Uklana tehsil complex Patwar Khana room crack
Uklana Teshil News : उकलाना तहसील परिसर यूं तो काफी बड़ा है, जिसमें तहसील के नये भवन से पहले ही पटवारखाने के दो कमरे बने हुए थे, जिसमें तीन पटवारी और रिकार्ड रहता है। वहीं अब यहां पर दो कानूनगो और 8 पटवारी हैं, जिसमें इन कमरों में तीन पटवारी बैठते हैं। इन कमरों की हालत काफी जर्जर हो चुकी है और इन पटवारखानों के साथ शौचालय भी दयनीय स्थिति में पंहुंच चुका है।
रिकार्ड को बचाने के लिए पटवारखाने को किया खाली
Uklana Teshil परिसर में बने पटवारखाना की ईमारत जर्जर होने से बरसात के कारण इसमें लीकेज हो गई और दरारें तो पहले ही आ गई और बारिश का पानी पटवारखाने के बैंक साईड में खड़ा हो गया, जिससे पटवार भवन गिरने की कगार है। पटवारियों ने कहा कि सरकार को कई बार इस बार चेताया गया है कि पटवारखाने की हालत खस्ता है, लेकिन सरकार द्वारा कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
बता दें कि यहां कानूनगो तो Uklana Teshil में बैठते हैं और अन्य पटवारी तहसील के आसपास किसी की निजी जगह पर किराये पर बैठते हैं। ऐसे में गांव से आने वाले ग्रामीणों को तहसील से संबंधित पटवारी से कार्य करवाने के लिए उनके कार्यालय को ढूंढना पड़ता है। आमजन को समय के साथ-साथ काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पटवारियों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वे उकलाना तहसील परिसर में पटवारखाने के लिए बेहतर कमरे बनाए जाएं ताकि पटवारियों को बाहर कही और किराये पर भवन लेने की जरूरत ना पड़े।
Discover more from Abtak Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
