Narnaund majra pyau kanwar hadsa rajan death
Narnaund News : हांसी जींद मार्ग पर नारनौंद क्षेत्र के माजरा प्याऊ के पास कावड़ियों की गाड़ी की चपेट में आने से एक कावड़िए की मौत हो गई। मृतक कावड़ लेकर हांसी जा रहा था कि माजरा प्याऊ के पास हादसे का शिकार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही नारनौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। सड़क पर कावड़ियों के वाहनों की ज्यादा लंबी लाइन होने की वजह से हादसे वाले वाहन के नंबर नोट नहीं हो सका।
Narnaund Hansi Road Accident : मिली जानकारी के मुताबिक राजन कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार गया हुआ था। हरिद्वार में गंगा में डुबकी लगाने के बाद रजत गंगाजल लेकर कावड़ के माध्यम से अपने गांव के मंदिर में आ रहा था कि जब वह नारनौंद से निकलकर माजरा प्याऊ की तरफ आगे बढ़ा तो हांसी जींद मार्ग पर कांवड़ियों की गाड़ियों की लंबी लाइन लगी हुई थी। इसी दौरान माजरा प्याऊ के पास रजत कांवड़ियों की गाड़ी की चपेट में आ गया। गाड़ी की चपेट में आने के कारण राजन गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे उपचार के लिए हॉस्पिटल लेकर पहुंचे।

Narnaund Police ने की कार्रवाई : बताया जा रहा है कि उपचार के दौरान राजन की सड़क हादसे में लगी चोटों की कारण मौत हो गई। रजत के साथी सड़क पर कांवड़ियों के ज्यादा वहां होने के कारण हादसे वाली गाड़ी के नंबर नोट नहीं कर पाए। हादसे की सूचना मिलते ही नारनौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana
Subscribe to get the latest posts sent to your email.













