2 accused arrested of robbery in Atal Seva Kender
पानीपत धूप सिंह नगर में 5 जून की शाम अटल सेवा केंद्र ( Atal Seva Kender ) पर नकदी लूटने की वारदात को अंजाम देने के 2 आरोपियों को सीआईए पुलिस टीम ने देर शाम को राज नगर में रेलवे लाइन के पास से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपितों को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से सीएससी सेंटर से लूटी गई राशि बरामद करने सहित अन्य पूछताछ करेगी।
सीआईए थाना प्रभारी इंस्पैक्टर विजय ने बताया कि उनकी टीम को शुक्रवार शाम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि संदिग्ध किस्म के 2 युवक राज नगर में रेलवे लाइन के पास किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश दे दोनों युवकों को हिरासत में लिया।
पूछताछ में अपनी पहचान मनीष वासी बड़ौली व विकास वासी बिंझौल के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने मिलकर 5 जून की शाम धूप सिंह नगर में अटल सेवा केंद्र से कैश लेने के बहाने नगदी लूट की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। लूट की उक्त वारदात बारे थाना चांदनी बाग में संजय चौक राम मंदिर गली निवासी प्रियंका पुत्र तारकेश्वर की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
थाना चांदनी बाग में संजय चौक राम मंदिर गली निवासी प्रियंका पुत्र तारकेश्वर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था उसने धूप सिंह नगर गली नंबर 21 के पास अटल सेवा केंद्र खोल रखा हैं। केंद्र पर घूप सिंह नगर निवासी उसकी दोस्त किरण भी साथ काम करती है। 5 जून को सायं करीब 6.20 बजे वह और किरण केंद्र पर बैठे थे। तभी 2 लड़के एक बाइक पर सवार होकर आए, जिनमें से एक लड़का बाइक से उत्तर कर अंदर आया और कहने लगा उसे 2-3 हजार रुपए कैश चाहिए वह ऑनलाइन पे कर देगा।
साथ बैठी किरण रुपए गिनकर रबड़ डालने लगी तभी आरोपी उसके हाथ से 50,000 रुपए छीनकर बाहर खड़े साथी आरोपी की बाइक के पीछे बैठ फरार हो गया। थाना चांदनी बाग में प्रियंका की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
प्रभारी इंस्पैक्टर विजय ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने उक्त वारदात के अतिरिक्त उसी दिन विद्यानंद कॉलोनी में एक दुकानदार से 3,000 रुपए की ठगी करना स्वीकारा। आरोपियों ने दुकानदार से 3 हजार रुपए कैश लिया और खाते में बगैर पैसे ट्रांसफर किए फरार हो गए थे। उक्त वारदात बारे थाना चांदनी बाग में प्रदीप पुत्र नरेश निवासी उग्राखेड़ी की शिकायत पर अभियोग दर्ज हैं।
प्रभारी इंस्पक्टर विजय ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया उन दोनों ने मिलकर साजिश रचकर शार्टकट तरीके से पैसे कमाने व खाने पीने के शौक पूरा करने के लिए लूट व ठगी की उक्त वारदातों को अंजाम दिया।
गहनता से पूछताछ करने व लूटी गई नकदी बरामद करने के लिए पुलिस ने शनिवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।
Discover more from Abtak Haryana News - अब तक हरियाणा न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.