Sainik School Gothra : सैनिक स्कूल में धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव; शिव तांडव नृत्य नहीं मचाई धूम

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Annual function celebrated with great pomp in Sainik School Gothra

लक्ष्य प्राप्त करने के लिए शिक्षा, मेहनत और लगन के साथ अनुशासन व संस्कार होना भी जरूरी : डीसी
– सैनिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में बोले डीसी अभिषेक मीणा
– गांव गोठड़ा स्थित सैनिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया विद्यालय का वार्षिकोत्सव
रेवाड़ी जिले के गांव गोठड़ा स्थित सैनिक स्कूल में बृहस्पतिवार को विद्यालय का वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया, जिसमें जिला सैनिक बोर्ड के अध्यक्ष एवं डीसी अभिषेक मीणा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। डीसी अभिषेक मीणा ने दीप प्रज्ज्वलन कर वार्षिकोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया। सैनिक स्कूल के प्राचार्य कैप्टन ब्रिज किशोर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यालय उप-प्राचार्य विंग कमांडर सुनैना चाहार, प्रशासनिक अधिकारी मेजर जयसिंह राठौड़, प्रवक्ता योगेश कुमार सिंघल, विद्यालय कप्तान हर्ष ठाकरान सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे ।  


उपायुक्त अभिषेक मीणा ने कहा कि विद्यार्थियों में लक्ष्य प्राप्त करने के लिए शिक्षा, मेहनत और लगन के साथ-साथ अनुशासन और संस्कार होना भी सफलता का मूल मंत्र है। उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूल के सभी कर्मचारी व छात्र पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कर्तव्य निर्वहन करते हुए विद्यालय की गरिमा व अनुशासन को बनाए रखें।

sainik school rewari 1841243728274750081
रेवाड़ी जिले के सैनिक स्कूल में प्रस्तुति देते छात्र।

उन्होनें विद्यालय द्वारा एनसीसी, खेल-कूद व अकादमिक क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियों सहित विद्यालय के ऱक्षा अकादमी में प्रवेश सम्बन्धी परिणाम पर विद्यालय की सराहना की। उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूल की यह परंपरा रही है कि यह हर प्रकार की राष्ट्रीय सांस्कृतिक और देश की एकता और अखंडता से जुड़ी गतिविधियों को हर वर्ष बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाता है ताकि इसमें अध्यनरत छात्रों के लिए यह एक प्रेरणा स्रोत का काम कर सके।


इस अवसर पर विद्यालय कैडेट्स के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। नन्हें सैनिकों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से सभी का मनमोह लिया। कैडेटों के द्वारा सरस्वती वंदना,  स्वागत गीत, समूह-गान, बाल समूह नृत्य, बालिका समूह नृत्य, मूक अभिनय (माइम), हिन्दी तथा अंग्रेजी एकांकी आदि कार्यक्रमों की सुन्दर प्रस्तुति की गई । विद्यार्थियों के द्वारा प्रस्तुत किया गया शिव तांडव नृत्य, अतुल्य भारत एकांकी, सत्यभामा रुक्मणी नृत्य नाटिका व सर्वधर्म सद्भाव से जुड़ी प्रस्तुतियों को बहुत अधिक सराहा गया। कार्यक्रम में विद्यालय के 453 विद्यार्थियों विविध संस्कृति गतिविधियों में प्रतिभागिता की व 65 शैक्षिक व गैर-शैक्षिक कर्मचारियों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर विद्यालय के पिछले 16 वर्ष की उपलब्धियों को विविध कार्यक्रमों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।

sainik school rewari 41341619727955944211
सैनिक स्कूल गोठड़ा में वार्षिकोत्सव के दौरान प्रस्तुति देते छात्र।


मुख्य अतिथि अभिषेक मीणा ने इस वर्ष का प्रतिष्ठित कॉक हाउस सम्मान मानेकशॉ सदन को प्रदान किया। इसके साथ ही उन्होंने सुब्रोतो सदन को श्रेष्ठ शैक्षिक परिणाम व सह-शैक्षणिक (सांस्कृतिक) गतिविधियों में श्रेष्ठता तथा कटारी सदन को श्रेष्ठ खेलकूद ट्रॉफियां भी प्रदान की।  प्राचार्य ने उपायुक्त अभिषेक मीणा को विद्यालय स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

sainik school rewari 32188665526404483279
Sainik School gothra Rewari annual function
sainik school rewari 15884578120814002246
सैनिक स्कूल गोठडा में छात्रों को सम्मानित करते डीसी अभिषेक मीणा।
sainik school rewari 27315240691136978487
सैनिक स्कूल के वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान रेवाड़ी के डीसी अभिषेक मीणा छात्रों को पुरस्कार देते हुए।
sainik school rewari 39019550944913168526
रेवाड़ी के डीसी सैनिक स्कूल गोठड़ा में आयोजित कार्यक्रम में समृद्धि योजना देकर सम्मानित करते हुए।

 

sainik school rewari 85150361509192806860
सैनिक स्कूल गोठड़ा में छात्र देशभक्ति पर आधारित नाटक पेश करते हुए।

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Annual function celebrated with great pomp in Sainik School Annual function celebrated with great pomp in Sainik School Gothra Haryana Evening News Today Haryana News website latest Rewari News Rewari evening news rewari Sainik School annual function Sainik School Gothra annual function Sainik School Rewari annual function अतुल्य भारत एकांकी ऱक्षा अकादमी का परिणाम ऱक्षा अकादमी में प्रवेश रेवाड़ी आज की ताजा न्यूज रेवाड़ी की ताजा खबर रेवाड़ी के सैनिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम रेवाड़ी में सांस्कृतिक कार्यक्रम शिव तांडव नृत्य सत्यभामा रुक्मणी नृत्य सर्वधर्म सद्भाव से जुड़ी प्रस्तुतियों सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति सैनिक स्कूल गोठड़ा में धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव सैनिक स्कूल गोठड़ा में सांस्कृतिक कार्यक्रम सैनिक स्कूल में धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading