Gang rape of Jind student in Hisar: Case registered against youth of Narnaund, Jind, Meham and Bhiwani areas.
![]() |
प्रतिकात्मक फोटो |
हरियाणा न्यूज जींद, हिसार : जींद शहर के एक शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाली छात्रा के साथ सहपाठियों द्वारा हिसार ले जाकर गैंगरेप करने का मामला संज्ञान आया है। छात्रा का आरोप है कि उसको नशीला पदार्थ देकर बेसुध कर हिसार ले गए और बारी बारी चारों ने उसके साथ गलत काम किया। छात्रा ने दुष्कर्म के आरोप उसके साथ पढ़ने वाले 4 युवकों पर ही लगाया है। महिला थाना पुलिस ने चारों के खिलाफ दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
![]() |
टाटा सतगुरु मोटर्स बरवाला |
मिली जानकारी के मुताबिक शहर के एक शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाली छात्रा ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 12 दिसंबर को वो शिक्षण संस्थान के बाहर खड़ी हुई थी और वाहन का इंतजार कर रही थी। उसी दौरान उसके साथ पढ़ रहा नारनौंद क्षेत्र के गांव भकलाना निवासी सुनील गाड़ी लेकर वहां पर आ गया।
![]() |
टैगोर स्कूल नारनौंद। |
भकलाना निवासी सुनील ने कहा कि वह उसे उसके घर की तरफ जाने वाले साधन में आगे से बैठा देगा। वो उसके कही बात पर विश्वास कर गाड़ी में सवार हो गई। तभी उसने उसे कुछ नशीला पदार्थ सुंघा दिया और उसे हिसार ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को इस बारे में कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
![]() |
विश्वास मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल हिसार |
उसके बाद सुनील के दोस्त महम चौबीसी के गांव मदीना निवासी मनोज, जींद के नजदीकी गांव मनोहरपुर निवासी रोहित और भिवानी जिले के साहिल ने भी उसके साथ बारी बारी से लगातार दुष्कर्म किया और इसके बाद धमकी देकर उसे वापस छोड़ दिया।
उस समय तो वो डर व अपनी इज्जत जाने के डर से किसी को कुछ नहीं बताया। लेकिन उसके बाद आरोपितों ने धमकी देकर उसके साथ लगातार यौन शोषण करना शुरू कर दिया। उनकी बार बार की प्रताड़ना से तंग आकर वो इसकी शिकायत करने का मन बनाया और उसने पुलिस को मामले की शिकायत दी।
महिला थाना पुलिस ने सुनील, साहिल, रोहित, मनोज के खिलाफ गैंगरेप, बंधक बनाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
ये खबरें भी पढ़ें :-
महम थाना पुलिस की गाड़ी तालाब में गिरी : क्रेन की मदद से पुलिस कर्मी निकाले बाहर
कांग्रेस की जनसंदेश यात्रा भाजपा जजपा सरकार को उखाड़ने का काम करेगी
हिसार में पकड़ी गई मोटरसाइकिल चोर गैंग, 23 मोटरसाइकिल बरामद
छात्राओं के गुमनाम पत्र मामले को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन
जींद की सड़कों पर उतरे बेरोजगार युवा, लोकसभा चुनाव से पहले रोजगार नहीं तो वोट नहीं
उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने उकलाना और बरवाला हल्के में की घोषणाएं
Hansi accident : नारनौंद क्षेत्र के गांव की महिला को हांसी में ट्रक ने मारी टक्कर
बाईक सवार को बेसहारा पशु ने सींगों पर उठा उठा कर पटका
हरियाणा में फिर रुके ट्रकों के पहिए ; स्टेयरिंग छोड़ो अभियान शुरू
Discover more from Abtak Haryana News - अब तक हरियाणा न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.