Gangster found in Hisar jail with mobile and two sim card
हरियाणा न्यूज हिसार : हिसार की सेंट्रल जेल-1 में सहायक पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेश कुमार मोहन के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने सर्च अभियान चलाया गया। सर्च अभियान के दौरान जिला जेल की बैरकों की गहनता से जांच की गई। पुलिस द्वारा जेल में चलाए गए स्वच्छ अभियान के दौरान गैंगस्टर के पास मोबाइल फोन और दो सिम बरामद होने से जेल की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। क्योंकि हिसार की जेल से लगातार मोबाइल फोन ब्राह्मण होने के साथ-साथ जेल के अंदर की तस्वीर भी इंटरनेट मीडिया पर आए दिन वायरल हो रही है।
सहायक पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेश कुमार मोहन ने बताया कि पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन के निर्देश पर अपराध व अपराधियों, गैर कानूनी धंधा करने वालों और नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए सर्च अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि इस सर्च अभियान में पुलिस उप अधीक्षक सत्यपाल, जिला पुलिस के थाना शहर, सिविल लाइन, अर्बन एस्टेट, सदर हिसार, सीआईए, नारकोटिक्स सेल की पुलिस टीमों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों द्वारा जेल के अंदर तमाम बैरेकों, शौचालयों, जेल के बाहर तथा अन्य जगहों की गहनता से तलाशी लेकर जांच की गई।
इसके अलावा जेल में हवालातियों, कैदियों के सामान की तलाशी ली गई। सहायक पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चलाए गए सर्च अभियान तहत जिला पुलिस ने जेल का चप्पा-चप्पा खंगाला। सर्च अभियान के दौरान जिला जेल में बंद गैंगस्टर से एक मोबाइल फोन और दो सिम कार्ड बरामद हुए जिन्हें कब्जे में लेकर सिविल लाइन थाना में केस दर्ज किया गया।
खास खबर भी पढ़ें :-
Bhiwani News Today: जिला परिषद चेयरपर्सन व व्यापार मंडल प्रधान ने भाजपा छोड़ने का किया ऐलान,
Tosham Newa: डाडम गांव में युवक पर कार सवार युवकों ने की फायरिंग,
Dilapidated road of Rohtak: अधिकारियों व ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजना भुगतने को मजबूर ग्रामीण ,
Narnaul News Today: नौकरी व दिल्ली में प्लाट दिलाने के नाम पर 80 लाख की ठगी,
Bhiwani News Today: बाइक पर लिफ्ट देने के बहाने लूट, आरोपित गिरफ्तार,
Hisar News Today: हिसार बंद के बाद व्यापारियों ने किया हरियाणा बंद का ऐलान , असर : प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों को मिला आप नेता सहित अनेक संगठनों का समर्थन,
