रेवाड़ी व बावल अनाज मंडी में कब होगी सरसों की सरकारी खरीद

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

 When will the government purchase mustard be done in Rewari and Bawal grain market

– अनाज मंडियों में 29 तक नहीं होगा फसल खरीद कार्य
– एसडीएम एवं प्रशासक मार्केट कमेटी रेवाड़ी विकास यादव ने दी जानकारी


हरियाणा न्यूज टूडे/ रेवाड़ी की ताजा खबर : 
एसडीएम एवं प्रशासक मार्केट कमेटी रेवाड़ी विकास यादव ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए रेवाड़ी व बावल स्थित नई अनाज मंडी में किसानों की सरसों की सरकारी खरीद सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य 5650- रुपए प्रति क्विंटल की दर से जारी किए गए गावों के रोस्टर के हिसाब से की जाएगी ताकि किसानों को समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे अपनी बारी अनुसार ही अपनी फसल को मंडियों में बचने के लिए लाएं। रेवाड़ी व बावल स्थित नई अनाज मंडी में निर्धारित शेड्यूल अनुसार मंगलवार 30 अप्रैल से गुरूवार 2 मई तक किसानों की सरसों की सरकारी खरीद की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि रविवार 28 अप्रैल व सोमवार 29 अप्रैल को मंडियों में खरीद कार्य नहीं किया जाएगा।


इस प्रकार रहेगा रेवाड़ी व बावल अनाज मंडी का रोस्टर :
एसडीएम एवं प्रशासक मार्केट कमेटी रेवाड़ी ने बताया मंगलवार 30 अप्रैल को करावरा मानकपुर, आसियाकी गोरावास, नांगलिया रनमोख, चांनदनास, खेडा आलमपुर, नूरपुर, जैतपुर शेखपुर, जांट, जांटी, राजावास, करनावास, शादीपुर, नैनसुखपुरा (मुण्डावास), गंगायचा जाट, मस्तापुर, टहना दीपालपुर, रोहडाई, बासदूदा, मनेठी, नांगल जमालपुर, पाडला, नन्दरामपुरबांस, मालहेडा, कापडीवास, रोजका, बालियारकलां, बालियारखुर्द, बिहारीपुर, मसानी, खटावली, खलियावास, खोल, मन्दौला, बोहका, श्रीनगर, ढाणी बाढ ठेठर, खुरर्मपुर, इब्राहीमपुर, आसलवास, रानौली, सैदपुर उर्फ जैतपुर, शाहपुर, शेखपुर,भगवानपुर, खेडी डालू सिह, नांगल तेजू, धरचाना, आनन्दपुर, बिशनपुर, खेडामुरार, बुधवार 1 मई को कोलाना, ऊंचा, रसूली, ततारपुर खाालसा, जोनियावास, गुरदास माजरा, कोनसीवास, भठेडा, देहलावास, गुलाबपुरा, नांगल, मूंदी, बांस / बटौडी, खालेटा, कढू, प्राणपुरा उर्फ गोपालपुर, नांगला मायण, मायण, अहरोद, गोबिन्दपुरी, चिताडूंगरा, माजरा मुस्तिल भालखी, भालखी, पाली, गोठडा टप्पा खोरी, रोलियावास, आलियावास, जोनावास, डयोडई, भवाडी, छुरियावास, पांवटी, जैतडावास, कसौला, कसौली, पातुहेडा, झाबुआ, बीड झाबुआ, खिजूरी, टांकडी, दुल्हेडा कलां, दुल्हेडा खुर्द तथा गुरूवार 2 मई को बिठवाना, धामलाका, देहलावास, बैरियावास, आलमगिरपुर, जडथल, साल्हावास, आसियाकी टप्पा जडथल, खिजूरी, निखरी, रालियावास, डूंगरवास, मुण्डियाखेडा, लाधूवास गुर्जर, काठूवास, माजरी दूदा, घटाल महनियावस, गढी अलावलपुर, आसका, रेवाडी, नयागांव दौलतपुर, ढालियावास, झांझनवास, पीवरा, खातीवास, पोखरपुर, कुतुबपुरमौला, दोहना, बखापुर, बवाना गुर्जर, ढाणी सांतो, कुण्डल, खरखडी भीवा, राजगढ, लोधाना, पीथनवास, पनवाड, सुलखा, कमालपुर, बावलके किसानों की सरसों की पैदावार की निर्धारित एमएसपी पर खरीद की जाएगी।


प्रशासक मार्केट कमेटी रेवाड़ी ने किसानों से आह्वान किया कि वे अपनी सरसों की फसल को अच्छी तरह सुखाकर व साफ करके जिस दिन उनके गांव का नम्बर हो उसी दिन सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक किसी भी समय ला सकता है। उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन ई-खरीद में मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर करवाया हुआ है केवल वही किसान अपनी सरसों लेकर आएं ताकि किसानों को को अपनी सरसों बेचने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने स्पष्ट किया कि गेट पास कटवाने के लिये किसान अपना आधार कार्ड अवश्य साथ लेकर आएं।

Discover more from Abtak Haryana News - अब तक हरियाणा न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Abtak Haryana News - अब तक हरियाणा न्यूज़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading