्यूटर संचालक के झांसे में न आएं जो विद्यार्थियों को Nakali Computer diploma देकर उनका भविष्य खराब कर रहे है। पीड़ित पिता ने कहा कि अगर Uklana Mandi computer centre संचालक कुछ दिन में डिप्लोमा नहीं देता है तो वे उक्त कम्प्यूटर संचालक के विरूद्ध फर्जी प्रमाण पत्र देने को लेकर कानूनी कार्रवाई करेंगे।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.