Woman falls from bus in Hansi, case filed against driver – Hansi News
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!हरियाणा के हिसार जिले के हांसी बरवाला मार्ग पर चलने वाली एक बस से महिला चालक की लापरवाही के कारण सड़क पर गिर गई। जिसकी वजह से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने घायल महिला के बयान पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जान शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपित बस चालक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव भाटला निवासी 45 वर्षीय माया देवी ने बताया कि वह घरेलू कार्य से 25 अगस्त को हांसी आई हुई थी। जब वह बाजार का काम पुरा करके बस स्टैण्ड हांसी से गांव जाने के लिए बस न. HR 39D-8832 में बैठ गयी जो बस प्राईवेट बस से चलकर कुलाना फार्म पर पहुंची मैने बस चालक नाम पता ना मालुम को मैने मेरी ढाणी भाटला माईनर टैल के पास रोकने को कहा फिर मै सीट से उठकर आगे वाली खिडकी के पास आ गई । बस चालक को रोकने के लिए धीरे किया मैं खिडकी मे नीचे आ गयी जब मैं उतरने लगी तो बस चालक ने बस रोके बिना एकदम गफलत लापरवाही से चला ली और मैं बस की आगे वाली खिडकी से नीचे गिर गयी जिससे मुझे पैर व कंधे मे चोट आ गयी है जो राहगिर ने फोन करके मेरे पति पवन कुमार को वहा मौके पर बुलाया मेरे पति ने मौक पर आ कर साधन का प्रंबध करके मुझे ईलाज के लिए सरकारी अस्पताल हांसी लेकर आया जो डॉ साहब ने रैफर GH हिसार कर दिया अब मेरा ईलाज GH मे चल रहा है मेरे को नाम पता नामालुम बस चालक ने गफलत व लापरवाही से बस से नीचे गिराकर एक्सीडेंट किया है।