स्वास्थ्य मंत्री डॉ कमल गुप्ता के नामांकन पोस्ट पर भाजपा में बवाल, सावित्री जिंदल और पूर्व मेयर का लगाया फोटो

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Uproar in BJP over nomination post of Health Minister Dr. Kamal Gupta, photo of Savitri Jindal and former mayor posted – Haryana assembly election , Haryana news today

Hisar News – हरियाणा में चुनाव भाजपा के लिए सिर दर्द बनता जा रहा है। हिसार विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ कमल गुप्ता 10 सितंबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे इसके लिए उन्होंने बकायदाब पोस्ट तैयार करवाया है और इस पोस्ट में निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल और हिसार के पूर्व मेयर गौतम सरदाना का फोटो लगाया गया है। जबकि सावित्री जिंदल निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं तो गौतम सरदाना डॉक्टर कमल गुप्ता को टिकट देने का विरोध जताते हुए अपने समर्थकों की मीटिंग बुलाई गई हैं।

screenshot 2024 0907 2039256266730714638591292

सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को लेकर बयान ब्याज भी तेज हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री कमल गुप्ता के नामांकन वाले पोस्ट पर अपना फोटो देखकर पूर्व मेयर गौतम सरदाना भड़क गए और कहां की मंत्री जी अहंकार में है और हम सब मिलकर उनका अहंकार तोड़ने का काम करेंगे। इससे पहले गौतम सरदाना उन पर हिसार की जनता की अनदेखी का आरोप लगा चुके हैं कि उन्होंने अपने 10 साल के कार्यकाल में हिसार के लिए कुछ नहीं किया और ना ही जनता की किसी समस्या का समाधान किया है और अब पोस्ट बार शुरू हो गया है।

वहीं पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल की तरफ से इस पोस्ट पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है लेकिन सोशल मीडिया पर उनके समर्थक भाजपा और कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता की खूब खींचाई कर रहे हैं। आपको बता दें कि हिसार विधानसभा सीट से टिकट की दौड़ में देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल भी थी लेकिन भाजपा ने उन्हें दरकिनार करते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता को टिकट दिया है। उसके बाद पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल भड़क गई और उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया।

पूर्व मेयर गौतम सरदाना से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि हिसार की जनता में स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता के प्रति विरोध है क्योंकि उन्होंने पिछले 10 सालों में हिसार का कोई विकास कार्य नहीं किया है बल्कि जनता उनके रवैया से भी काफी आहत है। किसी को देखते हुए उन्होंने अपने समर्थकों की 10 सितंबर को मीटिंग बुलाई है और इस मीटिंग में आगे की रणनीति बनाकर भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर कमल गुप्ता का अहंकार तोड़ने का काम किया जाएगा।

आपको बता दे कि भाजपा ने अब तक उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है और इस सूची के जारी होते ही भाजपा में माटी हुई है। भाजपा के नेता पार्टी को अलविदा कहते हैं दूसरी पार्टियों में शामिल हो रहे हैं या निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं। वही रोहतक की महम विधानसभा सीट से टिकट न मिलने से खफा शमशेर खरकड़ा ने गांव में पंचायत बुलाई थी लेकिन पंचायत बनाती जा रही और रविवार को गांव बल्मभा में फिर से पंचायत बुलाई गई है।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading