Fatehabad News Today : रविवार की रात को फतेहाबाद में भिवानी सीआईए पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस से घिरा देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसके बाद पुलिस ने जवाब भी कार्रवाई करते हुए बदमाश पर गोली चलाई। गोली बदमाश के पांव में लगी। पुलिस की गोली लगने से घायल बदमाश को उपचार के लिए फतेहाबाद नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भिवानी कोर्ट में फायरिंग करने और बदमाश को पुलिस हिरासत से भगाने के मामले में आरोपित बदमाश रोहित के बारे में Bhiwani CIA Police को सूचना मिली थी रोहित Fatehabad के दरियापुर गांव के पास आया हुआ है। भिवानी चाहिए पुलिस की टीम इंस्पेक्टर रविंद्र के नेतृत्व में फतेहाबाद पहुंची। पुलिस इनपुट के आधार पर फतेहाबाद जिले के गांव दरियापुर करनौली मार्ग पर पहुंचे तो पुलिस को देखकर वहां खड़े एक युवक ने फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने बदमाश को सरेंडर करने की चेतावनी दी लेकिन बदमाश पुलिस पर फायरिंग करता रहा ताकि वह पुलिस को चकमा देकर भाग सके। लेकिन पुलिस ने बदमाश को चारों तरफ से घर कर उसकी गोली का जवाब गोली से देते हुए पुलिस ने भी बदमाश पर गोली चला दी। गोली बदमाश के पांव में लगी और वह जमीन पर गिर गया। पुलिस ने बदमाश को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान सिरसा जिले के गांव रंगड़ी खेड़ा निवासी रोहित के रूप में बताइए जो फिलहाल सरस शहर के बेगू रोड पर स्थित प्रीत नगर का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ में रोहित ने खुलासा किया कि वह भागने की फिराक में था और Fatehabad में सड़क किनारे खड़ा होकर किसी गाड़ी का इंतजार कर रहा था।
पांव में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल बदमाश को पुलिस द्वारा Civil Hospital Fatehabad में भर्ती करवाया गया जहां पर उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे अवरोह मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। भिवानी पुलिस पर फायरिंग करने के आरोप में आरोपित रोहित के खिलाफ फतेहाबाद पुलिस भी मामला दर्ज कर सकती है। पुलिस मुठभेड़ की सूचना मिलते ही फतेहाबाद सदर थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम सोमवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंचे और वहां से जरूरी साक्ष्य जुटाए।
पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल बदमाश रोहित सिरस।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक रोहित ने अपने साथियों के साथ मिलकर कुछ दिन पूर्व ही भिवानी कोर्ट में मोखरा गांव के युवक पर अंधा धुंध फायरिंग कर दी थी। वहीं रोहित पर आरोप है कि पुलिस कस्टडी से बदमाश को भगाने के लिए भी उसका हाथ है। Bhiwani CIA Police पिछले कई दिनों से रोहित को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी और लगातार उसे ट्रेस करने में लगी हुई थी। आखिरकार रविवार की रात 11:00 फतेहाबाद जिले के गांव दरियापुर करनौली मार्ग पर पुलिस मुठभेड़ में बदमाश रोहित पुलिस के हाथ लग गया।
Haryana News Abtak : हरियाणा के महेंद्रगढ़ में राजस्थान का बांध ओवरफ्लो होने से खतरा बढ़ गया है। इसका पानी कृष्णावती नदी में आता है। सबसे पहले जिले का नांगल चौधरी क्षेत्र पड़ता है। बांध ओवरफ्लो होने के कारण कृषि विभाग ने भी नांगल चौधरी में अलर्ट जारी कर दिया है।
कृषि विभाग के अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, किसानों को भी चेताया, 7 साल बाद आया पानी
इसके लिए Haryana कृषि विभाग सभी गांवों में फील्ड स्टाफ को उतार कर आपदा बचाव के लिए किसानों को जागरूक कर रहा है। राजस्थान के नीमकाथाना इलाके में लगातार हो रही बारिश से क्षेत्र का सबसे बड़ा रायपुर बांध पानी से ऊपर तक भर गया है। 7 साल बाद बांध से पानी की चादर चलने लगी है, जिसे देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में बांध पर पहुंच रहे हैं। वहीं, बांध की वजह से महेंद्रगढ़ में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
राजस्थान का बांध ओवरफ्लो होने के बाद यह पानी अब Haryana के महेंद्रगढ़ की तरफ आएगा। इसके बाद पानी नांगल चौधरी में कृष्णावती नदी में चलेगा। जिससे नदी के साथ लगते गांवों के खेतों में पानी भरने का खतरा बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। जिससे फसलें भी खराब हो सकती हैं।
कृषि फील्ड स्टाफ को नोटिस जारी
फसलें खराब होने की आशंका के चलते Haryana कृषि विभाग ने नोटिस जारी कर फील्ड स्टाफ को आदेश दिए हैं। जिसमें कहा गया है कि कृष्णावती नदी के साथ लगते गांव अलर्ट पर रहें। क्योंकि रायपुर बांध ओवरफ्लो होने से यह पानी जिला महेंद्रगढ़ के कृष्णावती नदी में आएगा। नदी से लगते सभी गांव में संबंधित सरपंचों से आम जनमानस को आपदा से बचाव के लिए आवश्यक सुझाव दिए गए हैं।
कृषि विभाग में कर्मियों की छुट्टियां रद्द
आदेश में यह भी लिखा गया है कि किसी भी अधिकारी कर्मचारी की छुट्टी मान्य नहीं होगी। वह हर समय अपने मोबाइल को चार्ज रखते हुए उपलब्ध रहेंगे। ताकि किसी भी समय उनसे संपर्क करके आगामी आदेशों से अवगत करवाया जा सके।
किसानों के लिए अलर्ट जारी। किसानों को अपने पशुधन व कृषि
उपकरणों को सुरक्षित एवं ऊंचाई वाले स्थान पर स्थापित करने, खेतों में जमा पानी को निकालने के लिए तैयार रहने, तेज बहते पानी में चलने का प्रयास न करने के बारे में कहा गया है। साथ ही आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक सामग्री जैसे कि पीने का पानी, सूखा भोजन, टॉर्च, एक्स्ट्रा बैटरी प्राथमिक चिकित्सा किट और पहचान पत्र पर अन्य आवश्यक दस्तावेज प्लास्टिक की पॉलीथिन में लपेटकर सुरक्षित रखने समेत आपदा के समय बिजली उपकरणों में खंबो से दूरी पर रहने के बारे में लिखा है।
Bhiwani Court Firing News : भिवानी कोर्ट में गुरुवार की दोपहर को अंधाधुंध फायरिंग से हड़कंप मच गया। कोर्ट में पेशी पर आया युवक गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे उपचार के लिए ऑटो से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रोहतक कीजिए रेफर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि Bhiwani Court Firing मौके पर कुछ पुलिसकर्मी भी थे लेकिन गोली चलते ही वह इधर-उधर भाग गए। कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े फायरिंग होने से कोर्ट परिसर में आए लोगों के साथ-साथ वकीलों में भी दहशत में का माहौल बना हुआ है और लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। कोर्ट परिसर में गोली चलने की सूचना मिलते ही भिवानी के एसपी सुमित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए।
भिवानी कोर्ट परिसर में गोली लगने से घायल युवक को उठाते हुए उसके साथी।
मिली जानकारी के मुताबिक भिवानी कोर्ट परिसर में हर रोज की तरह गुरुवार को भी कोर्ट परिसर में आवाजाही लगी हुई थी। दोपहर करीब 1:30 बजे कोई चाय पी रहा था तो कोई कुर्सी पर बैठकर अपनी पेशी का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान भिवानी की कोर्ट परिसर में तीन चार युवक पहुंचे और वह इधर-उधर देखते रहे। मौका मिलते ही उन्होंने अपने हथियार निकाले और पास में कुर्सी पर बैठे युवक पर फायरिंग शुरू कर दी। कई राउंड फायरिंग करने के बाद बदमाश अपने हथियारों सहित मौके से फरार हो गए। इस फायरिंग में रोहतक जिले के गांव मोखरा के युवक को गोलियां लगी है।
Bhiwani Court Firing में गोली लगने से युवक खून से लथपथ होकर कुर्सी से जमीन पर गिर गया। अपने साथी को गोली लगी देख उसके साथ आए युवक उसे अपने कंधों पर उठाकर तुरंत ही कोर्ट से बाहर की तरफ भागे और बाहर से ऑटो पकड़कर अस्पताल ले गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जिस समय Bhiwani Court Firing हुई उस समय कुछ पुलिसकर्मी भी पास में ही मौजूद थे लेकिन गोली चलते ही वह इधर-उधर भाग गए। लोगों का कहना है कि हरियाणा में अपराध चरम सीमा पर पहुंच चुका है और बदमाश न्याय के मंदिर में भी वारदातों को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे।
भिवानी कोर्ट में फायरिंग के बाद मौके पर लोगों की भीड़।
गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए युवक की पहचान रोहतक जिले के गांव मोखरा निवासी लवजीत के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मोखरा निवासी लवजीत की भिवानी कोर्ट में किसी मामले में पेशी थी। वह अपने जानकारी के साथ भिवानी कोर्ट में पैसे भुगतान के लिए आया हुआ था। गुरुवार की दोपहर को जब लवजीत और उसके साथी कोर्ट परिसर के अंदर लगी कुर्सियों पर बैठे हुए थे तभी तीन चार युवक आए और उस पर Bhiwani Court में ही फायरिंग कर दी। कुछ लोगों ने बताया कि भिवानी कोर्ट परिसर में बदमाशों ने कुल चार राउंड फायरिंग की थी जिनमें से दो गोलियां लवजीत को लगी हैं। गोली चलने से कोर्ट परिसर में हड़कंप मचा हुआ है और कोर्ट में आए लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
Bhiwani Court Firing की सूचना मिलते ही भिवानी के एसपी सुमित कुमार भारी पुलिस बल के साथ कोर्ट परिसर में पहुंचे और भिवानी में चारों तरफ नाकेबंदी करके बदमाशों की धर पकड़ के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस कोर्ट परिसर और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में लगी हुई है। इसके अलावा पुलिस की एक टीम अस्पताल पहुंचकर गोली लगने से घायल हुए लवजीत के साथियों से जानकारी जुटा रही है। भिवानी के एसपी सुमित कुमार ने पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि भिवानी में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है और जल्द से जल्द कोर्ट परिसर में युवक पर फायरिंग करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार करें।
भिवानी कोर्ट फायरिंग में गोली की खोल कुर्सी के नीचे पड़ी हुई।
गोली लगने से गंभीर रूप से घायल लवजीत को प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है। लवजीत की भिवानी कोर्ट में किस मामले में पेशी थी और गोली मारने वाले बदमाशों का उसके साथ क्या विवाद है इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। पुलिसकर्मियों के साथ-साथ भिवानी पुलिस का खुफिया तंत्र भी मामले की जानकारी जुटाने में लगा हुआ है। अभी तक यह भी नहीं पता चल पाया है कि लवजीत पर गोली चलाने वाले बदमाश कौन थे और उनकी लव जीत के साथ क्या रंजिश है। मामला गैंगवार का है या किसी अन्य रंजिश का, पुलिस अलग-अलग एंगल से मामले की तह तक जाने के प्रयास कर रही है।
भिवानी कोर्ट फायरिंग में गोली लगने से घायल लव जीत को अस्पताल में लेकर जाते हुए।
इस संबंध में डीएसपी महेश कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि भिवानी कोर्ट फायरिंग में घायल युवक की पहचान मुखड़ा निवासी लवजीत के रूप में हुई है। युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। बदमाशों को पकड़ने और उनकी पहचान करने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीम में गठित कर दी गई है और चारों तरफ नाकेबंदी की गई है। उन्होंने बताया कि बदमाशों की पहचान कर जल्दी उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।
Siwani Mandi News : सिवानी मंडी क्षेत्र के गांव खेड़ा में खेत में बने कमरे का ताला तोड़कर सामान चोरी करने के मामले में सिवानी मंडी थाना पुलिस ने दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम के द्वारा आरोपी से चोरी किया गया एक एमप्लीफायर व एक स्पीकर बॉक्स बरामद किया है।
Bhiwani police द्वारा जिले में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर ऐसे आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। इसी क्रम में Siwani Mandi police ने गांव खेड़ा में खेत में बने कमरे से सामान चोरी करने के मामले में दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
Siwani Mandi Police station में मिराण निवासी सुभाष ने एक शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बतलाया कि उसका खेत गांव खेड़ा की जमीन में पड़ता है। 21 जुलाई 2025 की रात को चोर शिकायतकर्ता व नुटिया के खेत में बने कमरे का ताला तोड़कर उसमें से सामान चोरी करके ले गए थे जो इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया था।
इस मामले में कार्यवाही करते हुए police stationSiwani Mandi के मुख्य सिपाही दीपक कुमार ने खेत में बने कमरे का ताला तोड़कर सामान चोरी करने के मामले में दूसरे आरोपी को भिवानी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान संजय निवासी भेरा के रूप में हुई है। पुलिस टीम के द्वारा आरोपी से खेत से चोरी किया गया एक एमप्लीफायर व एक स्पीकर बॉक्स बरामद किया गया है। आरोपी संजय को आज अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने आरोपी को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं।
Bhiwani Manisha Delhi AIIMS postmortem, गुरुवार की सुबह होगा अंतिम संस्कार
Bhiwani Manisha News : भिवानी की लेडी टीचर मनीषा के शव का तीसरी बार Delhi AIIMS में बुधवार को पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम करवाने के लिए पुलिस की टीम मनीषा के परिजनों को भी अपने साथ दिल्ली ले गई थी। बुधवार की देर शाम को मनीषा के दादा ने कहा कि उनकी मांगे पूरी हो गई है और मनीषा का अंतिम संस्कार गुरुवार की सुबह गांव में किया गया। उसके छोटे भाई नितेश ने मुखाग्नि दी। मंगलवार की रात को हुई मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने परिवार की मांगों को मानते हुए दिल्ली एम्स में पोस्टमार्टम करवाने और मनीषा की मौत की जांच सीबीआई से करवाने का ऐलान कर दिया था।
मनीषा के शव का अंतिम संस्कार गुरुवार के सुबह उसके पैतृक गांव ढाणी लक्ष्मण में किया गया। एंबुलेंस से शव को भिवानी नागरिक अस्पताल से गांव तक लाया गया। उसकी अंतिम यात्रा में ढाणी लक्ष्मण एक ग्रामीणों सहित अन्य लोग भी शामिल हुए और अपनी बेटी को श्रद्धांजलि दी। जैसे ही नितेश ने अपनी बहन को मुखाग्नि दी, उसका पिता संजय फुट फुट कर रो पड़ा।
सोमवार की देर रात परिवार और प्रशासन के बीच कोई बैठक में Bhiwani Manisha के शव का अंतिम संस्कार की शांति बनने के बाद मंगलवार को ढाणी लक्ष्मण ने फिर से हालत बिगड़ गए। ग्रामीणों ने मनीषा के शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया और कहा कि उनकी बेटी कभी आत्महत्या नहीं कर सकती। पूरे दिन गांव में तनातनी का माहौल बना रहा और रात को भी ग्रामीणों ने गांव के एंट्री पॉइंट सहित श्मशान घाट में पहरा दिया।
पुलिस फोर्स भी गांव से दो-तीन किलोमीटर दूर खड़ी रही और आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग करती रही। पुलिस का खुफिया तंत्र पल-पल की रिपोर्ट मुख्यमंत्री तक पहुंचा रहा था। ग्रामीणों के रूख को बताते हुए मुख्यमंत्री ने मंगलवार की देर रात प्रशासन की सहयोग से मनीषा के परिजनों और गांव के मौजिज लोगों से बातचीत की।
मनीषा की मौत के मामले में सीबीआई जांच की घोषणा करने वाला मुख्यमंत्री नायब सैनी का ट्वीट।
मुख्यमंत्री से बातचीत करते हुए परिवार और ग्रामीणों ने मांग उठाई कि मनीषा (Bhiwani Lady Teacher Manisha ) के शव का Delhi AIIMS में पोस्टमार्टम करवाया जाए और इस मामले की जांच सीबीआई से करवाई जाए। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने परिवार की मांग पर सहमति जताई और तुरंत ही मनीषा की मौत की जांच सीबीआई से करवाने की हां कर दी। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी कि अब मनीषा मामले की जांच सीबीआई करेगी और मनीषा केशव का बुधवार को पोस्टमार्टम दिल्ली एम्स में करवाया जाएगा।
बुधवार की सुबह Bhiwani Manisha के शव को पुलिस एंबुलेंस में लेकर Delhi AIIMS में पोस्टमार्टम करवाने के लिए रवाना हुई। मनीषा के शव के साथ उसके परिजन भी पुलिस सुरक्षा के बीच दिल्ली पहुंचे। दिल्ली एम्स में डॉक्टर के बोर्ड ने मनीषा के शव का पोस्टमार्टम करने में करीब 2 घंटे का समय लगाया। दिल्ली एम्स में पोस्टमार्टम होने के बाद बुधवार की देर शाम मनीषा का शव लेकर पुलिस दिल्ली से भिवानी के लिए रवाना हुई।
बुधवार की देर शाम मनीषा के दादा रामकिशन ने धरने पर ऐलान किया कि उनकी मांगे पूरी हो गई है और अब मनीषा के शव का गुरुवार की सुबह गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा। गांव की धरना कमेटी ने भी कहां की कल की सीबीआई से जांच और Delhi AIIMS में पोस्टमार्टम होने की बात सरकार ने मान ली है और अब इस धरने को खत्म किया जाता है। जैसे ही धरना स्थल पर यह ऐलान हुआ तो बाहर से आए लोग अपने अपने घरों की तरफ लौटने लगे।
सूत्रों से पता चला है कि Delhi AIIMS से मनीषा के शव को भिवानी के सिविल अस्पताल में लाया जाएगा और रात भर के लिए मनीषा के शव को भिवानी नागरिक अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखा जाएगा। गुरुवार की सुबह शव भिवानी हॉस्पिटल से लेकर मनीषा के शव को गांव ढाणी लक्ष्मण लाया जाएगा और उसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। गांव में किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए कई जिलों के पुलिस बल सहित आरपीएफ पुलिस सहित दंगा विरोधी वाहनों को मनीषा के गांव की सीमा के बाहर तैनात किया गया है।
13 अगस्त को ढाणी लक्ष्मण निवासी 19 वर्षीय लेडी टीचर मनीषा ( Bhiwani Manisha ) का शव गांव सिंघानी के पास नहर किनारे खेतों में मिला था। मनीषा का गला कटा हुआ था और उसकी आंखें भी गायब थी। मनीषा केशव का पहले भिवानी के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ तो परिजन इस संतुष्ट नजर आए। उन्होंने ढिगावा मंडी में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था और उसके बाद मुख्यमंत्री ने भिवानी के तत्कालीन एसपी का तबादला कर दिया था और लोहारू के एसएचओ सहित पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड वह लाइन हाजिर कर दिया गया था। एसपी के तबादला के बाद सुमित कुमार को भिवानी का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया।
इस बारे में किसान नेता सुरेश कोथ से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि Bhiwani Manisha के परिजनों और गांव की धारणा कमेटी की सरकार ने सभी मांगों को मान लिया है और मनीषा मौत की जांच सीबीआई से करवाने की घोषणा कर दी है। Delhi AIIMS में Lady Teacher Manisha के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद गुरुवार की सुबह 8 बजे गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा। गांव ढाणी लक्ष्मण चल रहा धरना अब समाप्त कर दिया है।
लेडी टीचर मनीषा मामले में कब क्या हुआ
Bhiwani Manisha 11 अगस्त को घर से प्ले स्कूल में पढ़ने के लिए गई थी और उसके बाद गांव सिंघानी स्थित नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन लेने की बात कर रही थी। लेकिन देर शाम तक वह घर नहीं पहुंची तो उसके पापा और परिजन उसकी तलाश में निकल पड़े। लेकिन वह नहीं मिली तो उन्होंने इसकी गुमशुदगी की शिकायत लोहारू पुलिस थाने में दर्ज करवाइ।
रात भर परिजन मनीषा की तलाश करते रहे लेकिन वह नहीं मिली और पुलिस ने 12 अगस्त को मनीषा की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारियों ने उनके साथ बदसलूकी की है।
13 अगस्त को मनीषा का शव सिंघानी गांव के पास नहर के नारे खेतों में पड़ा हुआ मिला। मनीषा की गर्दन 29.5 सेंटीमीटर कटी हुई थी। मनीषा के परिजनों ने सड़क जामकर प्रदर्शन किया।
सिंघानी गांव के खेतों में पड़ा मनीषा का शव।
15 अगस्त को परिजन भिवानी नागरिक अस्पताल में हुए पोस्टमार्टम से संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने दोबारा से पोस्टमार्टम करवाने की मांग रखी है।
16 अगस्त को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भिवानी के तत्कालीन एसपी का तबादला कर दिया और उनकी जगह सुमित कुमार को भिवानी का एसपी लगाया गया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने लोहारू थाना प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड व लाइन हाजिर कर दिया।
16 अगस्त को ही मनीषा के शव का दोबारा से रोहतक पीजीआई में पोस्टमार्टम डॉक्टर के बोर्ड द्वारा किया गया और इस पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी डॉक्टरों ने उसके साथ रेप की पुष्टि नहीं की।
17 अगस्त को कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी धरना स्थल पर पहुंची और परिवार को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले को खुद मुख्यमंत्री हैंडल कर रहे हैं और पल-पल की रिपोर्ट अधिकारियों से ले रहे हैं।
18 अगस्त को पुलिस अचानक से एक्सरसाइज नोट लेकर सामने आ गई और कहा कि मनीषा की हत्या नहीं बल्कि उसने आत्महत्या की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी पुलिस की तरफ से खुलासा किया गया कि उसने कीटनाशक पीकर आत्महत्या की है। लेकिन परिजन इसे गुस्सा हो गए और उन्होंने कहा कि पुलिस जानबूझकर हत्या को आत्महत्या करार देने में लगी हुई है।
18 अगस्त सोमवार की रात करीब 10 बजे मनीषा के पिता संजय और ढिगावा मंडी में चल रहे धरना कमेटी की बैठक प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई और इसमें मनीषा के शव का अंतिम संस्कार करने पर सहमति बन गई।
19 अगस्त को ग्रामीण इकट्ठा होकर मनीषा के परिजनों के पास पहुंचे और उन्होंने कहा कि मनीषा की हत्या को आत्महत्या करार दे रहे हैं और वह अपनी बेटी का अंतिम संस्कार नहीं होने देंगे।
19 अगस्त को भी गांव में फिर से पंचायत हुई और मनीषा के दादा ने ऐलान किया कि मनीषा के शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। साथी मनीष के पिता संजय मीडिया के सामने आए और कहा कि प्रशासन के अधिकारियों ने धरना कमेटी पर दबाव बनाया और धरना कमेटी ने उसे पर दबाव बनाकर अंतिम संस्कार के लिए सहमति ले ली। लेकिन अब वह ग्रामीणों के साथ है और अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए आखिरी दम तक लड़ता रहेगा।
19 अगस्त को देर शाम मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से पीड़ित परिवार और ढाणी लक्ष्मण धरना कमेटी से बातचीत की। लोगों ने कहा कि मनीषा की मौत की जांच सीबीआई से करवाई जाए और उसके शव का तीसरी बार दिल्ली एम्स में पोस्टमार्टम करवाया जाए।
19 अगस्त की रात को ही मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर मनीषा की मौत की जांच सीबीआई से करवाने और उसके शव का पोस्टमार्टम दिल्ली एम्स में करवाने का ऐलान कर दिया।
20 अगस्त को भिवानी से मनीषा केशव को दिल्ली एम्स ले जाया गया और वहां पर डॉक्टर के पैनल द्वारा करीब 2 घंटे में पोस्टमार्टम किया गया। उसके बाद पुलिस मनीषा केशव को बुधवार की देर शाम दिल्ली से लेकर भिवानी के लिए रवाना हो गई।
20 अगस्त की शाम को मनीषा के दादा और धरना कमेटी ने मनीषा केशव का अंतिम संस्कार गुरुवार को करने का ऐलान कर दिया और गांव में चल रहा धरना भी समाप्त कर दिया।
Bhiwani News : भिवानी की लेडी टीचर मनीषा हत्याकांड को लेकर मंगलवार की रात ढाणी लक्ष्मण गांव में तनातनी का माहौल बना रहा। गांव में प्रवेश करने वाले मार्गो सहित श्मशान घाट पर युवाओं ने पहरा दिया ताकि पुलिस रात के अंधेरे में मनीषा के शव का अंतिम संस्कार ना कर सके। वहीं देर रात हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ट्वीट कर जानकारी दी की मनीषा के मामले में निष्पक्ष तरीके से जांच की जाएगी। अब यह जांच सीबीआई को सौंपने की तैयारी कर रहे हैं। ताकि परिवार को न्याय मिल सके।
लेडी टीचर मनीषा के गांव में पहुंचे लोग।
मंगलवार को परिवार द्वारा मनीषा के शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार करने के बाद गांव ढाणी लक्ष्मण में एक बड़ी पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें किसान संगठनों सहित हरियाणा भर के लोगों ने भारी संख्या में शिरकत। इस पंचायत को संबोधित करते हुए किसान नेता सुरेश कोथ ने कहा कि Bhiwani Manisha Murder Case को लेकर शुरू दिन से ही ध्यान भटकने का प्रयास किया जा रहा है। यहां की कमेटी भी में अपना रास्ता भटके हुए थी। ना समझी या किसी अन्य कारण से ठो स पॉइंट को लेकर नहीं चल पाए। उन्होंने कहा की पोस्टमार्टम की रिपोर्ट लेने के लिए परिवार को रोहतक जाने की जरूरत नहीं थी बल्कि प्रशासन लोगों के बीच में आकर रिपोर्ट लेकर आता है और सबको घटनास्थल पर आकर संतुष्ट करना था। उन्होंने कहा कि हमारी बहन मनीषा के शव का देश के सबसे बड़े एम्स में पोस्टमार्टम करवाया जाए और इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई को केस सौंपा जाए।
किसान नेता ने कहा कि मनीषा ढाणी लक्ष्मण गांव की बेटी थी और इस आंदोलन का प्रतिनिधितत्व भी मनीषा के परिवार और उसके गांव को लोगों को करना चाहिए ताकि बाद में वह अपनी बेटी को न्याय दिलाने में किसी भी तरह दबाव में आकर समझौता न कर सके। इस दौरान उन्होंने मिर्चपुर कांड का भी जिक्र किया। जिसमें बेकसूर लोगों को जेल से बाहर निकालने के लिए बनाए गए कमेटी में उनके अभिभावकों को शामिल किया गया था।
मंगलवार बुधवार की रात को Bhiwani Manisha Murder Case को लेकर ढाणी लक्ष्मण गांव में पूरा माहौल गर्माया रहा। गांव में प्रवेश करने वाले तमाम रास्तों पर ग्रामीणों ने ईंट पत्थर और पेड़ डालकर बंद किया हुआ था। ताकि पुलिस प्रशासन गांव में प्रवेश न कर सके और जबरदस्ती मनीषा केशव का अंतिम संस्कार ना कर दे। रात भर गांव में पहुंचे लोग गांव में प्रवेश करने वाले रास्तों के साथ-साथ श्मशान घाट में पहरा देते दिखाई दिए।
पंचायत के निर्णय के बारे में किसान नेता सुरेश कोथ ने कहा कि 21 अगस्त को पूरे हरियाणा में हर गांव के बस स्टैंड पर 3 घंटे का सांकेतिक धरना दिया जाएगा। अगर सरकार फिर भी नहीं मानी तो पूरे हरियाणा में चक्का जाम कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मनीषा कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए गई थी लेकिन अब तक उस बात को ना ही तो प्रशासनिक अधिकारी सामने ला रहा है और ना ही अब तक की कमेटी ने उस मुद्दे को नहीं उठाया।
भिवानी जिले के गांव ढाणी लक्ष्मण में रात को धरना स्थल पर मौजूद लोग।
मीडिया से बातचीत करते हुए सुरेश कोथ ने कहा कि अगर मनीषा ने सुसाइड किया था तो उसकी गर्दन कैसे कटी। पुलिस शुरू में तो मनीषा की गर्दन तेजधार हथियार से काटने की बात कर रही है और बोल रही है कि मनीषा का हत्यारा पुलिस गिरफ्त में है तो कभी कहती है कि वह 2 किलोमीटर के दायरे में है और धरना स्थल पर भी हो सकता है। हरियाणा के मुख्यमंत्री भी Bhiwani Manisha Murder Case में परिवार के साथ होने की बात करते हैं। लेकिन उन्होंने भी अपने किसी बयान में यह नहीं कहा कि मनीषा के पास सुसाइड नोट मिला है। इससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस महकमा किसी बड़े राजनेता के दबाव में आकर मुख्यमंत्री सहित अन्य को भी अंधेरे में रख रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली बयान दे रहे हैं कि मनीषा का हत्यारा पुलिस गिरफ्त में है। जब पुलिस ने हत्यारे को पकड़ लिया है तो फिर इस केस को पुलिस सुसाइड दिखाने में क्यों तुली हुई है। अगर पुलिस ने हत्यारे को पकड़ लिया है तो फिर उसको एक्सपोज क्यों नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मनीषा का जो सुसाइड नोट 6 दिन बाद सामने रखा है उसे पर ना ही तो कहीं पर मनीषा का नाम लिखा हुआ है और ना ही कहीं उसके हस्ताक्षर हैं।
कांग्रेस नेता मनोज राठी ने कहा कि आज सोशल मीडिया का जमाना है और देखने में आ रहा है कि काफी लोग सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपनी समस्या रखकर सुसाइड कर लेते हैं। मृतक मनीषा भी सोशल मीडिया चलती थी और वह भी सुसाइड नोट लिखने की बजाय सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपनी पीड़ा बयां करके सुसाइड कर सकती थी। लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं हुआ और ना ही घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ। लेकिन 6 दिन बाद मनीषा जिंदा होकर पुलिस को सुसाइड नोट थमाकर फिर से मर जाती है। यह हत्या मनीषा की नहीं बल्कि पुलिस महकमे की भी हत्या हुई है। जिस पर प्रदेश के लोग न्याय की आस लगाए बैठे हैं। अगर पुलिस राजनेताओं के दबाव में आकर बेटियों का शोषण करने वाले अपराधियों को इसी तरह बचाते रही तो भाजपा का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारा केवल एक छलावा है।
मनीषा के शव को सबसे पहले देखने का दावा करने वाला शख्स।
ढाणी लक्ष्मण की बेटी मनीषा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में Bhiwani जिले गांव सिंघानी के खेतों में पड़ा हुआ था। मंगलवार को उसे युवक का वीडियो भी सामने आ गया जिसने सबसे पहले मनीषा के शव को खेतों में पड़ा हुआ देखा था। वह वीडियो में कह रहा है कि घटनास्थल से पुलिस को कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला था। युवक का कहना है कि मनीषा की गर्दन को तेजधार हथियार से काटा गया था ना कि किसी जानवर ने नौंचा था। युवक ने बताया कि अगर कोई कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या करता है तो उसके शरीर से बदबू आती है। जिससे उस जगह के आसपास खड़ा होना भी मुश्किल हो जाता है। लेकिन उस समय मनीषा के शव के आसपास बदबू नहीं आ रही थी।
धरना स्थल पर मौजूद लोगों ने कहा कि अगर मैं मनीषा ने कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या की है और उसकी गर्दन को जानवरों ने नौंचा है तो मुम्किन है कि उसके शरीर में जहर होगा। उस शरीर को खाने से उन जानवरों की भी मौत होनी चाहिए थी। लेकिन अब तक किसी जानवर का शव क्यों नहीं मिला। इस मामले को और तुल ना दिया जाए इसको लेकर भिवानी और चरखी दादरी में मंगलवार से इंटरनेट सेवाएं बंद हैं। यह इंटरनेट सेवा मंगलवार दोपहर 11:00 से गुरुवार तक बंद की गई है और अगर हालात गुरुवार तक ऐसे ही चलते रहे तो इसको आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
भिवानी जिले के गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी मनीषा की मौत के मामले में मनीषा के पिता और गांव की कमेटी के सदस्यों ने मंगलवार देर रात जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार से इस मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग की। इस पर जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तक मांग को पहुंचाया। मुख्यमंत्री ने परिवार और कमेटी की मांग पर इस मामले की निष्पक्ष जांच के किए यह केस सीबीआई को सौंप दिया है, जिसकी जानकारी मुख्यमंत्री ने स्वयं ट्वीट कर दी है। वहीं मुख्यमंत्री द्वारा सीबीआई की जांच करवाने की बात कहने पर लड़की के पिता संजय, कमेटी के सदस्य एवं हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के पूर्व प्रधान सोमेश कुमार तथा गांव के सरपंच जय सिंह ने कहा कि सरकार ने उनकी मांग मान ली हैं। अब कमेटी मनीषा के अंतिम संस्कार करवाने के लिए सहमत है। मनीषा का बुधवार सुबह अंतिम संस्कार किया जाएगा।
मनीषा की मौत के मामले में सीबीआई जांच की घोषणा करने वाला मुख्यमंत्री नायब सैनी का ट्वीट।
सीएम नायब सैनी ने ट्वीट करके कहा कि भिवानी की हमारी बेटी मनीषा और उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रदेश सरकार तथा पुलिस प्रशासन पूरी गंभीरता और पारदर्शिता के साथ कार्य कर रहे हैं। मैं स्वयं लगातार इस मामले की रिपोर्ट ले रहा रहा हूँ।
परिवार की माँग के आधार पर हरियाणा सरकार निष्पक्ष जांच के लिए इस केस को CBI को सौंपने जा रही है। इस मामले में पूरा न्याय किया जाएगा।
Lady Teacher Manisha Murder Case : Bhiwani internet shutdown
Bhiwani News Today : भिवानी की लेडी टीचर मनीष हत्याकांड को लेकर मंगलवार को नया पेंच फंस गया। ढाणी लक्ष्मण के ग्रामीणों ने जब तक मनीषा को न्याय नहीं मिलेगा तब तक उसका अंतिम संस्कार नहीं करने का ऐलान कर दिया वही मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि कमेटी प्रशासन के दबाव में आ गई और कमेटी ने उनके ऊपर रात को दबाव बनाया तो उन्होंने अंतिम संस्कार के लिए हामी भर दी थी। प्रशासन में किसी भी अफवाह को रोकने के लिए हरियाणा के भिवानी और चरखी दादरी में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है।
Lady Teacher Manisha Murder Case : भिवानी व चरखी दादरी जिलों में इंटरनेट बंद, ग्रामीणों ने किया अंतिम संस्कार से इनकार
सोमवार की देर रात भिवानी प्रशासन और गाव ढिगावा मंडी में Lady Teacher Manisha Murder Case को लेकर चल रहे धरना प्रदर्शन कमेटी व मृतका मनीषा के परिजनों के बीच बातचीत हुई थी और मंगलवार को मनीषा का अंतिम संस्कार करने पर सहमति बन गई थी। प्रशासन से बातचीत के बाद जब मनीषा के परिजन गांव पहुंचे तो गांव के सैकड़ो लोग मनीषा के पिता संजय के पास पहुंचे।
मृतका मनीषा ( फाइल फोटो)
ग्रामीणों में एक सुर में कहा कि उनके गांव की बेटी मनीषा कभी आत्महत्या कर ही नहीं सकती। जब तक Lady Teacher Manisha Murder Case के हत्यारों को पुलिस नहीं पकड़ लेती और मनीषा की मौत की कोई ठोस हो जाए नहीं सामने आ जाती तब तक वह है उसका अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। ग्रामीणों के समझाने के बाद मनीषा का पिता संजय ग्रामीणों के हक में खड़ा हो गया। संजय ने मीडिया के सामने आकर कहा कि उसकी बेटी आत्महत्या कर ही नहीं सकती और प्रशासन ने कमेटी पर दबाव बनाया और कमेटी ने उसके परिवार पर दबाव बनाकर अंतिम संस्कार के लिए राज्य कर लिया था ।
लेडी टीचर मनीषा के पिता संजय मीडिया से बातचीत करते हुए।
संजय ने कहा कि उसका पूरा गांव उसके साथ खड़ा है और वह किसी भी दबाव में आकर अपनी बेटी को न्याय से वंचित नहीं रखेगा। संजय ने मीडिया को बताया कि उसकी बेटी के सामने ऐसे कोई भी हालात नहीं थे जो आत्महत्या का कारण बने। संजय ने आरोप लगाते हुए बताया कि अचानक पुलिस पता नहीं कहां से मनीषा का सुसाइड नोट लेकर आ गई और उसकी हत्या को आत्महत्या करार देने लगी। वह और उसका परिवार शुरू दिन से ही मनीषा की बेरहमी से हत्या करने की बात कर रहा है।
उन्होंने कहा कि अब वह प्रशासन के किसी भी दबाव में आकर अपनी बेटी को न्याय मिलने तक उसका अंतिम संस्कार नहीं करेगा। मनीषा किसी एक धर्म एक जाति की बेटी नहीं थी बल्कि वह 36 बिरादरी और सभी धर्म की बेटी थी। संजय ने आरोप लगाते हुए बताया कि पता नहीं प्रशासन किसी राजनीतिक दबाव के कारण Lady Teacher Manisha Murder Case को आत्महत्या बता रहा है।
मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने ढाणी लक्ष्मण को आने वाले तमाम रास्तों पर ईंट पत्थर व पेड़ डालकर बंद कर दिया। ताकि प्रशासनिक अमला वहां पर पहुंच ना सके। वही गांव के युवा और महिलाएं गांव में एंट्री करने वाले हर बिंदु पर बैठ गए हैं और साफ तौर पर कह रहे हैं कि मनीषा को न्याय दिलाने तक उसका अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
ग्रामीणों ने कहा कि मनीषा अकेले संजय की बेटी नहीं थी बल्कि पूरे गांव की लाडली बेटी थी। मनीषा के साथ जायदती जिदें जी हैवानों ने कर दी। वह उसके मरने के बाद गांव के लोग कभी नहीं होने देंगे। ग्रामीणों के रूख को देखते हुए प्रशासन ने भिवानी और चरखी दादरी में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। क्योंकि वहां पर काफी लोग भड़काऊ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे थे जिससे यह मामला और तुल पकड़ता जा रहा था।
भिवानी प्रशासन में Lady Teacher Manisha Murder Case को लेकर किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अन्य जिलों से पुलिस फोर्स मांगी है। पानीपत से भी 108 कर्मचारियों की एक कंपनी भिवानी पहुंच गई है। चरखी दादरी की फोगाट खाप ने भी इमरजेंसी का पंचायत बुला ली है। ताकि भिवानी की लेडी टीचर मनीष हत्याकांड को लेकर पंचायत भी अपनी रणनीति तैयार कर सके। मनीषा के पिता ने आमजन से अपील की है कि वह उसकी बेटी को न्याय दिलाने में उसकी हर संभव मदद करें। ताकि ताकि बेटी मनीषा को न्याय दिलाने के लिए तानाशाही से मुकाबला किया जा सके।
प्रशासन और कमेटी के फैसले से परिजनों के यू टर्न लेने के बाद भिवानी पुलिस प्रशासन में सुरक्षा के पुत्र प्रबंध कर लिए हैं। जगह-जगह पुलिस नाके लगाकर आने जाने वालों वाले वाहनों की जनता से चेकिंग की जा रही है और उसके बाद ही उन्हें आगे जाने दिया जा रहा है। क्योंकि बाहर से भी काफी लोग मनीषा को न्याय दिलाने के लिए मनीषा के गांव पहुंच रहे हैं। वहीं दूसरे जिलों से भी यूट्यूबर व सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफार्म पर खबरें प्रकाशित करने वाले लोग भी कवरेज के लिए गांव में जा रहे हैं।
रोहतक रेंज के आईजी ने मनीषा प्रकरण में रखे तथ्य
लोहारू उपमंडल, जिला भिवानी के सिंघानी गाँव में एक दुखद घटना हुई है और हमारी पूरी संवेदनाएँ परिवार के साथ हैं। 19 वर्षीय युवती मनीषा 11 अगस्त 2025 को अपने घर से लापता हो गई थी। 13 अगस्त को ढाणी लक्ष्मण गाँव में एक महिला का शव मिला, जिसे परिजनों ने मनीषा के रूप में पहचाना। शव का DNA सैंपल आगे की पुष्टि के लिए लिया गया है।
घटनास्थल से लिए गए सैंपल FSL भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट अब प्राप्त हो गई है और पाया गया है की:
पहला, शरीर पर कहीं भी एसिड के कोइ भी निशान नहीं पाए गए
दूसरा, भिवानी सिविल अस्पताल में हुई PMR जाँच में डॉक्टर ने गले के आगे और दोनों तरफ़ फटा हुआ घाव पाया, जिसमें जानवरों द्वारा काटने/कुतरने जैसे निशान थे। यह मृत्यु के बाद की गतिविधि को दर्शाता है। इसके बाद पीजीआईएमएस रोहतक में भी PMR किया गया, जिसमें यही निष्कर्ष आया कि गले पर कुतरने जैसे निशान हैं, लेकिन आसपास के नरम ऊतकों में खून का कोई रिसाव नहीं है, जो यह साबित करता है कि चोटें मृत्यु के बाद की हैं।
तीसरा, FSL रिपोर्ट में वीर्य (semen) के कोई निशान नहीं पाए गए, जिससे यह स्पष्ट होता है कि बलात्कार नहीं हुआ।
शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला था। इस नोट की लिखावट को परिजनों ने मनीषा की लिखावट के रूप में पहचाना। लिखावट का नमूना भी FSL भेजा गया था, जहाँ मनीषा की स्वीकृत लिखावट से पूरी तरह मेल पाया गया। आगे की जाँच में यह भी सामने आया है कि मनीषा ने एक दुकान से कीटनाशक खरीदा था। दुकान के CCTV फुटेज और रजिस्टर एंट्री से भी इसकी पुष्टि हुई है। FSL जाँच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह स्पष्ट हुआ है कि मनीषा ने कीटनाशक का सेवन किया था, क्योंकि उसके शरीर में कीटनाशक के अंश पाए गए हैं।
पुलिस इस मामले की जाँच वैज्ञानिक और पारदर्शी तरीके से की गई है। हम जनता से अनुरोध करते हैं कि इस गंभीर स्थिति को समझें और जिम्मेदारी से व्यवहार करें। मैं मीडिया और समाचार चैनलों से भी अपील करता हूँ कि गलत अफवाहें या फेक न्यूज़ न फैलाएँ और जन-व्यवस्था बनाए रखने में हमारा सहयोग करें।
Bhiwani News Today: हरियाणा के भिवानी की लेडी टीचर मनीषा (Bhiwani Lady Teacher Manisha ) की मौत का मामला एक सप्ताह बाद भी सुलझ नहीं पाया है। एक सप्ताह तक हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस सोमवार को इसे आत्महत्या बताने में लग गई। सोमवार की दोपहर को सुसाइड नोट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ जिसे मनीषा का बताया जा रहा है। देर रात परिजनों की कमेटी और प्रशासन के अधिकारियों के बीच वार्ता हुई और फैसला हुआ कि मनीषा का मंगलवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।
अधिकारियों ने परिजनों को Bhiwani Lady Teacher Manisha के पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जानकारी दी और कहा कि इसमें कोई सीमन नहीं आया है जिससे उसके साथ रेप की पुष्टि नहीं हुई। लेकिन परिजन अब भी बोल रहे हैं कि प्रशासन जबरदस्ती हत्या को आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा है। अब देखने वाली बात यह है कि इस मामले में किस तरह से मृतका मनीषा को न्याय मिलता है या यह मामला भी किसी साजिश का शिकार होकर बिना आरोपितों को सजा मिले ही रफा दफा हो जाएगा।
सोमवार को मनीषा के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आई जिसमें कहा गया है कि मनीषा की मौत कीटनाशक का सेवन करने से हुई है और उसके अंदर कोई ऐसा सीमन नहीं पाया गया जिससे पुष्टि हो सके कि उसके साथ रेप हुआ है। मनीषा की गर्दन और आंखों को किसी जानवर ने नोचा हुआ है ना कि किसी हथियार से वार करके काटा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी डिगावा मंडी पहुंचे और रात करीब 10 बजे मृतका के परिजनों और परिजनों के चल रहे धरने की कमेटी के साथ बैठक। इस बैठक में परिजनों और कमेटी को पोस्टमार्टम रिपोर्ट की पुरी जानकारी दी गई। करीब ढाई घंटे तक चली इस बैठक के बाद तय हुआ कि मनीषा केशव का अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा और जो डिगावा मंडी में धरना प्रदर्शन चल रहा है वह भी स्थगित कर दिया जाएगा।
भिवानी के घंटाघर चौक पर लगे जाम को खुलवाते हुए पुलिस।
धरना कमेटी में शामिल किसान नेता रवि आजाद ने बताया कि धरना शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है और हम हमारी बहन (Bhiwani Lady Teacher Manisha ) को न्याय दिला कर ही दम लेंगे। अगर कोई मनीषा को न्याय दिलाने के लिए उग्र प्रदर्शन करता है तो उसका मनीषा के परिवार और धरना कमेटी से कोई लेना देना नहीं है। वही भिवानी के घंटाघर चौक पर सोमवार को देर शाम लोगों ने मनीषा हत्याकांड में आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जाम लगा दिया।
भिवानी के घंटाघर चौक पर पुलिस लाठी चार्ज में घायल अपनी पीड़ा बताते हुए।
इस दौरान सोशल मीडिया पर रात भर वीडियो वायरल होती रही कि पुलिस ने सड़क जाम करने वालों पर लाठी चार्ज किया है। हालांकि लाठी चार्ज की किसी भी पुलिस अधिकारी ने पुष्टि नहीं की है। अधिकारियों का कहना है कि कुछ लोग सड़क पर बेवजह जाम लगाए हुए थे और पुलिस ने वहां पहुंचकर शांतिपूर्ण तरीके से ट्रैफिक को बहाल करने के लिए लोगों को वहां से हटाया था। जबकि इस मामले में सोशल मीडिया के कुछ पत्रकार भी घायल होने की बात कही जा रही है जो कवरेज करने के लिए भिवानी के घंटाघर चौक पर जींद और हिसार से गए हुए थे।
परिजनों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच चली लंबी बातचीत के बाद भी Bhiwani Lady Teacher Manisha के परिजन अधिकारियों से संतुष्ट नजर नहीं आए। उन्होंने कहा कि प्रशासन हत्या को आत्महत्या में बदलने का पूरा दबाव बना रहा है। पुलिस प्रशासन ने जिस सुसाइड नोट को आधार बनाया है उस पर मनीषा के हस्ताक्षर व नाम भी नहीं है। जबकि उनकी बेटी को ज्यादा इंग्लिश भी नहीं आती थी और वह अपना अधिकतर कार्य हिंदी में ही करती थी। अगर मनीषा ने आत्महत्या की है तो पुलिस पूरी डिटेल से समझा कर साबित करें।
लेडी टीचर मनीषा के दादा रामकिशन मीडिया से बातचीत करते हुए।
सोमवार की सुबह ढिगावा मंडी में लोगों ने दिल्ली पिलानी मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझो जाकर जान को खुलवा दिया। दोपहर होते-होते सोशल मीडिया पर मनीषा के नाम का एक सुसाइड नोट वायरल हो गया। इसके बाद लोगों का गुस्सा फिर से फूट पड़ा और उन्होंने एक बार फिर सड़क पर जाम लगा दिया। उधर छात्र संगठनों ने सोमवार की सुबह भिवानी में हांसी रोड़ पर जाम लगा दिया। लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचेकर कुछ ही देर बाद जाम को खुलवा दिया।
उधर हांसी, जींद में लोगों ने मनीषा कोई न्याय दिलाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। वहीं बरवाला में कैंडल मार्च निकाला गया। इसके अलावा रोहतक सोनीपत पानीपत झज्जर इत्यादि शहरों में भी मनीषा के हत्यारे को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
मनीषा की मौत के 1 सप्ताह बाद Bhiwani Lady Teacher Manisha के परिजन मीडिया के सामने आए। मनीषा के दादा ने कहा कि उसकी पोती आत्महत्या नहीं कर सकती और ना ही उसके पास आत्महत्या करने की कोई वजह थी। उसकी पोती मनीषा प्राइवेट प्लेस स्कूल में छोटे बच्चों को पढ़ाती थी और स्कूल बस से दोपहर करीब साढे तीन बजे तक घर आ जाती थी। लेकिन उसे दिन उसने बस ड्राइवर से कहा कि वह बाद में आएगी। क्योंकि उसे नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए जाना था। मनीषा के फोन से 6 बजकर 27 मिनट पर अपने पिता के पास फोन भी आया हुआ है लेकिन उसे समय दोनों की बातचीत नहीं हो पाई और जब उसके पिता ने बाद में फोन मिलाया तो उसका फोन स्विच ऑफ मिला।
मनीषा के दादा रामकिशन ने बताया कि अगर जिस समय मनीषा के पिता संजय ने पुलिस से शिकायत की थी कि उसकी बेटी गायब है और समय रहते पुलिस कार्रवाई कर लेती तो आज उसकी पोती जिंदा होती। लेकिन पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वह भाग गई है और दो दिनों के अंदर वापस आ जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी हर किसी को गलत नजर से देख रहे हैं और हर किसी को यह सोचते हैं कि वह घर से भाग गया है।
वहीं मनीषा की मां और पिता संजय ने कहा कि उन्हें इंसाफ चाहिए और अगर उनकी बेटी ने आत्महत्या की है तो पुलिस यह साबित करके दिखाएं की मनीषा ने आत्महत्या किस वजह से की है। उनकी बेटी बहुत ही शांत स्वभाव की और सुलझी हुई थी। वह हालात से निपटना भी जानती थी। लेकिन मनीषा की मौत के 6 दिन बाद पुलिस अचानक उसे सुसाइड घोषित करने में तुली हुई है।
इस संबंध में भिवानी के एसपी सुमित कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि Bhiwani Lady Teacher Manisha की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके शरीर से कीटनाशक दवा मिली है। इसके सेवन से उसकी मौत हुई है। पुलिस ने डॉक्टर ऑन की टीम से पूरी तरह तसल्ली करने के बाद इस पोस्टमार्टम रिपोर्ट को परिजनों के सामने रखा है। मनीषा के शरीर में ऐसा कोई सीमन नहीं मिला जिससे पुष्टि होगी उसके साथ रेप हुआ है। उन्होंने कहा कि मनीषा की गर्दन और आंखों को किसी जानवर ने नौंचा हुआ है। अब तक की मिली रिपोर्ट के आधार पर यही साबित होता है कि मनीषा ने सुसाइड किया है।
उधर इस मामले में गलत तथ्यों के आधार पर खबर प्रसारित करने वाले यूट्यूबर व सोशल मीडिया पर अपने प्लेटफार्म चलने वाले पत्रकारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। काफी लोग इस मामले को बिना तथ्यों के आधार पर तुल देने में लगे हुए हैं। ताकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी पकड़ और मजबूत हो सके। पुलिस ने ऐसे ही भड़काऊ वह तथ्यहीन खबरें चलने वाले 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Haryana News Abtak : भिवानी के लोहारू क्षेत्र के गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी 19 वर्षीय लेडी टीचर मनीष हत्याकांड ( Bhiwani Manisha Murder Case Update ) को लेकर हरियाणा में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। हर कोई अपनी बहन बेटी को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरा हुआ है। भिवानी में छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए भिवानी हांसी मार्ग पर जाम लगा दिया। वहीं हांसी, बरवाला, जींद, रोहतक, पानीपत सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन किया गया और मनीषा के हथियारों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने की मांग की गई। जबकि पुलिस मनीष हत्याकांड की जांच सुसाइड एंगल से भी कर रही है और सोमवार को पुलिस के एक दावे से मनीष हत्याकांड में नया मोड़ दे दिया है।
लेडी टीचर मनीषा हत्याकांड को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए छात्र।
भिवानी की लेडी टीचर मनीषा ( Bhiwani Manisha Murder Case Update ) के शव को बरामद हुए एक सप्ताह का समय बीत चुका है लेकिन अभी तक पुलिस हथियारों को नहीं पकड़ पाई है। मनीषा के परिजनों ने अभी तक शव को नहीं लिया है और रोहतक पीजीआई में भी दो बार पोस्टमार्टम होने के बाद भी परिजन संतुष्ट नहीं दिखाई दिए।
परिजनों का आरोप है कि प्रशासन इस मामले में (Bhiwani Manisha Murder Case Update ) लीपा पोती का काम कर रहा है और जब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती या ठोस वजह सामने नहीं आती तब तक वह सब का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। इस मामले में पूर्व मंत्री पर भी आरोप लगा चुके हैं कि वह इस मामले को दबाना चाहते हैं। आरोप है कि इस मामले में उनके किसी खास पहचान वाले का हाथ हो सकता है। लेकिन पुलिस जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा और पुलिस का दावा है कि वह इस मामले को सुसाइड के एंगल से भी जांच करने में लगी हुई है।
जींद में मनीषा हत्याकांड में आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करते छात्र।
जींद में जाट कॉलेज गवर्नमेंट कॉलेज आईटीआई सहित अन्य शिक्षण संस्थानों के छात्रों ने शहर में अपनी बहन मनीषा को न्याय दिलाने के लिए जोरदार प्रदर्शन किया और वह रानी तालाब से प्रदर्शन करते हुए गोहाना रोड से होते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और वहां पर प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन से ऊपर मनीषा के हत्यारे को फांसी की सजा देने की मांग की। इस दौरान छात्रों ने अपने हाथों में तख्तियां उठाई हुई थी जिन पर लिखा था मनीषा के हत्यारे को सरेआम फांसी दो।
छात्रों के संगठनों ने सोमवार को हांसी, बरवाला, रोहतक सहित अन्य क्षेत्र में भी विरोध प्रदर्शन कर मनीषा को न्याय दिलाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। भिवानी में छात्रों ने हांसी मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही प्रशासन के अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाया , जिसके बाद उन्होंने जाम को खोल दिया।
मनीषा का सुसाइड नोट वायरस
एक न्यूज़पेपर की वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक पुलिस इस मामले में सुसाइड के एंगल से भी जांच करने में लगी हुई है और पुलिस के हाथ मनीषा का इंग्लिश भाषा में रोमन शब्दों में लिखा सुसाइड नोट हुआ है। हालांकि उन्होंने भी इस सुसाइड नोट को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है। पुलिस का कहना है कि मनीष जिस प्ले स्कूल में पढ़ाती थी उसके पास से ही एक दुकान से उसने कीटनाशक खरीदा और सिंघानी गांव के पास नहर किनारे जाकर उसका सेवन कर सुसाइड कर लिया।
पुलिस का कहना है कि एक दो रिपोर्ट आने के बाद पूरी तरह से मामला साफ हो जाएगा और उन्हें रिपोर्ट आने का इंतजार है। सुसाइड नोट में लिखा है कि समाज में तरह-तरह की बातें हो रही थी और उसके मम्मी पापा उसके सबसे बेस्ट मम्मी पापा हैं जिन्होंने उसे कामयाब बनाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सुसाइड नोट में लिखा है सॉरी मम्मी पापा। लेकिन है एक नोटबुक के पन्ने पर लिखा हुआ बताया जा रहा है और इसका ओरिजिनल कॉपी भी अभी तक सामने नहीं आई है यह केवल एक छात्र की कॉपी में लिखा हुआ नोट की फोटो कॉपी है।
पुलिस सुसाइड नोट में लिखो लिखावट और मनीषा की लिखावट की जांच कर रही है। लेकिन पुलिस की तरफ से एक सप्ताह बाद इस तरह का मामले को आगे लेकर आना कहीं ना कहीं पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल किया निशान उठा रहा है। पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट के बारे में मृतक लेडी टीचर मनीषा के परिजनों को भी पता है लेकिन इस बारे में परिजनों की तरफ से भी कुछ नहीं कहा गया।
पुलिस के सामने थ्योरी आ रही है कि गला रेतने, आंख निकालने वाली बात सिर्फ अफवाह हैं, ये स्कूल से निकली, 6 मिनट बाद ही कीटनाशक की दुकान से स्प्रे लिया (सीसीटीवी में कैद), नहर के पास जाकर उसने यह कीटनाशक पिया और मर गई । शव वहीं पड़ा रहा, गीदड़ आए और मृत शरीर को नोच गए। जिस दुकान से कीटनाशक लिया उसको पुलिस ने हिरासत में लिया हुआ है। अब इस पर विश्वास करना सबको थोड़ा मुश्किल लग रहा है।
भिवानी के बहुचर्चित मनीषा हत्या या आत्महत्या मामले में हरियाणा राज्य महिला आयोग का बयान आया सामने।
हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने आज इस घटना पर दुख जताया।
उन्होंने कहा कि पिछले तीन-चार दिन से यह मामला हत्या और शोषण का सामने उभर कर आ रहा था।
लेकिन कल से इस मामले में नया मोड़ आया है।
मृतिका के बैग से सुसाइड नोट मिलने के बाद यह सवाल खड़ा होता है कि यह आत्महत्या है या हत्या।
पर दोनों ही हालातों में यह एक दर्दनाक मामला है।
पुलिस अपनी छानबीन कर रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य महिला आयोग लगातार पुलिस प्रशासन के संपर्क में है और इस मामले में पूरी संवेदनशीलता के साथ अपनी नजर बनाए हुए है।
साथ ही उन्होंने फॉरेंसिक की रिपोर्ट को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि एक रिपोर्ट आ चुकी है जबकि एक रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।
उस रिपोर्ट के आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी की यह हत्या है या आत्महत्या और अगर हत्या है तो किस तरीके से की गई है?
इस मामले में जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, हरियाणा राज्य महिला आयोग और भिवानी पुलिस इस मामले में पूरी सख़्ती से अपनी अपनी कार्रवाई कर रही है।
Bhiwani Manisha Murder Case Update question
अगर मनीषा ने सुसाइड किया था तो इस मामले में पुलिस अधीक्षक से लेकर थाने के स्टाफ और डायल 112 पुलिस टीम को सस्पेंड क्यों किया गया ?
पुलिस ने अब तक सुसाइड के मामले को दबाकर किस वजह से रखा था?
अगर मनीषा ने सुसाइड किया था तो दो दिन तक उसके शव को खेत में पड़े हुए किसी ने क्यों नहीं देखा ?
अगर मनीषा ने सुसाइड किया था तो उसकी गर्दन पर कट के निशान कैसे लगे ?
मनीषा मामले में बिना पुष्टि किए खबर प्रसारित करने बारे
वर्तमान में यह देखने में आया है कि ढाणी लक्षमण लोहारू निवासी मनीषा मामले में जिला पुलिस के द्वारा गहनता से जांच की जा रही है जो इस मामले में अभी तक पुलिस के द्वारा मनीषा मामले से जुड़ी जांच व किसी निष्कर्ष पर कोई भी आधिकारिक टिप्पणी या पुष्टि नहीं की गई है इसके बावजूद अनेक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, यूट्यूब व इंस्टाग्राम पर इनको संचालित करने वाले व्यक्ति स्वयं से बिना किसी आधिकारिक पुष्टि के झूठी खबरों का प्रकाशन कर रहे हैं अतः यह सभी ध्यान दें की जांच पूरी होने तक बिना किसी आधिकारिक पुष्टि के झूठी खबरों का किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर न चलाएं न ही अन्य व्यक्ति उसे फारवर्ड करें ऐसा करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नियम अनुसार कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
Loharu News : भिवानी जिले के लोहारू में एक महिला स्कूल टीचर की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई और उसके शव को खेतों में फेंक दिया। जब इस बात की सूचना मृतक के परिजनों को लगी तो उन्होंने सड़क पर जाकर जाम लगा दिया और शव लेने से इनकार कर दिया। टीचर एक प्ले स्कूल में पढ़ती थी और वह 11 अगस्त को नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन लेने की बात कह कर गई थी। 11 अगस्त से ही युवती गायब थी। जब परिजन नर्सिंग कॉलेज पहुंचे तो वहां पर तीन लोग शराब के नशे में धूत मिले।
सिंघानी गांव के खेतों में पड़ा मनीषा का शव, मामले की जांच करती पुलिस।
मिली जानकारी के मुताबिक भिवानी जिले के लोहारू क्षेत्र के गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी 19 वर्षीय मनीषा एक प्ले स्कूल में छोटे बच्चों को पढ़ती थी। परिजनों ने बताया कि मनीषा Narsingh College singhani Loharu Bhiwani में एडमिशन लेने के लिए पास के गांव सिंघानी में गई थी। लेकिन देर शाम तक वह वापस अपने घर नहीं पहुंची तो परिजन मनीषा को तलाशते हुए सिंघानी नर्सिंग कॉलेज पहुंचे। मनीषा के पिता ने किसकी सूचना डायल 112 पुलिस टीम को दी और पुलिस टीम के साथ नर्सिंग कॉलेज पहुंचे और मनीषा के बारे में पूछताछ की तो वहां पर तीन लोग मिले जो कि नशे में धूत थे। उन्होंने किसी भी मनीषा नामक लड़की के कॉलेज में आने से इनकार कर दिया।
सिंघानी गांव के खेतों में गर्दन कटा पड़ा मनीषा का शव।
बुधवार को एक किसान जब खेत में पहुंचा तो उसे नहर के नारे खेत में गर्दन कटी लड़की का शव देखा। उसने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी। यह खबर पूरे क्षेत्र में आपकी तरफ फैल गई और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान वहां पर पहुंचे लोगों पर मधुमक्खियां ने हमला कर दिया। जिससे ग्रामीणों सहित Loharu police के जांच अधिकारी जसवीर को भी मधुमक्खियां ने काट लिया। मधुमक्खियां के काटने से लोक तिलमिला ओके और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।
मौके पर पहुंची Loharu police ने मृतका लड़की का पहचान के काफी प्रयास कीजिए लेकिन सिंघानी गांव के लोगों ने कहा कि यह लड़की उनके गांव की नहीं है। थाने में गुमशुदगी के दर्ज मामलों का रिकॉर्ड खंगाला तो मृतका की शक्ल मनीषा से मिलती-जुलती दिखाई दी। जिसकी 11 अगस्त को ढाणी लक्ष्मण के संजय ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने तुरंत ही मनीषा के परिजनों से संपर्क किया और उन्हें घटनास्थल पर बुला लिया।
सूचना मिलते ही मनीषा के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और मृतका की पहचान अपनी बेटी मनीषा के रूप में की। Loharu पुलिस ने घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया और घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मनीषा के शव का डॉक्टर के बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम किया गया लेकिन परिजनों ने सब लेने से इनकार करते हो कहा कि जब तक मनीषा के हत्यारों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर लेती तब तक वो शव नहीं लेंगे।
सिंघानी गांव में सड़क पर जाम लगाए बैठे मृतका मनीषा के परिजन।
बेटी के न्याय के लिए परिजन और ग्रामीण सिंघानी गांव के बस स्टैंड पर पहुंचे और वहां पर सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया। इसकी सूचना मिलते ही डीएसपी संजीव कुमार और एसडीएम मनोज कुमार भी पहुंच गए। उन्होंने मृतका के परिजनों को समझने का काफी प्रयास किया। लेकिन मृतका के परिजन हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे। कड़ी मशक्कत के बाद प्रशासन मृतका के परिजनों को समझने में कामयाब रहा और परिजनों ने अधिकारियों के आश्वासन के करीब चार घंटे बाद जाम को खोल दिया।
भिवानी जिले के गांव सिंघानी में मृतका के परिजनों द्वारा लगाया गया जाम।
मृतका लड़की मनीषा के पिता ने बताया कि उसकी 19 वर्षीय बेटी प्ले स्कूल में पढ़ती थी और साथ-साथ अपनी पढ़ाई पूरी कर रही थी। 11 अगस्त को उसकी बेटी नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए सिंघानी गांव गई थी। लेकिन देर शाम तक भी वह वापस घर नहीं पहुंची। परिजनों ने काफी देर इंतजार करने के बाद उसके पास फोन किया की मनीषा घर पर नहीं आई। वह Loharu mein private job करता है और उसे दौरान वह ड्यूटी पर ही था। वह शाम को 7 बजे वाली बस पकड़ कर सीधा सिंघानी गांव पहुंचा और इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस टीम उसके बताए गए ठिकाने पर पहुंच गई और वह पुलिस को लेकर सिंघानी गांव के नर्सिंग कॉलेज पहुंचा। कॉलेज में तीन व्यक्ति मिले जो नशे में चूर थे। जब उन्होंने अपनी बेटी मनीषा के बारे में उन लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि यहां पर कोई लड़की नहीं आई और उनका कॉलेज दो दोपहर को 1 बजे से बंद है जबकि उसकी बेटी 11 अगस्त की दोपहर 2 बजे से लापता थी।
उन्होंने अपनी बेटी की गुमशुदगी का मामला पुलिस थाने में दर्ज करवाया और बेटी की तलाश शुरू कर दी। दो दिनों से दिन रात उसके परिजन मनीषा की तलाश कर रहे थे कि इसी दौरान बुधवार को पुलिस से सूचना मिली की सिंघाने गांव के खेतों में एक लड़की के गर्दन कटा शव मिला है। जब वह अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा और मृतका का केशव को देखा तो वह उसकी बेटी मनीषा का शव था। उसकी बेटी की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और अपने काम और पढ़ाई से ही मतलब रखती थी। मनीषा के पिता संजय ने सरकार और प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द उसकी बेटी के हत्यारों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा दी जाए।
इस संबंध में जब लोहारू के थाना प्रभारी अशोक कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा की सिंघानी गांव के खेतों में गर्दन कटी एक लड़की का स्वापरामद हुआ था। मृतका की पहचान ढाणी लक्ष्मण निवासी 19 वर्षीय मनीषा के रूप में हुई है। मनीषा की गुमशुदगी का मामला पहले ही थाने में दर्ज है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है और आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। ताकि उसके हत्यारों का पता लगाया जा सके और उन्हें गिरफ्तार कर सजा दिलाई जा सके।
Bhiwani Loharu News : करोड़ों रुपयों के फसल बीमा क्लेम ( Fasal Bima Claim ) भुगतान को लेकर किसानों ने लघु सचिवालय परिसर में धरने प्रदर्शन के दौरान अर्धनग्न होकर 22 में दिन प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने सरकार पर निशाना साधते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
लोहारू के लघु सचिवालय कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन महापड़ाव डाले बैठे किसानों ने 22वें दिन शहर में अर्धनग्न प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों ने कहा कि सडक़ से संसद तक किसानों का फसल बीमा क्लेम भुगतान का मामला गूंज रहा है। अब सरकार को मामले में संज्ञान लेकर किसानों की मांगों को पूरा करना चाहिए।
इससे पहले धरने के दौरान एडवोकेट कविता आर्य और पृथ्वी सिंह गोठड़ा के संचालन में धरने के दौरान किसानों ने सरकार को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि संसद में कई सांसदों द्वारा किसानों की बीमा क्लेम भुगतान ( Fasal Bima Claim ) का मामला उठाया गया है। इसके बाद सरकार को किसान हित में इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए।
किसान नेता मास्टर जगरोशन ने कहा कि Fasal Bima Claim आंदोलन के साथ ही साथ स्मार्ट मीटर योजना का जमकर विरोध किया जाएगा तथा सरकार को डीएपी व यूरिया खाद की पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवानी होगी। बुधवार को लघु सचिवालय परिसर में किसान महापड़ाव के दौरान सैकड़ों किसान एकत्रित हुए और बाद में उन्होंने हाथों में झंडे और बैनर लेकर शहर में अर्धनग्न प्रदर्शन किया।
Bhiwani News : थाना सिविल लाईन पुलिस भिवानी ने विशाल हत्या मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नरेश निवासी पुराना बस अड्डा भिवानी ने थाना सिविल लाइन पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बतलाया कि शिकायतकर्ता की राजीव चौक पर मिट की दुकान है।
उनकी प्रेम दास के परिवार से पुराने रंजिश चली आ रही है चार अगस्त की रात के समय शिकायतकर्ता व विशाल पुत्र राजेंद्र मोटरसाइकिल पर दुकान से घर की तरफ आ रहे थे जब शिकायतकर्ता क्राउन प्लाजा पुराना बस अड्डा Bhiwani के पास पहुंचे तो रबीन व उसके अन्य साथियों ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी और टक्कर मारने के बाद शिकायतकर्ता व विशाल उर्फ लकी पर तेजधार हथियार व ईटों से हमला कर दिया था।
इसके बाद शिकायतकर्ता और विशाल उर्फ लकी को इलाज के लिए Bhiwani civil Hospital ले जाया गया था जहां पर इलाज के दौरान घायल विशाल की मौत हो गई थी वहीं शिकायतकर्ता का ईलाज के सामान्य अस्पताल भिवानी में भर्ती कराया गया था जो इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत थाना सिविल लाइन भिवानी में केस दर्ज किया था।