Bullies’ arrogance in Narnaund: Captured another plot, and threatened to kill when stopped
Hansi News : हिसार जिले के नारनौंद में दबंग की दबंगई सामने आई है जिन एक व्यक्ति के प्लांट पर सरेआम कब्जा करने का आरोप लगाया गया है और रोकने पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाते हुए पुलिस कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं। भैणी अमीरपुर गांव के रकबे की बुडाना रोड़ पर खरीदी गई जमीन पर अवैध कब्जा करने के आरोप में बुडाना निवासी सौरभ की शिकायत पर नारनौंद थाना पुलिस ने रामअवतार, राहुल, अजय, रामअवतार का भाई व 3 अन्य युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
नारनौंद थाना पुलिस को दी शिकायत में सौरभ ने बताया कि वह गांव बुडाना का रहने वाला है। मैंने एक कनाल जमीन भैणी अमीरपुर के रकबे में बुडाना रोड़ पर ली हुई है। 4 जुलाई को खेवट नंबर 76 नारनौंद निवासी अमित से खरीदी थी। सौरभ ने कहा कि जिसकी रजिस्टरी भी हो चुकी है। कब्जा मौका खरीद के समय पर ही ले लिया था। उसी समय से जमीन पर मेरा कब्जा चला आ रहा है। सौरभ ने बताया कि आरोपी भूमाफिया किस्म के लोग है और शरीफ लोगो की जमीनों पर नाजायज कब्जा करने का काम करते है। 27 अक्तूबर को मैं चंडीगढ़ गया हुआ था। मेरी उपरोक्त जमीन पर ईंटे डलवाने के लिये अमित कुमार को भेजा हुआ था।
अमित ने मुझे फोन पर बताया कि रामअवतार व अन्य लोग मेरी जमीन पर नाजायज कब्जा करने की नीयत से मेरी व मेरी साथ लगती अमित की जमीन पर नाजायज कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं और मिस्त्री लगाकर हमारी जमीन पर जबरदस्ती घुसकर उस पर दीवार खींचने का काम कर रहे हैं। सौरभ ने बताया कि जब मैंने इस बारे में अमित से बात की तो वह भी उस समय बाहर गया हुआ था। जिस वजह से मैं चंडीगढ़ से वापिस आया और मैं अपनी जमीन पर पहुंचा तो रामअवतार व अन्य युवक पहले से मौजूद थे।
जब मैंने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने मुझे धमकाना शुरू कर दिया और कहा कि हमारे काम में रोड़ा अटकाया तो तुझे व तेरे परिवार को जान से मार देंगे। जब मैंने आरोपियों को जमीन के कागज दिखाने चाहे तो उन्होंने कहा कि हम किसी कागज को नहीं मानते और तेरी जमीन पर नाजायज कब्जा करके रहेंगे।
हमने इस बारे में पुलिस को सूचित किया परन्तु पुलिस ने मौका पर आने की बजाय हमें ही थाना में आने को कहा। नारनौंद थाना पुलिस ने सौरभ की शिकायत पर नामजद व अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं शिकायतकर्ता ने पुलिस पर आरोपियों के साथ मिले होने के लगाए आरोप हैं। शिकायतकर्ता ने डी.एस.पी. स्तर के अधिकारी से इस पूरे मामले की जजांच की मांग की है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.