Hisar bike chori case : मोटरसाइकिल चोरी के मामले में आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा 11 मोटरसाइकिल बरामद
Hisar News Today : हिसार शहर में बाइक चोर गिरोह पिछले काफी समय से सक्रिय होने से आए दिन बाइक चोरी की वारदातें सामने आ रही है। हिसार पुलिस ने रेड स्क्वेयर मार्केट से बाइक चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए भिवानी जिले के एक आरोपित को काबू किया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपित के कब्जे से चोरी किए गए 11 मोटरसाइकिल बरामद किए हैं।
घटना का विवरण :
जांच अधिकारी ASI अनिल कुमार ने बताया कि दिनांक 12 अगस्त 2025 को मोहल्ला डोगरान पुलिस चौकी में देपल निवासी राहुल ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसने अपनी मोटरसाइकिल सुबह लगभग 10 बजे रेड स्क्वायर मार्केट स्थित रणभूमि एकेडमी के पास खड़ी की थी। जब वह शाम करीब 5 बजे वहां पहुंचे तो मोटरसाइकिल (Hisar bike chori case ) गायब मिली। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल चोरी किए जाने पर थाना HTM में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस कार्रवाई :
सक्रिय पुलिस कार्यवाही के दौरान Hisar bike chori case में आरोपी बनवारी उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने 12 अगस्त को रणभूमि एकेडमी के पास से मोटरसाइकिल चोरी करने की बात स्वीकार की। आगे की गहन पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी ने हिसार शहर के विभिन्न क्षेत्रों और भिवानी से कुल 11 मोटरसाइकिलें चोरी की थीं।
आरोपी चोरीशुदा मोटरसाइकिलों को बेचने की फिराक में था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर सभी 11 चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद कर ली हैं। पूछताछ उपरांत Hisar bike chori case के आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
थाना HTM पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने रणभूमि एकेडमी, रेड स्क्वायर मार्केट Hisar bike chori case के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मतानी, जिला भिवानी निवासी बनवारी उर्फ सोनू के रूप में हुई है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.