The severed head of a cow calf was found on the roadside
गौशाला के प्रधान की शिकायत पर गाड़ी चालक के खिलाफ किया मामला दर्ज
फतेहाबाद जिले के भूना क्षेत्र के गांव जांडली के पास एक पिकअप गाड़ी चालक गाय के बच्चे और बछड़े का कटा हुआ सिर सड़क पर डालकर फरार होने का मामला सामने आया है। भूना थाना पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा 325 बी.एन. एस. व हरियाणा गौवंश संरक्षण व गौ संवर्धन अधिनियम 2015 की धारा 13 (1) के तहत मामला दर्ज किया है।
रविंद्र कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह भूथन कलां गौशाला का प्रधान है। 15 दिसम्बर की सुबह उसे फोन आया कि कोई पिकअप वाला, जिसके साइड में दूध वाली एड का पोस्टर लगा हुआ था, रात को करीब 8.30 बजे गाय का एक जीवित बच्चा और गाय के बछड़े का कटा हुआ सिर जांडली से 8वें मिल वाली सड़क के किनारे डालकर भाग गया है।
उसने पुलिस से गुहार लगाई है कि घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए तथा उसका सुराग लगाया जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.