Bhiwani Tosham News in Hindi
Tosham News: भिवानी जिले के तोशाम में सीआईए पुलिस ने नशा तस्करी पर कड़ा प्रहार किया है। पुलिस ने सूचना के आधार पर बाइक सवार एक नशा तस्कर को दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया है और पुलिस ने उसे अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस डिमांड के दौरान नशा तस्करों के नेटवर्क का पर्दाफाश होने की उम्मीद जताई जा रही है।
Bhiwani CIA Police Raid in Tosham
मिली जानकारी के मुताबिक भिवानी सीआईए पुलिस वन टीम तोशाम क्षेत्र में गश्त कर रही थी कि हांसी तोशाम रोड़ पर रतेरा टी पॉइंट पर सूचना के आधार पर एक बाइक सवार को काबू किया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 2 किलो 860 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने गांजे व बाइक को अपने कब्जे में लेकर नशा तस्कर को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ तोशाम पुलिस थाने में नशा अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह खानक गांव के शराब ठेके पर सेल्समैन के तौर पर काम करता है। उसने पैसे कमाने के लालच में खानक गांव के एक व्यक्ति से गांजा खरीदा था और गांजा बेचने के लिए तोशाम जा रहा था। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपों की पहचान भिवानी जिले के गांव खानक निवासी रवीण पुत्र राजवीर के रूप में हुई है। पुलिस ने नशा तस्कर को अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है ताकि नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़े लोगों का पता कर उन्हें गिरफ्तार किया जा सके।
इस संबंध में सीआईए पुलिस भिवानी प्रथम टीम के उपनिरीक्षक अजय कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि तोशाम से बाइक सवार गांजा तस्कर को कब किया है। आरोपित गांजा तस्कर शराब ठेके पर सेल्समैन है। पुलिस पूछताछ में उसने खुलासा किया है जिसके आधार पर नशे के नेटवर्क से जुड़े लोगों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। आरोपित को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।