भिवानी

भिवानी की ताजा खबरें और विश्वसनीय खबरों के लिए पढ़ें bhiwani news today, Bhiwani Abtak News । स्थानीय राजनीति, अपराध, विकास कार्य, शिक्षा से जुड़ी हर अपडेट सबसे पहले।

NH 152D Accident in Meham Rohtak News

NH 152D Accident : हरियाणा के रोहतक जिले के महम क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाईवे 152 डी पर रविवार की सुबह बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। धुंध की वजह से एक कार ट्रक से जा टकराई और इसके बाद एक के बाद एक कई वाहन आपस में भिड़ गए। इस दर्दनाक हादसे में कई लोगों की मौत की सूचना मिल रही है लेकिन अभी तक आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है कि कितने लोगों की मौत हुई है। 

 

मिली जानकारी के मुताबिक रोहतक जिले के महम से गुजर रहे नेशनल हाईवे 152डी पर रविवार को कट पर एक कार की ट्रक से टक्कर हो गई। जिसकी वजह से कार सवार सभी लोग उसके अंदर ही फंस गए। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी तो महम थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक कई वाहन आपस में टकरा चुके थे। ( Rohtak Meham Accident News Today )

 

एक दूसरे वाहन की टक्कर से कार इतनी क्षतिग्रस्त हो गई थी पूरी तरह से पिचक गई। पुलिस क्रेन और कटर की सहायता से वाहनों को एक दूसरे से अलग करने में लगी हुई है। गाड़ी की खिड़कियों को मटर की सहायता से कटने के बाद ही उसके अंदर फंसे लोगों के शवों को बाहर निकाला जा सकेगा। उसके बाद ही इस हादसे में करने वाले लोगों की संख्या का सही आंकड़ा सामने आएगा।

 

मौके पर मौजूद लोगों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि कर और ट्रक की टक्कर होने के बाद यहां पर करीब 35 से 40 वाहन आपस में टकरा गए। इतना बड़ा हादसा होने के बाद नेशनल हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। पुलिस मृतकों के समूह को गाड़ी से बाहर निकालने के प्रयास के साथ-साथ यह भी जांच करने में लगी हुई है कि हादसा किस वाहन चालक की गलती और लापरवाही के कारण हुआ है।

 

हिसार में दो रोडवेज बसों सहित पांच वाहनों में टक्कर,

Rinku dhanana murder case, Bhiwani News

Bhiwani News : भिवानी जिले के गांव धनाना के बडेसरा मोड पर रिंकू हत्याकांड में पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 6 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ करने में लगी हुई है। रिंकू एक शादीशुदा महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहता था। इसी रंजिश के चलते महिला के रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप लगाया गया था।

 

रिंकू धनाना हत्याकांड का विवरण:

शिकायतकर्ता संजय कुमार पुत्र कृष्ण, निवासी धनाना द्वितीय ने थाना सदर भिवानी में दिनांक 06.12.2025 को शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में बताया गया कि उनका छोटा भाई रिंकू चिनाई मिस्त्री का काम करता था। दिनांक 05.12.2025 को शाम करीब 08:30 बजे रिंकू पड़ोसी सुनील के घर बैठा हुआ था। उसी दौरान रिंकू के मोबाइल फोन पर विक्की नामक व्यक्ति की व्हाट्सएप कॉल आई, जिसने रिंकू को घर से बाहर बुलाया। रिंकू ने मना कर दिया और घर आ गया। ( Bhiwani Murder Case Update )

इसके बाद रात करीब 09:15 बजे रिंकू के मोबाइल पर पुनः कॉल आई, जिस पर वह बात करते हुए घर से बाहर चला गया। पूछने पर रिंकू ने बताया कि वह 20 मिनट में वापस आ जाएगा। रात 10:23 बजे पड़ोसी सुनील के मोबाइल पर कॉल आई, जिसमें बताया गया कि रिंकू का एक्सीडेंट हो गया है और वह बड़ेसरा मोड़ पर पड़ा है।

सूचना मिलने पर शिकायतकर्ता संजय कुमार व सुनील रिंकू को सामान्य अस्पताल भिवानी लेकर गए, जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे रोहतक रेफर कर दिया गया। रोहतक में उपचार के दौरान रिंकू की मृत्यु हो गई।

इस संबंध में थाना सदर भिवानी में मुकदमा संख्या 618 दिनांक 06.12.2025 धारा 190, 191(2), 191(3), 103(1) भारतीय न्याय संहिता के तहत दर्ज किया गया।

रिंकू धनाना हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों का विवरण:

  1. राहुल पुत्र जिले सिंह, निवासी उखल चना कोंट, जिला झज्जर, उम्र 22 वर्ष — जिम ट्रेनर (गुरुग्राम)।
  2. हर्ष पुत्र सुनील कुमार, निवासी नवदीप कॉलोनी, हिसार, उम्र 22 वर्ष — बी.ए. द्वितीय वर्ष का छात्र (हिसार)।
  3. विक्की उर्फ सरदार पुत्र सुरेन्द्र, निवासी धनाना-3, जिला भिवानी, उम्र 24 वर्ष — खेती-बाड़ी करता है।
  4. पंकज पुत्र जयभगवान, निवासी तालू, जिला भिवानी, उम्र 21 वर्ष — बी.ए. फाइनल वर्ष का छात्र।
  5. संदीप उर्फ गोलू पुत्र गुलाब सिंह, निवासी खेड़ी दौलतपुर, जिला भिवानी, उम्र 22 वर्ष — आरोपी के विरुद्ध थाना बवानीखेड़ा, जिला भिवानी में आबकारी अधिनियम व लड़ाई-झगड़े के 02 अभियोग दर्ज हैं; आईटीआई हांसी में दाखिला लिया हुआ है।
  6. विक्रम पुत्र बिजेन्द्र, निवासी पाबड़ा, जिला हिसार, उम्र 20 वर्ष — बवानीखेड़ा में नाई की दुकान पर कार्यरत है।

गिरफ्तार सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मामले की जांच जारी है।

 

Rewari khera Bhiwani Rohit Murder Case Update

Rohit Murder Case Update: भिवानी जिले के गांव रेवाड़ी खेड़ा में आयोजित शादी समारोह में रोहतक जिले के इंटरनेशनल खिलाड़ी रोहित की हत्या करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को काबू किया है। पुलिस ने तीनों आरोपितों को बेंगलूरु से गिरफ्तार किया है।

ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के अंतर्गत भिवानी पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी की टीम ने इंटरनेशनल खिलाड़ी (बॉडीबिल्डर) रोहित हत्याकांड में फरार चल रहे तीन आरोपियों को बेंगलुरु से काबू करने में सफलता हासिल की है। ( Latest News Bhiwani )

रोहतक जिले के गांव हिमायूपुर निवासी नेशनल खिलाड़ी रोहित की हत्या करने के मामले में सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी की टीम ने कार्रवाई करते हुए रोहित हत्या मामले में फरार तीन आरोपियों को बेंगलुरु से काबू किया।

इस मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने रोहतक आईजी सहित हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह से भी गुहार लगाई थी। डीजीपी हरियाणा ने पुलिस को फटकार लगाते हुए शीघ्र ही आरोपितों को पकड़ने के आदेश दिए थे। डीजीपी की फटकार के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को काबू किया है ‌

आरोपियों की पहचान इस प्रकार है—

  1. वरुण पुत्र ओमपाल, निवासी तिगड़ाना, जिला भिवानी।
  2. तरुण पुत्र ओमपाल, निवासी तिगड़ाना, जिला भिवानी।।
    (वरुण व तरुण दोनों सगे भाई हैं)
  3. दीपक पुत्र अजीत सिंह, निवासी तिगड़ाना, जिला भिवानी।।

भिवानी पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस पूछताछ करने में लगी हुई है और उनके अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है ताकि उनको भी गिरफ्तार किया जा सके।

गौरतलब है कि रोहित की हत्या के मामले में सरोज निवासी हिमायूपुर, जिला रोहतक द्वारा थाना सदर भिवानी में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके पुत्र रोहित दिनांक 27.11.2025 को अपने दोस्त जतिन पुत्र बलवान, निवासी बौंद कला, जिला चरखी दादरी के साथ एक शादी समारोह में गांव रेवाड़ी खेड़ा, जिला भिवानी में कन्यादान डालने गए थे। रात करीब 10:00 बजे बारात में आए कुछ व्यक्तियों द्वारा महिलाओं पर अश्लील शब्द कहे जाने पर रोहित द्वारा विरोध करने से कहासुनी व झगड़ा हो गया था।

इसके पश्चात जब रोहित अपने दोस्त जतिन के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर रात करीब 11:00 बजे घर लौट रहे थे, तो रेवाड़ी खेड़ा से बामला रोड रेलवे फाटक के नजदीक बारात में आए व्यक्तियों ने उनकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद आरोपियों ने रोहित के सिर व शरीर पर जान से मारने की नीयत से गंभीर चोटें पहुंचाईं। इलाज के दौरान रोहित की मृत्यु हो गई।

शिकायत के आधार पर थाना सदर भिवानी में मुकदमा संख्या 609 दिनांक 28.11.2025 अंतर्गत धाराएं 109(1), 115, 126, 190, 191(2), 191(3), 324(4), 351(2) व 103 भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया।

Tosham Murder Case Update latest News Bhiwani

Latest News Bhiwani : भिवानी जिले के तोशाम क्षेत्र के गांव में हत्या करने के मामले में करीब डेढ़ साल से फरार चल रहे  इनामी बदमाश को भिवानी सीआईए पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। रिमांड अवधि पूरी होने के बाद उसे आज अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

 

 

पुलिस टीम द्वारा लगातार की जा रही जांच एवं तकनीकी निगरानी के आधार पर दिनांक 11.12. 2025 को सीआईए स्टाफ-2 भिवानी के उप-निरीक्षक सुभाष के नेतृत्व में हत्या के मामले में फरार चल रहे ₹ 5,000/- रुपए के इनामी आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुकरपाल पुत्र यशपाल निवासी फाजलपुर, थाना मिनोली, जिला बागपत (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस पहले ही 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर चुकी है।

 

पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी सुकरपाल को माननीय न्यायालय में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड पर लिया गया था। रिमांड अवधि पूरी होने के बाद आरोपी को पुनः अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया हैं।

 

गौरतलब है कि दिनांक 05 जुलाई 2024 को एक महिला द्वारा थाना तोशाम पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई थी, जिसमें बताया गया कि उसके पति सुरेंद्र सिंह निवासी ईशरवाल की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। शिकायत के आधार पर थाना तोशाम में अभियोग संख्या 240 दिनांक 6.7.2024, धारा 103(1),238ए, 61(2) भारतीय न्याय संहिता एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।

Mundhal Dhanana Murder Bhiwani News Today

Bhiwani News Today: भिवानी जिले के गांव धनाना के युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक एक महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। युवक की हत्या का आरोप उसकी लिव इन पार्टनर के भाइयों पर लगाया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।

 

भिवानी जिले के गांव धनाना निवासी संजय जांगड़ा ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की रात को करीब 8 बजे उसका भाई रिंकू पड़ोस में ही अपने दोस्त के घर खाना खा रहा था। इसी दौरान उसके फोन पर एक युवक का फोन आया और उससे बातचीत करने के बहाने घर से बाहर बुला लिया।

 

रिंकू को जरा सा भी ज्ञान नहीं था कि उसके साथ कोई अनहोनी होने वाली है। वह खाने को बीच में छोड़कर घर से बाहर आ गया। फोन करने वाला युवक रिंकू को बाइक पर बैठकर अपने साथ धनाना बडेसारा रोड पर स्थित मोड़ के पास ले गया। वहां पर झज्जर जिले का एक योग अपने करीब आधा दर्जन साथियों के साथ पहले से ही रिंकू के आने के इंतजार में हथियार लेकर खड़ा हुआ था।

 

जैसे ही रिंकू बडेसरा मोड पर पहुंचा तो वहां पर मौजूद लोगों ने उसे पर लोहे की राड और लाठियां से हमला कर दिया। उनके द्वारा किए गए हमले में रिंकू गंभीर रूप से घायल हो गया।  रिंकू पर हमले की सूचना मिलते हैं वह अपने परिजनों के साथ घटनास्थल पर पहुंचा। रिंकू का शरीर पूरी तरह से खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था और वह दर्द से कराह रहा था। वह उसे उठाकर उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। उपचार के दौरान रिंकू की रोहतक पीजीआई में मौत हो गई।

 

मृतक रिंकू के दोस्त रविन्द्र ने बताया कि करीब तीन साल पहले एक शादीशुदा महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहता था। महिला दो बच्चों की मन है और महिला के भाई इसी बात को लेकर रिंकू से रंजिश जैसे रखते थे। उन्होंने कई बार रिंकू पर हमला करने का प्लान बनाया लेकिन सही मौका नहीं लगा और उनका हर दांव अब तक फेल होता रहा। लेकिन शुक्रवार को उन्होंने ऐसा जाल बिछाया कि रिंकू उनकी बातों में आकर फस गया और अपनी जान से हाथ धो बैठा।

 

रिंकू के माता-पिता के तीन बच्चे हैं जिनमें से बड़ा भाई संजय और एक बहन है और इनका सबसे छोटा था। रिंकू का भाई संजय प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है और उसका पिता राज मिस्त्री का काम करता है। लेकिन इन दोनों है कैंसर की बीमारी से पीड़ित है।

 

भिवानी पुलिस की मुंढाल चौंकी पुलिस ने मृतक के भाई संजय के बयान ( Rinku Dhanana Murder ) पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मृतक के शव का रोहतक के पीजीआई में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के वाले कर दिया।

 

इस संबंध में जांच अधिकारी चौकी इंचार्ज अनिल कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि गांव धनाना में पुरानी रंजिश को लेकर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीम में उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं।

 

 

 

Tosham Hisar Road loot Case Latest update News

Latest Update News Hisar : हिसार तोशाम रोड पर मंगाली कुटिया के पास बाइक सवार से की गई लूट के आरोपी ने पुलिस रिमांड के दौरान चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। जबकि घटना के तीन दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस उसके साथियों तक नहीं पहुंचे पाई है। 2 दिन के पुलिस रिमांड के बाद आरोपित को अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

पुलिस रिमांड में भिवानी लूट क़बूल की

हिसार तोशाम रोड पर मंगाली कुटिया के पास बाइक सवारी युवक से की गई लूट के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी को हिसार पुलिस ने 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि उसने 1 दिसंबर को भिवानी जिले के गांव में भी लूट की वारदात ( Bhiwani loot Latest News ) को अंजाम दिया था। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी ने अपने साथियों के बारे में क्या पुख्ता जानकारी दी है इसके बारे में पुलिस ने अभी तक आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं की है। ‌( Hisar News Today in Hindi )

रिवासा गांव के पास बाइक सवार दो लोगों से लूट की वारदात सुलझी

पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी भिवानी जिले के गांव दुल्हेड़ी निवासी कुलदीप उर्फ गोधु ने बताया कि 1 दिसंबर की रात को उसने अपने साथियों के साथ मिलकर भिवानी जिले के गांव रिवासा और रिवासा की ढाणी के बीच सड़क पर बाइक सवार दो लोगों से पैसे और मोबाइल फोन की लूट की वारदात को भी अंजाम दिया था।

 

गौरतलब है कि 2 दिसंबर की रात को करीब 8 बजे हिसार तोशाम रोड पर मंगाली कुटिया के पास गांव सातरोड़ निवासी बाइक सवार हिमांशु से मोबाइल फोन और पैसे सहित अन्य सामान लूट कार स्विफ्ट सवार नकाबपोश बदमाश फरार हो गए थे। पीड़ित ने तुरंत ही राहगीरों की मदद से लूट की वारदात की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी।

 

लूट की वारदात की सूचना मिलते ही हिसार पुलिस सख्ते में आ गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चारों तरफ नाकेबंदी करके बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी। बदमाश पुलिस को चकमा देने के लिए लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद कर से उतरकर अलग-अलग हो गए। लेकिन मंगाली चौकी पुलिस ने स्विफ्ट कर में जा रहे एक बदमाश भिवानी जिले के दूल्हेड़ी निवासी कुलदीप को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली थी। लूट की यह वारदात पीड़ित हिमांशु की शिकायत पर आजाद नगर पुलिस थाने में दर्ज की गई थी।

Hisar Tosham Road loot, latest News Ab Tak

Latest News : हिसार तोशाम रोड पर बाइक सवार युवक के साथ मारपीट कर लूटपाट करने की घटना सामने आई है। पुलिस ने तुरंत चारों तरफ नाकेबंदी कर दी और वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। ‌ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशन के तहत मंगाली पुलिस ने मात्र कुछ ही घंटों में लूट की वारदात सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी से स्विफ्ट कार भी बरामद हुई।

 

स्विफ्ट कार में सवार होकर आए बदमाशों में मंगलवार की रात को करीब 8 बजे एक बाइक सवार युवक से बात करने के बहाने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। यह वारदात हिसार तोशाम रोड पर मंगाली कुटिया के पास की बताई जा रही है। पीड़ित द्वारा इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को डीपी तो पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। ( Hisar News Abtak )

 

हिसार जिले के गांव सातरोड़ खुर्द निवासी हिमांशु ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात को वह तो शाम से हिसार की तरफ बाइक पर सवार होकर आ रहा था। शाम को 8:05 पर जब वह मंगाली कुटिया के पास पहुंचा तो उसके फोन पर फोन आ गया। फोन पर बात करने के लिए उसने बाइक को साइड में रोक लिया और बातचीत करने लगा।

 

तभी पीछे से एक्सेप्ट गाड़ी आकर उसके सामने रुके और उसमें से तीन युवक नकाब पहने हुए बाहर निकले। तेनु उससे बातचीत करने के बहाने उसके नजदीक आए और उसके साथ गाली गलौज व मारपीट करते हुए छीना-झपटी करने लगे। तीनों युवक जबरदस्ती उसका मोबाइल फोन, उसकी जेब से प्रश्न और अन्य जरूरी कागजात छिन दिए।

 

हिमांशु ने बताया कि जब उसने इसका विरोध किया तो तीनों बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और काले रंग की स्विफ्ट कर में सवार होकर फरार हो गए। उसने तुरंत थी किसी राहगीर की मदद से उसके साथ हुई घटना की जानकारी पुलिस को दी। कंट्रोल रूम से सोचना मिलते ही पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी कर दी और आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू की।

 

कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के बाद मंगाली चौकी पुलिस भी वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक काले रंग की स्विफ्ट गाड़ी आई तो पुलिस ने उसे चेकिंग के लिए रुकवाया। अचानक पुलिस को देखकर गाड़ी चालक बड़ा गया और वह कोई भी बात का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने कर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने तोशाम हिसार रोड़ पर मंगाली कुटिया के पास हिमांशु के साथ की गई लूटपाट की घटना स्वीकार कर ली।

 

