Case of murder registered against Bahal SHO, police personnel and Sarpanch and others
ग्राम सचिव की हत्या का मामला
सुनील कोहाड़ |
Haryana News Hisar: आर्यनगर गांव निवासी ग्राम सचिव रामप्रसाद जांगड़ा की मौत मामले में बहल थाना प्रभारी सुमित कुमार सहित तीन पुलिस कर्मियों, सरपंच और अन्य के खिलाफ आजाद नगर थाने में हत्या का केस दर्ज किया गया है। वहीं ड्यूटी मैजिस्ट्रेट जे. एम. आई. सौ. सुनील कुमार की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। मामले में न्यूडिशियल इंशयरी के आदेश दिए गए हैं। परिजनों ने सोमवार को शव का अंतिम संस्कार किया।
आर्यनगर के शंकर लाल ने बताया कि उसका भाई रामप्रसाद बहल पंचायत में ग्राम सचिव के पद पर कार्यरत थे। पंचायत का रिकॉर्ड न देने पर 3 सितंबर को बहल के राजकीय महिला विद्यालय में जनसंवाद कार्यक्रम में कृषि मंत्री जे. पी. दलाल ने रामप्रसाद के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए थे। उसके बाद बिना जांच के बी.डी.पी.ओ. ने 9 दिसंबर को रामप्रसाद को निलंबित कर दिया। जिसके बाद बहल थाना प्रभारी सुमित कुमार, जांच अधिकारी गंगाराम और अन्य उसके भाई को बार-बार थाने में बुलाकर मानसिक रूप से प्रताडि़त करने लगे। जबकि रामप्रसाद ने पंचायत के रिकॉर्ड की कॉपी दे दी थी। थाना प्रभारी कहता था कि ऐसी धारा लगाऊंगा, सारी उम्र जेल में रहेगा। केस और अन्य कार्रवाई से बचना है तो 10 लाख रुपए देने होंगे। उसके बाद रुपए न देने पर 3 जनवरी को बहल पुलिस ने रामप्रसाद के खिलाफ केस दर्ज किया। बहल पुलिस अगले दिन शाम को रामप्रसाद को जबरन उठाकर ले गई और 5 जनवरी को भाई को रिकॉर्ड की रिकवरी करने की बात कहकर पुलिस रामप्रसाद को आर्यनगर ले पहुंची र्थी। पुलिस उसके घर ले जाने की बजाय मेरे घर ले गई। पुलिस कर्मी उसे लेकर छत पर चले गए। इसी दौरान छत से भाई नीचे गिरने की आवाज सुनाई दी। मैंने छत की तरफ देखा तो तीन पुलिस कर्मचारी खड़े थे।
अस्पताल में छोड़ भाग निकले
शंकर लाल ने कहा कि उसके बाद तीनों पुलिस कर्मचारी गाड़ी में डालकर भाई को अस्पताल ले गए। हमें नहीं पता चला कि उसे कौन से अस्पताल में लेकर गए। बाद में पता चला कि भाई को निजी अस्पताल में मृत छोडक़र फरार हो गए। ग्रामीण रविवार को भी काफी संख्या में आजाद नगर थाने में पहुंचे थे। ग्रामीण थाने से पुलिस अधीक्षक से मिलने के लिए निकले थे। परिजन केस दर्ज होने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाने पर सहमत हुए।
मृतक के भाई शंकर लाल की शिकायत पर बहल थाना प्रभारी सुमित, सरपंच साधुराम और अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने का आश्वासन दिया है।
राजेश कुमार मोहन, एएसपी हिसार।
ये खबरें भी पढ़ें :-
Kumari selja jansndesh Yatra update
हिसार में पांच साल की बच्ची से दरिंदगी
नारनौंद के युवक की नीलोखेड़ी में ट्रक की टक्कर से मौत
कमरे में अंगीठी जलाकर सोए दो लोग नहीं उठे सुबह, बैड पर पड़े मिले शव
हिसार में प्रोपर्टी डीलर के कार्यालय में किया फायर, जवाहर नगर में दहशत
नारनौंद क्षेत्र में भाई ने पत्नी के साथ मिलकर बहन के साथ की मारपीट, मामला दर्ज
महम चौबीसी चबूतरा गंदगी के ढेर में तब्दील
आनलाइन कार खरीदने गए व्यक्ति से दो लाख लूटे
निजी स्कूलों के बच्चों को परीक्षा के समय सरकारी स्कूलों में मर्ज करना गलत- कुंडू
दो बच्चों की मां प्रेमी संग फरार | Mother of two children absconding with her lover
महम नगरपालिका में सीएम फ्लाइंग का छापा: चौकीदार ही निकला
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
















