Uklana News: Car collided with tree on Litani Hasangarh Road, four seriously injured
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!हसनगढ़ से लितानी जाते समय पेड़ से टकराई कार
Uklana Hisar News: हिसार जिले के उकलाना क्षेत्र के गांव लितानी हसनगढ़ रोड़ पर एक गाड़ी अनियंत्रित होकर पेट से जाता टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। मौके पर राहगीर और किसानों ने घायलों को गाड़ी से निकला और उपचार के लिए हिसार के अस्पताल में भर्ती करवाया। समाचार लिखे जाने तक गाड़ी में सवार चारों युवकों की पहचान नहीं हो पाई। घायलों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।

मंगलवार की देर शाम गुरुग्राम नंबर की गाड़ी हसनगढ़ गांव से लितानी गांव की तरफ जा रही थी कि बीच रास्ते गाड़ी का चालक गाड़ी से नियंत्रण को बैठा और गाड़ी एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्ती की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की आवाज सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे हैं लोग और राहगीर मौके पर पहुंचे और गाड़ी में फंसे चारों युगों को को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।

किसानों ने इसकी सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी तो मौके पर एंबुलेंस भी पहुंच गई और चारों गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए हिसार के अस्पताल में पहुंचाया। कोई भी घायल इस अवस्था में नहीं था कि वह अपना परिचय दे सके और ना ही उनके पास से ऐसा कोई कागजात मिला जिससे उनकी पहचान हो सके। चारों घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Chandigarh Electricity Corporation को बेचने पर हांसी में भड़के बिजली कर्मचारियों ने दी चेतावनी