पूछताछ में बताया कि उसके अन्य साथी वारदात को अंजाम देकर अलग-अलग रास्ते से निकल गए ताकि पुलिस से बच सके। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपित की पहचान भिवानी जिले के तोशाम क्षेत्र के गांव दुल्हेड़ी निवासी कुलदीप उर्फ गोधु के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से लूटपाट की घटना में प्रयोग की गई स्विफ्ट कर भी बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया है।

 

इस संबंध में मंगाली चौकी प्रभारी एएसआई संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से लूट की सूचना मिली थी इसके बाद पूरे क्षेत्र में नाकेबंदी कर दी गई। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान गांव दुल्हेड़ी निवासी कुलदीप उर्फ गोधु के रूप में हुई है। अन्य बदमाशों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास किया जा रहे हैं। ‌

Tosham area drugs smuggler arrest in Hisar News

Hisar News : हिसार पुलिस की सीआईए स्टाफ टीम ने रेलवे फाटक के पास से बाइक सवार दो नशा तस्करों को काबू किया है। दोनों नशा तस्कर भिवानी जिले के तोशाम क्षेत्र के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

मुखबिर ने पुलिस को दी नशा तस्करी की सूचना 

मिली जानकारी के मुताबिक हिसार सीआईए पुलिस टीम एएसआई महावीर के नेतृत्व में गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम को मुख्य विशेष सूचना मिली कि पीरांवाली रेलवे फाटक से बाइक पर दो युवक नशा तस्करी के लिए गुजरने वाले हैं। पुख्ता जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी और पीरांवाली रेलवे फाटक पर निगरानी रखनी शुरू कर दी।

 

पीरावाली रेलवे फाटक से नशा तस्कर गिरफ्तार

पुलिस रेलवे फाटक पर आने जाने वाले वाहनों पर अपनी पैंनी नजर लगाए हुए थी। इसी दौरान एक बाइक पर दो युवक आते हुए दिखाई दिए तो पुलिस ने शक के आधार पर उन्हें रोक लिया। पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान भिवानी जिले के तोशाम क्षेत्र के रहने वाले युवकों के रूप में बताई। जिसके बाद पुलिस को मुखबिर की बात पर drugs smuggler होने का यकीन हो गया।

 

हिसार सीआईए पुलिस ने 8.42 ग्राम हेरोइन/चिट्टा सहित दो दबोचे

पुलिस ने मौके पर ही ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में डीएसपी तनुज शर्मा को बुलाया और उनकी मौजूदगी में दोनों युवकों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनके पास से बरामद एक थैली से हेरोइन/चिट्टा बरामद हुआ। Hisar CIA Police Raid में पकड़े गए बाइक सवार नशा तस्करों के कब्जे से बरामद हेरोइन/चिट्टा का वजन 8.42 ग्राम मिला।

 

तोशाम क्षेत्र के गांव बागनवाला और गारणपुरा गांव के नशा तस्कर काबू

हिसार सीआईए पुलिस टीम ने दोनों युवकों को तुरंत ही हिरासत में ले लिया और उनके पास से बरामद हेरोइन/चिट्टा व बाइक को अपने कब्जे में लिया। पुलिस दोनों को लेकर संबंधित पुलिस थाने पहुंची, जहां पर दोनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया। हिसार सीआईए पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए नशा तस्करों की पहचान भिवानी जिले के तोशाम क्षेत्र के गांव बागनवाला निवासी संजीव उर्फ बंटी और गांव गारणपुरा निवासी मनजीत के रूप में हुई।

Narnaul Private School Student Missing case

Missing Case Narnaul : हरियाणा के एक प्राइवेट स्कूल नारनौल में पढ़ने वाले सीआरपीएफ जवान के बेटा बेटी अज्ञात परिस्थितियों में गायब हो गए। ‌ दोनों बच्चे घर से स्कूल पढ़ने के लिए तो गए थे लेकिन स्कूल की छुट्टी होने के बाद वापस घर नहीं पहुंचे। इसकी सूचना मिलते ही पूरे शहर सहित क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने परियोजना और स्कूल के अध्यापकों की मदद से रात को बच्चों को सकुशल बरामद कर राहत की सांस ली।

 

 

हरियाणा के नारनौल स्थित दया नगर फेज 2 में रहने वाले सीआरपीएफ जवान रहता है। उसके बेटा बेटी महेंद्रगढ़ रोड पर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और दोनों ही छठी कक्षा में पढ़ते हैं। हर रोज की तरह सोमवार को होगी स्कूल बस से दोनों बच्चे स्कूल में गए थे लेकिन शाम को घर नहीं पहुंचे। ( Narnaul News Today )

 

 

परिजनों ने बताया कि शाम को करीब 5 बजे तक दोनों बच्चे अक्सर घर आ जाते थे। लेकिन सोमवार को वह घर नहीं आए तो‌वह बहुत ही डर गए। उन्होंने स्कूल में संपर्क किया तो स्कूल से जानकारी मिली कि दोनों बच्चे स्कूल बस से ही घर जा चुके हैं। ड्राइवर से बातचीत की तो उसने बताया कि उसने दोनों बच्चों को उसी जगह उतार दिया था जहां पर हर रोज उतरता है और दोनों को उतारने के बाद वह आगे चला गया था। ( Narnaul Student Missing News )

 

काफी तलाश करने के बावजूद भी दोनों बच्चों का कोई सुराग नहीं लगा तो परिजन शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे। थाना प्रभारी ने इस मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए अलग-अलग टीमों का गठन किया। पुलिस की एक्टिंग स्कूल भेजी गई जबकि दूसरी पुलिस की टीम को जिस स्कूल बस से दोनों बच्चे घर आते और जाते थे उसके रास्ते में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करने के लिए रवाना किया जबकि खुद बच्चों के अभिभावकों के साथ उनकी तलाश में जुट गए।

 

पुलिस और परिजनों के साथ स्कूल के अध्यापक भी बच्चों की तलाश करने में लगे हुए थे और तलाश करते-करते रात का अंधेरा भी बढ़ने लगा था। रात करीब 8 जब पुलिस और परिजन बच्चों की तलाश करते हुए नहर किनारे पहुंचे तो वहां पर उन्हें दो बच्चे बैठे हुए दिखाई दिए। ‌ पास जाकर देखा तो यह वही दोनों बच्चे ही थे जो सीआरपीएफ जवान के बेटा बेटी गायब हुए थे।

 

पुलिस पूछताछ में बच्चों ने बताया कि स्कूल से आते समय वह बड़ी मम्मी ( मौसी ) के घर जाने के लिए दूसरी जगह ( अनाथ गोशाला के पास) उतर गए थे और यहां से वह रास्ता भटक कर नहर पर पहुंच गए जहां पर अंधेरा होने की वजह से वह डर कर यहीं पर बैठ गए।

 

परिजनों ने बताया कि करीब चार दिन पहले एक बच्चे को चिकनपॉक्स की बीमारी हो गई थी। अनाथ गौशाला के पास उत्तर ने के बाद दोनों बच्चे मौसी के घर जाने के बजाय पहले दो किलोमीटर दूर झाड़ा लगवाने के लिए चले गए। लेकिन रास्ता सुनसान होने की वजह से रास्ता भटक कर नहर पर पहुंच गए। यह स्कूल बस ड्राइवर की गलती है।

 

अभिभावकों ने बताया कि अनाथ गौशाला से लेकर नहर तक का रास्ता बिल्कुल सुनसान है और इस रास्ते से काम ही लोग गुजरते हैं उसे यहां पर हर समय डर लगता रहता है।  बच्चों के कहने पर उन्हें दूसरी जगह नहीं उतारना चाहिए बल्कि जहां पर प्रिय जनों ने जगह निर्धारित की हुई है उसी जगह पर उतरना चाहिए।

 

इस संबंध में परिजनों के साथ बच्चों की तलाश कर रहे थाना प्रभारी मुकेश कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों बच्चे करीब 5 बजे लापता हो गए थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाली और अध्यापक ऑन से भी पूछताछ की। साथी ड्राइवर से भी पूछताछ की गई जिससे पता चला कि बच्चे स्कूल बस से दूसरी जगह उतरे हैं।

बच्चों की तलाश करते हुए पुलिस की टीम जब नहर किनारे पहुंची तो दोनों बच्चे वहां पर सकुशल मिल गए। बच्चों ने बताया कि वह अपनी बड़ी मम्मी के घर जाने के लिए अनाथ गौशाला के पास उतरे थे। लेकिन वह रास्ता भटक कर नहर पर पहुंच गए। दोनों बच्चों की उम्र 12-13 वर्ष के बीच है।

Hansi Chori Case update, chor sanjay girftar

Hansi Chori Case : हांसी शहर के बाजार में चोरी करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आदतन चोर को काबू किया है। पुलिस पूछताछ में हांसी, हिसार, जींद और भिवानी के अलग-अलग पुलिस थानों में चोरी के दर्जनों मामलों का खुलासा किया है। पुलिस आरोपित को रविवार को अदालत में पेश करेगी।

हांसी शहर के सदर बाजार एरिया में दो दुकानों से हजारों रुपए की नगदी और हजारों रुपए का कीमती सामान चोरी करने का मामला हांसी सिटी थाना पुलिस ने दर्ज किया था। जांच अधिकारी एएसआई सुनीता ने मिले सबूत और सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य साक्ष्यों के आधार पर चोर की पहचान की। ( Hansi City News )

पुलिस ने आरोपित को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपित द्वारा हंसी सदर बाजार में दुकान में चोरी की वारदात को तो कबूल किया ही साथ ही हांसी, हिसार, जींद और भिवानी के अलग-अलग एरिया में भी चोरी के दर्जन हम लोग का खुलासा किया।

चोरी मामले में गिरफ्तार किए गए चोर का खुलासा

थाना शहर हांसी पुलिस ने हांसी सदर बाजार में दो दुकानों से रुपए व सामान चोरी मामले में चोरी के आदतन आरोपी संजय पुत्र मान सिंह निवासी शेखपुरा को गिरफ्तार किया गया है।

थाना शहर हांसी में तैनात एएसआई सुनीता ने बताया कि आरोपी ने दिनांक 18.11.2025 की रात (19.11.2025 की शुभ करीब 2 बजे) हांसी सदर बाजार में कृष्ण पुत्र हरिराम निवासी हांसी की दुकान से 3000/- रुपए व 30000/- रुपए का समान चोरी कर लिया था।  वहीं पंकज पुत्र सोमनाथ निवासी हांसी की दुकान से 125000 हजार रुपए व 30000 का सामान चोरी कर लिया था।

शहर थाना हांसी पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में खुलासा करते हुए चोर ने बताया कि उस पर पहले से ही 13 मुकदमे दर्ज है जिनमें

1. मुकदमा न. 171 दिनांक 25.09.2006 धारा 457,380 आईपीसी थाना सिविल लाइन भिवानी। ( Bhiwani City chhori case )

2. मुकदमा न 10 दिनांक 12.01.2005 धारा 457,380 आईपीसी सिविल लाइन हिसार। ( Hisar City Chori case )

3. मुकदमा न 462 दिनांक 02.12.2005 धारा 457,380 आईपीसी थाना सदर भिवानी। ( Bhiwani Chori news )

4. मुकदमा न 432 दिनांक 05.08.2006 धारा 457,380 आईपीसी थाना शहर जींद, ( Jind City Chori Case)

5. मुकदमा न 989 दिनांक 14.12.2008 धारा 379,411 आईपीसी थाना शहर हांसी, ( Hansi City Chori Case )

6. मुकदमा न 339 दिनांक 25.03.2009 धारा 399,402 आईपीसी एवं आर्म्स एक्ट थाना सदर हांसी ( Hansi chori News )

7. मुकदमा न 325 दिनांक 25.03.2009 धारा 379 आईपीसी थाना सदर हांसी ( Hansi crime news )

8. मुकदमा न 335 दिनांक 25.08.2009 धारा 379 आईपीसी थाना सदर हांसी ( Hansi News live )

9. मुकदमा न 159 दिनांक 29.03.2009 धारा 379 आईपीसी थाना शहर हांसी  ( Hansi City crime news )

10. मुकदमा न 233 दिनांक 23.02.2009 धारा 380 आईपीसी थाना सदर हिसार ( Hisar chori case )

11. मुकदमा न 292 दिनांक 13.03.2009 धारा 457,380 आईपीसी थाना सदर हिसार ( Hisar crime news )

12. मुकदमा न 599 दिनांक 08.08.2006 धारा 379,411 आईपीसी थाना शहर हांसी ( latest news Hansi Hisar )

13. मुकदमा न 537 दिनांक 20.12.2005 धारा 411 आईपीसी थाना शहर हांसी दर्ज है। ( Hisar Hansi News Today )

Rewari khera Shaadi Samaroh Vivad Bhiwani News

Bhiwani News : भिवानी में अपने दोस्त के साथ शादी समारोह में शामिल होने आए एक युवक का किसी बात को लेकर बारातियों से ( Shaadi Samaroh Vivad ) झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया की बारातियों ने युवक पर हमला कर दिया। जब गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए उसके दोस्त हॉस्पिटल लेकर जा रहे हैं तो रास्ता रोककर भी हमला करने का आरोप लगाया जा रहा है। खिलाड़ी की उपचार के दौरान मौत हो गई।

 

रेवाड़ी खेड़ा शादी विवाद

मिली जानकारी के मुताबिक भिवानी जिले के गांव रेवाड़ी खेड़ा में एक लड़की की शादी का कार्यक्रम चल रहा था। इस शादी समारोह में शामिल होने के लिए चरखी दादरी जिले के गांव बौंद निवासी जतिन को निमंत्रण पत्र भेजा गया था। जतिन के साथ इस शादी समारोह में शामिल होने के लिए उसका दोस्त हुमांयूपुर निवासी रोहित भी रेवाड़ी खेड़ा आया हुआ था।

 

शादी समारोह में बारातियों से कहासुनी से उपजा विवाद

बताया जा रहा है की शादी का कार्यक्रम ठीक-ठाक से चल रहा था और रोहित जतिन भी अपनी मस्ती में मस्त थे। जब बारात पहुंची तो वहां पर कुछ बारातियों की रोहित के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो गई। मामूली सी कहासुनी ने कब बड़े विवाद का रुप ले लिया इसका किसी को कौन-कौन पता भी नहीं चला। बारातियों ने इकट्ठे होकर रोहित के साथ मारपीट करने शुरू कर दी।

अस्पताल लेकर जाते हुए रास्ता रोककर फिर से हमला

मारपीट में रोहित घायल हो गया और शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए अन्य लोगों और रोहित के दोस्तों में बीच बचाव करते हुए रोहित को उनके चुंगल से छुटवाया। रोहित की हालत को देखकर उसके दोस्तों ने तय किया कि उसे डॉक्टर की जरूरत है और वह तुरंत ही उसे उपचार दिलवाने के लिए भिवानी के एक निजी अस्पताल के लिए रवाना हो गए। ‌

 

रोहित के दोस्त जतिन ने आरोप लगाते हुए बताया कि जब वह रोहित को उपचार के लिए अस्पताल लेकर जा रहे थे तो बारातियों ने रास्ता रोककर फिर से हमला कर दिया। ‌ इस हमले की मार रोहित नहीं झेल पाया और वह भी बेसुध होकर गिर पड़ा। बड़ी मुश्किल से उसे बचा कर वह अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

 

शादी समारोह में हुए विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच करने में जुट गई है। पुलिस रोहित पर हमला करने वाले बारातियों की पहचान करने में लगी हुई है और साथ ही यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि झगड़ा किस बात को लेकर उपजा था। शादी कार्यक्रम में हुई मारपीट के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया। लड़की वालों ने जल्द ही अपनी बेटी की शादी की सभी रस्में पूरी करके उसे विदा कर दिया।

 

इस संबंध में भिवानी सदर थाना प्रभारी विकास से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि शादी समारोह में मारपीट की सूचना मिली थी। पुलिस युवक पर हमला करने वाले आरोपितों की पहचान करने में लगी हुई है, जल्दी उनकी पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई जारी है।

हांसी में बदमाश अवैध पिस्तौल और जिंदा कारतूसों सहित काबू, देखें वीडियो,

Fake Cyber Officer Gang busted in Hisar News

हिसार सीआईए पुलिस ने फर्जी साइबर क्राइम अधिकारी ( Fake Cyber Officer ) बताकर धमकी देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को काबू कर लिया है। यह गिरोह हिसार और उसके आसपास के एरिया में अपने आप को साइबर अधिकारी बताकर लोगों से ठगी करता है। पुलिस ने दोनों औरतों को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। ( Hisar News Today )

 

 

हिसार में फर्जी साइबर क्राइम अधिकारी बनकर लूटपाट करने वाले गिरोह के दो पुलिस रिमांड पर

मामले में जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक मांगे राम ने बताया कि अनाज मंडी चौकी में पंकज S/O प्रदीप कुमार, निवासी गांव औबरा, जिला भिवानी द्वारा शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उसने बताया कि 29/10/2025 की देर रात लगभग 2 बजे उसके घर पर करीब 9 युवक पहुंचे, जिन्होंने स्वयं को साइबर क्राइम गुरुग्राम का अधिकारी बताकर डराया-धमकाया।

 

शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपितों ने आते ही हथियार दिखाए, मोबाइल फोन छीन लिए तथा पीड़ित और उसके साथ मौजूद अन्य युवकों को अलग-अलग कमरों में ले जाकर शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया और उन्हें को बाथरूम में बंद कर गन प्वाइंट पर धमकाया गया। आरोपितों ने पीड़ितों के एटीएम, UPI एवं अन्य बैंकिंग माध्यमों से जबरन लगभग ₹2,50,000 की राशि वसूल की। साथ ही पीड़ित के कपड़े उतरवाकर वीडियो भी बनाई गई।

 

वारदात के दौरान आरोपित पीड़ितों को हिसार से बरवाला तक ले गए जहाँ एक अन्य परिचित प्रतीश से 600 USDT की क्रिप्टोकरेंसी भी दबाव बनाकर निकलवाई गई। शिकायत में पीड़ितों द्वारा कुछ बैंक खातों के नंबर भी उपलब्ध करवाए गए जिनमें जबरन पैसे डलवाए गए थे।

 


जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर थाना शहर हिसार में दर्ज किए गए मामले में कार्रवाई करते हुए भिवानी जिले के तोशाम क्षेत्र के गांव गांव मीरान निवासी रूपेश कुमार व ढाणी कलेरी निवासी सोनू को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

 

गिरफ्तार आरोपितों से घटना में उपयोग किए गए पिस्तौल, मोबाइल, बैंक विवरण तथा अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद किए जा रहे हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड है आरोपियों पर हत्या प्रयास, आर्म्स एक्ट के 7/8 संगीन मामले दर्ज है।

 

पंकज सुमैया लव स्टोरी,

मां-प्रेमी की हत्या कर शवों को लेकर थाने पहुंचा बेटा, रात को मना रहे थे रंगरेलियां,