,

नारनौंद क्षेत्र के ग्रामीणों ने बीडीपीओ कार्यालय व एसडीएम कार्यालय पर जड़ा ताला, किया जोरदार प्रदर्शन, जाने वजह

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

 Villagers of Narnaund area locked the BDPO office and SDM office and staged strong protest – Hisar News          

सौ सौ गज के प्लाटों को बीडीपीओ और एसडीएम कार्यालय पर लोगों ने जड़ा ताला

AVvXsEjc5xsMSu0X4w2ITGmJgUm0my5ufssNbGuycX5XyNEyy8xHeQFG8mwGMdUEZ VB24HMfro47yU5aeBY39cbClcSOd8iVtqrfRs9kjHoVn1jkH 83voktZavDqrG
SDM Office Narnaund परिसर में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ग्रामीण।

हरियाणा न्यूज नारनौंद : सो सो गज के प्लाटों की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। आश्रित लोगों को सो‌ सो गज के प्लाट देने की मांग को लेकर नारनौंद क्षेत्र के ग्रामीणों ने BDPO office narnaund और SDM Office Narnaund पर ताला जड़ दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को जल्द ही समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया उसके बाद ग्रामीणों ने ताला खोला। ( Hansi News)

AVvXsEixZW8bRccRryxe7prHmmLxz46dAAlhJFjs4FQzEUk TF8IoZMWUpUXLENX3am2CIk1WaaZ0loRzVC4d AwauVgLn9JJJyZWsZu7iCSe rjf6wSmpDCZpoHTfgrRWXBd82r0h4ArYV1O LucsRvmc xvl8LC3O5xZtipNVu6h YwxLW7An 3iv4NMarVfk
नारनौंद में बीडीपीओ की अर्थी लेकर शव यात्रा निकालकर प्रदर्शन करती महिलाएं।

अपनी मांगों को लेकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिलाओं सहित बीडीपीओ कार्यालय पहुंचे लेकिन उनसे कोई भी अधिकारी ना ही तो मिला और ना ही उनकी मांगों का ज्ञापन लेने उनके बीच पहुंचा। इससे ग्रामीणों में गुस्सा बढ़ गया और उन्होंने रेबाजी करते हुए बीडीपीओ कार्यालय पर ताला लगा दिया। ग्रामीण महिलाओं ने बीडीपीओ की अर्थी तैयार कर बीडीपीओ के पुतले की अर्थी को कंधा देते हुए बुडाना रोड़ से शुरू कर जींद रोड से होते हुए खांडा मोड़ पर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। महिलाओं ने बताया कि सो सो गज के प्लाट की मांग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से भी मिल चुके। ( Haryana News Today)

ग्रामीणों ने बताया कि जब वह मुख्यमंत्री से मिले तो मुख्यमंत्री ने कहा था कि पात्र लोगों को प्लांट दे दिए जाएंगे इसके लिए आप अपने खंड के बीडीपीओ से मिल लें। लेकिन जब वह नारनौंद बीडीपीओ कार्यालय पहुंचे तो अधिकारियों ने उनकी एक न सुनी। अधिकारियों की बेरुखी के कारण उनका पूरा परिवार मात्रा छोटे-छोटे घरों में रहने को मजबूर है जबकि वह पशुओं को भी पालते हैं। पहले तो वह अपने पशुओं को गलियों व पंचायती जमीन पर बांध लेते थे परंतु पंचायत के विरोध के बाद उनके पशुओं को वहां से खुलवा दिया गया। ऐसे में वह अपने बच्चों और पशुओं को लेकर कहां जाएं। ( Hisar News Today)

 कृष्ण माजरा ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा 2008 में वंचित लोगो को महात्मा गांधी बस्ती योजना के तहत 100 वर्ग गज के प्लॉट देने की कुछ समय पहले घोषणा की थी मगर नारनौंद हल्का में आज तक कोई प्लॉट नहीं दिए गए हैं। जिनको लेकर आज आसपास के गांव के लोग इक्कठे होकर बीडीपीओ ऑफिस पहुंचे। वहां पर कोई भी अधिकारी हमारा मांग पत्र लेने नहीं पहुंचा। इसको लेकर लोगों में रोष जताया। कई घंटो के इंतजार के बाद जब कोई अधिकारी मांग पत्र लेने नहीं आया तो लोगों ने कार्यालय को बंद कर दिया। ( Hansi News Today

उन्होंने बताया कि इसके बाद नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय की तरफ कुच किया। वहा भी किसी अधिकारी ने बात नहीं की फिर लोगों ने एसडीएम कार्यालय को भी बंद कर दिया। मौके पर बीडीपीओ सत्यवान बुरा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि प्लांट की मांग एक सप्ताह में पूरी कर दी जाएगी साथ ही जिन लोगों को अब तक प्रधान मंत्री आवास योजना के पैसे नहीं मिले हैं। उनकी समस्याओं को भी उच्च अधिकारों को भेज दिया जाएगा। जिन गांव के अंदर मनरेगा का काम बंद हैं। उन गांव में मनरेगा के तहत काम दिया जाएगा। इस मौके पर सुरेन्द्र माढ़ा, जयंती, सुरेन्द्र राजपुरा, रामकेश पंच माजरा, मोहित, संदीप राखी, अनिल राखी, अजय राखी, ऋषि कोथ, अजय कुमार, सूबे सिंह, अमन, सूरजमल, भतेरी देवी, जमना देवी, सुमित्रा देवी, सुमन देवी, कमला देवी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे। ( Latest News Haryana)

Read More Today Latest News Haryana:- 

हरियाणा का पूरा परिवार सड़क हादसे में खत्म : भारतमाला एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में एक ही परिवार के छः लोगों की मौत,

राज्यसभा की सीट के लिए आया नया ट्विस्ट, शिक्षाविद डॉ. संदीप सिंहमार को राज्यसभा भेजने की उठी मांग

RKVY Scheme in Haryana: किसानों को कृषि यंत्रों पर मिलेगी 50 प्रतिशत सब्सिडी, किसान 4 अगस्त तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन,

रेलवे वाशिंग यार्ड व हांसी-महम-रोहतक रेलवे लाइन से में खुले विकास व रोजगार के नए रास्ते




Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading