Verification: b1e7fd82dbe5d790

Work from Home : वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर ठगे 54 लाख की ठगी, दो आरोपित गिरफ्तार

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Work from Home: 54 lakh rupees were swindled on the pretext of working from home

54 लाख रुपए ठगी मामले में दो आरोपित गिरफ्तार

Hisar News : हिसार साइबर थाना पुलिस ने वर्क फ्रॉम होम ( Work From Home) का झांसा दे हिसार निवासी युवक से 54 लाख रुपए की ठगी मामले में दो आरोपियों गांव पिपराडा राजसमंद निवासी महेंद्र और अमरचंद को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा उपरोक्त मामले में पहले चार आरोपियों असद आलम और बनिया को नोएडा और सुशील व तरसेम को पंजाब को गिरफ्तार किया जा चुका है।

मामले में जांच अधिकारी ASI नरेंद्र ने बताया कि उपरोक्त आरोपी ठगी की राशि को ट्रांसफर करवाने के लिए बैंक अकाउंट उपलब्ध करवाते है। हिसार निवासी व्यक्ति से Work From Home के नाम पर ठगी गई धनराशि उक्त सुशील के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की गई। पुलिस ने आरोपियों से 50 हजार रुपए और वारदात में प्रयोग मोबाइल फोन बरामद किया है। गौरतलब है कि Cyber Police Station Hisar में 9 दिसंबर 2024 को वर्क फ्रॉम होम का झांसा दे 54 लाख 11 हजार 110 रुपए की ठगी होने के बारे में सूचना प्राप्त हुई।

शिकायतकर्ता ने बताया कि फेसबुक पर उसकी मुलाकात एक लड़की से हुई जिसने उसे घर बैठे अच्छा पैसा कमाने के बारे में FRUUGO वेबसाइट पर वर्क फ्रॉम होम करने के बारे में बताया। साथ ही FRUUGO वेबसाइट पर आईडी बना ऑर्डर लगाने के बहाने से अलग अलग तारीख पर 54 लाख 11 हजार 110 रुपए अलग अलग बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवाए। इसके बाद जब शिकायतकर्ता में वेबसाइट पर बनाई आईडी से पैसे निकालने के लिए रिक्वेस्ट डाली तो शिकायतकर्ता से 30 लाख रुपए की ओर डिमांड की गई। इस ताजा शिकायतकर्ता के साथ वर्क फ्रोम होम का झांसा दे 54 लाख 11 हजार 110 रुपए की ठगी की गई।

जांच अधिकारी एएसआई नरेंद्र ने बताया कि उपरोक्त आरोपियों को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अभियोग में आगामी गहन जांच जारी है।

Leave a Comment