Video of the woman goes viral : बच्ची को उठा कर जमीन पर पटका ; नग्न कर गली में भगाया

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

video of the woman goes viral : girl was picked up and thrown on the ground; she was made naked and chased in the street

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

4 साल की बच्ची को बेरहमी से पिटती है महिला, बाल संरक्षण अधिकारी व पुलिस करे कार्रवाई : पड़ोसी

पानीपत शहर की हरि सिंह कालोनी के वार्ड नं. में एक महिला अपनी 4 की मासूम बच्ची को बेरहमी से पीटे जाने की शर्मनाक घटना सामने आई हैं। पिटाई कर रही महिला का पति चिनाई मजदूरी का काम करता है। कुछ महीने पहले काम करते चोट लग जाने के कारण वह ढंग से चल नहीं पाता परंतु वह अपनी पत्नी को यह सब करते देखता है लेकिन पिटाई से नहीं रोकता।

बताया जा रहा है आस-पास के लोगों ने इस मामले में पहले भी शिकायत की थी परंतु महिला में कोई सुधार नहीं हुआ। वह छोटी-छोटी बातों पर 4 साल की बच्ची को गली में भी पीटती रहती है। रविवार को भी महिला ने बच्ची को पहले लकड़ी के डंडे से पीटा। फिर इस ठंडे मौसम में उसे नग्न कर गली में भगा दिया तथा बच्ची का गला दबाने की कोशिश की।

अगर आस-पास गली में रहने वाले इसका विरोध करते हैं तो महिला उन्हें भी बुरा भला कहती है। कालोनी वासियों ने बताया कि कुछ दिन पहले जब पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने बच्ची की पिटाई का विरोध किया तो उल्टा पिटाई करने वाली महिला ने थाने में आरोप लगाया कि शिकायत करने वाली महिला उसकी बेटी को बहला फुसलाकर मेरे खिलाफ करते हैं। स्थानीय लोग इसी डर के कारण कुछ नहीं कह पाते।

बच्ची की मां उन्हें बार-बार महिला थाने में शिकायत कर देने की धमकी देती है। कई बार तो महिला बच्ची को उठा कर जमीन पर पटक देती है और बच्ची सिर्फ रोती रहती है। यह घटना हफ्ते में 2 से 3 बार हो जाती है। आस पड़ोस के लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। आस-पास के लोगों का कहना है कि इस मामले में बाल संरक्षण अधिकारी व पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए।

child protection officer and police should take action girl was picked up and thrown on the ground; she was made naked and chased in the street; video of the woman goes viral Haryana ki video viral ladki par julam ki video viral latest Panipat News in Hindi mahila ke julm ki video viral OMG Panipat Panipat city News Today Panipat evening news today Panipat ki video viral Panipat ki viral video Panipat morning news today गला दबाने की कोशिश ठंडे मौसम में उसे नग्न थाने में शिकायत देने की धमकी पानीपत का वायरल मामला पानीपत का वायरल वीडियो पानीपत की वायरल घटना पानीपत की हरि सिंह कॉलोनी का वायरल मामला पानीपत के वार्ड नं. एक में बच्ची की पिटाई का मामला पानीपत में बच्ची की पिटाई का मामला पानीपत में बच्ची की पिटाई का वीडियो पानीपत में लड़की की पिटाई का मामला पानीपत में लड़की की पिटाई का वीडियो पानीपत शहर की घटना बच्ची को उठा कर जमीन पर पटक बच्ची को पीटने की वीडियो वायरल बाल संरक्षण अधिकारी व पुलिस करे कार्रवाई हरि सिंह कालोनी पानीपत

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link