young man swallowed poisonous substance in Sirsa University
Sirsa News Today : सिरसा में फतेहाबाद के एक युवक ने CDLU Sirsa यूनिवर्सिटी कैंपस में जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या करने की कोशिश की। युवक जहरीला पदार्थ निगलने के बाद नजदीकी बैंक और शॉपिंग कॉम्प्लैक्स के पास जा पहुंचा। वहां पर युवक लड़खड़ाता दिखा और उल्टियां करने लगा। इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड ने उसे देखा और दो गार्ड उसे बाइक पर बैठाकर शहर के निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे।
बताया जा रहा है कि वह दाखिला से संबंधित काम के लिए Sirsa University आया हुआ था। 20 वर्षीय युवक रोहित फतेहाबाद का रहने वाला है। इसकी सूचना घरवालों को दी है। यह घटना मंगलवार सायं 4 बजे CDLU Sirsa के मेन एंट्री गेट के पास की है। वहीं पर साइड में पार्क है और बैंक है। बताया जा रहा है कि पार्क में खुले में पेड़ के नीचे युवक बैठा था और उसके हाथों में क्लोरा नाम के जहर की शीशी थी, जिसको उसने पी लिया। इसके बाद उस जहर की शीशी को वहीं डस्टबीन के पास फेंक दी और उल्टियां करते हुए कॉम्प्लैक्स व बैंक की तरफ चला गया।
उसे इस हालात में देख Sirsa Bank or complex में तैनात सिक्योगार्ड ने अपने अधिकारी को सूचना दी और फिर सिक्योरिटी अफसर व गार्ड ने उसे अपनी बाइक पर एक निजी अस्पताल में पहुंचाया। वहां पर डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक इलाज शुरू किया है।
















