26 January Republic Day Barwala Hisar News
Republic Day Barwala के पावन अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करते हुए विधायक सावित्री जिंदल ने कहा कि भारत का संविधान दुनिया के श्रेष्ठतम संविधानों में शामिल है। यह संविधान सभी नागरिकों को समान अधिकार, धार्मिक स्वतंत्रता और सम्मान के साथ जीवन जीने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी केवल एक तिथि नहीं, बल्कि यह दिन हमें हमारे अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी स्मरण कराता है।
समारोह के दौरान विधायक सावित्री जिंदल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी तथा परेड का निरीक्षण किया। परेड में पुलिस बल, होमगार्ड्स और स्कूली बच्चों ने अनुशासन और देशभक्ति का शानदार प्रदर्शन किया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने तालियों के साथ सराहना की। अपने संबोधन में विधायक सावित्री जिंदल ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर और संविधान सभा के सदस्यों ने गहन विचार-विमर्श के बाद ऐसा संविधान तैयार किया, जो भारत जैसे विविधताओं से भरे देश को एक सूत्र में बांधता है।

विधायक ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, लाला लाजपत राय, सरदार वल्लभभाई पटेल, पंडित जवाहरलाल नेहरू, डॉ राजेंद्र प्रसाद और डॉ भीमराव आंबेडकर सहित अनेक महापुरुषों के संघर्ष और त्याग के कारण ही आज भारत एक संप्रभु, लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में खड़ा है। वहीं शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, चंद्रशेखर आजाद और उधम सिंह जैसे क्रांतिकारियों के बलिदानों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि इन्हीं की वजह से हम आज आजादी की खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं।

विधायक सावित्री जिंदल ने युवाओं से आह्वान किया कि वे संविधान के मूल्यों को आत्मसात करें, आपसी भाईचारे को मजबूत करें और देश की एकता व अखंडता बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें यह संकल्प लेने का अवसर देता है कि हम ईमानदारी, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति के साथ देश के विकास में योगदान देंगे। समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों, युद्ध वीरांगनाओं, उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया।

गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान खंड शिक्षा विभाग की झांकी ने प्रथम, बाल विकास एवं परियोजना विभाग ने द्वितीय तथा जनस्वास्थ्य विभाग की झांकी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बजाज गुरुकुल ने प्रथम, किरण स्कूल ने द्वितीय तथा गायत्री पब्लिक स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। परेड में डीएम हरियाणा स्कूल ने प्रथम, पीएम श्री स्कूल बालक ने द्वितीय तथा राजकीय महिला वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर एसडीएम ज्योति मित्तल, एसडीजेएम राकेश कौशिक, नगरपालिका चेयरमैन रमेश बैटरी वाला, प्रधान मार्केट कमेटी प्रवीन सैनी, उपप्रधान रोशन घनघस, बरवाला डीएसपी सुमित कुमार, बरवाला तहसीलदार रविन्द्र शर्मा, उकलाना तहसीलदार राहुल राठी, शकुंतला राजलीवाला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।